आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अलग-अलग तरीकों से अपनी 25-अक्षर वाली विंडोज 8 प्रोडक्ट की (Product key) को कैसे खोजना है। अगर आप विंडोज में बूट कर सकते हैं, तो आप विंडोज पॉवरशैल या प्रोडुकी (ProduKey) नाम वाले एक फ्री ऐप का यूज करके की (Key) खोज सकते हैं। अगर पीसी बूट नहीं होता है, तो आपको की पीसी या उसकी ऑरिजिनल पैकेजिंग में स्टीकर पर मिल सकती है। अगर हार्ड ड्राइव अभी भी काम कर रही है, तो प्रोडुकी से की निकालने के लिए आप उसे दूसरे पीसी से कनेक्ट कर सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी भी मेथड से की नहीं निकाल पाते हैं, तो आप माइक्रोसॉफ्ट से केवल $10 में रिप्लेसमेंट की खरीद सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज पॉवरशैल (PowerShell) का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप चार्म्स मेनू में मैग्नीफाइंग ग्लास आइकन पर क्लिक करके भी सर्च बार खोल सकते हैं।
  2. टाइप करें और Enter दबाएँ: अगर आप एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट से लॉग इन नहीं हैं, तो अब आपको एडमिन पासवर्ड डालने के लिए पूछ सकता है।
  3. प्रोडक्ट की (key) रिट्रीवल कमांड को टाइप या पेस्ट करें: कमांड (Get-WmiObject -query 'select * from SoftwareLicensingService').OA3xOriginalProductKey है। [१]
    • पॉवरशैल में कॉपी की गई कमांड को पेस्ट करने के लिए विंडो को राइट-क्लिक करें।
  4. दबाएँ: कुछ सेकंड बाद, आपकी विंडोज 8 की प्रोडक्ट की अगली लाइन में दिखाई देगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्रोडूकी यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. http://www.nirsoft.net/utils/product_cd_key_viewer.html पर जाएँ: यह प्रोडूकी की नाम वाले फ्री टूल को डाउनलोड करने वाली साइट है। यह टूल बिना किसी स्पेशल परमीशन के आपकी प्रोडक्ट की को डिस्प्ले कर देगा।
    • यह मेथड विंडोज 8 या पुराने किसी भी कंप्यूटर पर काम करना चाहिए।
  2. इंग्लिश के लिए, टेबल के ऊपर बॉटम पर Download ProduKey (In Zip File) (32-बिट सिस्टम के लिए) या Download ProduKey for x64 (64-बिट सिस्टम) क्लिक करें। टेबल में से सेलेक्ट करके आप ऐप को दूसरी लैंग्वेज में डाउनलोड कर सकते हैं।
    • डाउनलोड की गई फाइल आपकी डिफ़ॉल्ट डाउनलोड लोकेशन में सेव हो जाएगी, जो अक्सर डाउनलोड्स फोल्डर होती है।
  3. डाउनलोड फाइल को राइट-क्लिक करें और Extract Here सेलेक्ट करें: फाइल कुछ produkey-x64.zip जैसी होनी चाहिए। यह समान नाम के फोल्डर (अंत में ".zip" नहीं होता) में ज़िप फाइल के कंटेंट को अनपैक कर देता है।
  4. यह ऐप को लॉन्च कर देता है, जो "Windows 8" एंट्री के बगल में आपकी विंडोज 8 प्रोडक्ट की डिस्प्ले करता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अगर पीसी अनबूटेबल है तब प्रोडक्ट की (Product Key) निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास डेस्कटॉप पीसी है, तो 25 अक्षर वाली सीरीज और हायफ़न से सेपरेटेड नंबर (जैसे, XXXXX-XXXXX-XXXXX-XXXXX-XXXXX) को डिस्प्ले करने वाले स्टीकर को टावर (मॉनिटर/स्क्रीन पर नहीं) पर देखें। अगर् आप लैपटॉप यूज कर रहे हैं, तो यूनिट की बॉटम साइड या बैटरी कवर के नीचे चेक करें।
  2. अगर कंप्यूटर पहले से इंस्टॉल विंडोज (Windows) 8 के साथ आया था, तो प्रोडक्ट की बॉक्स या डीवीडी केस पर कहीं स्टीकर पर मिल सकती है। वह यूनिट के साथ आई पेपर शीट पर प्रिंटेड हो सकती है।
  3. क्या आपने कंप्यूटर ऑनलाइन ख़रीदा था? प्रोडक्ट की सेलर/मैन्युफैक्चरर के मैसेज में हो सकती है।
  4. अगर आपका कंप्यूटर अनबूटेबल है लेकिन हार्ड ड्राइव अभी भी काम करती है, तो आप प्रोडूकी (ProduKey) कहे जाने वाले फ्री टूल का यूज करके हार्ड ड्राइव से की निकाल सकते हैं। ऐसा करने के लिए:
    • विंडोज हार्ड ड्राइव को ख़राब पीसी में से रिमूव करें। कैसे करना है सीखने के लिए हार्ड ड्राइव कैसे रिमूव करें देखें।
    • सेकेंडरी (स्लेव) के तौर पर ड्राइव को दूसरे पीसी से कनेक्ट करें। ऐसा करने के आसान तरीके के लिए ड्राइव को एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के एनक्लोज़र में डालें और उसे दूसरे पीसी से कनेक्ट करें।
    • प्रोडूकी यूज करके : इस मेथड में प्रोडूकी डाउनलोड और रन करने के लिए स्टेप फॉलो करें^
    • जब आप प्रोडूकी रन कर लेते हैं, तो सेलेक्ट सोर्स मेनू ओपन करने के लिए F9 बटन दबाएँ।
    • "Load the product keys of external Windows installations from all disks currently plugged to your computer" के बगल में रेडियो बटन को सेलेक्ट करें।
    • प्रोडक्ट की डिस्प्ले करने के लिए OK क्लिक करें। विंडोज 8 हार्ड ड्राइव की प्रोडक्ट की "Windows 8" के बगल में दिखाई देगी।
  5. एक नई प्रोडक्ट की लेने के लिए माइक्रोसॉफ्ट से कॉन्टैक्ट करें: अगर आपको अपनी प्रोडक्ट की ढूंढने में अभी भी परेशानी हो रही है, तो आप $10 में माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट एजेंट से रिप्लेसमेंट की खरीद सकते हैं। यहाँ दिया है कि कैसे: [२]
    • 1 (800) 936-5700 पर कॉल करें। यह पेड माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट लाइन ($40-60 प्रति समस्या) है, लेकिन अगर आप रिप्लेसमेंट प्रोडक्ट की खरीदने के लिए कॉल कर रहे हैं तो आपसे सपोर्ट के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा।
    • प्रोडक्ट की (key) की समस्या को हैंडल करने वाले एजेंट तक पहुँचने के लिए फोन पर मिलने वाले संकेतों को फॉलो करें।
    • रिप्रेजेंटेटिव को बताएँ कि आप अपनी विंडोज 8 प्रोडक्ट की को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। कोई भी पूछे जाने वाली जानकारी रिप्रेजेंटेटिव को दें, जिसमें आपके कंप्यूटर का सीरियल नंबर (अगर विंडोज 8 आपके पीसी के साथ आई थी), विंडोज 8 डीवीडी (अगर आपके पास मीडिया है) की इंफॉर्मेशन, और आपकी रिक्वेस्ट पूरी हो जाने पर आपकी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स शामिल हैं।
    • जैसे जैसे एजेंट आपको बोले बिलकुल वैसे ही प्रोडक्ट की को लिखें। आपने उसे सही लिखा है कन्फर्म करने के लिए उसे दोवारा बोलें।
    • इसके अलावा एजेंट द्वारा आपको दिए गए किसी भी दूसरे एक्टिवेशन इंस्ट्रक्शन को भी फॉलो करें। की (key) के यूज होने से पहले उसे एक्टिवेट करने के लिए आपको दूसरे डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया जा सकता है।

संबंधित लेखों

पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?