आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप पूरे दिन के लिए फ्रेश और कॉन्फिडेंट फील करने को तैयार हैं? डेली मेकअप से आपको जरूरत से ज्यादा मेकअप किए जैसा दिखे बिना, चेहरे के दाग-धब्बों को ढँक जाना चाहिए, आपके बोन स्ट्रक्चर को और भी उभरना चाहिए और आपकी आँखों को खूबसूरत दिखना चाहिए। बस जरा फाउंडेशन और पाउडर, हल्का सा आँखों का मेकअप और न्यूट्रल लिपस्टिक आपको एक नेचुरल, पॉलिश अपीयरेंस देगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने चेहरे को तैयार करना (Prepping Your Face)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने चेहरे को धोएँ: सुबह अपना मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को धोएँ, ताकि आपके पास में शुरुआत करने के लिए एक फ्रेश केनवस या साफ चेहरा हो। एक क्लींजर यूज करें या फिर अपने चेहरे पर कुछ बार गुनगुने पानी के छींटे मारकर त्वचा पर मौजूद गंदगी को साफ करें। एक नरम टॉवल से थपथपाकर चेहरे को बहुत नरमी के साथ सुखाएँ।
    • अपने चेहरे को गरम पानी से न धोएँ। ये आपके चेहरे को रूखा बना देगा और साथ ही आपको दूसरी तरह की इरिटेशन भी महसूस होगी। बात जब चेहरे को धोने की आए, तब गुनगुना पानी यूज करना सबसे अच्छा होता है।
    • अपने चेहरे को घिस के न सुखाएँ। इसकी वजह से चेहरे की नाजुक त्वचा समय के साथ ढीली होने लगती है।
  2. एक्सफोलिएट करने के बारे में सोचें: हर दिन एक्सफोलिएट करना जरूरी नहीं होता है, लेकिन अपनी त्वचा को फ्रेश दिखता रखने के लिए इसे हफ्ते के कुछ दिन जरूर किया जाना चाहिए। रूखी, पपड़ी वाली त्वचा के ऊपर मेकअप करना आपके असली मकसद को बर्बाद कर देगा! एक छोटे से ब्रश से, एक एक्सफोलिएटिंग स्क्रब से, या फिर एक्सफोलिएट करने के लिए डिजाइन किया गए दूसरे टूल्स से अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें। रूखे और पपड़ी बनने वाले एरिया पर ज्यादा फोकस करें।
    • समय-समय पर एक फेस मास्क यूज करना, अपने चेहरे की त्वचा को अच्छे शेप में रखने का एक और दूसरा अच्छा तरीका होता है। एक क्ले मास्क (clay mask) चुनें, जो आपके पोर्स को साफ करे और जब आप इसे धोकर निकालें तब रूखी त्वचा को भी साथ में खींचकर निकालने में मदद कर सके।
  3. Watermark wikiHow to हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
    मेकअप लगाने के पहले थोड़ा सा मॉइस्चराइज़र लगाना, मेकअप लगाना शुरू करने का आखिरी स्टेप है। ये आपके मेकअप को आसानी से लगने में मदद करेगा और साथ में एक बेहतर फ़ाइनल लुक तैयार करेगा। एक अच्छा फेस मॉइस्चराइज़र चुनें, जो आपकी त्वचा के प्रकार के ऊपर काम करे। उसे अपने चेहरे पर मसाज करें। अपनी आइलिड्स, होंठ और नाक को न भूलें।
    • मेकअप करना शुरू करने के पहले मॉइस्चराइज़र को कुछ मिनट के लिए आपकी स्किन में एब्जोर्ब हो जाने दें। अपने चेहरे पर गीले में ही मेकअप लगाने की वजह से गड़बड़ हो जाएगी!
विधि 2
विधि 2 का 3:

फाउंडेशन और पाउडर लगाना (Applying Foundation and Powder)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
    एक ऐसा फाउंडेशन चुनें, जो आपकी स्किन टाइप के ऊपर काम कर सके और आपके कलर को मैच करता हो। लिक्विड फाउंडेशन कई तरह की स्किन टाइप के लिए एक अच्छी पसंद है। आप चाहें तो एक टिंटेड मॉइस्चराइज़र या बीबी क्रीम (BB cream) भी यूज कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली टाइप की है, तो आपको एक कॉम्पैक्ट या पाउडर फाउंडेशन यूज करने का सोचना चाहिए। स्टोर में, अपने फाउंडेशन को टेस्ट करें और थोड़ा सा अपनी ठुड्डी पर यूज करके, सुनिश्चित करें कि ये आपके चेहरे से मैच करता है। कभी भी इसे अपने हाथ के पीछे लगाकर न चेक करें, क्योंकि यहाँ की स्किन का कलर आपके चेहरे से थोड़ा अलग होता है।
    • फाउंडेशन को एक फाउंडेशन ब्रश या अपनी उँगलियों के उभार से एक-समान रूप से अपने चेहरे पर लगाएँ। ध्यान से किसी भी जगह पर इसे ज्यादा जमा या इकट्ठा न छोड़ें।
    • अपने दाग-धब्बों पर इसकी एक्सट्रा लेयर न लगाएँ। इससे होगा तो नहीं, केवल वो और भी ज्यादा उभर के नजर आने लग जाएंगे।
    • फाउंडेशन को अपने चेहरे की किनारों के साथ और जहां ये आपकी ठुड्डी के नीचे मिलती हैं, वहाँ अच्छे से ब्लेन्ड करें।
    एक्सपर्ट टिप

    Luca Buzas

    मेकअप आर्टिस्ट और वार्डरोब स्टाइलिस्ट
    लूका बूज़ास लॉस एंजेलेस में रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट, वार्डरोब स्टाइलिस्ट और क्रिएटिव कोऑर्डिनेटर हैं जिन्हे 7 सालों से अधिक का अनुभव है। लूका अपना काम फिल्म, कमर्शियल्स, टी वी और वेब कंटेंट तथा फोटो शूट्स के बीच में बांटती हैं। वह Champion, Gillette, और The North Face जैसे बड़े ब्रांड्स और सेलेब्रिटीज़ जैसे Magic Johnson, Julia Michaels, और Chris Hemsworth के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने Mod'Art इंटरनेशनल हंगरी से वार्डरॉब स्टाइलिंग में बैचलर्स किया है।
    Luca Buzas
    मेकअप आर्टिस्ट और वार्डरोब स्टाइलिस्ट

    एक्सपर्ट ट्रिक : फाउंडेशन लगाने के तुरंत बाद हाइलाइटर को अपने चीकबोन्स के ठीक ऊपर लगाएँ। इससे आपके मेकअप को थोड़ी एक्सट्रा शाइन मिलेगी और आप भी बहुत शानदार नजर आएंगी!

  2. Watermark wikiHow to हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
    एक ऐसा कंसीलर चुनें, जो आपकी स्किन टोन को मैच करता हो - या, अगर आपको आँखों के नीचे डार्क, सर्कल हैं, तो एक शेड हल्का चुनें। कंसीलर की बहुत थोड़ी सी मात्रा को आराम से एक कंसीलर ब्रश में लेकर या फिर अपनी उँगलियों की मदद से अपनी आँखों के नीचे रखकर और आराम से उसे ब्लेन्ड करते हुए लगाएँ। ऐसा करने से आपकी आँखों सोई हुई सी दिखने की बजाय, ज्यादा ब्राइट नजर आएंगी।
    • अगर आप अपने मेकअप रूटीन को कम या छोटा करना करने की कोशिश में हैं, तो आप कंसीलर को छोड़ भी सकती हैं। ये सब इस बात पर डिपेंड करता है कि आप आपके किन फीचर्स को कम दिखाना और किसे हाइलाइट करना चाहती हैं।
    • अगर जरूरत लगे तो अपने दाग या निशानों पर थोड़ा सा ज्यादा कंसीलर (आपकी स्किन टोन से मैच करते हुए कलर का ही यूज करने का ध्यान रखें) यूज करें।
    एक्सपर्ट टिप

    Luca Buzas

    मेकअप आर्टिस्ट और वार्डरोब स्टाइलिस्ट
    लूका बूज़ास लॉस एंजेलेस में रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट, वार्डरोब स्टाइलिस्ट और क्रिएटिव कोऑर्डिनेटर हैं जिन्हे 7 सालों से अधिक का अनुभव है। लूका अपना काम फिल्म, कमर्शियल्स, टी वी और वेब कंटेंट तथा फोटो शूट्स के बीच में बांटती हैं। वह Champion, Gillette, और The North Face जैसे बड़े ब्रांड्स और सेलेब्रिटीज़ जैसे Magic Johnson, Julia Michaels, और Chris Hemsworth के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने Mod'Art इंटरनेशनल हंगरी से वार्डरॉब स्टाइलिंग में बैचलर्स किया है।
    Luca Buzas
    मेकअप आर्टिस्ट और वार्डरोब स्टाइलिस्ट

    लॉन्ग-लास्टिंग या लंबे समय तक टिके रहने वाले कंसीलर के लिए समय से पहले प्राइमर लगा लें। फिर, डार्क सर्कल और आपकी आँखों के नीचे मौजूद डार्क स्पॉट के जैसे दागों पर कंसीलर यूज करें।

  3. Watermark wikiHow to हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
    एक ऐसा पाउडर चुनें, जो आपकी स्किन टोन को मैच करता हो। पाउडर को एक सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर लगाने के लिए एक पाउडर ब्रश (एक बड़ा, फ़्लफ़ी ब्रश, जो पाउडर को बराबर लगाएगा) का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके चेहरे को एक नेचुरल दिखने वाली फिनिश मिलेगी और ये आपके फाउंडेशन को इस तरह से सेट करने में मदद करेगा, ताकि ये सारा दिन अपनी जगह पर बना रहे।
    • जब आपके पास में मेकअप लगाने के लिए ज्यादा टाइम हो, तब आप अपने चेहरे को कॉन्टोर करने के लिए ब्रोजर और हाइलाइटर भी लगा सकती हैं। ब्रोंजर एक खूबसूरत शेडो क्रिएट करने में मदद करता है, जबकि हाइलाइटर उन एरिया को चमकाने में मदद करता है, जिन्हें आप उभारना चाहते हैं।
  4. Watermark wikiHow to हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
    अपने फेशियल कलर में चार चाँद लगाने के लिए पिंक टोन ब्लश चुनें। ब्लश को कंटेनर में घुमाएँ, स्माइल करें और इसे अपने गालों के एप्पल पर एक सर्कुलर मोशन में लगाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आँखों का मेकअप और होंठों में कलर एड करना (Applying Eye Makeup and Lip Color)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
    सिम्पल, डेली वाले लुक के लिए एक न्यूट्रल शैडो पैलेट चुनें। आपके आँखों के रंग के अनुसार, ब्राउन, गोल्ड, ग्रे और ब्लू टोन, ये सभी अच्छी पसंद हैं। ब्राइट कलर्स, "स्मोकी आइ" पैलेट्स और दूसरी बोल्ड ज्वेल टोन्स को अवॉइड करें, क्योंकि दिन के दौरान ये अपनी जगह से अलग दिखने लग जाते हैं। यहाँ पर एक नेचुरल और खूबसूरत लुक पाने के लिए आइशैडो लगाने का तरीका बताया गया है:
    • अपनी स्किन टोन के नजदीक के कलर का एक बेस शैडो लगाना शुरू करें। अपनी उँगलियों या एक आइशैडो ब्रश यूज करके इसे अपनी लिड पर और अपनी पूरी आइब्रो पर लगाएँ।
    • अपनी आइलेश से लेकर क्रीज़ तक जाते हुए अपनी लिड पर एक मीडियम डार्क कलर लगाएँ।
    • क्रीज़ पर कलर्स ब्लेन्ड करने के लिए एक फ़्लफ़ी ब्रश यूज करें।
  2. Watermark wikiHow to हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
    दिन में यूज करने के लिए एक चारकोल, नेवी या ब्राउन आइलाइनर चुनें - अपने ब्लैक आइलाइनर को रात में यूज करने के लिए बचाकर रखें। इसे अपनी आइलेश के ठीक ऊपर लगाएँ, ध्यान से इसे स्मूद और स्ट्रेट लगाने की पुष्टि करें। अपने आइशैडो ब्रश या यूज करके आराम से इसे हल्का सा ब्लेन्ड करें, ताकि लाइन ज्यादा उभर के न दिखे।
    • आप चाहें तो पेंसिल लाइनर या लिक्विड लाइनर भी यूज कर सकती हैं। इनमें से कोई भी दिन में यूज करने के लिए ठीक होगा। आप और भी नेचुरल लुक के लिए एक डार्क आइशैडो भी यूज कर सकती हैं।
    • अगर लाइन स्मज हो जाती है, तो कॉटन स्वेब की मदद से उसे आराम से हटाएँ, फिर दोबारा लगाएँ।
    • एक डेली वाले लुक के लिए, अपनी लोअर लिड्स पर लाइनर न यूज करें।
  3. Watermark wikiHow to हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
    अपने अपर और लोअर लेशेस पर मस्कारा की एक कोट लगाएँ। ब्रश को अपनी लेश के बेस पर रखें और बाहर की तरफ चलाते हुए ले आएँ। एक आँख पर मस्कारा लगाने के बाद, दूसरी आँख पर लगाने के पहले ब्रश को फिर से बॉटल में डुबोएँ। ब्लैक या ब्राउन में से कोई सा भी मस्कारा डेली मेकअप के लिए ठीक रहेगा।
    • अगर आप मस्कारा नहीं लगाना चाहती हैं, तो आप एक नेचुरल, खूबसूरत लुक पाने के लिए अपने लेश को को कर्ल करने के लिए एक आइलेश कर्लर यूज कर सकती हैं।
  4. Watermark wikiHow to हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
    अपने डेली मेकअप को पूरा करने के लिए एक पिंक या न्यूट्रल कलर की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाएँ। दिन के समय हैवी लिपलाइनर और ब्राइट, बोल्ड कलर यूज करने से बचें। एक टिशू को अपने होंठों पर लगाकर, एक्सट्रा लिपस्टिक या ग्लॉस को साफ कर दें।
    • अगर आप ब्राइट कलर यूज करना चाहती हैं, तो आप इसे अपने नीचे के होंठ पर लगाकर, अपने लिप्स को एक-साथ घिसकर उन दोनों पर कलर को एड करके, फिर एक क्लियर ग्लॉस लगाकर इसे म्यूट कर सकती हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मॉइस्चराइज़र
  • फाउंडेशन
  • पाउडर
  • ब्लश
  • हाइलाइटर और ब्रोंजर (ऑप्शनल)
  • आइ शैडो
  • आइ लाइनर
  • मस्कारा
  • लिपस्टिक या लिप ग्लॉस
  • मेकअप एप्लीकेटर

चेतावनी

  • किसी भी चीज को अति न करें, नहीं तो ये चिपचिपा दिखने लगेगा।

संबंधित लेखों

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
घर पर ही लूज फेस पाउडर से कॉम्पैक्ट बनायें (Loose Face Powder Se Compact Banaye)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
मेकअप यूज करके नेचुरल लुक पाएँ (Apply Makeup for a Natural Look)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,५४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?