PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

स्टीकर्स काफी जिद्दी होते हैं और उन्हें हटाना बहुत मुश्किल काम होता है, फिर भले ही वे मैन्युफैक्चरर के स्टीकर हों या अपने लैपटॉप के पर्सनलाइज्ड स्टीकर | इन्हें हटाने की शुरुआत अपने नाखूनों, क्रेडिट कार्ड या एक पतले प्लास्टिक पुट्टी लगाने वाले चाकू से धीरे-धीरे खुरेदने के साथ कर सकते हैं | अगर बाद में कुछ चिपचिपा कचरा बच जाए तो एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ और पानी से पोंछकर हटा दें | अगर ये पानी से साफ़ न हो तो आप रबिंग अल्कोहल, डायल्युटेड विनेगर या हलके अपघर्षक स्क्रब पैड को आज़मा सकते हैं | यहाँ ऐसी कई सारी मेथोड्स बताई गयी हैं जिनसे मुश्किल से मुश्किल स्टीकर भी आसानी से निकल सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्टीकर को खुरचकर निकालें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर स्टीकर एक साल से कम समय से लगा हो तो इसे खुरचकर निकालने की कोशिश करें: अगर स्टीकर अपेक्षाकृत नया हो तो पीछे ज्यादा अवशेष छोड़े बिना इसे खुरचकर निकालने की कोशिश करें | लेकिन, ज्यादा पुराने स्टीकर में ग्लू, प्रिंटिंग मटेरियल के नीचे चिपकी रह जाती है जिससे स्टीकर को सफाई से खुरचना मुश्किल हो जाता है | [१]
    • अगर आपका स्टीकर दो साल से ज्यादा समय से चिपका हो तो आपको पानी, अल्कोहल या दूसरे क्लीनिंग सलूशन से इसके बचे हुए चिपचिपेपन को हटाना पड़ेगा |
  2. Watermark wikiHow to लैपटॉप से स्टीकर निकालें
    अपनी अँगुलियों के नाखूनों से स्टीकर के कोनों को लैपटॉप की सरफेस से उखड़ने तक खुरचते रहें | अगर आपके नाखून बहुत छोटे हैं तो एक पतले प्लास्टिक पुट्टी वाले चाकू या क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें | [२]

    टिप: अगर आप पुट्टी वाले चाकू या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधानी रखें और लैपटॉप की सरफेस को न खुरुचें । पुट्टी वाले चाकू या क्रेडिट कार्ड से तेज़ी से खुरचने की बजाय धीरे-धीरे खुरचने और इसे लैपटॉप की सरफेस पर बहुत ज्यादा प्रेस न करें । किसी मेटल वाली चीज़ पर प्लास्टिक के चाकू या कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करें ।

  3. Watermark wikiHow to लैपटॉप से स्टीकर निकालें
    चिपके हुए स्टीकर को हटाने के लिए ऊपर उठे हुए किनारे से स्टीकर को खींचते समय उस पॉइंट पर काम करें जहाँ स्टीकर नाखून पर लगा हो | स्टीकर को लैपटॉप से हटाने तक धीरे-धीरे इसे खींचते रहें |
    • बहुत जल्दी खुरचने और किनारों को बहुत तेज़ी से ऊपर खींचने से स्टीकर टूट जायेगा या इसके अवशेष छूट जायेंगे |
    • अगर स्टीकर सफाई से निकल जाए तो समझ लें कि आपका काम सफलतापूर्वक हो गया है | लेकिन अगर बाद में चिपचिपापन छूट जाए तो चिंता न करें | इस गंदगी से छुटकारा पाने के भी कई उपाय हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

एडहेसिव (ग्लू का चिपचिपापन) को पोंछकर साफ़ करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने ऐसा पहले नहीं किया है तो चिपचिपापन निकालने से पहले कंप्यूटर को शट डाउन करके प्लग निकाल दें | अगर आप इसकी बैटरी निकाल सकते हैं तो बहुत अच्छा होगा | कभी भी लैपटॉप क्लीन करने से पहले ऐसा जरुर करें | [३]
    • आप पाने लैपटॉप को साफ़ करने के लिए पानी या किसी दूसरे लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन खुद को करंट लगाने या कंप्यूटर को डैमेज करने से बचें |
  2. Watermark wikiHow to लैपटॉप से स्टीकर निकालें
    सबसे पहले बिना लिंट वाले गीले कपडे से एडहेसिव को रगड़कर निकालने की कोशिश करें: एक साफ़ माइक्रोफाइबर कपडे को गर्म पानी में भिगोयें और फिर इसे अच्छी तरह से निचोड़ लें | टाइट, सर्कुलर मोशन और दृढ़ प्रेशर के साथ इन चिपचिपे स्पॉट को रगड़कर हटायें | अपने कोहनी में थोड़ी सी चिकनाई लगाकर आप इस चिप्चिपेपन को बहुत आसानी से और जल्दी निकाल सकते हैं [४]
    • लैपटॉप की किसी भी ओपनिंग में नमी न रहने दें | लिक्विड के कारण डैमेज हुए लैपटॉप आमतौर पर वारंटी से कवर नहीं होते |

    सलाह: किसी भी क्लीन करने वाली जगह को उपलब्ध सबसे जेंटल मेथड से शुरू करने में ही समझदारी होती है । इस तरह, आप साफ करने वाली सरफेस को डैमेज या किसी रिस्क से बचा पाएंगे ।

  3. Watermark wikiHow to लैपटॉप से स्टीकर निकालें
    अगर जरूरत हो तो कपडे पर थोड़ी सी माइल्ड डिश सोप का इस्तेमाल करें: अगर अभी भी उस जगह पर चिपचिपापन रह जाए तो फिर से कपडे को गर्म पानी में भिगोयें और इसके कार्नर पर थोड़ी सी डिश सोप डालें | अपनी अँगुलियों से कार्नर को थोडा रगड़कर झाग बनायें और फिर चिपचिपे हिस्से को पोंछें | [५]
    • जब यह काम हो जाए तो गीले कपडे के बिना-सोप वाले हिस्से से पोंछकर इसे साफ़ करें |
    • अपने लैपटॉप पर डायरेक्टली कोई भी डिश सोप, एयरोसोल स्प्रे या कोई क्लीनिंग सलूशन न डालें | हमेशा कपडे के साथ ही क्लीनर लगायें |
  4. Watermark wikiHow to लैपटॉप से स्टीकर निकालें
    जब आप चिपचिपेपन को पोंछ लें तो किसी दूसरे साफ़, लिंट-फ्री कपडे से पोंछकर सतह को सुखाएं | उस एरिया को सुखाने से निशान बनने से रोका जा सकता है, विशेषरूप से अगर लैपटॉप की बाहरी सरफेस से कोई बड़ा स्टीकर निकाला गया हो तो | [६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

जिद्दी अवशेषों को निकालें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लैपटॉप से स्टीकर निकालें
    अगर गीले कपडे से बात न बने तो 90 % रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें: जिद्दी ग्लू के अवशेषों को निकालने के लिए एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ के एक कोने को रबिंग अल्कोहल में डुबायें | एक बार फिर से, टाइट, सर्कुलर मोशन में रगड़कर स्टीकर को निकालें | [७]

    वेरिएशन: अगर आपके पास रबिंग अल्कोहल न हो तो वाइट विनेगर और गर्म पानी और बराबर मात्रा में मिलाकर उस मिक्सचर का इस्तेमाल करें

  2. अगर पोंछने से साफ़ न हो तो अल्कोहल से भीगे कपडे को उस जगह पर रखा रहने दे : अगर अभी भी ग्लू के अवशेष चिपके हों तो कपडे को अल्कोहल (विनेगर और पानी में मिक्सचर) में फिर से डुबायें | इस कपडे को चिपचिपे एरिया पर 2 से 3 मिनट तक रखें | इससे बचा हुआ जिद्दी चिपचिपापन घुल जायेगा | [९]
    • रबिंग अल्कोहल लैपटॉप की प्लास्टिक या एल्युमीनियम केस को डैमेज या डिसकलर नहीं करेगा | लेकिन अगर आपको आशंका हो तो सुरक्षा के लिहाज से हर 30 से 60 सेकंड में उस एरिया को चेक करें |
  3. अगर अल्कोहल से भी काम न हो तो चिपके हुए अवशेषों को टेप से निकालें: एक डक्ट टेप को 2 से 3 इंच (5.1 से 7.6 सेंटीमीटर) टुकड़े में काटें | इसे बिना चिपचिपे एरिया से आसानी से पकड़ने के लिए इसके अन्तिमे सिरे के एक छोटे हिस्से को फोल्ड करें और फिर ग्लू के बचे हुए अवशेषों पर टेप की सरफेस को रगड़ें | [१०]
    • आगर डक्ट टेप के इस्तेमाल के बाद भी कोई चिपचिपापन रह जाए तो इसे गर्म पानी या रबिंग अल्कोहल में भीगे हुए कपडे से पोंछकर हटा दें |
  4. अगर कपडे से ठीक से साफ़ न हो तो हल्के अपघर्षक स्क्रब का इस्तेमाल करें: एक नायलॉन या मेलामाइन फोम स्क्रब पैड जैसे मिस्टर क्लीन मैजिक इरेज़र, से हल्के प्रेशर के साथ चिपचिपे स्पॉट को पोंछें | इसे सबसे पहले पानी में भिगोयें और फिर इस्तेमाल करें | अगर अकेले पानी से साफ़ न हो तो इसमें एक बूँद डिश सोप मिलाएं या रबिंग अल्कोहल वाले पैड का इस्तेमाल करें | [११]
    • स्क्रब पैड से धीरे-धीरे चिपचिपे एरिया को रगड़ें | नायलॉन और मेलामाइन फोम स्क्रब हलके अपघर्षक होते हैं इसलिए ध्यान रखें कि इनसे लैपटॉप पर कोई स्क्रैच न आये |
  5. अगर सब उपाय असफल हो जाएँ तो ब्लो ड्रायर से चिपचिपापन निकालें: ब्लो ड्रायर ग्लू को पिघलाकर ढीला कर सकता है लेकिन यह इस्तेमाल के लिए सबसे आखिरी विधि के रूप में चुनना चाहिए | इसे लो या मीडियम पर सेट करें और लगभग 30 सेकंड तक ग्लू निकालने के लिए इस्तेमाल करें | इसके बाद देखें कि क्या बचे हुए अवशेष कपडे, पुट्टी वाले चाकू या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से निकाले जा सकते हैं या नहीं | [१२]
    • भले ही कंप्यूटर ऑफ हो और प्लग भी निकाल लिया गया हो लेकिन फिर भी इसके इंटरनल पार्ट्स को डैमेज करने या ओवरहीटिंग की रिस्क न लें | इसे लो या मीडियम सेटिंग पर ही रखें और लैपटॉप को बहुत ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए 30 सेकंड के इंटरवल पर इस्तेमाल करें |

सलाह

  • दूसरे प्रोडक्ट्स जो स्टीकर के कचरे को निकाल सकते हैं, उनमे शामिल हैं; वेजिटेबल ऑइल और WD-40 |

चेतावनी

  • लैपटॉप के छेद, बटन या कीबोर्ड जैसे किसी भी क्रैक या एक्सपोज़ एरिया में लिक्विड फैलने से रोकें |

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?