आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मेकअप करना कभी कभी मुश्किल काम लग सकता है, खासतौर से सांवली या डार्क स्किन टोन पर, क्योंकि अधिकांश मेकअप कंपनी आमतौर पर लाइट या हल्की स्किन टोन के लिए प्रॉडक्ट तैयार करती हैं। हालांकि, गहरे रंग की त्वचा होने का एक फायदा ये है कि आप हल्की त्वचा (lighter shades) वाले लोगों की तुलना में कहीं अधिक कलर्स का उपयोग कर सकती हैं। हल्की से मध्यम त्वचा (light-to-medium skin) वालों को अक्सर तीव्र रंगों (intense colors) से बचना पड़ता है, लेकिन बोल्ड और ब्राइट कलर्स डार्क स्किन पर बेहद खूबसूरत दिखते हैं। (Easy Makeup Tips For Dark Skin Tones in Hindi, Sanwali Twcha ke lie Makeup Tips) ये रंग गहरे रंग की त्वचा के साथ अधिक स्वाभाविक रूप से ब्लेन्ड हो जाते हैं, जिससे उन्हें एक खूबसूरत और हटके लुक मिलता है। [१] (How to Apply Makeup in Hindi, Step by Step Makeup Tutorial in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 3:

मेकअप के लिए अपने चेहरे को तैयार करना (Preparing your face for makeup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डार्क स्किन ठीक तरह से मॉइश्चराइज़ नहीं होने पर थोड़ी "ग्रे (ashy)" दिखने लगती है। इस अस्वस्थ, ग्रे या धूसर दिखने वाली त्वचा से बचने के लिए, हर दिन नहाने के बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइज़र का उपयोग करना न भूलें।
    • अगर आपकी त्वचा रूखी है तो लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अपनी त्वचा को और भी अधिक मॉइस्चराइज़ करने के लिए, आप इसे लगाने से पहले अपने फ़ाउंडेशन में मॉइस्चराइज़र की कुछ बूँदें मिला सकते हैं। बस ध्यान रखें कि ये कवरेज को कम कर देगा।
    • आप चाहें तो एक नम (dewy) फिनिश और ट्रांस्लुसेंट कवरेज के लिए जरा सा टिंटेड मॉइश्चराइजर (tinted moisturizer) या bb क्रीम भी मिला सकते हैं। (Twacha Ki Tone ke Anusar Simple Makeup Kaise Karen)
    • यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो अपने ऑयली स्पॉट पर, जैसे कि अपने T-ज़ोन (माथा और नाक) पर मैटिफ़ाइंग प्राइमर (mattifying primer) लगाएँ।
  2. एक ऐसा फाउंडेशन चुनें, जो आपकी त्वचा से पूरी तरह मेल खाता हो: यदि आप फाउंडेशन को अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बनाना चाहती हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी प्राकृतिक त्वचा की टोन के जितना संभव हो उतना करीब का उपयोग करें।
    • जब फाउंडेशन खरीदने जाएँ, तब इसके सैंपल को अपने माथे या जबड़े के सामने रखें। चूंकि गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों का चेहरा अक्सर थोड़ा हल्का यानि लाइट टोन होता है, इसलिए यदि आप अपने हाथों पर प्रॉडक्ट का टेस्ट करती हैं तो इससे आपको अपनी त्वचा के लिए सही मैच नहीं मिलेगा। [2]
    • कुछ मामलों में, आपको 2 फाउंडेशन कलर की आवश्यकता होगी, एक अपने चेहरे के बीच के हिस्से के लिए और दूसरा बाहरी किनार के लिए। हल्के फाउंडेशन को अपने गालों के एप्पल पर कलर मैच करें और डार्क कलर के फाउंडेशन को अपने जबड़े या सीने के साथ में मैच करें। इन कलर को आप एक कॉन्टोर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
    • आप चाहें तो लोकल ब्यूटी शॉप पर या फिर डिपार्टमेन्ट स्टोर पर मेकअप काउंटर पर जा सकती हैं और वहाँ पर मदद की मांग कर सकती हैं। इस तरह के बिजनेस पर अक्सर कुशल मेकअप आर्टिस्ट को काम पर रखा जाता है जो आपके लिए एक परफेक्ट मैच पाने में बेहतर तरीके से आपकी मदद कर सकते हैं। अधिकांश जगह पर तो आपको आपके ऊपर जँचने वाले नए फाउंडेशन के साथ में फ्री मेकओवर भी मिल जाएगा।
    • इसके साथ ही आपको ये भी सुनिश्चित करना चाहिए कि आप जिस फाउंडेशन को खरीदने का सोच रही हैं, वो केवल स्टोर में लगी लाइट के नीचे नहीं, बल्कि सभी लाइट में भी ठीक दिखता है। जब नए फाउंडेशन को खरीदने के लिए जाएँ तब अपने चेहरे पर बिना फाउंडेशन या कंसीलर के जाएँ। बाहर जाएँ और एक हैंड मिरर का इस्तेमाल करके पक्का करें कि प्रॉडक्ट रौशनी में परफेक्टली ब्लेन्ड हो रहे हैं।
  3. डार्क स्किन टोन में आँखों के नीचे के डार्क सर्कल होना आम होता है। ये त्वचा में मेलेनिन (melanin) की अधिकता के कारण होते हैं, जो आनुवंशिक कारकों द्वारा नियंत्रित प्रक्रिया होती है। [3] यदि आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं, तो उन्हें मास्क करने का प्रयास करें, क्योंकि एक समान त्वचा टोन आपको युवा और अधिक वाइब्रेण्ट लुक प्रदान करेगा। एक ऐसे कंसीलर का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा की प्राकृतिक टोन से मेल खाता हो, या फिर एक शेड हल्का हो। इसमें हल्की सी वॉर्म अंडरटोन होना चाहिए।
    • इसे लगाने के लिए, अपनी आंखों के नीचे कंसीलर लगाएं और किनारों को अपनी त्वचा में मिलाने के लिए ब्लेंड करें। [4]
    • अपने स्किन टोन कंसीलर के नीचे ऑरेंज कलर करेक्टिंग कंसीलर (orange color-correcting concealer) लगाने की कोशिश करें। ऑरेंज कंसीलर को भी ठीक सामान्य कंसीलर की तरह ही लगाया जाता है और ये आँखों के नीचे के घेरों को छिपाने में मदद करता है। इसके अलावा, ये डार्क स्किन पर मौजूद धब्बों के लिए एक बहुत उपयोगी करेक्टर होता है।
    • आप चाहें तो अपनी नाक पर नीचे तक, हाइलाइट के लिए अपने क्यूपिड बो (Cupid's bow, यानि ऊपरी होंठ का भाग) पर या फिर जहां पर भी आपको कुछ ज्यादा कवरेज की जरूरत हो, वहाँ पर भी कंसीलर लगा सकती हैं।
  4. कई सारे ब्लश जो हल्की त्वचा पर हर दिन इस्तेमाल किए जाने के लिए बहुत ब्राइट दिखते हैं असल में वो डार्क स्किन पर काफी खूबसूरती के साथ में ब्लेन्ड होते हैं। यदि आपकी वॉर्म अंडरटोन है, तो ब्राइट ऑरेंज खासतौर से आपके गालों पर एक टच एड करने के लिए अच्छे होते हैं।
    • रोज और कोरल (rose and coral) के जैसे ज्यादा शांत कलर भी डार्क स्किन को अच्छी तरह से कॉम्प्लिमेंट करते हैं। ये दिन के समय के लुक के लिए अच्छे विकल्प होते हैं।
    • नाइट टाइम मेकअप के लिए, गहरे, रिच कलर जैसे कि प्लम, वाइन और ब्रोंज का इस्तेमाल करने पर विचार करें। ब्रोंज ब्लश में मेटालिक खासतौर से एक हेल्दी ग्लो तैयार करने के लिए अच्छा होता है।
    • न्यूट्रल ब्राउन और बेज (beiges) का इस्तेमाल करने से बचें। ये किसी पहले से ब्राउन स्किन को और भी डल या भद्दा बना देते हैं। [5]
  5. आप ऐसे पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी स्किन टोन से मैच करता हो या फिर एक ऐसा जो ट्रांस्लुसेंट और मैट हो सेटिंग पाउडर आपके मेकअप को लंबे समय तक लगे रहने में मदद करेगा और साथ में चमक को भी घटाएगा। यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो ये स्टेप खासतौर से और भी जरूरी हो जाता है। [6] [7]
    • इलुमिनेटिंग पाउडर (illuminating powder) या "इलुमिनेटर्स (illuminators)" का इस्तेमाल करते समय खास सावधानी बरतें। सुनिश्चित करें कि इन्हें खासतौर से डार्क स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हो। इनमें वॉर्म गोल्ड टोन शामिल होती है, जो उस ग्रे जैसे शेड को आने से रोक देगा, जो अधिकांश इलुमिनेटर डार्क त्वचा में छोड़ सकते हैं। [8]
  6. यदि आप अपनी त्वचा के रंग को हल्का करना चाहती हैं, तो स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट इस्तेमाल करने पर विचार करें: भले ही टेनिंग वेस्टर्न कल्चर में चलन होता है, लेकिन कुछ महिलाओं में, खासतौर से डार्क स्किन टोन वाली महिलाओं में स्किन "ब्लीचिंग" ट्रीटमेंट भी काफी पॉपुलर हैं। अपनी त्वचा को हल्का करने के प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करना ही सबसे अच्छा होता है, क्योंकि अधिकांश प्रॉडक्ट की वजह से खतरनाक साइड इफ़ेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
    • ऐसे नेचुरल स्किन लाइटनर, जिन्हें कुछ लोग उपयोगी पाते हैं, उनमें नींबू का रस, हल्दी और डेयरी प्रॉडक्ट के नाम शामिल हैं।
    • अपनी त्वचा को जरा हल्का रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप धूप में जाने से बचें और जब बाहर जाएँ तब सनस्क्रीन लगाना न भूलें। [9]
    • अपनी त्वचा को ब्लीच करना कहीं से भी जरूरी नहीं है। डार्क स्किन अपने आप में ही काफी खूबसूरत होती है। केवल कुछ खूबसूरती के मानकों को पूरा करने के लिए अपनी त्वचा को हल्का करने की कोशिश न करें। केवल अपनी खुद की इच्छा के लिए ही ऐसा करें। [10]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी आँखों का मेकअप करना (Doing your eye makeup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टेन या क्रीम आइशैडो (tan or cream eyeshadow) की एक डैब या बूंद के साथ अपनी ब्रो को हाइलाइट करें: एक आइशैडो ब्रश का इस्तेमाल करके, टेन या क्रीम आइशैडो की जरा सी मात्रा को अपनी दोनों आइब्रो के आर्क यानि घुमाव के अंदर लगाएँ। ऐसा करने से काफी ड्रामेटिक ब्रो और बड़ी आँखों का इलुजन या भ्रम तैयार होता है। ये ट्रिक खासतौर से डार्क त्वचा के लिए काफी प्रभावी होती है। [11] [12]
  2. दिन के दौरान क्रीम या पेल गोल्ड आइशैडो (pale gold eyeshadow) का एक बेस तैयार करें: भले ही इसे एक ट्रेडीशनल लुक की तरह नहीं माना जाता है, लेकिन शिमरी (चमकीली) क्रीम या पेल गोल्ड आइशैडो का इस्तेमाल लिड्स पर बेस के रूप में किया जाना डार्क स्किन के हरदिन वाले मेकअप के लिए अच्छी पसंद माना जाता है। जब सही तरह से ब्लेन्ड किया जाए, आँखों को हाइलाइट करने के साथ ये आइशैडो डार्क स्किन पर नेचुरल दिखता है।
    • अपने टियर डक्ट (tear ducts) यानि आँख की किनार से क्रीम या पेल गोल्ड आइशैडो का एक टच भी आपकी पूरी पलक को ढंके बिना आपकी आँख को बड़ा दिखा सकता है।
    • याद रखें कि डार्क कॉम्प्लेक्सन पर कोई सा भी रंग को अच्छे से सूट हो जाता है। आप जिस भी कलर का इस्तेमाल करना चाहती हैं, उसका एक डार्क शेड चुनें। आपकी पसंद के ऊपर सूट होने वाले किसी भी आइशैडो का इस्तेमाल करने से न घबराएँ। [13]
  3. अपने पसंदीदा शेड के एक वाइब्रेण्ट ह्यू को चुनें: हालांकि आप किसी भी रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन डार्क स्किन के लिए सबसे अच्छा रंग काफी अधिक पिग्मेंट लिए होता है। कलर को अपनी लिड पर रखने के लिए एक आइशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें। अपनी पलक के अंदरूनी कोने के नजदीक शुरुआत करें और अपनी आइलिड के बाहरी कोने की तरफ बढ़ते जाएँ। कलर को क्रीज़ के ठीक ऊपर तक ले आएँ।
    • जैसे, वॉयलेट, टील (teal), फ्यूसा (fuchsia) और लाल, ये सब अच्छे दिखते हैं। आप चाहें तो मेटालिक भी चुन सकती हैं। [14]
    • यदि आपकी वॉर्म अंडरटोन है, तो ऐसे कलर्स चुनें जो रेड/ऑरेंज पैलेट पर आधारित हों। जैसे, आप एक डार्क ऑरेंज शैडो या फिर वॉर्म रेड चुन सकती हैं।
    • यदि आपकी कूल अंडरटोन है, तो ऐसे कलर्स चुने जो ब्लू पैलेट पर आधारित हों। जैसे आप ब्राइट इंडिगो या ब्लू ह्यू के साथ में रेड मिक्स इस्तेमाल कर सकती हैं। [15]
  4. न्यूड्स आपको पूरा धुंधला दिखा सकते हैं और ऐशी कलर आपकी त्वचा को रूखा और गंदा दिखा सकते हैं। यदि आप न्यूड शैडो इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो एक ऐसे को चुनें जिसमें मेटालिक (metallic) या शिमर (shimmer) शामिल हो। [16]
  5. अपनी आँखों को उभारने के लिए काजल इस्तेमाल करें (Use kajal to make your eyes pop): निचली आइलिड को काजल (या तो होममेड पाउडर या फिर कमर्शियल काजल की पेंसिल से) के साथ में लाइन करना बहुत हटके लुक है। इस परम्परा को काजल में मौजूद औषधीय गुणों के चलते शुरू किया गया था, लेकिन दुनिया में मौजूद काफी सारे लोग काजल का इस्तेमाल केवल सुंदरता से जुड़े लाभ के लिए किया करते हैं। [17]
    • आप स्मोकी आइ (smoky eyes) तैयार करने के लिए भी काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्मोकी आइ भी लगभग सभी शेड की स्किन के लिए एक क्लासिक मेकअप चॉइस है, लेकिन खासतौर से जब इस लुक को डार्क स्किन पर तैयार किया जाता है, तो ये सबसे हटके नजर आता है।
    • हैवी ब्लैक आइलाइनर डार्क स्किन पर बहुत ज्यादा कठोर नहीं और काफी खूबसूरत दिखता है। हल्की स्किन टोन वाले लोग इस लुक को पाना मुश्किल पाते हैं, खासतौर से अपनी निचली आइलिड को लाइन करते समय।
    • लिक्विड आइलाइनर भी डार्क स्किन पर इस्तेमाल करने का फ़ैशन है, डार्क स्किन पर इसे इस्तेमाल करना काफी खूबसूरत लुक देता है। [18]
विधि 3
विधि 3 का 3:

होंठों पर कलर एड करना (Adding Lip Color)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने होंठों के रंग को उभारने के लिए पहले थोड़ा फ़ाउंडेशन लगाएँ: बस फ़ाउंडेशन की एक परत को ठीक वैसे ही फैलाएँ, जैसे कि आप अपनी बाकी की त्वचा पर लगाती हैं। ये ट्रिक डार्क लिप्स पर ब्राइट लिप कलर्स लगाते समय काम आती है। नहीं तो ये कलर ज्यादा अच्छी तरह से नहीं दिखाई देंगे। [19]
    • फ़ाउंडेशन आपकी होंठों के रंग को लंबे समय तक बने रहने में मदद करेगा।
    • आप चाहें तो फ़ाउंडेशन की जगह पर कंसीलर का या लिप प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  2. ये गहरा लाल रंग लगभग सभी कॉम्प्लेक्सन को सूट करता है और ये भारत और बाहर रहने वाली महिलाओं के मेकअप रूटीन का एक अहम भाग होता है। डार्क स्किन पर ये सच में बेहद खूबसूरत नजर आता है क्योंकि ये किसी के भी नेचुरल लिप कलर से ज्यादा अलग नहीं दिखता है। पेल कॉम्प्लेक्सन वाले लोगों के विपरीत, यदि आपकी त्वचा डार्क है तो आप बहुत ज्यादा मेकअप किए जैसा दिखे बिना भी बरगंडी कलर को हर दिन के लिप कलर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। [20]
  3. भले ही बरगंडी कलर की तरह काफी बोल्ड और एडवेंचरस होता है, ब्राइट रेड भी डार्क स्किन के साथ में अच्छा दिखता है।
    • ऑरेंजी फायर रेड शेड (Orangey "fire" red shades) बोल्ड दिन के समय के मेकअप के लिए अच्छे होते हैं।
    • ड्रामेटिक नाइटटाइम लुक के लिए अधिक न्यूट्रल बोल्ड रेड कलर इस्तेमाल करें। [21]
  4. भले ये ब्लश और आइशैडो की तरह अच्छे दिख सकते हैं, लेकिन ये कलर होंठों पर इस्तेमाल किए जाने पर ज्यादा अच्छे नहीं लगते हैं। ये आपकी त्वचा को डल और बेजान दिखा सकते हैं। ऐसे लिप कलर जो बहुत ग्लॉसी, फ्रॉस्टी और शिमरी होते हैं, उनसे भी ऐसी ही मुश्किल आ सकती हैं।
    • जब आप पेल और ग्लॉसी कलर को चुनें, तो म्यूटेड ह्यू की बजाय इंटेन्स फ़ेवर पिंक (favor pinks) और कोरल चुनें। [22]

सलाह

  • बस इतना ध्यान रखें कि यदि आप यूएस जैसी किसी वेस्टर्न कंट्री में रहती हैं, तो हैवी आँखों और होंठ के मेकअप के साथ जाना काफी ड्रामेटिक दिख सकता है। आप चाहें तो दिन के समय में हल्का मेकअप करके और शाम के इवैंट में अपने मनपसंद तरीके से तैयार होकर समझौता कर सकती हैं।
  • अपनी स्किन टोन से हल्के फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल कभी न करें। ये आपकी त्वचा को धब्बेदार और आपके मेकअप को केक की तरह जमा हुआ दिखा सकता है।
  • भले कुछ वेस्टर्न ब्यूटी एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि आपको बोल्ड कलर्स को केवल अपनी आँखों पर या होंठों पर (एक साथ कभी नहीं) इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन असल में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप अपनी इच्छा के अनुसार स्मोकी आइ को एक इंटेन्स लिप कलर के साथ में कम्बाइन करने से न घबराएँ। [23]

संबंधित लेखों

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
घर पर ही लूज फेस पाउडर से कॉम्पैक्ट बनायें (Loose Face Powder Se Compact Banaye)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
मेकअप यूज करके नेचुरल लुक पाएँ (Apply Makeup for a Natural Look)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,६३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?