आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी आँखों के आकार को निर्धारित करना बहुत आसान होता है—इसके लिए आपको बस एक आईने की और थोड़े से समय की जरूरत पड़ेगी! अलग-अलग खासियत को देखकर पता करें कि आपकी आँखें क्रीज्ड (creased), हुडेड (hooded), अपटर्न (upturned) या डाउनटर्न (downturned), राउंड या आल्मंड, क्लोज (या दबी) या फिर वाइड (या चौड़ी), प्रोमिनेंट (तराशी हुई) या डीप-सेट हैं। आँखों के सभी प्रकार बहुत खूबसूरत हैं और एक बार जैसे ही आपको आपके शेप का पता चल जाएगा, आप आपकी आँख के नेचुरल शेप को, सही तरह के मेकअप के साथ और भी खूबसूरत बनाना सीख जाएंगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अलग-अलग खासियत की जांच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी आँखों पर क्रीज़ नहीं है, तो समझ जाएँ कि आपकी आँखें मोनोलिड (monolid) हैं: अगर आप श्योर नहीं हैं, तो आईने में देखकर अपनी आँखों को चेक करें। अपनी अपर लिड के सेंटर में एक क्रीज़ को देखने की कोशिश करें। अगर आपको क्रीज़ नहीं है, तो अपनी आँखें मोनोलिड हैं। आपकी शायद लिड्स में क्रीज़ वाले लोगों के मुक़ाबले ज्यादा फ्लेट आइलिड्स और कम प्रोमिनेंट ब्रो बोन्स (ब्रो की हड्डियाँ) भी हो सकती हैं। [१]
    • मोनोलिड आइज एशियन लोगों में सबसे ज्यादा कॉमन होती हैं।
  2. अगर आपको क्रीज़ है, तो उसे जाँचकर पता करें कि आपके आँखें कहीं हुडेड (hooded) तो नहीं: हुडेड आइज में, क्रीज़ के ऊपर से त्वचा नीचे लटकती है, जिससे आपकी अपर आइलिड छोटी नजर आने लगती है। अगर आप आपकी आँखों के खुले होने पर उनमें क्रीज़ नहीं देख सकते हैं, तो आपकी आँखें हुडेड टाइप की हैं। [२]
    • ज़्यादातर लोग हुडेड आइ लेकर ही जन्म लेते हैं और साथ में उम्र बढ़ने के साथ ही लोगों की आँखें अक्सर हुडेड बन जाती हैं। [३]
  3. अपनी आँखों के झुकाव को देखकर पता करने की कोशिश करें कि वो अपटर्न या डाउनटर्न तो नहीं: ऐसा सोचें कि आपकी दोनों आँखों के बीच से एक स्ट्रेट, हॉरिजॉन्टल लाइन बढ़ रही है। अब खुद से पूछें अगर आपकी आँखों के बाहरी कोने इस सेंटर लाइन के ऊपर रहते हैं या फिर नीचे। [४]
    • अगर बाहरी कोने इस लाइन के ऊपर हैं, तो आपकी आँखें "अपटर्न (upturned)" हैं।
    • अगर बाहरी कोने इस लाइन के नीचे हैं, तो आपकी आँखें "डाउनटर्न" हैं।
  4. अगर आप आइरिस के आसपास व्हाइट नहीं देख पा रहे हैं, तो समझ जाएँ कि आपकी आँखें आल्मंड आइज हैं: आईने में देखते समय अपनी आँखों को रिलैक्स रखें। आल्मंड आइज में, आइरिस का टॉप और बॉटम, दोनों ही और हल्का सा आइलिड के जरिए ढंके होते हैं। आल्मंड आइज सँकरे कोनों के साथ में ओवल शेप की होती हैं। [५]
    • आपकी आँखों के बाहरी कोने शायद हल्के से ऊपर घूमे हो सकते हैं। [६]
  5. अगर आप आइरिस के नीचे व्हाइट देख पा रहे हैं, तो समझ जाएँ कि आपकी आँखें राउंड हैं: आईने में सीधे सामने देखें। अगर इस पोजीशन में आपके आइरिस के टॉप या बॉटम के आसपास व्हाइट देख पा रहे हैं, तो आपकी आँखें "राउंड" हैं। राउंड आँखें, आल्मंड आँखों के मुक़ाबले कम पतली होती हैं और ज्यादा खुली नजर आती हैं। [७]
    • आपके आइरिस के नीचे काफी सारा व्हाइट नहीं रहना चाहिए, यहाँ तक कि राउंड आइज के मुक़ाबले एक पतली सी सिल्वर की लेयर रहना चाहिए।
  6. अपनी आँखों के वाइड- या क्लोज-सेट होने का पता लगाने के लिए उनके बीच के गैप को मापें: अपनी आँख को अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर की मदद से मापें और फिर अपनी आँखों के बीच में उसी स्पेस को बनाए रखें। अगर आपकी आँखों के बीच की दूरी आपकी एक आँख की लंबाई के साइज से कम है, तो आपकी आँखें क्लोज-सेट हैं, लेकिन अगर ये गैप एक आँख की लंबाई से ज्यादा बड़ा है, तो आपकी आँखें वाइड-सेट हैं। [८]
    • अगर आपकी आँखों के बीच का गैप आपकी आँखों की चौड़ाई के बराबर है, तो आपकी आँखों की बीच की स्पेस एवरेज है।
  7. अपनी आँखों के डीप-सेट या प्रोमिनेंट होने के बीच में तय करने के लिए, उनकी गहराई की जाँच करें: डीप-सेट आइज सॉकेट में काफी दूर तक बहुत अंदर रहती हैं, जिसकी वजह से इनकी अपर आइलिड कम और छोटी दिखने लगती है। वहीं दूरी ओर, उभरी हुई आँखें सॉकेट से बाहर और लैश लाइन की ओर निकली रहती हैं। [९]
    • मोनोलिड आइ आमतौर पर डीप-सेट नहीं होती हैं।
    • डीप-सेट आइ में, आपकी आँखों के थोड़ा पीछे रहने की वजह से ऐसा दिख सकता है कि आपकी ब्रो बोन बड़ी हैं। [१०]
  8. अपनी आँखों के साइज को निर्धारित करने के लिए अपनी आँखों को अपने मुँह और नाक के साथ में कंपेयर करें: "एवरेज" साइज की आँखें मुँह और नाक के साथ में एक ही तरह की रहती हैं, हो सकता है शायद थोड़ी छोटी हों। अगर आपकी आँखें काफी छोटी हैं, तो इसका मतलब आपकी आँखें छोटी ही हैं। अगर ये आपके बाकी के फीचर्स के मुक़ाबले बड़ी हैं, तो आपकी आँखें बड़ी हैं। [११]
    • कई लोगों की एक आँख दूसरी के मुक़ाबले थोड़ी बड़ी होती है, जो कि पूरी तरह से नॉर्मल है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी आँखों के आकार के अनुसार मेकअप अप्लाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मोनोलिड आँखों के लिए आइशैडो से एक ग्रेडिएंट (ढलान) तैयार करें: आइशैडो प्राइमर को अपनी टॉप लिड्स के ऊपर रगड़कर उन्हें तैयार करें। लैश लाइन के करीब एक डार्क कलर, मिडिल की ओर एक सॉफ्ट न्यूट्रल और ब्रो की तरफ एक शाइनी कलर ब्रश करें। अपने आँखों को खुला रखकर आइशैडो को लगाएँ, ताकि आप देख सकें कि वो कैसा दिखने वाला है। [१२]
    • विंग्ड (Winged) या कैट-आइ आइलाइनर भी मोनोलिड आइज के लिए एक अच्छा लुक होता है।
    • आप आपकी लैश लाइन की बजाय, आपके लिड लाइन के ऊपर एक लाइन बनाकर एक फ्लोटिंग आइलाइनर तैयार कर सकती हैं। [१३]
  2. हुडेड आइज के लिए क्रीज़ के आगे तक आइशैडो को बढ़ाएँ: अपने आइशैडो को लगाने से पहले, एक आइशैडो प्राइमर से या एक लाइट कंसीलर से अपनी आइलिड्स को प्राइम कर लें। फिर, एक मीडियम शेड का यूज करके, शैडो को ऊपर अपनी आँखों के हुडेड पार्ट तक, क्रीज़ के आगे तक ब्रश करके लगाएँ। अपनी आंख के अपीयरेंस को ओपन करने या बड़ा दिखाने के लिए, बाहरी कोने में आईशैडो को बढ़ाएं और एक एक आईशैडो विंग बना लें। [१४]
    • अपनी ऊपरी पलकों को घना दिखाने के लिए अपनी आंखों को एक कोल (kohl) आईलाइनर से टाइटलाइन करें।
    • विंग-टिप आइलाइनर हमेशा हुडेड आइज के ऊपर काम नहीं करता है, ऐसा इसलिए क्योंकि बनाया हुआ भाग शायद हुड के जरिए छिप सकता है। [१५]
  3. स्मोकी आइशैडो के साथ में अपनी अपटर्न आइ के झुकाव को और भी उभारें: अगर आप इस लुक को पूरे दिनभर के लिए बनाए रखना चाहती हैं, तो सबसे पहले एक आइशैडो प्राइमर लगाएँ। फिर अपनी आइलिड के इनर हाफ में आइलाइनर के एक लाइट शेड को लगाएँ और बाहरी हाफ हिस्से पर मीडियम-टिंटेड आइशैडो लगाएँ। दोनों शेड्स को बीच में हल्का सा ब्लेन्ड काटें और आपको एक स्मोकी लुक मिल जाएगा। [१६]
    • एक डार्क आइलाइनर यूज करें और अपनी आँखों के बाहरी कोनों को, ऊपर और नीचे लाइन करें।
  4. आप डाउनटर्न आँखों के साथ में कई अलग-अलग तरह की आइलाइनर टेकनिक्स इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन एक कैट आइ आपकी आँख के बाहरी कोने को निखार देगा। पूरी अपर लैशलाइन को डार्क आइलाइनर के साथ में लाइन करें और उसे आउटर कॉर्नर पर ऊपर की ओर फैला दें। आपको बॉटम लैश को लाइन करने की जरूरत नहीं होगी। [१७]
    • कई अलग तरह की आइशैडो टेकनिक्स कैट-आइ लाइनर के साथ में अच्छी दिखती हैं, इसलिए अलग-अलग टेक्निक ट्राय करके देखें आप पर क्या अच्छा दिखता है।
  5. आइशैडो के एक ग्रेडिएंट के साथ अपनी राउंड, स्माल या डीप-सेट आइज में लेंथ एड करें: अपने इनर कॉर्नर पर आइलाइनर के सबसे हल्के शेड को लगाएँ और बाहर जाते हुए शैडो को डार्क करते जाएँ। अपने आइलाइनर को थोड़ा सा बाहर और ऊपर खींचकर उसमें भी कुछ एक्सपेरिमेंट करें। अगर आप लुक को थोड़ा ज्यादा सॉफ्ट पाना चाहती हैं, तो आइलाइनर को थोड़ा सा स्मज कर दें। [१८]
    • अलग-अलग शेड्स को एक-साथ ब्लेन्ड करके एक स्मूद, मिला-जुला लुक पाने के लिए एक ब्रश का यूज करें।
    • अपनी पूरी अपर लैश पर मस्कारा लगाएँ या फिर आउटर कॉर्नर पर फोकस करें।
  6. आउटर कॉर्नर को उभारने के लिए स्मोकी शैडो की मदद से क्लोज-सेट आइज को एक्सटैंड करें: अपनी पूरी आइलिड के ऊपर एक लाइट आइशैडो लगाएँ, फिर आउटर थर्ड पर एक मीडियम शैडो लगाएँ। कॉर्नर पर लिफ्ट होने वाले एक डार्क शेप को बनाने के लिए आउटर कॉर्नर पर एक डार्क आइशैडो लगाएँ। आउटर कॉर्नर को आइलाइनर के साथ लाइन करें और आउटर कॉर्नर में बहुत जरा सा मस्कारा लगा लें। [१९]
    • आपकी आँखों के अंदर के भाग में कोई भी डार्क कलर उन्हें एक-दूसरे के करीब दिखाने में मदद करेगा।
  7. आल्मंड आइज कई तरह के मेकअप फोर्मेशन के साथ में अच्छी लगती हैं, लेकिन हेलो लुक चीजों को थोड़ा सा मिक्स अप कर सकता है। सबसे पहले, अपनी आँखों की क्रीज़ पर एक हल्का कलर लगाएँ। फिर, अंदर की तरफ और आउटर थर्ड में एक मिड-टोन कलर लगाएँ और लाइट कलर को लिड के सेंटर में लगाएँ। इसी प्रोसेस को लोअर लैश पर रिपीट करें और इनर कॉर्नर को हाइलाइट करें। [२०]
    • एक ज्यादा डिफ़ाइंड लुक के लिए लाइनर और लैश लगाएँ।
  8. वाइड सेट आइज के इनर कॉर्नर में आइशैडो और लाइनर लगाएँ: सबसे पहले, अपने आइशैडो प्राइमर को अपनी उंगली पर रगड़कर अपने अपर आइलिड पर लगाएँ। अपनी आँखों के एक-दूसरे के करीब होने का इलुजन या भ्रम पैदा करने के लिए, डार्क शेड को अपने टियर डक के करीब और नाक की किनार पर लगाएँ। फिर, अपने आउटर कॉर्नर को आइशैडो के लाइट शैडो के साथ हाइलाइट करें। शेड्स को एक-साथ ब्लेन्ड करने की पुष्टि कर लें। आइलाइनर को स्ट्रेट लाइन में, जितना हो सके, उतना मोटा, बिना विंग के साथ लगा लें। [२१]
    • आप चाहें तो अपनी ब्रो को बाहर बढ़ने देकर या उन्हें ब्रो मेकअप से भरा के अपनी ब्रो को अंदर की ओर भी एक्सटैंड कर सकती हैं। [२२]
  9. बड़ी या उभरी हुई आँखों के लिए एक डार्क शैडो का यूज करें: अपनी आइलिड को आइशैडो प्राइमर के साथ या न्यूट्रल कलर के आइशैडो के साथ प्राइम करें। फिर, अपनी टॉप लिड के ऊपर, क्रीज़ के नीचे डार्क आइशैडो का एक कोट लगाएँ। डार्क कलर को क्रीज़ के ऊपर मीडियम कलर के साथ में ब्लेन्ड कर लें। अपनी वॉटरलाइन पर एक ब्लैक लाइनर लगाएँ। [२३]
    • अपनी आँखों के चारों तरफ ब्लैक आइलाइनर की एक लेयर आपके आँखों के अपीयरेंस को छोटा करने में मदद करेगी। [२४]

सलाह

  • अगर आप आइशैडो को लंबे समय तक लगाए रहना चाहती हैं, तो सबसे पहले एक आइशैडो प्राइमर का यूज करें।
  • अपनी आँखों के लिए एक से ज्यादा डिसक्रिप्शन हो सकती हैं। उदाहरण के लिए, आपकी आँखें डीप-सेट, आल्मंड, डाउनटर्न आइज भी हो सकती हैं।
  • जैसे ही आपको अपनी आँखों का शेप पता चल जाए, फिर आप उन्हें और भी खूबसूरत बनाने के लिए, उनके लिए बेस्ट आइ मेकअप की सलाह की तलाश कर सकती हैं।

संबंधित लेखों

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
घर पर ही लूज फेस पाउडर से कॉम्पैक्ट बनायें (Loose Face Powder Se Compact Banaye)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
मेकअप यूज करके नेचुरल लुक पाएँ (Apply Makeup for a Natural Look)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,४९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?