आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सुंदर चमकीली बड़ी आँखें होना, के जैसा इस दुनिया में कुछ भी नहीं है, लेकिन प्रकृति हमारा हमेशा सहयोग नहीं करती, कुछ कमियों के साथ हमें आँखें देकर जाती है । अगर आप अपनी आँखें बड़ी देखना चाहते है तो ऐसा करने के लिए कई उपाय है और सभी मै मेकअप शामिल नहीं होता है । (Make Eyes Look Bigger)

विधि 1
विधि 1 का 3:

मेकअप इस्तेमाल करना (Using Makeup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
    ऑय लाइनर को आँखों के चारो तरफ न लगाये: ऐसा करने पर आँखें छोटी लगेंगी और गोलाकार या चक्राकार (fenced or ringed) दिखाई देंगी। इससे ये भी मतलब है की स्मोकी दिखने वाली आँखों के मेकअप से परहेज़ रहेगा । जरुरी नहीं है की ये गलत चीज़ है – छोटी आँखें भी रहस्यमयी और नाटकीय लगेंगी, अगर आप आँखों के लिए बड़ा प्रभाव देखना चाहते है, तो वो प्रभाव ये नहीं है ।
    • जब आप अपनी नीचे वाली पलकों पर ऑय लाइनर लगायेंगे, तो उसे पलक के नीचे की रेखा मे लगाये वजाए नेमि के अन्दर । विशेष रूप से ऑय लाइनर को आँखों के कोने तक नहीं जाने दीजिये । [१]
    • आप कभी कभी ये भी चाहेंगे की आपकी आँखों की गीली रेखा पर सफ़ेद या दूसरे हलके रंगों के लाइनर लगाये । ये दिखने मे तो बड़ी लगेगी, मगर सावधान रहे, ज्यादा लगाने से ये अजीब दिखेंगी ।
  2. Watermark wikiHow to अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
    इस रेखा को थोडा ऊपर तक बढायें, ताकि पलके और बड़ी दिखे । इस तकनीक से आपकी आँखें और बड़ी दिखाई देंगी, लेकिन यह तरीका अच्छे से करने के लिए थोडा सा मुश्किल है । अगर दोनों आँखों में एक समान ऑय लाइनर नहीं लगेगा तो आँखें एक तरफ़ा लगेंगी, इससे बचने के लिए आइने का इस्तेमाल कीजिये या फिर किसी मित्र से शुरू की मदद मांग लीजिये । [२]
  3. Watermark wikiHow to अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
    अपनी आँखों के अन्दरूनी कोनो पर सफ़ेद ऑय शैडो या फिर ऑय लाइनर लगाईये: इस तकनीक से आपकी आँखों में और ज्यादा रौशनी आएगी और इससे बड़ी आखें दिखेंगी । हल्का सफ़ेद रंग का इस्तेमाल कीजिये हालाँकि गहरा सफ़ेद रंग बनावटी लगेगा । आप चाहे तो आँखों के नीचे वाली गीली रेखा पर भी सफ़ेद लाइनर का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे आपकी आँखों का सफ़ेद हिस्सा विस्तार रूप से देखेगा ।
  4. Watermark wikiHow to अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
विधि 2
विधि 2 का 3:

भौंह और पलकों के समाधान

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
    जिस तरीके से तस्वीर का फ्रेम उस तस्वीर की दिखावट को बदलता है, उसी तरीके से आँखों की दिखावट को भौं बदलती है । बहुत ही साधारण तरीके से भौं के अनचाहे बालों को हटाने से आपकी आँखें और ध्यान देने योग्य हो जाती है । हालाँकि, ये मानने की गलती कभी मत करिए की जितनी पतली भौंह होगी, उतनी बड़ी आँखें दिखेंगी।
  2. Watermark wikiHow to अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
    यह करने के काफी तरीके हैं:
    • अपनी आँखों को कर्लेर से कर्ल करे ।
    • मस्कारा लगाईये।
    • बनावटी पलके लगाईये।
  3. Watermark wikiHow to अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
    सफ़ेद ऑय लाइनर अपनी आँखों की गीली रेखा पर लगाये या काल ऑय लाइनर बाहरी कोने से बीच तक लगाये।
    • अपनी पलकों को कर्ल करे ।
    • हलके ऑय शैडो लगाईये जैसे क्रीम, हल्का भूरा, सफ़ेद वगेरा।
    • ऑय लाइनर की पतली रेखा अपनी ऑय लीड के ऊपर लगाईये और उसे बाहरी और निकाले ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आँखों की समस्याओं का समाधान

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आँखों का फूलापन कम करना । आँखों की त्वचा और आस पास आई सूजन से आँखें छोटी दिखती है । फूलापन कम करने के लिए ये तरीके अपनाये:
    • भरपूर नींद ले
    • अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धोये।
    • इस्तेमाल किये हुए टी बैग्स को ठंडा कर आँखों पर रखें । चाय में मौजूद टैनिन नामक तत्व जो की एक एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है, जिससे आँखों की त्वचा टाइट होती है ।
    • नमक का सेवन कम कीजिये । ज्यादा नमक खाने से शरीर में पानी जमा होता है जिससे आँखें फूली नज़र आती है ।
    • कसरत करें जिससे शरीर मे रक्तसंचार बढता है, जिससे शरीर का जमा हुआ पानी कम होता है ।
  2. Watermark wikiHow to अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
    आँखों के नीचे के काले घेरो से छुटकारा – इससे जरुरी नहीं है की आपकी आँखें बड़ी हो जाएँगी, लेकिन बड़ी और खूबसूरत आँखों से भी काले घेरे कम हो जायेंगे।
    • स्वस्थ रहे - इसका मतलब भर पूर नींद ले, संतुलित और स्वस्थ आहार ले और अपने आहार में नमक का सेवन कम करें
  3. Watermark wikiHow to अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
    चम्मच को ठंडा कर आँखों पर लगायें । रात में सोने से पहले दो चम्मच को फ्रीजर में रख दे । सुबह उठने के बाद दोनों चम्मच को अपनी आँखों के ऊपर कम से कम एक मिनट के लिए रखें । इस तरीके से आपकी आँखें पूरे दिनभर के लिए बड़ी और चमकदार दिखेंगी । साथ में आँखों के नीचे काले घेरे कम नज़र आयेंगे।

सलाह

  • इन्टरनेट पर बहुत सरे मेक अप के शिक्षण उपलब्ध है जिसमे कुछ उदहारण में गहराई रूप से दर्शाया गया है कि अपनी आखों को बड़ा कैसे दिखाए ।
  • इसका कोई भी वैज्ञानिक सबूत नहीं है जो ये सुझाव दे की अगर जैतून के तेल को अपनी पलकों पर डालें तो उन्हें बढ़ने मे सहायता होगी । हालाँकि यह निश्चित रूप से और ज्यादा चमक प्रदान करेगा, जो की आँखों को और बड़ा दिखने में और सहायता करेगा, यह कूप अपने आप में विकास को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा ।
  • कांटेक्ट लेंस जो की हम आँखों की पुतली के ऊपर लगाते हैं , अमेरिका में यह बिकना आम बात नहीं है लेकिन एशियाई देशों में इसकी बिक्री आम बात है, इन लेंस की मदद से आपकी आँखों की पुतली बड़ी दिखेगी । इससे आपकी आँखों से आपकी पुतली का अनुपात बदलेगा जिससे आंख्ने बड़ी दिखने का प्रभाव बढेगा । इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स हैं जो कि इन लेन्सेस को एशिया से बहार भेजती हैं ।
  • अगर आपके पास सफेद ऑय लाइनर नहीं है तो आप काला ले सकते है और उसको आधे रेखा तक लगाये पूरा न लगाये ताकि आपकी आँखें छोटी न दिखे ।
  • अगर आप अपनी आँखें प्राकृतिक रूप से और बड़ी खोलना चाहते है तो अनुपात सही बनाने के लिए कोशिश करे की आप अपनी भौं को थोडा सा उठाये लेकिन सावधान रहे जायदा दूर तक ले जाने से आपको अजरज़ बना देगा।

चेतावनी

  • अपनी आँखें पूरी न खोले नहीं तो ऐसा लगेगा जैसे आप लगातार किसी बात को लेकर आश्चर्यचकित हैं।
  • अगर आप अपनी आँखों को और बड़ा खोलने को चुनते है तो सुनिश्चित करें की आपकी नाक चमके ना ।

संबंधित लेखों

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
घर पर ही लूज फेस पाउडर से कॉम्पैक्ट बनायें (Loose Face Powder Se Compact Banaye)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
मेकअप यूज करके नेचुरल लुक पाएँ (Apply Makeup for a Natural Look)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८९,३२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?