PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

डाई करने के बाद मान लीजिये आपके बालों में सही रंग न आये तो आप उस रंग को कई तरह से जल्दी फीका कर सकते हैं। गहरे रंग में डाई करे हुए बालों को अगर जल्दी तेज़ शैम्पू से धोया जाये तो उनका रंग हलका सा फीका हो जाता है। अगर आप अपने डाई करे हुए बालों के रंग को फीका करने के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

शैम्पू करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डाई करने के बाद जितनी जल्दी हो सके, बालों को धोएं: बालों के गहरे रंग को बनाये रखने के लिए उसे कुछ दिनों तक रखने के बाद धोते हैं। अगर आपको उसका रंग फीका करना है तो डाई करने के तुरंत बाद बालों को धोएं। इसलिए रंग को फीका करने का निश्चय करते ही बालों को शावर के नीचे धोना, डाई के रंग को फीका करने की प्रक्रिया शुरू करने का सबसे आसान तरीका है। [१]
  2. एक निर्मलकारी या क्लेरीफाइंग शैम्पू (clarifying shampoo) का उपयोग करें: आपको एक तेज़ शैम्पू इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके बालों पर से डाई को उतार दे। एक अपारदर्शी शैम्पू की जगह एक पारदर्शी शैम्पू लें। शैम्पू को अच्छी तरह बालों की जड़ों से उनके अंतिम हिस्से तक मलें।
    • लोग कहते हैं कि प्रेल (Prell) बालों के डाई को जल्दी फीका कर देता है।
    • आप चाहें तो एक टार (tar) वाले डैनड्रफ शैम्पू (dandruff shampoo) का उपयोग करके देख सकते हैं।
  3. गरमाई आपके बालों में से डाई हटाने में मदद करती है। बालों को गर्म पानी से धोने से बालों का रंग उतर जायेगा और बाल काफी हलके हो जायेंगे।
  4. अपने बालों को सुखाने से पहले कई बार क्लेरीफाइंग शैम्पू से धोएं। परिणाम को जाँचकर देखें कि आपकी पसंद का रंग आ गया है या नहीं। अपने बालों को साधारण रूप से जितनी बार धोते हैं उससे ज्यादा बार धोएं। दो चार हफ्तों में समय के साथ आपके बालों का रंग अवश्य फीका हो जायेगा। अगर ऐसा न हो तो अन्य तरीके इस्तेमाल करके देखें।
  5. तेज़ क्लेरीफाइंग शैम्पू से इतना ज्यादा धोने के बाद आपके बाल सूख जायेंगे। इसलिए उनके ऊपर खूब अच्छे से कंडीशनर लगायें ताकि वे खराब न हों।
    • हफ्ते में एक बार अपने बालों को नारियल के तेल से आच्छादित करें ताकि वे विखंडित या स्प्लिट (split) न हों और भंगुर न बनें।
    • जब बालों में आपकी पसंद का रंग आ जाये आप एक गहरा कंडीशनिंग उपचार (deep conditioning treatment) करें। उन्हें कुछ दिन आराम करने दें फिर शैम्पू करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बालों पर तत्त्वों का प्रभाव डालें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. धूप प्राकृतिक रूप से बालों को हलका और रंग को फीका करती है। अगर आप अपने बालों को धूप में खुला छोड़ेंगे तो समय के साथ उनका रंग हलका हो जायेगा।
  2. नमक से बालों का डाई निकल जाता है। अगर आप हफ्ते में कुछ दिन समुद्र में तैरेंगे आप देखेंगे कि आपके बालों का रंग फीका हो गया है। [२]
  3. क्लोरीन कलर रिमूवर का काम करता है। इसलिए अगर आप अपने बालों को लम्बे समय के लिए उसके प्रभाव में डालेंगे तो उनका रंग फीका हो जायेगा। पर यह तरीका आपके बालों के लिए बहुत अच्छा नहीं है। क्लोरीन से बाल तिनके जैसे और भंगुर हो जाते हैं। अगर आपके पास रंग कम करने के अन्य उपाय हैं तो इसे इस्तेमाल न करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक कलर रिमूवर का उपयोग करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक अंतिम उपाय है क्योंकि रसायन बहुत उग्र होते हैं और उनकी वजह से बाल भंगुर हो जाते हैं और उनके अंतिम हिस्सों में स्प्लिट्स उत्पन्न हो जाती हैं। अगर आपने अपने बालों को गहरे रंग में डाई करा है तो रसायनिक डाई रिमूवर रंग को हलका कर देगा। पैकेज पर दिए गये निर्देशों के अनुसार बालों पर डाई रिमूवर इस्तेमाल करें। फिर बालों को धोएं और परिणाम जाँचें। आवश्यकता हो तो दोहराएं।
    • डाई रिमूवर को पूरे सिर पर इस्तेमाल करने से पहले बालों की एक लट पर परखें।
    • हलके रंग से डाई करे हुए बालों पर रसायनिक डाई रिमूवर काम नहीं करता है; वह सिर्फ गहरे रंगों पर काम करता है।
    • एक डाई रिमूवर लगाने के बाद बालों पर एक गहरा कंडीशनिंग उपचार करके उनको फिर से स्वस्थ बनायें।
  2. यह बालों में से गहरे रंग को हटाने का एक प्राकृतिक तरीका है। 1/2 प्याला बेकिंग सोडा और 1/2 प्याला पानी मिलाकर एक पेस्ट बनायें। उसे अपने बालों में मलें और 15 मिनट रहने दें। फिर गर्म पानी से धोएं। अपनी पसंद का रंग लाने के लिए जितनी बार करने की आवश्यकता हो उतनी बार करें।
    • बेकिंग सोडा आपके बालों के प्राकृतिक तेलों को उतार देता है इसलिए उसे इस्तेमाल करने के बाद अपने बालों को कंडीशन करें।
  3. उसे रंग लगाने के 30 मिनट के अंदर इस्तेमाल करना चाहिए।
    • 1 बड़ा चम्मच ब्लीच पाउडर, 25ml 40 vol/6% पेरोक्साइड (peroxide), और जरा सा शैम्पू मिलाएं।
    • रंग उतारने वाले को गीले बालों में लगायें। उसे साधारण शैम्पू के समान इस्तेमाल करें।
    • बालों को करीब 3 से 5 मिनट मलें। ये काम संभालकर करें ताकि वह आपकी आँखों में न जाये !
    • एक आइने में देखकर जाँचें कि रंग कितना हलका हुआ।
    • अच्छे से धोएं। तौलिये से सुखाएं। कंडीशनर या उपचार लगायें।

सलाह

  • अच्छे परिणाम के लिए बालों के रंग को फीका करने की प्रक्रिया जल्दी से जल्दी शुरू करें। अगर आप 72 घंटों से ज्यादा इंतज़ार करेंगे तो रंग पक्का हो जायेगा और उसे फीका करना मुश्किल हो जायेगा।
  • मान लीजिये प्रयत्न करने के बाद भी बालों का अप्रिय रंग रहता है तो किसी व्यावसायिक स्टाइलिस्ट (stylist) के पास जाएँ। आप चाहें तो किसी कोस्मेटॉलजी स्कूल (cosmetology school) में पूछ सकते हैं अगर वे आपको रंग सुधारने की तकनीक सिखाने के लिए एक मॉडल के रूप में काम करने देंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?