आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी का दिन, ये वो दिन होता है, जिसके लिए उसने न जाने कब से, शायद अपने बचपन से ही सपने देखे होते हैं और इस दिन के लिए न जाने कितनी ही प्लानिंग की होती है। जब ये दिन असल में आता है, तब काफी सारी चीजों की तैयारी करना और उन्हें पूरा करने का काम रहता है। परफेक्ट वैडिंग मेकअप भी इन्हीं में से एक जरूरी काम है। इसे करने के लिए काफी सारे स्टेप्स पूरे करने की जरूरत होती है, जैसे कि अपनी त्वचा को तैयार रखना, ताकि ये उस दिन रेडिएंट दिखे, तय करना कि आप किसे अपना मेकअप करने का काम सौंपना चाहेंगी और साथ ही ट्रायल-के लिए भी एक या दो बार का टाइम निकालना शामिल है। इसमें मेकअप को अच्छी तरह से लगाना सीखना भी शामिल है, ताकि ये आपके कॉम्प्लेक्सन के ऊपर अच्छी तरह से सूट करे और आखिर में, आपकी त्वचा की टोन से मेल खाने वाले प्रॉडक्ट को चुनना सीखना भी सही होगा। इस गाइड में दी हुई टिप्स के जरिए अपनी लाइफ के इस सबसे बड़े दिन के लिए एक शानदार लुक पाना सीखें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपना मेकअप लगाना (Applying Your Makeup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फिर चाहे आप खुद से ही अपना मेकअप कर रही हैं या नहीं, अपने शादी के दिन अपने चेहरे को धोएँ और एक हल्का मॉइस्चराइज़र यूज करें। आपका रूटीन चाहे जो भी रहा हो, अभी उसे चेंज करने का टाइम है। हालांकि, अगर आप एक्सफोलिएट करती हैं, तो कठोर स्क्रब से दूर रहें और इसकी जगह पर एक जेंटल एक्सफोलिएट क्लींजर चुनें। अगर आपकी चेहरे पर दाग हैं, तो उस पर थोड़ा Visine लगाएँ, लेकिन चाहें तो उसे ऐसा ही भी छोड़ सकती हैं। आपका फोकस अभी अपनी स्किन को एक ऐसे साफ और सॉफ्ट पैलेट में बदलने का होना चाहिए, ताकि आपका मेकअप ज्यादा नेचुरल, खूबसूरत हो सके।
  2. अपनी स्किन टोन और अंडरटोन को आपके मेकअप कलर चॉइस के लिए गाइड करने दें: वैसे तो डर्मेटॉलॉजिकल पर्पस के लिए कुछ खास स्किन टाइप होते हैं (जिन्हें 1 से लेकर 6 तक पहचाना जाता है) [१] , मेकअप कंपनी स्किन टोन के साथ में सूट होने के लिए उनके मेकअप कलर को डिस्क्राइब करने के लिए अपनी खुद की अलग टर्मिनॉलॉजी या शब्दावली इस्तेमाल करते हैं। और ये इनके साथ में भी कंसिस्टेंट नहीं होते हैं। जैसे, एक कंपनी इसके सबसे हल्के फाउंडेशन को "आइवरी (ivory) बोल सकती है, जबकि दूसरी कंपनी उसी कलर को "फेयर (fair) कह सकती है। इसलिए, आपकी स्किन टोन से मैच करते हुए कलर के बारे में सोचने की बजाय, अच्छा होगा कि आप सबसे पहले "फेयर" से "मीडियम" से "डीप" टर्म्स की रेंज के ऊपर एक बार सोच-विचार कर लें। [२]
    • आपकी स्किन की अंडरटोन – कूल या वार्म – भी मैचिंग और कॉम्प्लीमेंट्री कलर को चुनते समय ध्यान में रखे जाने वाले फ़ैक्टर्स होते हैं।
    • आप एक क्विक ट्रिक के जरिए भी अपनी अंडरटोन को निर्धारित कर सकती हैं। सिल्वर के एक पीस को और एक पीस गोल्ड ज्वेलरी को अपने हाथ के पीछे रखें। अगर गोल्ड आपकी स्किन के साथ में ब्लेन्ड हो जाता है, तो आपकी वार्म अंडरटोन है। अगर सिल्वर अच्छा दिखे, तो आपकी कूल अंडरटोन है। [३]
  3. आपके अपना मेकअप लगाने और अपने गेस्ट्स को अलविदा बोलने के बीच में, काफी कुछ होने वाला है। अपना मेकअप लगाने के पहले प्राइमर यूज करना इसे आपके डांस करने, रोने और पार्टी एंजॉय करते समय भी होल्ड करके रखने में मदद करेगा। इसके बाद भी आपको बीच-बीच में टच अप करने की भी जरूरत पड़ेगी, लेकिन ये आपको ज्यादा जल्दी नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, प्राइमर महीन रेखाओं और झुर्रियों को भी स्मूद करने में मदद करेगा और खुले हुए पोर्स को भी हल्का कर देगा।
    • मॉइस्चराइज़ करने के बाद, लेकिन फाउंडेशन लगाने के पहले इसकी जरा सी मात्रा का इस्तेमाल करें। फिर बाद में लगने वाली हर एक चीज के लिए एक स्मूद बेस तैयार करने के लिए, इसे अपने चेहरे और आइलिड्स पर एक समान रूप से फैलाएँ। [४] [५] [६]
  4. अक्सर लोगों को ऐसा लगता है, कि कंसीलर फाउंडेशन के पहले लगाया जाता है, लेकिन एक्सपर्ट्स इस बात पर सहमति नहीं जताते हैं। [७] [८] प्राइमर लगाने के बाद, इसे सूखने या सेट होने के लिए थोड़ा टाइम दें। हर एक स्टेप को सूखने के लिए पूरा टाइम न देना, ये मेकअप करते टाइम होने वाली सबसे बड़ी गलती है, जिसे आप कर सकते हैं। अगर जरूरत पड़े, तो एक स्टेप से दूसरे स्टेप जाने के पहले, एक हेयर ड्रायर को सबसे ठंडी सेटिंग पर चालू करके, उसे अपने चेहरे के ऊपर पूरे में चला लें। [९]
    • अगर आपकी अंडरटोन कूल है, तो एक ऐसे फाउंडेशन की तलाश करें, जिसमें एक रोज जैसा, रेड या ब्लू बेस हो।
    • अगर आपकी अंडरटोन वार्म है, तो यलो या गोल्डन बेस वाला एक फाउंडेशन यूज करें।
    • शेड सही है या नहीं, ये तय करने के लिए, फाउंडेशन में एक क्यू-टिप डुबोएँ और उसे अपनी लोअर जॉलाइन के सेंटर में लगाएँ। अगर ये छिप जाती है, तो ये ही आपके लिए सही है! [१०]
    • फाउंडेशन को एक पतली लेयर में अपने चेहरे के बीच से शुरू करके और एक फाउंडेशन ब्रश का यूज करके बाहर की तरफ ब्लेन्ड करते हुए लगाएँ। आपको विजिबल लाइंस नहीं रखना है, इसलिए अपने जबड़े और अपनी गर्दन के ऊपर जरा ज्यादा ध्यान दें।
    • फाउंडेशन को बहुत ज्यादा भी न जमा लें। ये ऐसा दिखेगा जैसे कि बहुत ज्यादा लगा दिया गया है और इसके फैलने या बिगड़ने के चांस भी ज्यादा रहेंगे। [११]
    एक्सपर्ट टिप

    Nine Morrison

    ब्राइडल ब्यूटी एक्सपर्ट
    नाइन मॉरिसन कोलोराडो में सबसे बड़ी ब्राइडल ब्यूटी कंपनी Wedlocks Bridal Hair & Makeup के मालिक हैं। वह 10 से अधिक वर्षों से सौंदर्य उद्योग में हैं, और एक सौंदर्य शिक्षक और व्यावसायिक सलाहकार के रूप में भी यात्रा करती हैं।
    Nine Morrison
    ब्राइडल ब्यूटी एक्सपर्ट

    वॉटर-रजिस्टेंट, ट्रांसफर-रजिस्टेंट, ऑल-डे मेकअप के लिए एक एयरब्रश फाउंडेशन का इस्तेमाल करें! एयरब्रश फाउंडेशन ड्यूई फिनिश (dewy finish) के बीच का भी एक परफेक्ट बैलेंस रहता है, जो आपको शाइनी और मैट फिनिश दे सकता है, जिसकी वजह से आपका चेहरा एकदम फ्लेट नजर आ सकता है।

  5. जहां फाउंडेशन को एक स्किन टोन के लिए डिजाइन किया जाता है, कंसीलर को चीजों को छिपाने के लिए डिजाइन किया जाता है, जैसे कि दाग-धब्बे और आपकी आँखों के नीचे के डार्क सर्कल। अगर आप इसे अपने फाउंडेशन से पहले लगा लेती हैं, तो आप फाउंडेशन को स्किन में ब्लेन्ड करते समय इसकी काफी ज्यादा मात्रा को रगड़कर निकाल देंगी। रेड एरिया और डार्क सर्कल को कवर करने के लिए, आपकी स्किन शेड के या इससे एक शेड कम के लिक्विड कंसीलर को मुश्किल एरिया के साथ में डॉट करने के लिए एक कंसीलर ब्रश का यूज करें। फिर ब्रश को आपकी स्किन के सामने थपथपाकर कंसीलर को अच्छे से फैलाएँ। अगर ये अच्छी तरह से ब्लेन्ड नहीं होता है, तो मेकअप स्पंज के सिरे को पानी में भिगोएँ और कंसीलर को बाहर की तरफ ले जाएँ। [१२] [१३]
    • दाग-धब्बों को छिपाने के लिए, उस पर पहले फाउंडेशन लगाएँ, फिर उसे पाउडर के साथ में सेट करने के पहले कंसीलर लगा लें। अगर आप अभी भी उसे देख सकते हैं, तो थोड़ा और कंसीलर और पाउडर एड कर लें। ध्यान से कंसीलर को धब्बों पर थपथपाकर ही लगाएँ। उसे रगड़ें नहीं। [१४]
  6. हाइलाइटर हमेशा हर किसी के मेकअप बैग में नहीं रहता है, लेकिन इसका मकसद कुछ खास फेशियल फीचर्स, जैसे कि आँखों को लंबा दिखाने का और ग्लो एड करने के साथ में एक जवां-जवां लुक एड करना भी होता है। इसे बहुत ज्यादा या फिर चमक (स्पार्कल) या ग्लिटर के साथ यूज करना, फोटो में सबसे गड़बड़ नजर आने का एक तरीका होता है, इसलिए इसे बहुत थोड़ा ही लगाएँ। ये लिक्विड और पाउडर, दोनों ही फॉर्म में आते हैं।
    • अगर आप लिक्विड हाइलाइटर यूज कर रही हैं, तो इसे फाउंडेशन लगाने के बाद एक ब्रश से चेकमार्क के शेप में डैब करें। अपनी इनर आइ के करीब से शुरुआत करें, एक हल्के से एंगल पर या तिरछा अपनी नोस्ट्रिल तक जाएँ और फिर ऊपर अपनी चीकबोन तक, अपने टेंपल की तरफ ब्लेड करते हुए बढ़ें। ठीक ऐसा ही अपनी ब्रो के ऊपर, अपनी नाक के सेंटर से नीचे, आपके माथे और ठुड्डी के सेंटर पर भी करें।
    • अगर आप एक पाउडर हाइलाइटर यूज कर रही हैं, तो इसे अपनी ब्रो के नीचे पाउडर और ब्रश करने के बाद, अपनी आँखों के कोनों में और अपनी चीकबोन के टॉप पर यूज करें। पाउडर हाइलाइटर को अपनी आँखों के नीचे या अपने मुंह के ऊपर न यूज करें, नहीं तो फोटो में ये पसीने जैसा दिखेगा। [१५]
  7. सच में, आपके पास में अगली दो चॉइस होती हैं। आप चाहें तो पाउडर ब्लश की बजाय एक क्रीम ब्लश यूज कर सकती हैं या फिर पाउडर के साथ में बेस सेट कर सकती हैं। अगर आप पाउडर ब्लश यूज करने का चुनती हैं, तो सबसे पहले अपने बेस को सेट करने और चमक को कंट्रोल करने के लिए एक ट्रांस्लुसेंट पाउडर यूज करें। पाउडर एक ऐसी चीज है, जिसमें कम ही काफी होता है। आपको शानदार नजर आना है, न कि इसके पीछे छिप जाना है। अपने माथे के ऊपर, अपनी नाक के साइड में और अपनी ठुड्डी पर इसे हल्का सा डस्ट करने के लिए एक मीडियम साइज के ब्रश का इस्तेमाल करें।
    • फिर एक ऐसे पाउडर ब्रोंजर को चुनें, जो आपके फाउंडेशन से एक या दो शेड डार्क हो और उसे अपने चेहरे के दोनों साइड पर 3 के शेप में ब्रश करें।
    • ऐसा करने के लिए, सबसे पहले अपनी हेयरलाइन से शुरुआत करें, अपने चेहरे के साइड पर नीचे बढ़ें और फिर अपने चेहरे के साइड से पीछे से और फिर अपने जबड़े के लीचे से चीक बोन के नीचे पहुँचें। [१६] [१७] [१८]
    • अपने पास प्रेस्ड पाउडर रखें। ऐसे एरिया रह ही जाते हैं, जो चमकते रहते हैं और फोटो लेने के पहले या रेस्टरूम में जिन्हें क्विक डैब की जरूरत पड़ती है। [१९]
  8. चाहे आप पाउडर के पहले या पाउडर ब्लश के बाद एक क्रीम ब्लश यूज कर रही हैं, ब्लश को बहुत हल्का यूज करें। आप जब चाहें तब थोड़ा और एड कर सकती हैं। अपने गालों के एप्पल पर ब्लश लगाएँ और ऊपर, आपकी हेयरलाइन की तरफ ब्लेन्ड करें। आपको अपनी नाक को गुलाबी नहीं करना है, इसलिए इसे वहाँ पर ब्रश न करें। इसे फिनिश करने के लिए, अपने चीक बोन्स पर छोटे चेकमार्क्स करें। [२०] [२१] [२२]
    • अगर आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में फेयर है, तो सॉफ्ट रोज या मोका या बेज (beige) हिंट के साथ में बेबी पिंक आप पर अच्छा दिखेगा।
    • अगर आपकी स्किन वार्म अंडरटोन के साथ में फेयर है, तो जरा से पिंक के साथ में गोल्डन एप्रीकोट या लाइट पीच चुनें।
    • आपकी आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में मीडियम है, तो क्रेनबेरी, लाइट रेस्पबेरी या रोजी पिंक ट्राई करें।
    • अगर आपकी स्किन वार्म अंडरटोन के साथ में मीडियम है, तो फिर ब्राउन या सनकिस्ड एप्रीकोट के साथ में सॉफ्ट कोरल की तलाश करें।
    • अगर आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में डीप है, तो प्लम, ग्रेप या रेस्पबेरी शेड्स के साथ में ब्लश चुनें।
    • अगर आपकी स्किन वार्म अंडरटोन के साथ में डीप है, तो जरा से ब्रोंज के साथ में ब्राउन स्वेड या डीप कोरल के साथ में इसे खूबसूरत दिखाएँ। [२३]
  9. वेडिंग एक्सपर्ट्स आमतौर पर डार्क ड्रामेटिक आँखों की सलाह नहीं देते हैं, इसकी बजाय काले, पेल या म्यूट आइ शैडो चुनना आपकी आँखों के लिए कॉम्प्लीमेंट्री रहता है, और हाइलाइटर आपकी आँखों को बड़ा दिखाता है। ब्राउन, ग्रे और ग्रीन आइलाइनर ट्राई करें और अपनी आँखों पर ध्यान खींचकर लाने के लिए उसे अपने टॉप और बॉटम आइलिड्स पर लगाएँ। एक क्रीम आइशैडो यूज करना लंबे समय तक बना रहेगा और इसे अपनी आँखों की लिड्स के ऊपर सही तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि पाउडर आपकी आँखों की क्रीज़ के लिए बेस्ट रहता है। अपनी आँखों के कोनों पर और अपनी ब्रो के नीचे पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
    • ठीक कलर के लिए भी, अगर आपकी आँखें ग्रीन हैं, तो ब्रोंज शेड ट्राई करें, अगर आँखें हेजल हैं, तो मोका और नीली आँखों के लिए डार्क ब्राउन और ब्राउन आँखों के लिए ग्रे कलर यूज करें।
    • आइलाइनर ब्रश को पानी में गीला करें और अगर आप आपकी आँखों को अपने आइशैडो से लाइन करना चाहती हैं, तो उसे अपने आइशैडो में ब्रश करें। [२४] [२५] [२६]
  10. उम्मीद है कि आपकी आँखों में एक बार से भी ज्यादा बार आँसू आने वाले हैं, इसलिए आपके पास में वॉटरप्रूफ मस्कारा तो होना ही चाहिए। साथ ही, अगर आप पहले से नकली आइलैश नहीं यूज करती हैं, तो आपका शादी का दिन इसकी शुरुआत करने का दिन नहीं है। [२७] बल्कि, सुनिश्चित करें कि आपके पास में एक अच्छा आइलैश कर्लर है, एक वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा और एक लेंथनिंग मस्कारा है। इन दोनों को लगाने के पहले अपनी लैश को कर्ल कर लें। अपने मस्कारा के साथ, अपनी आइलैश की जड़ों से शुरुआत करें और उसे साइड से साइड ले जाकर ऊपर तक लगाएँ। काला चुनें – ये हर किसी के ऊपर अच्छा दिखता है।
    • अपने चेहरे को आपके नेचुरल कलर से जरा सा डार्क ब्रो पाउडर के साथ में फ्रेम करते हुए फिनिश करें। इसे बाहर की तरफ अपनी आँखों के सिरे तक लेकर जाते हुए, अपनी आइब्रो की नेचुरल लाइंस में ब्रश करें। [२८] [२९] [३०]
  11. होठों को इस तरह से तैयार करें, ताकि ये अच्छे और ज्यादा समय तक बने रह सकें: ठीक उसी तरह, जैसे आपको आपकी चेहरे की त्वचा को मेकअप लगाने के पहले अच्छे से मॉइस्चराइज़ करना चाहिए, आपके होंठों का भी मॉइस्चराइज़ रहना जरूरी है, ताकि ये रूखे या फटे न रहें कि आपके कलर लगाने के बाद आपको उन पर केवल लाइन ही लाइन नजर आएँ। ऐसा होने से बचने के लिए, एक लिप हाइड्रेटर (lip hydrator) यूज करें और कलर लगाने से पहले कुछ मिनट के लिए उसे सोखने दें। एक ऐसा कलर चुनें, जो आपके ब्लश को कॉम्प्लीमेंट करता हो, साथ में इन टिप्स को भी फॉलो करें। [३१] साथ ही, भले ही कई सारे नए लिपस्टिक्स लंबे समय तक बने रहने का दावा करते हैं, लेकिन अपनी शादी के दिन एक लिप स्टेन (lip stain) को चुनना ज्यादा सही रहेगा। [३२] [३३]
    • अगर आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में फेयर है, तो न्यूड, लाइट मोका और लाइट मोवे (mauve) चुनें; अगर आपकी वार्म अंडरटोन है, तो सैंड, न्यूड पीच या शैल ट्राई करें। ब्राइट पिंक, डार्क ब्रोंज और डार्क मोका अवॉइड करें।
    • अगर आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में मीडियम है, तो एक रोजी पिंक, पोमेग्रेनेट या क्रेनबेरी चुनें; अगर आपकी वार्म अंडरटोन है, तो ब्रोंज, कॉपर और सिनेमन चुनें। न्यूड्स को अवॉइड करें।
    • अगर आपकी स्किन कूल अंडरटोन के साथ में डीप है, तो रैजिन, वाइन या रूबी रेड देखें; अगर आपकी वार्म अंडरटोन है, तो हनी, जिन्जर या कॉपरी ब्रोंज ट्राई करें। ऑरेंज के जैसी किसी भी चीज को अवॉइड करें। [३४]
    • अगर आप लिप लाइनर यूज कर रही हैं, तो अगर आपने इन्हें ही चुना है, तो अपना लिप स्टेन या लिपस्टिक को होंठ की किनारों पर लगाएँ। फिर अपने होंठों के शेप को डिफ़ाइन करने के लिए और सभी को अंदर सील करने के लिए एक लिप लाइनर यूज करें। बस थोड़ा सा और कलर एड करें और दोनों को एक-साथ ब्लेन्ड करें। [३५]
    • अगर आप एक बोल्ड या स्टेटमेंट लिप कलर यूज करना चाहती हैं, तो ब्राइडल डॉल लुक से बचने के लिए अपनी आँखों को सॉफ्ट और नेचुरल रखें। [३६]
    • अपने होंठों को एक-साथ स्मैक (smacking) न करें, क्योंकि ये आपकी स्माइल को एक-तरफा बना सकता है।
    • लिप ग्लॉस न यूज करें। सबसे पहले तो ये लंबे समय तक नहीं बना रहेगा। फिर, ये कहीं भी लग जाएगा। और आखिर में, ये फोटो में काफी ज्यादा चमक भी एड कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने शादी के लुक को चुनना (Picking Your Wedding Look)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ध्यान रखें कि ये आपकी शादी है, न कि कोई गर्ल्स नाइट आउट: ज़्यादातर दुल्हन अक्सर बहुत ज्यादा मेकअप करने की एक सबसे बड़ी गलती करती हैं – बहुत ज्यादा डार्क फाउंडेशन की कई सारी लेयर्स, काफी ज्यादा स्मोकी आँखें, ऐसी लिपस्टिक, जो फ़ोटोज़ में काफी ज्यादा चमकती है और भी इसी तरह की कुछ गलतियाँ। आप भी नहीं चाहेंगी कि आगे जाकर आप जब अपनी शादी के फोटो देखें, तब आपको ऐसा लगे कि इसमें तो आप नाइट प्रॉम की तरह दिख रही हैं। अभी सही तरह से सोचें, एक्सपरिमेंट करने के लिए और कोई टाइम और जगह चुनें – आपको अपना बेस्ट वर्जन नजर आना है, न कि किसी और की तरह। [३७] [३८]
    • मेकअप आर्टिस्ट सारे मेकअप को ग्लिटर या स्पार्कल से अलग रखने की सलाह देते हैं, क्योंकि इनकी वजह से फ्लैश फोटोग्राफी होती है, जिसकी वजह से आपके चेहरे के ऊपर सफेद धब्बे रह जाते हैं। इन्हें फोटो से निकाला जा सकता है, लेकिन ये काम काफी महंगा होता है। [३९] [४०]
  2. अपने मेकअप के अपने बालों और अपनी ड्रेस से मैच करने की पुष्टि करें: क्योंकि आपका दूल्हा शायद पूरे एक ही कलर के कपड़े में आएगा, इसलिए आपको कलर की इस कमी की भरपाई करना होगी। फिर भी, जैसे आपको बहुत ज्यादा मेकअप नहीं करना है, वैसे ही आपको गलत स्टाइल का मेकअप भी नहीं करना है। आपका मकसद है एक ऐसे कनैक्टिंग मेकअप को चुनना, जिसमें हर एक चीज, एक-दूसरे के साथ में कनैक्टेड सी लगे। फिर चाहे आप किसी खास स्टाइल के मेकअप को पसंद करती हैं या फिर आपको बस एक ही तरह का मेकअप करना पसंद है, इसका मतलब ये नहीं निकल आता कि ये आपके बालों और आपकी शादी की ड्रेस के साथ में भी अच्छा ही दिखने वाला है।
    • जैसे, अगर आपकी ड्रेस रोमांटिक, काफी घेर वाली और सॉफ्ट है, तो स्मोकी आँखें और ब्राइट रेड लिपस्टिक उस पर अच्छी नहीं दिखेंगी, बल्कि क्लैश होंगी।
    • अगर आपके बालों को काफी सारी एक्सेसरीज के साथ में ऊपर बांधा गया है, तो आपको अपने मेकअप को सिम्पल, लेकिन अभी भी फ्रेश और रोजी रखना चाहिए। [४१] [४२]
    • स्टाइलिस्ट्स किस तरह से पूरे लुक को खतरनाक बनाए बिना शानदार तरीके से तैयार करते हैं, ये देखने के लिए ब्राइडल मैगजीन्स और रेड कार्पेट इमेजेस देखें।
  3. एक और गलती, जो अक्सर दुल्हन करती हैं, वो ये कि अपने मेकअप करने के तरीके को डिसाइड करने के लिए आखिरी समय तक का इंतज़ार करना। इसलिए निश्चित रूप से जल्दी शुरुआत करें। उन ब्राइडल मैगजीन को चुनें और उनमें यूज किए जाने वाले मेकअप को देखना शुरू करें। जब भी आपको कोई लुक अच्छा मिल जाए, उस पूरे पेज को फाड़ें और उसे "मेकअप" नाम की एक फ़ाइल में लगा दें। साथ ही दूसरी फ़ैशन मैगजीन्स को भी देखें, ऑनलाइन भी इमेज के लिए सर्च करें (और उन्हें प्रिंट करें) और दूसरे पब्लिकेशन्स को भी ब्राउज़ करें। [४३] [४४]
    • पता करने की कोशिश करें कि आपको पसंद आई हर एक इमेज में से आपको क्या सबसे ज्यादा पसंद आया। एक मार्कर यूज करें और इसे साइड में नीचे लिखते जाएँ।
    • आसपास देखें और दिन के अलग-अलग समय पर और जब आपका मूड अलग हो, तब नोट्स बनाएँ।
    • एक अच्छा सैंपल कलेक्ट करने के बाद, पता करने की कोशिश करें कि आपको अगर कोई थीम समझ आई हो। जैसे, क्या आपने बार-बार एक ही लिप कलर के बारे में लिखा है? क्या आपने काफी सारे नोट्स में लाइटनिंग अंडरआइ सर्कल लिखा है?
  4. उन लुक्स के बारे में सोचें, जिन्हें आपने पर्सनली देखा और पसंद किया है: पहले आपके द्वारा अटेंड की हुई किसी शादी के बारे में सोचें। जब आपने दुल्हन को याद करके उसके बारे में ऐसी बात बोली हो “वाह, वो कितनी अमेजिंग दिखती है!” शायद आप अभी उसके मेकअप की उस खासियत के बारे में याद न कर पाएँ, जो आपको पसंद आई थी, या फिर क्या उसके मेकअप की ही वजह से वो इतनी अच्छी दिख रही थी, लेकिन आपको एक बात तो मालूम है – कि उसमें कहीं कुछ गड़बड़ नहीं की और वो उस दिन काफी खूबसूरत दिख रही थी। उसे एक कॉल करें। वो भी इसे एक कॉम्प्लिमेंट की तरह लेगी। उससे पूछें कि क्या उसने अपना मेकअप खुद ही किया था। अगर नहीं, तो उससे पूछें कि किसने किया था। अगर उसका कोई मेकअप आर्टिस्ट रहा, तो उससे उस पर्सन का नाम और कांटैक्ट इन्फोर्मेशन मांग लें।
    • अगर आप सच में आपके लुक को डिसाइड करने में मुश्किल महसूस कर रही हैं, तो हमेशा याद रखें कि: रेडिएंट स्किन, रोजी चीक्स और पिंक लिप्स, ये एक मेकअप है, जो कभी भी फेल न होने वाला है। [४५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

शादी के पहले अपने लुक को तैयार रखना (Getting Your Look Ready Before the Wedding)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप खासतौर से अपनी चेहरे की त्वचा की देखभाल के प्रति लापरवाह रहती हैं, तो अब ध्यान देना शुरू करने का टाइम आ चुका है। अपने कॉम्प्लेक्सन को फर्म करने और अपनी स्किन में चमक पाने के लिए महीने में एक बार फेशियल कराना शुरू कर दें, जो मेकअप के लिए एक अच्छा बेस तैयार करेगा। दिनभर के पूरे मेकअप को हटाने के लिए ध्यान रखें कि आप आपके चेहरे को अच्छी तरह से न केवल सुबह, बल्कि रात में भी धो रही हैं। डैड स्किन हटाने और अपनी स्किन टोन को ईवन करने के लिए रेगुलरली एक्सफोलिएट करें और भरपूर पानी भी पिया करें। रूखी, धब्बेदार और पपड़ी वाली स्किन पर मेकअप लगाने से आपका मनचाहा लुक नहीं मिल पाएगा, फिर चाहे आप कितनी ही कोशिश क्यों न कर लें।
    • अगर आपको शादी से एक या दो दिन पहले पिंपल आते हैं, तो उसे फोड़ें नहीं! दाग को कवर करना, पपड़ी को कवर करने से कहीं ज्यादा आसान होता है।
    • निशानों से बचने के लिए ब्रो या चेहरे के बाकी के एरिया को अपनी शादी के कम से कम एक हफ्ते पहले वेक्स करें। अगर आपने इसके पहले कभी वेक्स नहीं की है, तो इसे शादी से कुछ ही दिनों पहले कराना न शुरू करें, जिससे आपको शादी में ऐसे रैश मिल जाएँ, जो आपको पहले कभी नहीं मिले थे।
    • अपने दांतों की व्हाइटनिंग के भी बारे में सोचें। इसके कई सारे ऑप्शन हैं, जिनमें डेन्टिस्ट के ऑफिस जाने से लेकर घर पर ही कुछ ओवर-द-काउंटर प्रॉडक्ट यूज करना तक शामिल है। इस काम को आपको शादी के 3 से 4 महीने पहले शुरू करना चाहिए। [४६] [४७]
  2. आप चाहें तो खुद भी अपना मेकअप करने का फैसला कर सकती हैं, जैसे कि कई सारी दुल्हन करती हैं। या फिर आप किसी फ्रेंड या मेकअप आर्टिस्ट से इसे कराने का फैसला कर सकती हैं। अगर आपने दूसरा वाला ऑप्शन चुना है, तो आप पहले ही अपने फ्रेंड से रिकमेंडेशन लेकर रखें। अगर नहीं, तो वैडिंग प्लानर से पूछकर देखें, अगर वो आपके लिए एक रिकमेंड कर सके। आप चाहें तो आपकी वैडिंग वेन्यू के को-ओर्डिनेटर से भी पूछ सकती हैं, ऑनलाइन सर्च कर सकती हैं या फिर किसी सैलून ऑनर से भी पूछ सकती हैं, जहां पर आपने आपके हेयर कट कराए हैं, या फिर आप जहां पर अपने बालों को स्टाइल कराने का प्लान कर रही हैं।
    • आप किसे सिलेक्ट करती हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उनसे पोर्टफोलियो देखने को मांगें। अगर वहाँ पर आपकी पसंद के अलावा बाकी सब-कुछ है, तो किसी और की तलाश करें।
  3. अगर आप किसी और से अपना मेकअप कराने का फैसला करती हैं, तो फिर कम से कम शादी के एक महीने पहले एक बार ट्रायल रन कराने के लिए टाइम सेट करना न भूलें। इस टाइम में, आप आपकी शादी की सारी प्लानिंग को अच्छी तरह से सेट कर चुकी होंगी और आपके मन में एक आइडिया होगा कि आप क्या चाहती हैं। ट्रायल रन के दौरान जब भी आपको लगे कि आपका ये लुक आप पर जँच रहा है, तब अपनी कलेक्टेड इमेज, आपकी ड्रेस की फोटो, आपके बालों की एक फोटो या इमेज और खुद की एक फोटो निकाल लें। इससे वो इंसान, जो आपका मेकअप कर रहा है, उसके लिए आपकी पसंद के लुक को तैयार कर पाना और साथ ही आपके दूसरे फीचर्स के ऊपर भी काम कर पाना आसान हो जाएगा।
    • अगर आप वैडिंग के पहले टैनिंग कराने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको उस कलर को भी अपने मेकअप ट्रायल के पहले पाने की जरूरत पड़ेगी, नहीं तो रिजल्ट्स एक जैसे नहीं मिलेंगे।
    • साथ ही याद रखें कि भले ही आपको आप पर अच्छा दिखने वाला मेकअप लुक मिल गया है, लेकिन शायद ये आपकी कलरिंग के ऊपर ठीक न दिखे। अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट यूज कर रही हैं, तो इन मामलों में उसे ही आपको गाइड करने का मौका दें।
    • ट्रायल रन के दौरान हमेशा अपनी वैडिंग ड्रेस के जैसा ही कलर का ड्रेस पहनकर जाएँ, जिससे आपको समझ आ सके कि ये आपकी वैडिंग ड्रेस के ऊपर कैसा दिखने वाला है। वहाँ से निकलने के पहले बिना फ्लैश के साथ में अपना एक फोटो लें। [४८] [४९] [५०] [५१]
  4. अगर आपको मेकअप यूज करने के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है, तो पढ़ते जाएँ। आप ऑनलाइन रिसर्च कर सकती हैं; यूट्यूब वीडियो देख सकती हैं; या फिर एक डिपार्टमेन्ट स्टोर जा सकती हैं, अपने आसपास मेकअप काउंटर पर प्रॉडक्ट बेचने वाली महिलाओं की तलाश करें और किसी ऐसे की तलाश करने की कोशिश करें, जिसने आपकी पसंद की स्टाइल का मेकअप किया है। उससे एक मेकओवर के लिए कहें, जो वो शायद उनके प्रॉडक्ट को बेचने की उम्मीद में एकदम मुफ्त में कर देती हैं। आपको शायद आपके ऊपर अच्छे दिखने वाली चीजें भी मिल जाएँ। आप जिन भी प्रॉडक्ट को यूज करने का प्लान कर रही हैं, उनके साथ में नेचुरल लाइट में अपना मेकअप करने की प्रैक्टिस करें। साथ ही एक व्हाइट टी शर्ट पहनें और फिर बाद में अपना एक फोटो लें।

सलाह

  • अपने मेकअप को एयरब्रश न करें। इससे आपका चेहरा फ्लेट, अजीब सा बन जाता है और आपके लिए उस पर टच अप कर पाना मुश्किल हो जाता है।
  • अपने पास में किसी छिपी हुई जगह पर कुछ टिशू दबाकर रखें।
  • शादी के एक दिन पहले स्प्रे टेन न कराएं। इनके साथ में बहुत कुछ गड़बड़ हो सकती है। अगर आप इसे कराने का फैसला करती हैं, तो इन्हें शादी के एक महीने पहले एक बार ट्राई जरूर कर लें।
  • अपनी शादी में बिना मेकअप के जाना भी एक मजेदार आइडिया है। चेहरे पर मेकअप की कमी से आपको एक नेचुरल और क्यूट लुक मिलेगा!
  • अगर आपने अपना मेकअप सही तरह से लगाया है, तो आपको उसे टच अप करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। फिर भी, एक टच अप किट तैयार रखें और ध्यान से, उनमें ये सभी एड कर लें: प्रेस्ड ट्रांस्लुसेंट पाउडर; आँखों के आसपास, लिप स्टेन या लिपस्टिक; ब्लश की सफाई के लिए कॉटन बॉल; शाम के लिए अपनी आँखों को थोड़ा सा स्मोकी बनाने के लिए आइ मेकअप और थोड़ा सा ज्यादा मस्कारा। [५२]
  • अपने शरीर के बाकी के एरिया को नजरअंदाज न करें, जैसे कि आपकी पीठ, आर्म्स और चेस्ट। एक नॉन-ट्रांस्लुसेंट शिमर लोशन यूज करें, ताकि ये एरिया फ्लेट या धब्बेदार न नजर आएँ। [५३]
  • बहुत ज्यादा भी टेन न करा लें। आपकी त्वचा और आपकी शादी की ड्रेस के बीच का कोंट्रास्ट बहुत ज्यादा ही हो जाएगा। [५४]
  • अपने साथ में जाने वाली लड़कियों (ब्राइड्समेड) के बालों और मेकअप को न भूलें, ताकि आप जब एक-साथ खड़े हों, तब आपका लुक एक-दूसरे से मैच करता हो। [५५]

संबंधित लेखों

मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
घर पर ही लूज फेस पाउडर से कॉम्पैक्ट बनायें (Loose Face Powder Se Compact Banaye)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
मेकअप यूज करके नेचुरल लुक पाएँ (Apply Makeup for a Natural Look)
  1. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/advice/g2414/best-foundation-for-your-skin-tone/
  2. http://www.glamourmagazine.co.uk/news/beauty/2014/05/28/wedding-make-up-artist-expert-advice
  3. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a21296/concealer-map-makeup-tutorial/
  4. http://www.glamourmagazine.co.uk/news/beauty/2014/05/28/wedding-make-up-artist-expert-advice
  5. http://www.glamour.com/weddings/2014/05/a-guide-to-doing-your-own-wedding-makeup/1
  6. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a10384/ways-to-use-a-highlighter/
  7. http://www.glamour.com/weddings/2014/05/a-guide-to-doing-your-own-wedding-makeup/1
  8. http://www.allure.com/makeup-looks/2014/ten-commandments-of-wedding-day-makeup
  9. http://www.glamourmagazine.co.uk/news/beauty/2014/05/28/wedding-make-up-artist-expert-advice
  10. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a5153/common-makeup-mistakes-brides-make/
  11. https://www.birchbox.com/magazine/article/timing-beauty-quick-fix
  12. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a5153/common-makeup-mistakes-brides-make/
  13. http://www.glamour.com/weddings/2014/05/a-guide-to-doing-your-own-wedding-makeup/1
  14. http://www.dailymakeover.com/wedding_beauty_category/bridal-makeup/#ixzz3TV0BGzIl
  15. http://www.bridalguide.com/beauty-fitness/makeup-skincare/makeup-mistakes?page=2#
  16. http://www.glamour.com/weddings/2014/05/a-guide-to-doing-your-own-wedding-makeup/12
  17. http://www.marieclaire.co.uk/blogs/cassie-steer/544615/bridal-makeup-tips-the-10-dos-and-don-ts-you-need-to-pay-attention-to.html
  18. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a5153/common-makeup-mistakes-brides-make/
  19. http://www.glamourmagazine.co.uk/news/beauty/2014/05/28/wedding-make-up-artist-expert-advice
  20. http://www.bridalguide.com/beauty-fitness/makeup-skincare/makeup-mistakes?page=2#
  21. http://www.glamour.com/weddings/2014/05/a-guide-to-doing-your-own-wedding-makeup/12
  22. http://www.glamourmagazine.co.uk/news/beauty/2014/05/28/wedding-make-up-artist-expert-advice
  23. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a5153/common-makeup-mistakes-brides-make/
  24. http://www.bridalguide.com/beauty-fitness/makeup-skincare/makeup-mistakes?page=2#
  25. http://www.womenshealthmag.com/beauty/beauty-product-tips?page=2
  26. http://www.glamour.com/weddings/2014/05/a-guide-to-doing-your-own-wedding-makeup/12
  27. http://www.glamourmagazine.co.uk/news/beauty/2014/05/28/wedding-make-up-artist-expert-advice
  28. http://www.allure.com/makeup-looks/2014/ten-commandments-of-wedding-day-makeup
  29. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a5153/common-makeup-mistakes-brides-make/
  30. http://www.glamourmagazine.co.uk/news/beauty/2014/05/28/wedding-make-up-artist-expert-advice
  31. http://www.bridalguide.com/beauty-fitness/makeup-skincare/makeup-mistakes?page=2#
  32. http://www.glamourmagazine.co.uk/news/beauty/2014/05/28/wedding-make-up-artist-expert-advice
  33. http://www.marieclaire.co.uk/blogs/cassie-steer/544615/bridal-makeup-tips-the-10-dos-and-don-ts-you-need-to-pay-attention-to.html
  34. http://www.marieclaire.co.uk/blogs/cassie-steer/544615/bridal-makeup-tips-the-10-dos-and-don-ts-you-need-to-pay-attention-to.html
  35. http://www.glamour.com/weddings/2014/05/a-guide-to-doing-your-own-wedding-makeup/1
  36. http://www.allure.com/makeup-looks/2014/ten-commandments-of-wedding-day-makeup
  37. http://www.allure.com/makeup-looks/2014/ten-commandments-of-wedding-day-makeup
  38. http://www.bridalguide.com/beauty-fitness/makeup-skincare/makeup-mistakes?page=2#
  39. http://www.allure.com/makeup-looks/2014/ten-commandments-of-wedding-day-makeup
  40. http://www.bridalguide.com/beauty-fitness/makeup-skincare/makeup-mistakes?page=2#
  41. http://www.marieclaire.co.uk/blogs/cassie-steer/544615/bridal-makeup-tips-the-10-dos-and-don-ts-you-need-to-pay-attention-to.html
  42. http://www.glamour.com/weddings/2014/05/a-guide-to-doing-your-own-wedding-makeup/1
  43. http://www.glamourmagazine.co.uk/news/beauty/2014/05/28/wedding-make-up-artist-expert-advice
  44. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a5153/common-makeup-mistakes-brides-make/
  45. http://www.huffingtonpost.com/2014/05/05/bridal-beauty-tips_n_5250154.html
  46. http://www.huffingtonpost.com/2014/05/05/bridal-beauty-tips_n_5250154.html
  47. https://www.youtube.com/watch?v=BptgSTSsPv8

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४०,४९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?