आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सेंटीमीटर मापने की एक मीट्रिक यूनिट है। आप सेंटीमीटर को मापने के लिए अधिकांश रूलर का यूज कर सकते हैं। हालांकि, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप सही यूनिट्स को देख रहे हैं, क्योंकि कई रूलर में इंच भी होती हैं। यदि आपके पास कोई रूलर नहीं है, तो आप सेंटीमीटर में माप का अनुमान लगाने के लिए अपने डेस्क पर मौजूद कॉमन वस्तुओं का यूज कर सकते हैं। आप माप की दूसरी यूनिट्स को भी सेंटीमीटर में बदल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

मापने के लिए रुलर का यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कई रूलर में संख्याओं के दो सेट होते हैं। आप संख्याओं के मीट्रिक सेट को देख रहे हैं। रूलर की इस साइड पर सेंटीमीटर का अब्रीवीएशन, लिखा होगा। [१] इसमें मिलीमीटर का अब्रीवीएशन, भी लिखा हो सकता है।
    • मिलीमीटर छोटी मीट्रिक यूनिट्स होती हैं जो रूलर पर सेंटीमीटर के बीच की छोटी लाइन द्वारा दिखाई जाती हैं। [२]
    • रूलर की दूसरी साइड रूलर की स्टैंडर्ड साइड होती है। इसमें इंच दिखेंगे, जोकि स्टैंडर्ड U.S. यूनिट है।
  2. यदि आप अपनी रूलर को ध्यान से देखते हैं, तो आपको दिखेगा कि प्रत्येक सेंटीमीटर को छोटी लाइन द्वारा 10 हिस्सों में डिवाइड किया गया है। एक मिलीमीटर एक सेंटीमीटर का दसवाँ हिस्सा होता है। [३]
    • नोट करें कि 1 मिमी = 0.1 सेमी होता है।
  3. वस्तु के किनारे को रूलर पर पहले सेंटीमीटर की लाइन के साथ अलाइन करें: ध्यान दें कि फ़िज़िकल रूलर के किनारे अक्सर पहले सेंटीमीटर की शुरुआत से अलाइन नहीं होते हैं। इसलिए सावधानी रखें कि वस्तु को पहली लाइन से न कि रुलर के किनारे से अलाइन करें। [४]
    • जितना हो सके रुलर को वस्तु की मापी गई साइड के साथ फ्लैट रखें।
  4. वस्तु के दूसरे सिरे पर देखें। उस सिरे पर निकटतम मार्क को पहचानें। यह मार्क आपको बताएगा कि वस्तु कितनी लंबी है।
    • यदि सिरा एक पूर्ण संख्या वाले सेंटीमीटर की लंबी लाइन पर आता है, तो वस्तु उतने सेंटीमीटर लंबी है। उदाहरण के लिए, यदि इरेजर का सिरा 7 मार्क की गई लाइन पर खत्म होता है, तो इरेजर 7 सेमी लंबा है।
    • यदि आप निकटतम सेंटीमीटर माप रहे हैं, तो वस्तु के सिरे पर निकटतम लाइन को देखें जिस पर एक नंबर मार्क किया गया है। यह मार्क आपको निकटतम सेंटीमीटर को बताएगा। उदाहरण के लिए, एक इरेजर 7 और 8 सेमी मार्क के बीच आधे से कम पर आता है। क्योंकि इरेजर 7 सेमी मार्क के पास खत्म होता है, इसलिए आप कहेंगे कि निकटतम सेंटीमीटर पर इरेजर 7 सेंटीमीटर लंबा है।
  5. सेंटीमीटर के निकटतम दसवें हिस्से की लंबाई पता करें: वस्तु के किनारे से गुजरने वाले आख़िरी पूरे सेंटीमीटर को देखें। फिर, वस्तु के सिरे से गुजरने वाले आख़िरी पूरे सेंटीमीटर के बाद मिलीमीटर की संख्या को गिनें। प्रत्येक मिलीमीटर एक सेंटीमीटर का दसवाँ हिस्सा है। इसलिए, लंबाई पता करने के लिए, पूरे सेंटीमीटर और दसवें हिस्से की संख्या को कम्बाइन करें। [५]
    • उदाहरण के लिए, यदि इरेज़र का सिरा 7 सेंटीमीटर और 1 मिलीमीटर पर खत्म होता है, तो इरेज़र 7.1 सेंटीमीटर लंबा होता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

वस्तुओं का यूज करके सेंटीमीटर का अनुमान लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास कोई रूलर नहीं है, लेकिन आपको सेंटीमीटर में किसी वस्तु की लंबाई के मोटे अनुमान लगाने की ज़रूरत है, तो आप ऐसी किसी भी वस्तु का उपयोग कर सकते हैं, जिसे ऐसी चौड़ाई के लिए जाना जाता है, जो लगभग एक सेंटीमीटर के बराबर होती है।
    • स्टैंडर्ड पेंसिल, पेन, या हाईलाइटर यूज़ करने के लिए सबसे आसान वस्तुएँ हैं। पेंसिल की चौड़ाई 1 सेमी के आसपास होती है।
    • दूसरे ऑप्शन में एक स्टेपल की लम्बाई, एक साथ रखी हुई पाँच CD या DVD की चौड़ाई, एक स्टैंडर्ड नोटपैड की मोटाई, U.S. सिक्के की रेडीयस शामिल हैं। [६]
  2. सुनिश्चित करें कि पूरी वस्तु पेपर पर फिट बैठती है। एक पेंसिल या पेन के साथ इसके शुरुआती सिरे को मार्क करें।
    • पेपर का कलर हल्का होना चाहिए जिससे कि आप साफ देख सकें कि मार्क्स बन रहे हैं।
  3. अपनी मापने वाली वस्तु के एक सिरे को उस वस्तु के शुरुआती सिरे पर रखें जिसे आप माप रहे हैं।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप सेंटीमीटर का अनुमान लगाने के लिए पेंसिल की चौड़ाई यूज कर रहे हैं, तो पेंसिल को मापी जा रही वस्तु के पर्पंडिक्युलर रखें, जिससे कि इसकी इरेज़र या बिना नुकीली साइड मापे जा रहे सिरे के साथ फ़्लैट रहती है। पेंसिल की एक साइड मापी गई वस्तु के शुरुआती सिरे पर रखी जानी चाहिए।
  4. सावधानी रखें इसे मूव न करें, मापने वाली वस्तु के अंदरूनी किनारे पर पेंसिल या पेन से एक छोटा मार्क बनाएँ।
  5. मापने वाली वस्तु को उठाएँ और इसे फिर से रखें जिससे कि इसका विपरीत किनारा अब पहले बनाए गए मार्क पर रखा हो। मापने वाली वस्तु के अंदरूनी किनारे पर दूसरा मार्क बनाएँ।
    • सुनिश्चित करें कि मापने वाली वस्तु मापी जा रही वस्तु की पोजिशन को आपके द्वारा हर बार शिफ़्ट करने पर इसके साइड के साथ फ़्लैट रहती है। मापी जा रही वस्तु पूरे समय उसी पोजिशन में रहनी चाहिए।
  6. मापने वाली वस्तु के अंदरूनी किनारे को तब तक मार्क करते रहें जब तक कि आप मापी जा रही वस्तु के अंत तक नहीं पहुँच जाते हैं। यह भी सुनिश्चित करें कि आख़िरी सिरे को मार्क किया गया है।
  7. पूरा होने पर, मापने वाली वस्तु और मापी जाने वाली वस्तु को उठा लें। अपने मार्क्स के बीच के गैप्स या ख़ाली जगहों की संख्या को गिनें। यह संख्या आपके द्वारा मापी गई वस्तु के सेंटीमीटर की संख्या का एक मोटा अनुमान है।
    • यह महत्वपूर्ण है कि आप गैप्स को न कि लाइन्स/मार्क्स को गिनते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मीट्रिक यूनिट्स को सेंटीमीटर में बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर होते हैं। मिलीमीटर को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, आपको मिलीमीटर की संख्याओं को 10 से भाग देना होगा। [७]
    • उदाहरण के लिए, 583 मिलीमीटर को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, आप कैल्क्युलेट करेंगे। इसलिए, 583 मिलीमीटर बदलकर 58.3 सेंटीमीटर हो जाता है।
  2. 1 मीटर में 100 सेंटीमीटर होते हैं। मीटर को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, मीटर की संख्या को 100 से गुणा करें।
    • उदाहरण के लिए, 5.1 मीटर को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, आप कैल्क्युलेट करेंगे। इसलिए, 5.1 मीटर = 510 सेंटीमीटर होता है।
  3. एक किलोमीटर में 100,000 सेंटीमीटर होते हैं। [८] किलोमीटर को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, असली माप को 100,000 से गुणा करें।
    • उदाहरण के लिए, 2.78 किलोमीटर को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, आप कैल्क्युलेट करेंगे। इसलिए, 2.78 किलोमीटर की दूरी 278,000 सेंटीमीटर के बराबर है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

U.S. स्टैंडर्ड यूनिट्स को सेंटीमीटर में बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते हैं। [९] इंच को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, इंच की संख्याओं को 2.54 से गुणा करें।
    • उदाहरण के लिए, 9.41 इंच को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, आप को कैल्क्युलेट करेंगे। इस प्रकार 9.41 इंच लंबाई 23.9 सेंटीमीटर के बराबर है।
  2. 1 फुट में 30.48 सेंटीमीटर होते हैं। इसलिए, फुट को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, फुट की संख्या को 30.48 से गुणा करें। [१०]
    • उदाहरण के लिए, 7.2 फुट को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, आप कैल्क्युलेट करेंगे। इसलिए, 7.2 फुट 219.46 सेंटीमीटर के बराबर होता है।
  3. एक गज 3 फुट का होता है। चूंकि 1 फुट में 30.48 सेंटीमीटर होते हैं, एक गज में सेंटीमीटर की मात्रा तिगुनी 91.44 होती है। गज को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, गज की संख्या 91.44 से गुणा करें।
    • उदाहरण के लिए, 3.51 गज को सेंटीमीटर में बदलने के लिए, आप कैल्क्युलेट करेंगे। इसलिए, 3.51 गज की लंबाई 320.96 सेंटीमीटर है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?