आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गोल्ड स्टारबक्स कार्ड एक जानामाना प्राइज है जो किसी भी स्टारबक्स लोकेशन पर लॉयल ग्राहकों को स्पेशल ऑफर, कभी-कभार फ्री ड्रिंक्स, और फर्स्ट-क्लास ट्रीटमेंट से रिवार्ड करता है। हालांकि यह एक्सक्लुसिव लग सकता है, क्योंकि गोल्ड स्टेटस तक पहुंचने के लिए स्टोर और दूसरे रिटेलर्स से स्टारबक्स प्रॉडक्ट्स को खरीदना है। स्टारबक्स रिवार्ड्स प्रोग्राम में इनरोल करें, फिर अपने रजिस्टर्ड स्टारबक्स कार्ड को यूज करके लगभग $ 150 कीमत की कॉफ़ी, स्नैक्स और दूसरे आइटम्स को खरीदकर एक वर्ष में 300 "Stars" कमाने का लक्ष्य रखें। देरी से पहले, आपका अपना खुद का गोल्ड कार्ड मेल में आपको भेजा जा सकता है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

स्टारबक्स रिवॉर्ड प्रोग्राम में इनरोल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास पहले से एक स्टारबक्स कार्ड है, तो उसे ऑनलाइन रजिस्टर करें: अगर आपको गिफ्ट के रूप में स्टारबक्स कार्ड मिला है या अपने लिए खरीदा है, तो आप उसे स्टारबक्स रिवॉर्ड अकाउंट बनाने के लिए यूज कर सकते हैं। http://www.starbucks.com/rewards पर जाएँ और रजिस्टर करने के लिए अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन के साथ-साथ अपने कार्ड का 16-अंकों का आइडेंटिफिकेशन नंबर डालें। [१]
    • आप एक फिजिकल गिफ्ट कार्ड या ईगिफ्ट कार्ड को रजिस्टर कर सकते हैं।
    • रजिस्टर करने के लिए आपके पास आपके कार्ड में कम से कम $ 5 बैलेंस होना चाहिए।
  2. अगर आपके पास कार्ड नहीं है, तो स्टारबक्स ऐप से रजिस्टर करें: अगर आपके पास पहले से एक फिजिकल या ईगिफ्ट कार्ड नहीं है, तो आईफोन या एंड्रॉयड में स्टारबक्स मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, फिर स्क्रीन के बॉटम पर नीले “join” बटन को दबाएँ। रिवॉर्ड प्रोग्राम ज्वॉइन करने और एक वर्चुअल स्टारबक्स कार्ड बनाने के लिए अपनी कांटेक्ट इन्फॉर्मेशन डालें। [२]
    • अपने वर्चुअल कार्ड में पैसे एड करने के लिए, अपनी स्क्रीन के बॉटम पर टूलबार में “cards” आइकन को दबाएँ। अपनी पेमेंट इन्फॉर्मेशन डालें, फिर अपने कार्ड में डालने के लिए कैश की प्रीसेट अमाउंट को चुनें।
    • अपना वर्चुअल कार्ड यूज करने के लिए, अपनी फोन स्क्रीन के बॉटम पर टूलबार में “cards” आइकन को दबाएँ। फिर, स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में “Pay in Store” बटन को दबाएँ। एक बारकोड दिखाई देगा, और कैशियर उसे स्कैन करेगा जैसे वे फिजिकल कार्ड को स्कैन करते हैं।
  3. यदि आप स्टारबक्स प्रॉडक्ट्स को दूसरे स्टोर्स पर खरीदते हैं तो स्टार कोड डालें: यदि आपके पास गिफ्ट कार्ड नही है, या यदि आप अक्सर स्टारबक्स आइटम्स को ग्रोसरी स्टॉर्स या दूसरे रीटेलर्स से ख़रीदते हैं, तो आप स्टार कोड्स को कॉफ़ी बीन्स, इंस्टंट कॉफ़ी, या बॉटल्ड ड्रिंक्स जैसे प्रॉडक्ट्स की पैकिजिंग पर देख सकते हैं। [३] इस कोड को http://www.starbucks.com/rewards पर डालें। फिर, रिवार्डस प्रोग्राम में इनरोल करने के लिए कई सारे प्रॉम्प्ट्स को फ़ॉलो करें। [४]
    • जिस फ़ील्ड में आप अपना स्टार कोड डाल सकते हैं वह पेज के बॉटम के नज़दीक, “Easy Ways to Join” हेडिंग के नीचे है। [५]
    • प्रॉम्प्ट्स आपको फ़िज़िकल या वर्चूअल स्टारबक्स कार्ड को सेलेक्ट करने के लिए गाइड करेंगे जिसे आप प्रॉडक्ट्स को ख़रीदने और रिवार्डस को इकट्ठा करने के लिए यूज़ करेंगे।
भाग 2
भाग 2 का 3:

स्टार्स कमाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने रजिस्टर्ड कार्ड को स्टारबक्स स्टोर्स पर प्रॉडक्ट्स को ख़रीदने के लिए यूज़ करें: फ़िज़िकल या वर्चूअल कार्ड जिसे आपने अभी रजिस्टर किया है या बनाया है उसको यूज़ करके स्टारबक्स लोकेशन्स पर फूड, ड्रिंक्स, या दूसरे प्रॉडक्ट्स पर पैसा ख़र्च करें। आपके द्वारा अपने कार्ड को यूज़ करके ख़र्च किए जाने वाले प्रत्येक U.S. डॉलर पर आप दो “Stars,” या वर्चूअल रिवार्ड यूनिट्स कमाएँगे। [६]
    • आपको वही कार्ड यूज़ करना चाहिए जिसे आपने स्टार्स कमाने के लिए रजिस्टर किया है। यदि आप दूसरा कार्ड यूज़ कर रहे हैं, तो यह कार्ड आपके ऑरिजिनल कार्ड की तरह एक समान रिवार्ड अकाउंट से रजिस्टर किया होना चाहिए।
    • आप नया पैसा लोड करने पर, या ऐल्कहॉलिक बेवरजेज़ को ख़रीदने पर स्टार्स नहीं कमा सकते हैं।
    • दूसरे देशों में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट्स से उतने ही स्टार्स कमाए जाएँगे जितनी उनकी वैल्यू US डॉलर में दी गई थी। उदाहरण के लिए, यदि आप यूनाइटेड किंगडम में स्टारबक्स लोकेशन पर 1 पाउंड खर्च करते हैं, तो आप दो स्टार्स कमाएँगे (यदि आपने 1 डॉलर ख़र्च किया था तो आप बराबर अमाउंट में स्टार्स कमाएँगे)।
  2. दूसरी लोकेशन्स पर खरीदे गए प्रोडक्ट्स के स्टार कोड्स को डालें: यदि आपने किसी दूसरे रीटेलर से होल या ग्राउंड बीन्स, बॉटल्ड ड्रिंक्स, या दूसरे स्टारबक्स प्रॉडक्ट्स ख़रीदे हैं, तो आप स्टार्स कमाने के लिए पैकिजिंग के ऊपर या अंदर मिले स्टार कोडस को यूज कर सकते हैं। उन्हें ऑनलाइन डालने और अपने स्टार्स को रिडीम करने के लिए http://www.starbucks.com/rewards पर जाएँ। [७]
    • आप स्टार्स कमाने के लिए रोजाना केवल 2 स्टार कोड्स को ऑनलाइन डाल सकते हैं।
    • ख़रीदे गए गए प्रॉडक्ट्स से स्टार कोड्स को डालने पर आप कितने स्टार कमाते हैं यह इस पर निर्भर करता है कि आपने क्या ख़रीदा है और आपने इसके लिए कितना पैसा ख़र्च किया है।
    • प्रॉडक्ट की “Best by” डेट के एक वर्ष के बाद स्टार कोड्स एक्सपायर हो जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें अगर आप एक प्रॉडक्ट का कोड डालने की कोशिश कर रहे हैं जिसे आपने कुछ समय पहले ख़रीदा गया था। [८]
  3. दूसरी लोकेशन्स पर खरीदे गए स्टारबक्स प्रोडक्ट्स की रसीदों को अपलोड करें: आपके द्वारा दूसरे स्टोर्स से ख़रीदे गए स्टारबक्स प्रॉडक्ट्स के स्टार कोड्स को डालने की बजाय, आप स्टार्स कमाने के लिए अपनी रसीद की फोटो को http://www.starbucks-stars.com पर अपलोड कर सकते हैं। [९]
    • आप अपनी रसीद को आपके द्वारा की गई खरीददारी के 60 दिनों के भीतर जमा कर सकते हैं और अभी भी रिवार्ड्स कमा सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि आप जिस फोटो को अपलोड करते हैं उसमें रसीद पूरी तरह से विज़िबल और पढ़ने लायक है। यदि ऐसा नहीं है, तो हो सकता है कि आपका सबमिशन अप्रूव न हो, और आप कोई स्टार्स न कमा सकें।
  4. अपना गोल्ड कार्ड पाने के लिए एक वर्ष के भीतर कम से कम 300 स्टार्स कमाएँ: इनमें से किसी भी तरीके को यूज करके, आपके द्वारा स्टारबक्स रिवार्ड प्रोग्राम को इनरोल करने के दिन से लेकर 12 महीनों के भीतर कम से कम 300 स्टार्स इकट्ठा करें। यदि आप इस नंबर तक पहुंच जाते हैं, तो आप गोल्ड कार्ड पाने के लिए एलिजीबल होंगे। [१०]
    • क्योंकि आप स्टारबक्स लोकेशंस पर खर्च किए जाने वाले प्रत्येक US डॉलर के लिए 2 स्टार्स कमाते हैं, आपको गोल्ड स्टेटस तक पहुंचने के लिए पूरे वर्ष में लगभग $ 150 खर्च करने होंगे।
भाग 3
भाग 3 का 3:

अपने गोल्ड स्टेटस को फाइनलाइज और मेंटेन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना मेलिंग एड्रेस ऑनलाइन डालें जिससे कि आपका गोल्ड कार्ड आपको भेजा जा सके: आपके द्वारा 300 स्टार्स कमा लेने पर, http://www.starbucks.com/account पर अपने स्टारबक्स अकाउंट में लॉग इन करें। इस इन्फॉर्मेशन को अपडेट करने के 4-6 हफ्तों बाद आपको अपना गोल्ड कार्ड मेल से मिल जाएगा। [११]
    • इससे पहले कि आप अपना गोल्ड कार्ड प्राप्त करें, आप अपने रेगुलर, नॉन-गोल्ड रेजिस्टर्ड स्टारबक्स कार्ड का यूज़ करने पर गोल्ड स्टेटस से जुड़े हुए सभी रिवार्ड्स फ़्री ड्रिंक या स्नैक और आप हर बार अतिरिक्त 125 स्टार्स कमाते रहेंगे।
  2. आम धारणा के विपरीत, मेल में आपका गोल्ड कार्ड प्री -लोडेड कैश के साथ नहीं आएगा। एकबार आपको अपना कार्ड मिल जाता है, इसमें पैसे उसी तरह से डालें जैसे कि आप अपने ऐप का यूज करके, या अपने अकाउंट में लॉगिन करके और ऑनलाइन कैश ऐड करके अपने किसी रजिस्टर्ड स्टारबक्स कार्ड में पैसा डालेंगे। फिर, आप गोल्ड कार्ड को लगातार स्टार्स इकट्ठा करने के लिए यूज़ कर पाएँगे। [१२]
    • आप अपने स्टारबक्स अकाउंट में लॉगिन करके, “Manage” को सेलेक्ट करके, फिर ट्रांसफर प्रॉम्प्ट्स को फ़ॉलो करके अपने पुराने रेजिस्टर्ड कार्ड के बैलेन्स को अपने नए गोल्ड कार्ड में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। [१३]
    • आप अपने स्टारबक्स ऐप का यूज़ करते हुए “Pay” और फिर “Manage” को सेलेक्ट करके, या किसी स्टारबक्स स्टोर पर कैशियर से आपके लिए ट्रांसफर करने के लिए पूछकर आप अपने नए कार्ड में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
  3. अपना गोल्ड स्टेटस रखने के लिए, आपको अपना गोल्ड कार्ड प्राप्त करने वाले पहले दिन के बाद, हर बारह महीने में आपको 300 स्टार्स और कमाने चाहिए। इसे पूरा करने के लिए, अपने गोल्ड कार्ड, या किसी दूसरे रजिस्टर्ड कार्ड का यूज़ करके स्टारबक्स लोकेशन्स पर जितनी बार संभव हो सके ड्रिंक्स और स्नैक्स खरीदना जारी रखें। [१४]
    • आपके द्वारा स्टोर्स के बाहर से खरीदे गए स्टारबक्स के दूसरे प्रोडक्ट्स से स्टार्स कमाने के लिए, अपनी रसीदों या प्रोडक्ट्स के स्टार कोड्स को ऑनलाइन डालें। यह ख़ासकर एक अच्छा विचार है यदि आप केवल स्टारबक्स लोकेशन्स पर स्टार्स कमा रहे हैं, लेकिन अपनी गोल्ड मेंबरशिप को मेंटेन करने के लिए पर्याप्त स्टार्स इकट्ठा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
    • आप अगले वर्ष अपने गोल्ड स्टेटस को रिक्लेम करने के लिए सही दिशा में जा रहे हैं इसे सुनिश्चित करने के लिए अपने मोबाइल ऐप पर या http://www.starbucks.com/account पर जाकर अपने स्टार बैलेंस को मॉनिटर करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?