आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
ये विकिहाउ गाइड आपको एक ऐसे स्नैपचैट (Snapchat) यूजर को अनब्लॉक करना सिखाएगी, जिसे आपने पहले भी अनब्लॉक किया है। अगर आपने किसी को स्नैपचैट पर पहले कभी ब्लॉक नहीं किया है, तो उनका नाम स्नैपचैट के अनब्लॉकिंग सेक्शन में नहीं दिखाई देगा।
-
Snapchat ओपन करें: स्नैपचैट एप आइकॉन, जो एक पीले बैकग्राउंड में एक व्हाइट घोस्ट (या भूत) की तरह दिखाई देता है, पर टैप करें। अगर आप आपके अकाउंट पर लॉगिन हैं, तो इससे स्नैपचैट का कैमरा इंटरफेस खुल जाएगा।
- अगर आप स्नैपचैट में पहले से साइन इन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने से पहले LOG IN पर टैप करें और अपना यूजरनेम (या ईमेल एड्रेस) और पासवर्ड एंटर करें।
-
अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें: स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में ये एक बिट्मोजी फेस (Bitmoji face) होता है।
- अगर आप स्नैपचैट के साथ में बिट्मोजी यूज नहीं करते हैं, तो ये एक इंसान के सिर और कंधे की छवि के जैसा नजर आ सकता है।
-
"Settings" गियर पर टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में रहता है।
-
नीचे स्क्रॉल करें और Blocked पर टैप करें: ये पेज में नीचे "ACCOUNT ACTIONS" सेक्शन में होता है। ऐसा करने पर आपके द्वारा ब्लॉक किए लोगों की एक लिस्ट सामने आ जाएगी।
-
किसी को अनब्लॉक करें: आप जिस यूजर को अनब्लॉक करना चाहते हैं, उसके नाम के दाएँ तरफ X पर टैप करें।
-
प्रॉम्प्ट किए जाने पर Yes टैप करें: ये यूजर को अनब्लॉक कर देगा, जिससे आप उन्हें और वी आपको कांटैक्ट कर सकेंगे। [१] X रिसर्च सोर्स
-
अनब्लॉक किए यूजर को एक बार फिर से अपने स्नैपचैट फ्रेंड की तरह एड करें : सामने वाले इंसान की प्राइवेसी के अनुसार, उनसे एक बार फिर से चैट करने के लिए शायद आपको उन्हें एक बार फिर से अपनी फ्रेंड लिस्ट में एड करना पड़ेगा (और उनकी ओर से भी आपको भी एड किया जाना चाहिए)।
- आप लोगों को उनके यूजरनेम से या फिर उनके स्नेप कोड (Snapcode) को स्कैन करने एड कर सकते हैं।
- अगर आपने किसी को आपकी फ्रेंड लिस्ट से डिलीट किया है, तो आपको उन्हें दोबारा एड करने के लिए करीब 24 घंटे का इंतज़ार करना होगा।
सलाह
- अगर आप अनजाने लोगों से रैनडम स्नैपचैट रिसीव कर रहे हैं, तो आप आपकी सेटिंग को चेंज कर सकते हैं, ताकि केवल आपके फ्रेंड्स ही आपको स्नेप्स भेज सकें। आप ऐसा Settings गियर पर टैप करके और फिर "Who Can..." सेक्शन के Contact Me टैब में Friends सिलेक्ट करके कर सकते हैं।
चेतावनी
- अगर आप किसी को अनब्लॉक करने के बाद उनके साथ में एक बार फिर से स्नैपचैट फ्रेंड्स बनना चाहते है, तो आपको उन्हें अनफ्रेंड फिर से फ्रेंड बनाना होगा, जिसका मतलब कि उन्हें ये तो समझ आ ही जाएगा कि आपने उन्हें शायद अनफ्रेंड कर दिया था।