आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वैसे तो Omegle अजनबियों से वीडियो चैट करने के लिए एक मनोरंजक जगह हो सकती है, लेकिन अगर आपको पता चलता है कि बिना किसी कारण के आपको बैन (Ban) कर दिया गया है, तो दुर्भाग्यवश ऐसा कोई तरीक़ा नहीं है। जिससे आप किसी से Omegle पर कांटेक्ट करके, यह पता लगा सकें कि बैन (Ban) किस तरह हटाया जाए। अगर आपको बैन हट जाने तक का संयम नहीं है, तो यह विकिहाउ आर्टिकल आपको विभिन्न तरीक़े सिखाएगा। जिससे आप Omegle द्वारा बैन कर दिए जाने के बाद भी वीडियो चैट कर सकते हैं।

  1. Omegle का बैन एक हफ्ते से लेकर छः माह तक हो सकता है। यह आपकी गलती की गम्भीरता पर निर्भर करता है। [१]
    • अगर आप बार-बार गलती करते पाए जाते हैं, या कुछ ऐसा करते हैं कि Omegle अपने नियमों के विरुद्ध पाता है, तो आपका IP एड्रेस स्थाई रूप से बैन हो जाएगा।
    • अगर आपको पता चलता है कि बिना किसी कारण के आपको बैन किया गया है, तो Omegle के नियम चेक करके पता करें कि आपने उसकी किन पॉलिसीज़ (policies) का उल्लंघन किया है। नियम इस लिंंक https://www.omegle.com पर पेज के नीचे दिखाई देते हैं। [२]
  2. VPNs वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्कस् (virtual private networks) आपके वेब ट्राफिक की राउटिंग (routing) किसी अन्य सर्वर की लोकेशन पर करके आपके IP एड्रेस को छुपा देता है। जिससे Omegle को लगता है कि आप आपके होम नेटवर्क से ना जुड़ते हुए किसी VPN सर्वर से जुड़े हुए हैं। VPN सर्विसेस अक्सर कम स्पीड देतीं हैं। इसलिए आप ऐसी VPN सर्विस ढूंढना चाहेंगे जो कि तेज़ स्पीड दें, खासतौर पर वीडियो चैटिंग के लिए फ़ास्ट कनेक्शन होना बहुत ज़रूरी है। [३]
    • कुछ प्रचलित VPN सर्विसेस Norton Secure VPN , Express VPN , और Nord हैं। इन्हें इस्तेमाल करने में पैसे खर्च होते हैं। लेकिन VPN सर्विस Omegle को सपोर्ट नहीें करती है, तो आपके पैसे रीफंड हो सकते हैं।
    • Omegle चलाने के लिए आप फ्री प्रोक्सी साइट्स (free proxy sites) की भी सहायता ले सकते हैं। लेकिन ज़्यादातर साइट्स को पहले से ही बैन किया हुआ होता है। फिर भी आप कोशिश करना चाहते हैं, तो VPNBook , FilterBypass , Megaproxy जैसी कुछ प्रचलित फ्री प्रॉक्सी-(Proxy)-का-प्रयोग-करें
    • अगर आप बार बार बैन होते हैं, तो VPN इस्तेमाल करना आर्थिक रूप से अच्छा नहीं है। आपके लिए दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करना या बैन ख़त्म होने तक इंतजार करना बेहतर है।
  3. अगर आपके होम वायरलेस नेटवर्क का IP एड्रेस को बैन कर दिया गया है, तो आपकी रेंज में मौजूद किसी अन्य वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट करने की कोशिश करें। अपने कंप्युटर को किसी अन्य स्थान जैसे दोस्त के घर, एक लाइब्रेरी या कॉफी शॉप जहां फ्री वाई-फाई (Wi-Fi) हो वहाँ भी लेकर जा सकते हैं।
    • वीडियो चैटिंग सार्वजनिक स्थान पर नहीं करनी चाहिए। अगर आप Omegle का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप प्राइवेट जगह करें जहां आपकी स्क्रीन को कोई और ना देख सकता हो।
  4. अगर आप इन्टरनेट से DSL या केबल मॉडेम (Cable modem) के द्वारा जुड़े हुए हैं, तो आपको अपने आप एक डायनामिक IP एड्रेस (dynamic IP address) आपके ISP के द्वारा मिल जाएगा। यह IP एड्रेसेज़ आपके मॉडेम (modem) को कुछ समय के लिए मिलता है, जब तक कि आपका ISP रिफ्रेश होकर नया IP एड्रेस ना दे। आप अपने मॉडेम का पॉवर कुछ समय के लिए डिस्कनेक्ट करके इस प्रक्रिया को ख़ुद ही कर सकते हैं। इसे ऐसे करें:
    • आपके IP एड्रेस को https://www.google.com पर जाकर what's my ip address? सर्च करें। इसे लिख लें ताकि बाद में चेक कर सकें।
    • मॉडेम का तार हटाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। आपको नया IP एड्रेस देने में कितना समय लगेगा, यह आपके सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर करता है।
    • मॉडेम का तार वापस लगा दें और इन्टरनेट से वापस कनेक्ट होने का इंतजार करें।
    • आपका IP एड्रेस चेंज हो गया है, यह जानने के लिए एक बार फिर गूगल (Google) पर सर्च करें। अगर IP एड्रेस बदल गया होगा तो, आप Omegle वापस इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर IP एड्रेस नहीं बदला है, तो कोशिश करें कि आप मॉडेम के तार को ज़्यादा समय के लिए, जैसे कि पूरी रात के लिए निकाल दें।
  5. अगर आपके पास मौजूद सभी ऑप्शंस ख़त्म हो गए हैं, तो इन्टरनेट पर मौजूद कुछ अन्य वीडियो चैट सर्विसेस का इस्तेमाल करें। Chatroulette , Chatrandom , और Tinychat यह कुछ प्रचलित ऑप्शंस हैं। चैटिंग करने से पहले उस साइट के रूल्स (rules) जान लें, ताकि आप वहाँ बैन ना हो जाएं।

सलाह

  • भविष्य में बैन होने से बचने के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें और ना ही आप अपमानजनक दृश्य दिखाएं। आप जिन लोगों से बात कर रहे हैं उनको स्पैम (spam) भी न करें।
  • अगर आपकी उम्र 13 साल से कम है, तो Omegle का इस्तेमाल न करें। अगर आपकी उम्र 18 साल के अंदर है तो आप अपने माँ बाप या अभिभावक की अनुमती लेकर Omegle का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • नग्नता और यौन उत्पीड़न का दूसरे यूजर्स को प्रसारण न करें।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,३०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?