आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जनरल एजुकेशन डिवेलप्मेंट (General Education Development) टेस्ट, या GED, आपकी हाई स्कूल लेवल की नॉलेज को टेस्ट करता है। यह टेस्ट देना उन लोगों के लिए ऑप्शन है जिन्होंने एक ट्रेडिशनल हाई स्कूल डिप्लोमा प्राप्त नहीं किया है और अपनी आगे की एजुकेशन या जॉब के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं। यदि आपने GED पास कर लिया है और आपको अपनी ट्रांसक्रिप्ट की ज़रूरत है, तो आपको उस सेंटर या स्टेट को कांटैक्ट करना पड़ेगा जहाँ आपने टेस्ट दिया था, किसी भी ज़रूरी फ़ॉर्म्स को भरें और ज़रूरी फीस का भुगतान करें।

भाग 1
भाग 1 का 2:

अपनी टेस्टिंग लोकेशन या स्टेट को कांटैक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास उनका नम्बर है उस सेंटर को कॉल करें जहाँ आपने टेस्ट दिया: यदि आपको सही से याद है कि आपने अपना GED टेस्ट कहाँ दिया था, तो आप उस कॉल सेंटर को कॉल कर सकते हैं और पूँछ सकते हैं कि आपकी GED ट्रांसक्रिप्ट की कॉपी को कैसे ऑर्डर करना है। जब आप कॉल करें, तो बताएँ कि आपने उस लोकेशन पर अपना GED दिया था और आप अपनी ट्रांसस्क्रिप्ट ऑर्डर करना चाहेंगे। [१]
    • जब तक कि वह सेंटर काम करता है, तब तक वे आपको सही इन्स्ट्रक्शन्स दे पाएँगे कि अपनी ट्रांसक्रिप्ट की कॉपी को कैसे रिक्वेस्ट करना है।
    • स्टेट के अनुसार टेस्ट लोकेशन की लिस्ट देखने के लिए, https://www.gedtestingservice.com/testers/ged-testing-administrator पर जाएँ फिर उस स्टेट को पता करें जहाँ आपने टेस्ट दिया था और लिंक पर क्लिक करें।
  2. ट्रांसस्क्रिप्ट को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए ऑफ़िशियल GED टेस्टिंग सर्विस की साइट को सर्च करें: यदि आपको पक्का नहीं है कि आपने GED टेस्ट कहाँ दिया था, तो हर स्टेट के पास ट्रांसक्रिप्ट को ऑर्डर करने के सिस्टम होता है जिसे आप यूज कर सकते हैं। https://ged.com/ पर जाएँ और स्क्रीन के टॉप पर “Request Transcript” लिंक पर क्लिक करें।
    • यदि आपने कम्प्यूटर वर्ज़न टेस्ट जनवरी 1, 2014 के बाद दिया था, तो आप सीधे उनके सिस्टम “MyGED” पर लॉगिन कर सकते हैं और अपनी ट्रांसक्रिप्ट को पाने की इन्स्ट्रक्शन्स को फ़ॉलो करें।
    • यदि आपने GED टेस्ट को पेपर पर या जनवरी 1, 2014 से पहले दिया था, तो “Get Transcript” लिंक पर क्लिक करें जो आपको स्टेट्स की लिस्ट पर ले जाएगी। उस स्टेट को चुनें जहाँ आपने टेस्ट दिया था और अपनी ट्रांसक्रिप्ट को पाने की इन्स्ट्रक्शन्स को फ़ॉलो करें।
  3. अधिक सपोर्ट के लिए कम्यूनिटी कॉलेज को कांटैक्ट करें: आपके कम्यूनिटी कॉलेज के पास भी जानकारी होती है कि हाई स्कूल और GED ट्रांसक्रिप्ट को कैसे प्राप्त करना है। आपने दाख़िला लेने के लिए एक प्रोग्राम को देखना स्टार्ट कर दिया है, तो स्कूल का एडमिशन ऑफ़िस को आपकी GED ट्रांसस्क्रिप्ट को ट्रैक डाउन में मदद करने में ख़ुशी होगी।
    • एडमिशन ऑफ़िस को कॉल करें और उन्हें बताएँ कि आपको अपनी ट्रांसस्क्रिप्ट को पाने में मदद करने की ज़रूरत है। वे आपके कॉल को किसी ऐसे व्यक्ति को भेजेंगे जो आपको अधिक जानकारी दे सकता है।
    • यदि आप अपना GED देने वाले स्टेट से अलग स्टेट के कॉलेज में दाख़िला लेना चाहते हैं, तो आपको अपने स्टेट के डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन ऑफ़िस ऑनलाइन पता करना होगा।ऐसा करने के लिए, अपने स्टेट का नाम + डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन + GED ट्रांसस्क्रिप्ट को सर्च करें।
भाग 2
भाग 2 का 2:

फ़ॉर्म्स को कम्प्लीट करना और फीस का भुगतान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश स्टेट्स में ट्रांसस्क्रिप्ट रिक्वेस्ट फ़ॉर्म को कम्प्लीट करने के लिए एक ऑनलाइन ऑप्शन होता है। आपको अपने सोशल सिक्यरिटी नम्बर या दूसरी आयडेंटिफ़िकेशन जानकारी जैसी कुछ सूचना को उपलब्ध कराने की ज़रूरत पड़ेगी, और उनके ऑनलाइन ऑर्डरिंग सिस्टम के द्वारा एक अकाउंट बनाएँ।
    • https://ged.com/ साइट पर जाएँ और ऑनलाइन फ़ॉर्म को भरने के लिए अपने स्टेट के ऑप्शन पर भेजे जाने के लिए “Request Transcript” में इन्स्ट्रक्शन्स को फ़ॉलो करें।
    • फीस का भुगतान करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी उपलब्ध रखें, जो आपके स्टेट के आधार पर $4-$20 हो सकती है।
  2. यदि आप नज़दीक में रहते हैं तो ख़ुद जाकर अपनी ट्रांसक्रिप्ट रिक्वेस्ट करें: CA और GA, जैसे कुछ स्टेट्स में GED टेस्टिंग सेंटर्स पर आप ख़ुद रिक्वेस्ट फ़ॉर्म भर सकते हैं और फीस का भुगतान कर सकते हैं। अपनी आयडेंटिफ़िकेशन जानकारी जैसे कि अपना सोशल सिक्यरिटी नम्बर या ड्राइवर लाइसेंस, और फीस को भरने का साधन लाएँ।
    • अपने स्टेट की ट्रांसक्रिप्ट रिक्वेस्ट साइट https://www.gedtestingservice.com/testers/gedrequest-a-transcript पर सर्च करके पता करें क्या जानकारी और कितना पैसा लाना है।
  3. यदि आपके स्टेट में ऐसा ऑप्शन है तो फोन पर रिक्वेस्ट कम्प्लीट करें: कुछ स्टेट्स, जैसे कि AK, AZ, CA, IN, IL, MA, ME, OH, और PA “Diploma Sender” नाम की कम्पनी के द्वारा फोन ऑर्डर ऑप्शन देते हैं जिससे लोग फोन के द्वारा अपनी ट्रांसक्रिप्ट को रिक्वेस्ट कर सकें। जब आप कॉल करें तो आप अपनी ID और पेमेंट जानकारी तैयार रखें।
    • https://www.gedtestingservice.com/testers/gedrequest-a-transcript पर जाकर पता करें कि क्या आपके स्टेट में वह ऑप्शन है, जहां आपने GED दिया है।
    • अपनी ट्रांसक्रिप्ट को ऑर्डर करने की प्रॉसेस को स्टार्ट करने के लिए (855) 313-5799 पर कॉल करें। आपको अपनी आयडेंटिफ़िकेशन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देनी पड़ेगी।
    • इस सर्विस का यूज़ करने के लिए ट्रांसक्रिप्ट रिक्वेस्ट फीस में $6 की सर्विस फीस जोड़ी जाती है।
  4. रिक्वेस्ट को मेल करें यदि आपके स्टेट को इसकी ज़रूरत होती है: कुछ स्टेट्स, जैसे कि HI, MN, MT, NH, NY, और WI आपसे ट्रांसक्रिप्ट रिक्वेस्ट फ़ॉर्म को डाउनलोड करने और अपने भुगतान के साथ इसे मेल करने को कहते हैं। आपको सारी ज़रूरी जानकारियों जैसे कि आपके द्वारा टेस्ट दिए जाने पर आपका नाम, आपका जन्म दिन, सोशल सिक्यरिटी नम्बर, और फोन नम्बर को भरना पड़ेगा। [2]
    • उस जगह के ऐड्रेस को शामिल करें, जहाँ आप अपनी ट्रांसक्रिप्ट को भेजना चाहेंगे, जैसे कि आपके कॉलेज प्रोग्राम की जगह जहाँ आप दाखिला ले रहे हैं।
  5. अधिकांश स्टेट्स आपकी ट्रांसक्रिप्ट आपको भेजने के लिए फीस चार्ज करती हैं। फीस आमतौर पर $4-$20 होती है, और यह अलग-अलग स्टेट में अलग होती है। स्टेट्स आमतौर पर भुगतान के लिए चेक, मनी ऑर्डर, या क्रेडिट कार्ड्स को स्वीकार करेंगी, लेकिन आप सुनिश्चित करने के लिए रिक्वेस्ट सर्विस से चेक करना चाहेंगे जिसे आप यूज़ करने वाले हैं। [3]
    • फीस का भुगतान करने के लिए वेबसाइट, फोन नम्बर, मेल-इन फ़ॉर्म की इन्स्ट्रक्शन्स को फ़ॉलो करें जिसे आप अपनी ट्रांसक्रिप्ट को ऑर्डर करने के लिए यूज़ कर रहे हैं।
  6. आपकी ट्रांसक्रिप्ट को आपको भेजे जाने का इंतज़ार करें: एक बार अपने रिक्वेस्ट फ़ॉर्म भेज दिया और फीस का भुगतान कर दिया, तो आपको अपनी ट्रांसक्रिप्ट को मेल के द्वारा प्राप्त करने के लिए आमतौर पर 2-3 हफ़्ते इंतज़ार करना पड़ेगा। यदि आपको उनकी जल्दी ज़रूरत है, तो पता करें कि क्या आपकी स्टेट जल्द (expedited) सर्विस देती है। [4]
    • आप जिस कॉलेज में दाख़िला लेने के इच्छुक हैं अपनी ट्रांसक्रिप्ट की कॉपी सीधे उस कॉलेज को भेजने पर विचार करें। आपकी स्टेट के आधार पर, आपको हर कॉपी के लिए एक्सट्रा फीस देनी पड़ सकती है।

सलाह

  • किसी भी प्रकार की ट्रांसक्रिप्ट को ऑर्डर करते समय अपनी ID को हमेशा अपने करेंट ऐड्रेस की जानकारी के साथ और भुगतान के फ़ॉर्म के साथ उपलब्ध रखें।
  • यदि आपका नाम आपके द्वारा GED लेने के बाद से बदल गया है, तो अपनी GED ट्रांसक्रिप्ट को रिक्वेस्ट करते समय अपना पुराना नाम दें। जब आप अपनी ट्रांसक्रिप्ट उस स्कूल को दे रहे हैं जिसमें आप दाख़िला ले रहे हैं, तो आप अपने नाम बदलने का सबूत जैसे कि विवाह लाइसेंस या नया सोशल सिक्यरिटी कार्ड दे सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?