आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पुराने व्हाइटबोर्ड को न फेंके। यह आर्टिकल बताता है कि ड्राई इरेज होने वाले व्हाइटबोर्ड को कैसे रिस्टोर करना है जिसे साफ करना कठिन हो गया हो और/या नियमित क्लीनिंग की जरूरत हो। बोर्ड को पूरी तरह से ठीक करना बहुत मुश्किल है, लेकिन आप बिना समय गवाए अच्छे से लिख और इरेज कर सकेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बोर्ड को कम्प्लीट रिस्टोर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने इरेज़र को जितना हो सके रगड़कर, ठोक कर, और वैक्यूम से मार्कर की डस्ट निकालकर साफ करें: क्लीनिंग की कई सारी समस्याएँ गंदी इरेजर की वजह से आती हैं। उन्हें ठोक कर, और ज्यादा से ज्यादा डस्ट निकालने के लिए वैक्यूम होज का यूज करना सुनिश्चित करें। आपका इरेजर अचानक से बहुत अच्छे से काम करने लगेगा। [१]
  2. इस तरीके से जितना हो सके उतना क्लीन करने की कोशिश करें, लेकिन अगर उस पर अभी भी निशान हैं तो इसके लिए ज़्यादा मेहनत न करें। आपसे जितनी हो सके उतना क्लीन करने की कोशिश करनी चाहिए।
  3. व्हाइटबोर्ड को व्हाइटबोर्ड क्लीनर और पेपर टोवेल से क्लीन करें: अगर आपको व्हाइटबोर्ड क्लीनर नहीं मिलता है, तो एक गीले कपडे का इस्तेमाल करें। इसकी जगह दूसरे क्लीनर को यूज न करें क्योंकि उनमें से ज़्यादातर आपको मार्कर को इरेज करने देने वाली जरूरी कोटिंग को हटा देंगे।
    • अपने क्लीन टोवेल से बोर्ड को तब तक वाइप करते रहें जब तक आपकी क्लीन टोवेल डर्ट और डस्ट को साफ करना बंद न कर दे।
    • हमेशा कोमल, मुलायम टोवेल या पेपर टोवेल का इस्तेमाल करें। कभी भी रगड़ने वाले पैड या स्क्रबर कर यूज़ न करें!
  4. WD-40 की हल्की मिस्ट को पूरे व्हाइटबोर्ड पर स्प्रे करें: WD-40 एक हल्का ऑइल है जो बोर्ड को चिकना बनाए रखता है। इससे आप बोर्ड पर इंक के सूखने और निशान छोड़े बिना उस पर लिख सकते हैं। इससे बोर्ड थोड़ा फिसलन वाला हो सकता है, लेकिन यूज करने लायक हो जाएगा। [२]
  5. WD-40 को पूरी सतह पर फैलाकर साफ़ कपड़े से वाइप कर दें: इसके बाद हर जगह पेपर टोवेल से सुखा लें। बोर्ड ऑइल की वजह से थोड़ा चिकना लगेगा, लेकिन वह कहीं पर इकट्ठा या दिखाई नहीं देना चाहिए। पूरे बोर्ड पर एक सामान कोटिंग को सुनिश्चित करने के लिए गोल गोल घुमाकर वाइप करें।
  6. ड्राई इरेज मार्कर से कुछ निशान बनाएँ, फिर 10-15 मिनट के बाद इरेज करने का प्रयास करें। अगर आपने सफलतापूर्वक ऐसा कर लिया है, और बोर्ड रिपेयर हो चुका है, तो मार्कर ड्राई हो जाने के बाद आसानी से पूरा साफ हो जाना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 2:

बोर्ड को क्लीन रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. व्हाइटबोर्ड को क्लीन करने के लिए उसे कभी भी खरोंचें या रगड़ें नहीं: बोर्ड में छेद न होने से क्लीन करने पर इंक आसानी से हट जाती है, टेफ्लॉन जैसी कोटिंग इंक को बोर्ड पर सेट होने से बचाती है। लेकिन इस कोटिंग में खरोंच और दरार होने से इंक अंदर जाकर आपके बोर्ड को स्थाई रूप से बर्बाद कर देती है। हमेशा मुलायम, साफ़ टोवेल और कपड़े का इस्तेमाल करें।
    • टेप औए गोंद जैसे चिपकने वाले समान को हटाने पर कोटिंग हट जाएगी।
  2. हर हफ्ते के अंत में बोर्ड को क्लीन रखने के लिए व्हाइटबोर्ड क्लीनर और एक टोवेल का यूज करें: बोर्ड को रिस्टोर करने से बचने के लिए सबसे पहले उसकी रेग्युलर क्लीनिंग करनी होगी। क्लीनर का हल्का स्प्रे और टोवेल निशान के सेट होने से उन्हें रिमूव कर देगा, जिससे आपका बोर्ड आने वाले सालों तक सुंदर बना रहेगा।
    • कोई भी मार्कर 24 घंटे से अधिक समय तक छोड़ने पर पक्के निशान छोड़ सकता है।
    • जिद्दी दागों को थोड़े से प्रोपाइल अल्कोहल से हटा सकते हैं। लगाने के बाद उसे वाइप कर दें और सुखा लें -- उसे बोर्ड पर सूखने न दें। [३]
  3. बोर्ड को पूरी तरह से ब्लैक ड्राई-इरेज मार्कर से रंगकर, फिर जल्दी से उसे साफ़ करके पक्के निशानों "ghost marks" या परमानेंट मार्कर को हटाएँ: गीले मार्कर में केमिकल होते हैं जो इंक को लिक्विड बनाए रखते हैं, जो पक्के निशान या परमानेंट मार्कर को आसानी से हटा देगा। फिर जल्दी से एक सूखे, साफ़ इरेजर से इन निशानों को हटाने के लिए साफ़ कर दें।
    • ध्यान दें, अगर आप बहुत धीमे काम करते हैं तो आप काले मार्कर को वहाँ सूख जाने देकर मकसद को पूरा नहीं कर पाते हैं!
    • आप इस मेथड को कुछ निशानों को तुरंत साफ़ करने के लिए यूज कर सकते हैं। बस साफ़ करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वे पूरी तरह से इंक से ढके हुए हैं। [४]
  4. कभी भी डिग्रीजर, साबुन, या विशेषकर ड्राई-इरेज बोर्ड पर यूज न होने वाले क्लीनर का यूज न करें: ज्यादातर साबुन ऑइल और चमक को हटा देते हैं जो कि पानी में सॉल्युबल नहीं होते हैं। व्हाइटबोर्ड पर चमक का उद्देश्य, मार्कर को बिना सूखे बोर्ड पर लिखने देना है। कभी भी आपके व्हाइट बोर्ड के लिए नहीं बनाए गए क्लीनर का यूज न करें।
    • ज़रूरत पड़ने पर, डीनेचर्ड ऐल्कहॉल पानी की तुलना में ज्यादा असरदार क्लीनर का काम कर सकता है, और इससे आपकी बाकी बची हुई ऑरिजिनल फिनिश को कोई नुक्सान नहीं पहुँचना चाहिए।
  5. बोर्ड को गीले कपड़े से वाइप करने के बाद हमेशा उसे सुखाएं: बोर्ड को हवा से न सूखने दें। अगर आप शाम को बोर्ड साफ़ करने वाले हैं, तो एक पेपर टोवेल और साफ़ कपड़ा लें और उसे अच्छे से सुखा दें। इससे बोर्ड की लाइफ बढ़ने में मदद मिलेगी।
  6. धूल और मार्कर के अवशेषों को इकट्ठे होने से रोकने के लिए ड्राई इरेज़र की रेगुलर क्लीनिंग करें: किचन टोवेल पर उसे ठोक कर निकाल लें। अगर आपको इसे वाश करने की ज़रूरत है, तो एक कपड़े को भिगोएँ और इंक को हटाने के लिए उसके ऊपर फेर दें, लेकिन उसे गीला न करें। आप बोर्ड को साफ-सुथरा रखने के लिए थोड़ी सी धूल और कचरे से शुरुआत कर सकते हैं।
  7. जान लें कि रिस्टोरेशन तभी तक काम करेगा जब तक आपको नया बोर्ड नहीं चाहिए होता है: अगर किसी ने हैवी क्लीनर से फिनिश को बर्बाद कर दिया है, या आपको बार-बार WD-40 लगाना पड़ता है, तो शायद आपके बोर्ड का समय ख़त्म हो चुका है। आप दोबारा उसकी रीसरफेसिंग करा सकते हैं, लेकिन आपके लिए, फैक्ट्री से स्प्रे की गई फिनिश वाला एक नया बोर्ड लेना अच्छा रहेगा।
    • WD-40 बोर्ड को दोबारा यूज़ करने लायक बना देगा, लेकिन इससे राइटिंग थोड़ी अजीब भी हो सकती है। बोर्ड को अनुपयोगी कुछ भी नहीं बनाता है, लेकिन इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

सलाह

  • WD-40 व्हाइटबोर्ड के इंक वाले सूखे छेदों में चला जाता है और उसे इरेज करना आसान बना देता है।
  • आप व्हाइटबोर्ड के मैन्युफैक्चरर से जो कमर्शियल क्लीनर/रिस्टोरर खरीदते हैं वह कार वैक्स की तरह होता है।
  • अगर आपके बोर्ड पर पुराने निशान है तो आप उस पर नए पेन को चलाकर और फिर ड्राई इरेज़र से साफ़ कर सकते हैं, जिससे वह साफ़ हो जाएगा।
  • अगर आपका व्हाइटबोर्ड नया है, तो उस पर लैनौलिन (lanolin) वाली बेबी वाइप यूज़ करें। यह उसे नया बनाए रखता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • WD-40
  • व्हाइटबोर्ड क्लीनर (Whiteboard cleaner)
  • वाइपिंग क्लॉथ (Wiping cloths)
  • ड्राई इरेज़र (Dry eraser)
  • पेपर टोवेल (Paper towels)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?