आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको स्नेपचैट पर अपने फ्रेंड्स को पाना और उनसे जुड़ना सिखाएगी। जब आप स्नेपचैट पर किसी के फ्रेंड बनते हैं, तब आप एक दूसरे की फ्रेंड्स-ओन्ली स्टोरीज़ को देख सकते हैं, साथ में एक दूसरे को मेसेज और स्नेप्स भी भेज सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

फ्रेंड्स के लिए सर्च करना (Searching for Friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपकी होम स्क्रीन पर या आपकी एप लिस्ट में मौजूद एक पीला और सफेद घोस्ट या भूत के जैसा आइकॉन होता है।
  2. ये कैमरा स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में होता है। ये आपकी प्रोफ़ाइल को डिस्प्ले करता है।
  3. टेप करें: ये "Friends" हैडर के अंतर्गत होता है। ये Add Friends स्क्रीन को खोल देता है।
    • कुछ सजेस्टेड फ्रेंड्स को देखने के लिए Quick Add सेक्शन के अंतर्गत View More पर टेप करें। आप इस स्क्रीन पर फ्रेंड्स के नाम के सामने +Add पर टेप करके फ्रेंड्स को एड कर सकते हैं।
  4. ये स्क्रीन में सबसे ऊपर होता है। जब आप टाइप करेंगे, तब मैच होते रिजल्ट्स की एक लिस्ट सामने आ जाएगी।
    • स्नेपचैट यूजर्स के दो नाम होते हैं: एक यूजरनेम और एक डिस्प्ले नेम। यूजरनेम परमानेंट नेम होता है, जिसे आप स्नेपचैट पर साइनअप करते समय बनाते हैं और डिस्प्ले नेम आपकी प्रोफ़ाइल पर सेट होता है और उसे चेंज किया जा सकता है। जब आप एक फ्रेंड के लिए सर्च करते हैं, तब आपको यूजरनेम और डिस्प्ले नेम दोनों के लिए रिजल्ट्स दिखाई देंगे। [1]
    • अगर आपका फ्रेंड सर्च में नहीं दिख रहा है, तो उनसे उनके यूजरनेम को पूछें और उसके लिए सर्च करें। हो सकता है कि उन्होने अपने असली नाम को उनके डिस्प्ले नेम की तरह नहीं रखा हो।
  5. ये उस व्यक्ति को आपकी फ्रेंड लिस्ट में एड कर देता है। वो व्यक्ति देखेगा कि आपने उसे एड किया है, और उसे आपकी रिक्वेस्ट को "Accept" करने का मौका मिलेगा। अगर वो रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं, तो आप उनकी फ्रेंड लिस्ट में एड हो जाएंगे और उनके द्वारा शेयर किए जाने वाले फ्रेंड्स ओन्ली कंटेन्ट को देख पाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपने फोन से कांटैक्ट एड करना (Adding Contacts from Your Phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपकी होम स्क्रीन पर या आपकी एप लिस्ट में मौजूद एक पीला और सफेद घोस्ट या भूत के जैसा आइकॉन होता है।
    • जब आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं, तब स्नेपचैट आपके फोन की कांटैक्ट लिस्ट को स्कैन करेगा और उन लोगों की तलाश करेगा, जिनके नंबर उनके स्नेपचैट अकाउंट के साथ में जुड़े हैं। अगर किसी कांटैक्ट का स्नेपचैट अकाउंट नहीं है, तो आप उसे एक अकाउंट बनाने के लिए पूछ सकते हैं।
  2. ये कैमरा स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में होता है।
  3. टेप करें: ये "Friends" हैडर के अंतर्गत होता है।
  4. टेप करें: ये ऊपरी दाएँ कोने में होता है।
    • अगर आपकी आउटस्टैंडिंग फ्रेंड रिक्वेस्ट है (ऐसा व्यक्ति जिसने आपको एड किया है और आपने उसे वापिस एड नहीं किया है), तो ये विकल्प उस लिस्ट के नीचे होगा।
  5. टेप करें: ये स्क्रीन में नीचे मौजूद एक नीली बटन होती है। ये उन कांटैक्ट की एक लिस्ट को दिखाएगा, जिनके स्नेपचैट अकाउंट हैं।
    • अगर स्नेपचैट को आपके कांटैक्ट पर एक्सेस नहीं होगा, तो आप से अभी एक्सेस देने के लिए बोला जाएगा।
    • अगर आप आईफोन यूज कर रहे हैं, तो Go to Settings टेप करें और "Contacts" स्विच को ऑन पोजीशन पर स्लाइड कर दें। फिर आप पर वापिस जाएँ, अपनी प्रोफ़ाइल पर वापिस जाएँ, Add Friends टेप करें और एक बार फिर से All Contacts चुनें। फिर आपको Continue ऑप्शन दिखाई देगा।
  6. ये उस व्यक्ति को आपकी फ्रेंड लिस्ट में एड कर देता है। वो व्यक्ति देखेगा कि आपने उसे एड किया है, और उसे आपकी रिक्वेस्ट को "Accept" करने का मौका मिलेगा। अगर वो रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं, तो आप उनकी फ्रेंड लिस्ट में एड हो जाएंगे और उनके द्वारा शेयर किए जाने वाले फ्रेंड्स ओन्ली कंटेन्ट को देख पाएंगे।
  7. उन कांटैक्ट को देखने के लिए लिस्ट में नीचे तक स्क्रॉल करें, जिनका स्नेपचैट अकाउंट नहीं है: "Invite to Snapchat" हैडर के अंतर्गत आपको वो कांटैक्ट दिखेंगे, जिन्होंने अभी तक स्नेपचैट जॉइन नहीं किया है। अगर आप चाहें तो उन्हें इन्विटेशन भेजने के लिए Invite पर टेप करें। ये एक टेक्स्ट मेसेज तैयार करेगा, जिसमें स्नेपचैट डाउनलोड करने के लिए इन्सट्रक्शन मौजूद होंगे।
विधि 3
विधि 3 का 5:

किसी फ्रेंड को वापिस एड करना (Adding Back a Friend)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपकी होम स्क्रीन पर या आपकी एप लिस्ट में मौजूद एक पीला और सफेद घोस्ट या भूत के जैसा आइकॉन होता है।
    • इस तरीके का इस्तेमाल तब करें, जब अगर उन्होने आपको उनकी फ्रेंड लिस्ट में एड कर दिया हो और आप उनकी रिक्वेस्ट को स्वीकार करना चाहते हैं और उन्हें अपनी खुद की लिस्ट में एड करना चाहते हैं।
  2. ये कैमरा स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में होता है।
  3. टेप करें: ये "Friends" हैडर के अंतर्गत होता है।
  4. फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के लिए Accept टेप करें: आपको स्क्रीन में सबसे ऊपर दिखाई देगा कि आपको किसने एड किया है। आपके पास में कितनी रिक्वेस्ट हैं, के आधार पर आपको इन सभी को देखने के लिए लिस्ट के नीचे View More को टेप करना होगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

स्नेपचैट यूआरएल का इस्तेमाल करना (Using a Snapchat URL)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फ्रेंड की स्नेपचैट प्रोफ़ाइल की एक लिंक प्राप्त करें: स्नेपचैट यूजर्स अपनी प्रोफ़ाइल को शेयर करने के लिए आसानी से यूआरएल तैयार कर सकते हैं। जब एक फ्रेंड आपको मेसेज या ईमेल के जरिए अपनी स्नेपचैट लिंक सेंड करता है, तब आप उस पर टेप करके उसे फ्रेंड की तरह एड कर सकते हैं। ये लिंक https://www.snapchat.com/add/ username की तरह दिखाई देगी। यहाँ पर आपके फ्रेंड के द्वारा उनकी लिंक को शेयर करने का तरीका बताया गया है:
    • अपने फ्रेंड से स्नेपचैट ओपन करने और ऊपरी बाएँ कोने में मौजूद उनकी प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करने का कहें।
    • अपने फ्रेंड से उनकी प्रोफ़ाइल के ऊपर मौजूद स्नेपकोड को टेप करने का कहें—ये कई सारे काले डॉट वाला एक पीला स्क्वेर है।
    • आपके फ्रेंड को फिर Share URL पर टेप करना और लिंक Copy करने के ऑप्शन को चुनना है।
    • आपके फ्रेंड लिंक को एक मेसेज में या ईमेल में पेस्ट कर सकते और उसे आपको भेज सकते हैं।
  2. आपको लिंक को अपने उस फोन या टेबलेट पर खोलना होगा, जिस पर स्नेपचैट इन्स्टाल है। जब आप लिंक पर टेप करते हैं, तब आपके फोन के ब्राउज़र में एक स्नेपचैट पेज खुल जाएगा।
  3. लिंक को स्नेपचैट में खोलने के लिए Open Snapchat टेप करें।
  4. ये उस व्यक्ति को आपके स्नेपचैट फ्रेंड लिस्ट में एड कर देता है। उस व्यक्ति को आपके द्वारा उसे एड किया जाने का नोटिफिकेशन मिलेगा और स्नेप्स भेजने या उनकी फ्रेंड्स ओन्ली स्टोरीज़ को देख पाने के लिए उनके द्वारा आपको एड किया जाना जरूरी होगा।
विधि 5
विधि 5 का 5:

फ्रेंड के स्नेपकोड को स्कैन करना (Scanning a Friend's Snapcode)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फ्रेंड को उनकी स्नेपचैट प्रोफ़ाइल को खोलने का कहें: अगर आप और आपके फ्रेंड एक ही जगह पर हैं, तो आप अपने फोन पर स्नेपचैट का इस्तेमाल उनकी प्रोफ़ाइल के कोड को स्कैन करने के लिए कर सकते हैं। आपके फ्रेंड को अपने स्नेपकोड को पाने के लिए, उनके स्नेपचैट खोलना और कैमरा स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में उनकी फोटो पर टेप करना होगा। [2]
    • स्नेपकोड प्रोफ़ाइल में सबसे ऊपर एक पीले बॉक्स के अंदर डॉट का एक यूनिक डिस्प्ले होता है।
    • अगर आप आपके फ्रेंड के साथ एक ही कमरे में नहीं हैं, तो फिर इसकी बजाय स्नेपचैट यूआरएल वाले तरीके को देखें।
  2. स्नेपचैट कैमरा स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  3. अपने कैमरा को अपने फ्रेंड के स्नेपकोड के ऊपर रखें: सुनिश्चित करें कि आप अपने स्नेपचैट कैमरा व्यूफाइंडर में पूरे स्नेपकोड को देख पा रहे हैं।
  4. अपनी कैमरा स्क्रीन पर स्नेपकोड को टेप करें और दबाए रखें: ये कोड को डिस्प्ले करता और आपके फ्रेंड की प्रोफ़ाइल को डिस्प्ले करता है।
  5. ये आपके फ्रेंड को आपकी फ्रेंड लिस्ट में एड कर देता है। आपके फ्रेंड को नोटिफ़ाइ किया जाएगा कि आपने उसे एड किया है और आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के लिए पूछा जाएगा। जब वो आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं, आप दोनों एक दूसरे के फ्रेंड्स-ओन्ली कंटेन्ट को देख पाएंगे।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,८७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?