PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ लेख आपको सिखाता है की कैसे Tinder, एक ब्लाईंड-डेटिंग एप पर, जो एक दूसरे को चाहने वाले लोगों को मिलाती (match) है, चैट किया जाए।

भाग 1
भाग 1 का 2:

चैट करने की टिप्स

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी प्रोफ़ाइल फोटो, आपके फ़िज़िकल एसेट्स और व्यक्तित्व (personality) को दिखाने का एक अच्छा माध्यम है। ऐसी कोई चीज़ चुनें जो सबसे अच्छी तरह, यह दर्शा पाए, की आप कैसे व्यक्ति हैं। यही नियम (principle) आपके मैचस (matches) के लिए भी लागू होगा – दूसरों की प्रोफ़ाइल फोटो देखने से, आप बहुत कुछ जान सकते हैं। इससे, अपनी प्रोफ़ाइल को बनाने में, उनके द्वारा लगाए गए प्रयास का पता चलता है, और शायद यह भी, की वे कितना संजीदा हैं, अपने लिए एक मैच को खोजने में।
    • अपनी Tinder प्रोफ़ाइल को सेट अप करने की ज्यादा जानकारी के लिए, इस गाइड का प्रयोग करें।
    एक्सपर्ट टिप

    Lisa Shield

    डेटिंग कोच
    लिसा शील्ड लॉस एंजिल्स में स्थित एक लव और रिलेशनशिप एक्सपर्ट है। उसके पास स्प्रिचुअल सायकोलोजी में मास्टर डिग्री है और 17 साल के अनुभव के साथ एक सर्टिफाइड लाइफ और रिलेशनशिप कोच हैं। लिसा को The Huffington Post, Buzzfeed, LA Times, और Cosmopolitan में फीचर किया गया है।
    Lisa Shield
    डेटिंग कोच

    पिक्चर जो आप चुनते हैं, उसके प्रति सचेत रहें, विशेषकर अगर आप एक महिला हैं। प्यार और रिश्तों की एक्सपेर्ट, Lisa Shield कहती हैं: "बहुत सी महिलाएं अपनी पिक्चर में बहुत ज्यादा त्वचा दिखती हैं, और वह अपनी प्रोफ़ाइल को पार्टी पिक्चर्स से भर देती हैं, जहां वे अन्य लड़कियों के साथ, ड्रिंक लेती दिखाई पड़ती हैं। दुर्भाग्य से, कुछ ऐसे शिकारी (predatory) पुरुष वहाँ बाहर हैं, जो इन पिक्चर्स को देखेंगे, और सोचेंगे की आप को आसानी से हासिल किया जा सकता है, इसलिए, वह आपको रोजाना सुबह मैसेज करेंगे, जैसे 'हे, खूबसूरत (Hey beautiful)' और 'मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा हूँ (I'm thinking about you)'। बहुत सी औरतें ऐसी हैं, जो इस प्रकार के ध्यान के लिए पागल हैं, इसलिए यह एक प्रभावी टैक्टिक हो सकती है।"

  2. आप केवल उन्हीं Tinder यूजर्स के साथ चैट कर सकते हैं जो आपके साथ मैच किए गए हैं। मैच बनाने के लिए, आपको कुछ प्रोफ़ाइल्स को "Like" करना होगा। जब आप Tinder शुरू करते हैं, तो आपको, अपने एरिया में, आपसे संभावित मैचेस की लिस्ट में सबसे प्रथम दिखाया जाएगा। किसी व्यक्ति को "Like" करने के लिए, दाहिने स्वाइप करें, या रिजैक्ट करने के लिए बाएँ स्वाइप करें।
    • मैच होने के लिए, दोनों आपको और दूसरे व्यक्ति को, एक दूसरे की प्रोफ़ाइल को "Like" करना होगा।
  3. एक बार जब आपका मैच हो जाए, तो आप उससे चैट करना शुरू कर सकते हैं। Tinder मेन्यू को ओपन करें, और Messages सिलैक्ट करें। उस व्यक्ति को टैप करें, जिसके साथ आप चैट शुरू करना चाहते हैं, और आप अपना पहला मैसेज बनाना (compose) शुरू कर सकते हैं।
    • बहुत से लोग यह सिफ़ारिश करते हैं, की चैट करना शुरू करने से पहले, कम से कम एक दिन रुकें। ऐसा आपको बेकरार नहीं दिखने से बचाएगा।
  4. आप जिस प्रकार से एक व्यक्ति से चैटिंग करना शुरू करते हैं, वह बाकी के वार्तालाप का मूड तय करेगा। आप उनकी दिलचस्पी को कुरेदना चाहेंगे जिससे वह आपके बारे में ज्यादा जान सकें। बहुत स्ट्रॉंग व्यक्ति न बनें। बहुत आक्रामक (aggressive) होने से, आप उनको बस डरा सकते हैं। दूसरी तरफ, बहुत कमजोर इंसान मत दिखिए, अन्यथा आप उन्हें बस बोर कर देंगे। एक जैसे शौक के बारे में बात करना एक अच्छी शुरुआत है, जो ज्यादा गहराई वाले वार्तालाप की तरफ ले जा सकता है।
    • बोरिंग शब्दों से, जैसे "अरे (Hey)" or "हाय (Hi)", वार्तालाप शुरू ना करें: इसके बजाय, दूसरे व्यक्ति की प्रोफ़ाइल में किसी चीज़ पर, या उनकी किसी पिक्चर पर, कुछ कमेंट करें।
  5. नए मैचेस या उन व्यक्तियों से, जिनसे आप अभी मिले हैं, नीचे कुछ बेसिक सवाल दिये हैं, जिनसे बचना चाहिए:
    • मत पूंछें की “क्या मैं मोटा लगता/लगती हूँ?” अगर आप उत्तर में सच नहीं सुनना चाहते हैं, तो मत पूछिए। वजन बहुत संवेदनशील विषय है, ऐसा उत्तर सुनना, जिसे आप नहीं चाहते हैं, आपको केवल अपमानित महसूस कराएगा और झगड़ा शुरू कर सकता है, जिसे आसानी से टाला जा सकता था।
    • अपने मैच के संभावित रिश्तों (relationships) के बारे में ना पूंछे। अपने मैच के पहले के रिश्तों बारे में ना पूंछे। अपनी रिलेशनशिप की शुरुआत में, मैच के पहले के रिश्तों के बारे में पूछना, गलत तरीके से भेद जानने का प्रयास समझा जा सकता है। एकदम व्यक्तिगत प्रश्न पूछने से पहले, उस व्यक्ति को, आपको अच्छे तरीके से जानने दें।
    • भविष्य में अपने को एक जोड़ा मानते हुए प्रश्न ना करें। इस प्रकार के प्रश्न पूंछने में जल्दी करने में, यह गंभीर सोच है, की आप दोनों शायद अच्छे पार्टनर जैसे साथ रहेंगे। शादी और बच्चों के बारे में ऐसे व्यक्ति से पूंछना, जिससे आप अभी मिले हों, संभवतः उन्हें डरा देगा।
    • ऐसे प्रश्न ना पूछें जो केवल आपके अहंकार (ego) को पोषित करते हों। ऐसे प्रश्न पूछना, जो आपके मैच को असहज कर देते हों, उनको आपसे दूर करेंगे। उदाहरण:
      • “अगर मैं एक शार्क से भरे समुंदर में डूब रहा/रही हूँ, तो क्या तुम मुझे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ोगे/पड़ोगी?”
      • “अगर मुझे छोड़ने के लिए, किसी ने तुमको दस लाख रुपए देने को कहा, तो क्या तुम उसे लोगे?”
  6. ऐसे प्रश्न पूंछे जिन्हें आप अपने से पूछे जाना चाहेंगे। वार्तालाप को ऐसे मानें जैसा वह व्यक्ति आपके एकदम सामने खड़ा हो। प्रोफ़ाइल के पीछे के व्यक्ति को जानने के लिए, खोजबीन करने वाला (creepy), बनने से बचिए।
    • एक नजर उन द्वारा लिस्ट की हुई रुचियाँ और शौक पर डालिए। यह आपको पता करने में मदद करेगा की क्या आप कोई समान रुचि रखते हैं।
    • आपको दिलचस्प होना पड़ेगा: Tinder एक प्रकार की स्पीड-डेटिंग (speed-dating) है, और बोर करने वाले मैसेज को नज़रअंदाज़ कर दिया जाएगा। चैट को, अपनी क्रिएटिविटी (creativity) और हास्य को बताने में करें, और आप अपने को, उस इलाके के बाकी लोगों से, खुद की विशिष्टता से, अलग कर पाएंगे।
  7. फिर से, Tinder एक स्पीड-डेटिंग सेवा है। अपनी छाप (impression) छोड़ने के लिए, आपको कुछ समय आमने-सामने चाहिए। Tinder संपर्क की शुरुआत करने के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन आपको इस पर फॉलो-अप करना होगा।
    • कुछ ऐसा कहें "क्या आप इन प्रश्नों को व्यक्तिगत रूप से नहीं पूछना चाहेंगे?" या "आइए इस सप्ताहांत को ड्रिंक साथ पिये"। यह आपको उस व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिलने में सहायता करेगा।
भाग 2
भाग 2 का 2:

Tinder पर चैट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक सफ़ेद एप है जिसमे लाल-नारंगी (red-orange) ज्वाला का आइकॉन है।
  2. यह आपके स्क्रीन के ऊपरी-दाहिने कोने में, दो ओवरलैपिंग टेक्स्ट बब्ल्स (overlapping text bubbles) हैं।
  3. जिस मैच से आप चैट करना चाहेंगे, उसकी प्रोफ़ाइल पिक्चर को चुनें।
    • नए मैचेस – जिन्हें आपने पहले संपर्क नहीं किया है – स्क्रीन के ऊपर, "New Matches" सेक्शन में दिखाई देते हैं।
    • जारी वार्तालाप, "Messages" सेक्शन के नीचे नज़र आते हैं।
    • आप केवल उन्हीं लोगो से चैट कर सकते हैं, और मैसेजेस भेज सकते हैं, जिनसे अपने मैच किया हुआ है।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन के नीचे, टेक्स्ट फील्ड है।
  5. ऐसा करने के लिए, कीबोर्ड का इस्तेमाल करें।
    • एक एनिमेटेड (animated) मैसेज भेजने के लिए, फील्ड के बाईं तरफ, GIF बटन पर टैप करें।
  6. पर टैप करें: यह "Message" फील्ड के दाहिनी तरफ है।
    • जब कोई मैच जवाब देता है या आपको मैसेज भेजता है ( या आपको कोई नया मैच मिलता है), तो Tinder के मेन पेज पर, चैट आइकॉन पर एक लाल डॉट दिखाई देगा।
  7. Tinder को बताएं की आप नए मैसेज के बारे में, बताया जाना चाहेंगे:
    • मेन Tinder पेज के, ऊपरी-बाएँ कोने में, ग्रे सिल्हट (gray silhouette) पर टैप करें।
    • SETTINGS पर टैप करें: यह स्क्रीन के दाहिने-मध्य में है।
    • नीचे स्क्रोल करें और Messages को "On" (लाल) पोजीशन पर स्लाइड करें।
    • Done पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दाहिने कोने में है। अब आपको नोटिफ़ाइ किया जाएगा जब आपके नए मेसेजस आएंगे, भले ही Tinder एप ओपन ना हो।।


संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
फ़ोन सेक्स करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोन पर बातचीत जारी रखें (Keep a Phone Conversation Going with Your Girlfriend)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,२४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?