आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फ़्लर्ट से भरी सेक्सटिंग यानि सेक्स चैट और स्पाइसी फोटो को शेयर करना, अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस को बनाए रखने के कुछ मजेदार तरीके हैं। अगर आप क्रिएटिव बनना और "सेक्सी पिक्चर्स सेंड करो" मैसेज (माना जाता है, जो कभी काम नहीं करता है) भेजने से बचना चाहते हैं, उससे अपने लिए थोड़ी स्पाइसी पिक्चर्स की मांग करना, जरा मजेदार और सेक्सी प्रोसेस है। पिक्चर्स भेजने और पाने में दोनों पार्टनर के बीच भरोसा, दोनों की सहमति और सीमाओं का सम्मान भी शामिल होता है। यदि आप सेक्सटिंग गेम को आगे ले जाने और नॉटी पिक्चर्स शेयर करना शुरू करने के लिए तैयार हैं, तो कन्वर्जेशन शुरू करने और उसे पिक्चर भेजने के मूड में लाने के तरीके जानने के लिए पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 11:

पहले एक नॉर्मल टेक्स्ट कन्वर्जेशन शुरू करें (Strike up a normal text conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि आप एक रिलेशनशिप में हैं, इसलिए आप थोड़ा आगे जा सकते हैं: एक क्लासिक सेल्फी से शुरू करें (अभी कोई न्यूडिटी या फिर सेक्सी पोज न भेजें) या फिर कोई मजेदार, लगभग उत्तेजित करने वाला एक कमेन्ट, जैसे कि "काश हम दोनों एक-साथ बेड पर होते" या "अगर अभी हम दोनों साथ में होते, तो तुम मेरे साथ में क्या करती?" भेजें। भले आप डेट भी कर रहे हैं, लेकिन अभी भी बातचीत को सही तरीके से शुरू करना जरूरी है। [१] बात शुरू करने के लिए ऐसा कुछ ट्राई करके देखें:
    • अपनी सेल्फी में “miss me? ;)” जैसा एक कैप्शन एड करना।
    • उसे एक वॉर्म, अच्छे मूड में लेकर आने के लिए “तुम्हारे बारे में सोच रहा हूँ 😊” कहना।
    • "क्या कल रात तुम भी मुझे उतना ही याद कर रही थी, जितना मैंने तुम्हें किया?" के जैसा एक सवाल पूछना
विधि 2
विधि 2 का 11:

उसकी तारीफ करें (Compliment her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको अपनी गर्लफ्रेंड को अट्रेक्टिव और जरूरी महसूस कराना है: पहले उसे किसी खास और ऑन-सेक्सुअल चीज के लिए कॉम्प्लिमेंट करें, जैसे उसकी किलर स्माइल या फिर उसकी चमकती हुई आँखें। यहाँ थोड़ा भावुक होने से न डरें। आप नहीं चाहते कि उसे लगे कि आप उसे केवल एक ही कारण से मैसेज भेज रहे हैं। [२] उसे बताएं कि आप उसके बारे में क्या याद करते हैं या पसंद करते हैं:
    • “मुझे तुम्हारी आवाज का साउंड अच्छा लगता है। यहाँ बहुत शांति है।”
    • “जब तुम बेड पर एक पोनीटेल बनाने की कोशिश करती हो, उस समय तुम्हारे बाल मेरे चेहरे को कैसे छूते हैं, यह मुझे बहुत याद आता है।”
    • “मुझे अच्छा लगता है कि तुम अपने नर्स के पहनावे में कितनी खूबसूरत दिखती हो।”
विधि 3
विधि 3 का 11:

सबसे पहले एक सेल्फी या कैजुअल फोटो के लिए पूछें (Ask for a selfie or a PG photo first)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बातचीत शुरू करने के बाद, थोड़ा स्पाइसी कंटेन्ट पाने की तैयारी शुरू करें: अगर आपने सेल्फी से शुरुआत की है, तो संभावना है कि वह सेल्फी के साथ जवाब देगी। अगर नहीं, तो उसे ऐसा कुछ भेजें, "मैं अभी तुम्हारी स्माइल देखना चाहूँगा" या "जब कोई किसी शब्द को गलत प्रोनाउंस करता है, तब तुम जैसा फेस बनाती हो, मुझे वो भेजो।" ये क्यूट फ़ोटोज़, बाद में और भी बोल्ड पिक्चर पाने के माहौल को तैयार कर देंगी। [३]
    • फोटो के लिए पूछते समय उसकी स्थिति पर विचार करें। अगर वो कुछ काम कर रही है या फिर क्लास को पढ़ा रही है, तो शायद उसके पास आपका मैसेज पढ़ने का और तस्वीर लेने का समय नहीं होगा।
    • अगर वो अभी फोटो नहीं भेज सकती है या नहीं भेजना चाहती है, तो अपनी नॉर्मल बातचीत जारी रखें या फिर बाद में तब एक बार फिर से कोशिश करें, जब वो ज्यादा बिजी न हो या फ़्लर्ट करने के मूड में हो।
विधि 4
विधि 4 का 11:

बातचीत को बदलने के लिए सही समय का इंतज़ार करें (Wait for the right time to shift the conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर कुछ घंटों तक चैट करने के बाद ऐसा होता है: एक और अच्छा समय देर शाम है, जब आप आराम कर रहे हैं और सोने के लिए तैयार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा मज़ा तो तब बात आता है जब आप धीरे-धीरे बोल्ड तस्वीरों की ओर बढ़ते हैं। यदि वो भी सक्रिय रूप से भाग ले रही है या फिर खुद बोल्ड मैसेज भेजना शुरू करती है, तो आप सही रास्ते पर हैं। [४]
    • बहुत जल्दी बोल्ड होने और अपने मौके को गँवाने की बजाय, कुछ समय के लिए "तुम्हारा दिन कैसा गया?" जैसे क्लासिक मैसेज के साथ आगे बढ़ना और बाद में सेक्सी इनाम पाना बेहतर रहता है। कहते हैं न, धैर्य से सब मिल जाता है! [५]
    • अगर वो आपको ऐसा कोई संकेत नहीं देती है कि वो बोल्ड होना चाहती है, तो उस पर दबाव न बनाएँ। बाद में कभी फिर से ट्राई करके देखें।
विधि 5
विधि 5 का 11:

उसके मूड को बनाने के लिए डर्टी टॉक स्टार्ट करें (Start dirty talking to get her in the mood)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्लेफुल सेक्सटिंग, बाद में एक बोल्ड पिक्चर देने के लिए रेडी करने का एक शानदार तरीका है: मज़ाकिया अंदाज से या उसके टेक्स्ट का फ़्लर्ट भरे मैसेज के साथ जवाब देकर, पहले उसके मन में सेक्सी विचारों को पैदा करें। इसे प्लेफुल रखें और उस पर फोकस करें, न कि बाद में मिलने वाली फोटो की उम्मीद पर। [६] ऐसा कुछ ट्राई करें:
    • “तुम ओवरटाइम काम कर रही हो। शायद में ब्रेक टाइम पर तुमसे मिलने आ जाऊँ…”
    • ”मैं अपने इस बेड पर अकेला हूँ। मुझे क्या करना चाहिए?”
    • चीजों को प्लेफुल रखने के लिए बोल्ड मीम या GIF भेजना भी सही है (बस चीजों को ज्यादा भद्दा न होने दें)।
विधि 6
विधि 6 का 11:

उसे अपनी एक सेक्सी पिक्चर भेजें (Send her a suggestive photo of yourself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर सेक्सटिंग करना आपको पसंद नहीं है, तो ये बातचीत को गर्मी देने का एक और दूसरा तरीका है: पहली पिक्चर खुद भेजना उसे भी एक्साइटेड करने के साथ-साथ, थोड़ा भरोसा और कमजोर पड़ने का माहौल भी तैयार करने में मदद कर देता है। हालांकि, इसे ज्यादा बोल्ड न करें—आप अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट होने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। [७] आप उसे इस तरह की कुह पिक्चर्स भेज सकते हैं:
    • थोड़ी स्किन और मसल्स दिखाती हुई एक जिम सेल्फी।
    • क्लासिक "शॉवर वाली सेल्फी"। शॉवर में सेल्फी (अगर आपके पास वॉटर-प्रूफ फोन केस है) या फिर “all clean!” जैसे एक कैप्शन के साथ, बाद में टॉवल में अपनी एक फोटो भेजें।
    • अपने घर के डेली के काम करते हुए अपनी बिना शर्ट की एक पिक्चर, साथ में "मेरे घर में इतनी गर्मी है कि मैं शर्ट तक नहीं पहन पा रहा" कैप्शन भेजें।
विधि 7
विधि 7 का 11:

पूछें यदि वो थोड़ा और शेयर करने में कम्फ़र्टेबल हो (Ask if she’s comfortable sharing more)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब वो एक सेल्फी या डर्टी टॉक भेज दे, फिर बातचीत को तेजी से आगे बढ़ाएँ: सबसे अच्छा तरीका है कि आप उससे सीधे पूछ लें, "क्या तुम इंटीमेंट फोटो शेयर करने में कम्फ़र्टेबल हो?" या "अगर तुम चाहो, तो मैं चाहूँगा कि तुम थोड़ा ज्यादा कुछ दिखाओ।" अगर वो नहीं चाहती होगी, तो आपको बताएगी या फिर आपको दूसरी पिक्चर सेंड कर देगी। [८]
    • अगर आपको डर्टी टॉकिंग पसंद है, तो आप “Mm, show me more,” “Now we’re heating up,” या “Oh yeah?” जैसी लाइन के साथ उसे और बोल्ड पिक्चर शेयर करने का कह सकते हैं।
    • अगर आप श्योर नहीं हैं कि आपकी फोटो शेयर करने की क्या सीमाएं हैं, तो सीधे पूछ लें! ऐसा कुछ बोलें, "क्या तुम थोड़ा ज्यादा बोल्ड पिक्चर सेंड करने को तैयार हो?" या "क्या ऐसा कुछ है, जिसे तुम फोटो में दिखाने को तैयार नहीं हो?"
    • अगर वो आपकी डर्टी पिक्चर्स नहीं पाना चाहती है (हो सकता है कि वो न चाहती हो), तो ये स्पष्ट करने का भी एक सही समय है।
    • पक्का करें कि आप हमेशा उससे बात करते हैं, ताकि आप दोनों को पता हो कि क्या चल रहा है।
विधि 8
विधि 8 का 11:

उनकी तस्वीरों पर पॉज़िटिव रिप्लाई करें (Send an affirming reply to her photos)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिना वल्गर हुए (बैगन की इमोजी के बिना) या उसे किसी चीज की तरह जज किए बिना, उसकी तारीफ करें। अलग-अलग पोज की डिमांड करना या शरीर के अंग, जिन्हें आप देखना चाहते हैं, की मांग करना, बहुत अजीब लग सकता है। [9] एक अच्छे से विचार किए और सेक्सी कमेन्ट के साथ रिप्लाई करें, ताकि आप उसे अनकम्फ़र्टेबल फील न होने दें, जैसे कि:
    • ”फोटो को बेहतर बनाने के लिए अगर किसी चीज की जरूरत है, तो वो है, मेरा वहाँ तुम्हारे साथ होना।”
    • ”तुम बहुत सेक्सी हो 🔥 मैं तुमसे पर्सनली मिलने तक का इंतज़ार नहीं कर पा रहा।”
    • ”मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं तुम्हारे जैसी इतनी अमेजिंग लड़की को डेट कर रहा हूँ 😍”
विधि 9
विधि 9 का 11:

उसे बताएं कि आप बाद में फोटो हटा देंगे (Tell her you’ll delete the photo later)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी गर्लफ्रेंड को अपनी फोटो शेयर करने से पहले आप पर भरोसा होने की जरूरत है: ज़्यादातर महिलाओं के लिए अपनी फोटो लीक होने या अपने बॉयफ्रेंड के अलावा किसी और को दिखाए जाने की बात एक सबसे बड़ी चिंता का विषय होता है। उसे बताएं कि आप अपनी बातचीत के आखिर में तस्वीरें हटा देंगे, फिर इसके साथ आगे बढ़ें। [10]
    • स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की कोशिश करें, जहां कुछ सेकंड के बाद फ़ोटोज़ ऑटोक्मेटिकली हटा दी जाती हैं (और यदि स्क्रीनशॉट लिया जाता है तो सेंडर को इस बारे में सूचित किया जाता है)।
    • किसी की सहमति के बिना उसकी न्यूड पिक्स को शेयर करना दुर्भावनापूर्ण और अनुचित (और कुछ मामलों में अवैध) है। यदि उसे इस बारे में पता चल जाता है, तो वो व्यक्ति सबसे पहले तो आपको ऐसा कुछ भेजना बंद कर सकता है और सबसे खराब स्थिति में आपके साथ संबंध तोड़ सकता है [11]
विधि 10
विधि 10 का 11:

सेक्सी फोटो तभी भेजें जब वो खुद आप से इनकी मांग करे या सहमति दे (Only send a dick pic if she asks or consents to one)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये तब तक कभी भी सही नहीं लगता, जब तक कि आप और आपकी गर्लफ्रेंड पहले से ही इस बात पर सहमति न जता दें कि ये ठीक है। आपकी गर्लफ्रेंड शायद आपको मजबूत और आत्मविश्वास महसूस करने या आपको आकर्षित करने और एक्साइटेड करने के लिए एक सेक्सी तस्वीर भेज सकती है। इसका जरूरी मतलब यह नहीं निकल आता कि वो बदले में प्राइवेट पार्ट को देखना चाहती है। [12] मूड को बर्बाद किए बिना उसकी सहमति मांगने के कई तरीके हैं, जैसे कि:
    • “क्या तुम देखना चाहती हो, तुमने मेरे साथ क्या किया?”
    • “इसके बाद, अब मेरे हाथों में एक बड़ी समस्या है। क्या मैं तुम्हें दिखा सकता हूँ?”
    • ”क्या तुम देखना चाहती हो, तुम्हारी भेजी पिक्चर ने मेरे साथ क्या किया?”
विधि 11
विधि 11 का 11:

अगर वो फोटो नहीं भेजना चाहती है, तो उसकी सीमाओं का सम्मान करें (Respect her boundaries if she doesn’t want to send a photo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि वो आपकी रिक्वेस्ट को अस्वीकार कर देती है, तो उसकी भावनाओं को स्वीकार करें, इसके बाद यदि आवश्यक हो तो माफी मांगें और बिना दबाव डाले असभ्य हुए आगे बढ़ें। संभावना है कि अगर आप शांत और सम्मानजनक रहेंगे तो वह अपना विचार बदल देगी या बाद में इस विचार के लिए खुल जाएगी। [13] ऐसा कुछ कहें:
    • ”कोई बात नहीं। मैंने सोचा कि हमारे रिश्ते में कोशिश करने में कुछ मजा आ सकता है। आपको ठेस पहुँचाने के लिए खेद है।”
    • ”मै समझता हुँ। पर्सनली, मैं समय-समय पर सेक्सी पिक्चर्स भेजना पसंद करता हूं। यदि आप मुझे एक नहीं भेजना चाहते हैं तो भी क्या मैं आपको एक भेज सकता हूँ?”
    • ”मैं आपकी पसंद का सम्मान करता हूं। आपसे बाद में मिलने का इंतजार नहीं कर सकता :)”

सलाह

  • याद रखें कि ये डिसीजन उसके ऊपर है कि वह कोई फ़ोटो शेयर करना चाहती है या नहीं। चाहे आप किसी रिश्ते में हों या नहीं, किसी को भी किसी दूसरे व्यक्ति की नग्न तस्वीरों को रखने का अधिकार नहीं है।
  • फ़ोटो भेजने और प्राप्त करने के लिए सहमति पाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ में पहले बात कर लें। यदि आप दोनों के बीच में एक-जैसी समझ रहेगी, तो सेक्सटिंग प्रोसेस और अधिक मज़ेदार और अंतरंग होगी।

चेतावनी

  • किसी की सहमति के बिना किसी की नग्न तस्वीरों को शेयर करना या पोस्ट करना गैरकानूनी है। इस तरह के कृत्य के लिए भारतीय कानून में दंड और जेल का प्रावधान है। [14]
  • आमतौर पर 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति की तस्वीरें रखना या सेव करना अवैध है, भले ही आपकी उम्र 18 भी से कम हो। [15]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,५४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?