आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको किसी वैबसाइट, आपके इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) और नेटवर्क इंट्रूडर्स (या जबर्दस्ती आपके नेटवर्क में आकर कनेक्ट होने वाले लोगों) को आपके कंप्यूटर या मोबाइल के आईपी एड्रेस (IP address) को देख सकने से रोकना सिखाएगी। आप चाहें तो कुछ समय के लिए एक फेक एड्रेस या एक नकली एड्रेस इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन प्रॉक्सी सर्च (online proxy search) कर सकते हैं या फिर आप एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) या VPN सब्स्क्रिप्शन के लिए साइनअप कर सकते हैं—जो कि एक परमानेंट प्रॉक्सी की तरह है—जिसे आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर बाई डिफ़ाल्ट एक फेक प्रॉक्सी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

प्रॉक्सी वैबसाइट का इस्तेमाल करना (Using a Proxy Website)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रॉक्सी वैबसाइट आपके आईपी एड्रेस को लेती हैं और उसे एक दूसरे ही एड्रेस के पीछे छिपा देती हैं—वैबसाइट और ISP को ऐसा झांसा देने के लिए कि आपके कंप्यूटर का आईपी एड्रेस इस्तेमाल ही नहीं हो रहा—ये दूसरा एड्रेस अक्सर एक दूसरे देश का होता है। जैसे अगर आप ऐसी कोई मूवी देखने की कोशिश कर रहे हैं, जो आपके एरिया में ब्लॉक है, या फिर पब्लिक वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके आप अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं, ऐसे समय में इसे करना उपयोगी होता है।
    • जब भी कभी फ्री, पब्लिक वाई-फ़ाई (जैसे कि होटल, कॉफी शॉप नेटवर्क) का इस्तेमाल करते हैं, उस समय अपने आईपी एड्रेस को ब्लॉक करना बहुत जरूरी होता है।
    • क्योंकि प्रॉक्सी अक्सर आपके एड्रेस को एक दूसरे ही देश के सर्वर पर रिडाइरेक्ट कर देती हैं, इसलिए आपको पहले से धीमी ब्राउजिंग स्पीड महसूस हो सकती है।
  2. अपने ब्राउज़र में https://hide.me/en/proxy पर जाएँ। हाइड मी एक सिम्पल, प्रॉक्सी-बेस्ड सर्च इंजन है, जहां से आप एक अनजान इंसान की तरह ब्राउज़ कर सकते हैं।
    • एक बात का ध्यान रखें कि आपका आईपी एड्रेस केवल तभी तक छिपा रहेगा, जब तक कि आपके मौजूदा ब्राउज़र में हाइड मी भी चल रहा होगा। दूसरे पेज पर या फिर किसी दूसरे ब्राउज़र पर आपकी ब्राउजिंग नहीं छिपी रहेगी।
  3. ये हाइड मी पेज के बीच में मौजूद एक सफेद "Enter web address" टेक्स्ट फील्ड रहता है।
  4. एक वैबसाइट एड्रेस (जैसे कि, "facebook.com" या "google.com") टाइप करें। हाइड में आप किसी खास टर्म के लिए सर्च नहीं कर सकते हैं, इसलिए अगर आप ब्राउज़ करना चाहते हैं, तो आपको यहाँ पर गूगल (google) या बिंग (Bing) के जैसे किसी एक सर्च इंजन का एड्रेस एंटर करना होगा।
  5. "Proxy location" ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, फिर सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन में एक सर्वर लोकेशन (जैसे कि Germany ) सिलेक्ट करें
  6. क्लिक करें: ये पेज में सबसे नीचे मौजूद एक पीला बटन होगा। ऐसा करने से आपकी सिलेक्ट की हुई साइट पर जाएगा, जहां से फिर आप हमेशा की तरह ब्राउज़ कर सकेंगे।
    • ध्यान रखें कि अपने आईपी एड्रेस को छिपाने के लिए आपको अपने ब्राउज़र के हाइड मी टैब पर ही रहना है।
विधि 2
विधि 2 का 5:

विंडोज पर VPN का इस्तेमाल करना (Using a VPN on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप VPN सर्विस को सब्सक्राइब करेंगे, तब आमतौर पर आपको एक यूजरनेम, एक पासवर्ड और एक VPN सर्वर एड्रेस मिलेगा। VPN सब्स्क्रिप्शन फ्री नहीं होते और अक्सर हर महीने इनके लिए बिल किया जाता है।
    • ExpressVPN को आमतौर पर विंडोज, मैक, आईफोन, एंड्रॉयड और लिनक्स के लिए कुछ बेस्ट चॉइस में से एक माना जाता है।
    • एक फ्री VPN सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना एक अलग प्रोसेस है, क्योंकि ऐसा करने से आपको एक प्रोग्राम मिलेगा, जो आपके आईपी एड्रेस को लगभग सभी ब्राउजर्स में ब्लॉक करेगा, लेकिन इसे बंद और चालू होता रहना चाहिए।
  2. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद विंडोज लोगो (Windows logo) पर क्लिक करें।
  3. स्टार्ट विंडो के लोअर-लेफ्ट साइड पर मौजूद गियर के शेप के आइकॉन को क्लिक करें।
  4. Network & Internet क्लिक करें: ये सेटिंग्स विंडो में मौजूद एक ग्लोब के शेप का एक आइकॉन होगा।
  5. क्लिक करें: ये ऑप्शन विंडो के लेफ्ट साइड में होता है।
  6. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे ऊपर होता है। एक नई विंडो खुल जाएगी।
  7. "VPN provider" पेज पर सबसे ऊपर ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, Windows (built-in) क्लिक करें और फिर "Server name or address" टेक्स्ट फील्ड में आपके VPN सब्स्क्रिप्शन के एड्रेस को एंटर करें। आप चाहें तो "Name" टेक्स्ट फील्ड में अपने VPN के लिए एक नाम भी एड कर सकते हैं।
    • अगर आपके VPN के लिए एक यूजरनेम और/या पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, तो इन क्रेडेंशियल्स को "User name" और "Password" टेक्स्ट फील्ड्स में एंटर करें।
    • आप चाहें तो "Type of sign-in info" ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करके और फिर सामने आए ड्रॉप-डाउन मेनू से एक अलग ही ऑप्शन सिलेक्ट करके इस्तेमाल होने वाले VPN ऑथेंटिकेशन के टाइप को चेंज भी कर सकते हैं।
  8. क्लिक करें: ये मेनू में सबसे नीचे रहता है।
  9. पेज में सबसे ऊपर मौजूद VPN के नेम पर क्लिक करें, फिर इसके नीचे मौजूद Connect को क्लिक करें। ऐसा करने से आप अपनी VPN सर्विस से कनेक्ट हो जाएंगे, जहां से फिर आप चाहे किसी भी ब्राउज़र या इन्टरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करे, आपकी ब्राउजिंग छिपी ही रहेगी।
    • VPN के कनेक्ट होने से पहले आपको एक यूजरनेम और/या पासवर्ड एंटर करना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैक पर VPN इस्तेमाल करना (Using a VPN on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप VPN सर्विस को सब्सक्राइब करेंगे, तब आमतौर पर आपको एक यूजरनेम, एक पासवर्ड और एक VPN सर्वर एड्रेस मिलेगा। VPN सब्स्क्रिप्शन फ्री नहीं होते और अक्सर हर महीने इनके लिए बिल किया जाता है।
    • ExpressVPN को आमतौर पर विंडोज, मैक, आईफोन, एंड्रॉयड और लिनक्स के लिए कुछ बेस्ट चॉइस में से एक माना जाता है।
    • एक फ्री VPN सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना एक अलग प्रोसेस है, क्योंकि ऐसा करने से आपको एक प्रोग्राम मिलेगा, जो आपके आईपी एड्रेस को लगभग सभी ब्राउजर्स में ब्लॉक करेगा, लेकिन ये बंद और चालू होता रहना चाहिए।
  2. स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद एप्पल लोगो को क्लिक करें। आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेनू आएगा।
  3. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू के ऊपर ही कहीं पर मौजूद होगा।
  4. क्लिक करें: ये सिस्टम प्रेफरेंस (System Preferences) विंडो में मौजूद एक ग्लोब के शेप का आइकॉन होता है।
  5. क्लिक करें: ये विंडो के लोअर-लेफ्ट साइड में मौजूद होता है। एक नई विंडो खुल जाएगी।
  6. "Interface" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें, फिर सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में VPN को क्लिक करें।
  7. "VPN Type" ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से एक VPN टाइप सिलेक्ट करें।
    • सबसे कॉमन VPN L2TP ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं।
  8. "Service Name" बॉक्स में अपने VPN के लिए एक नाम टाइप करें।
  9. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे मौजूद एक नीली बटन होगी।
  10. इसमें सर्वर एड्रेस और जिस नाम से आपका VPN रजिस्टर्ड है, वो एक अकाउंट नेम शामिल होगा। [१]
  11. क्लिक करें: ये बीच के बीच में मौजूद एक ग्रे कलर की बटन होगी। ऐसा करने से एक नई विंडो खुल जाएगी।
  12. "User Authentication" हैडिंग के नीचे एक वेरिफिकेशन मेथड (जैसे कि Password ) चेक करें और आन्सर एंटर करें, फिर ठीक ऐसा ही "Machine Authentication" हैडिंग के लिए भी करें।
  13. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे मौजूद एक ब्लू बटन होती है। ऐसा करने से आपकी सेटिंग्स सेव हो जाएंगी और ऑथेंटिकेशन सेटिंग्स (Authentication Settings) विंडो से बाहर निकल जाएंगे।
  14. क्लिक करें: ये ऑप्शन पेज पर बीच में होता है। ऐसा करने से आपके मैक के VPN से कनेक्ट होगा, जिसका मतलब कि आपका आईपी एड्रेस अब तब तक के लिए सारी ब्राउजिंग के लिए तब तक छिपा रहेगा, जब तक कि VPN डिस्कनेक्ट या बंद नहीं हो जाता।
    • आपके VPN के पूरी तरह से कनेक्ट होने के पहले आपको शायद एक पासवर्ड या फिर एक कंफर्मेशन कोड एंटर करना होगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

आईफोन पर VPN इस्तेमाल करना (Using a VPN on iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप VPN सर्विस को सब्सक्राइब करेंगे, तब आमतौर पर आपको एक यूजरनेम, एक पासवर्ड और एक VPN सर्वर एड्रेस मिलेगा। VPN सब्स्क्रिप्शन फ्री नहीं होते और अक्सर हर महीने इनके लिए बिल किया जाता है।
    • ExpressVPN को आमतौर पर विंडोज, मैक, आईफोन, एंड्रॉयड और लिनक्स के लिए कुछ बेस्ट चॉइस में से एक माना जाता है।
    • एक फ्री VPN सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना एक अलग प्रोसेस है, क्योंकि ऐसा करने से आपको एक प्रोग्राम मिलेगा, जो आपके आईपी एड्रेस को लगभग सभी ब्राउजर्स में ब्लॉक करेगा, लेकिन ये बंद और चालू होता रहना चाहिए।
  2. एक एप आइकॉन, जो अपने ऊपर ग्रे बॉक्स लिए हुए नजर आता है, पर टैप करें।
  3. आप इसे पेज में सबसे नीचे ही कहीं पर पाएंगे।
  4. टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे ऊपर होता है।
  5. Type टेक्स्ट फील्ड पर टैप करें, फिर अपने VPN के कनैक्शन टाइप को टैप करें।
    • अगर आपको यहाँ पर आपके VPN का कनैक्शन टाइप नहीं नजर आ रहा है, तो आप अपने आईफोन पर अपने VPN का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
  6. वहाँ मौजूद हर उस टेक्स्ट फील्ड को भरें, जिस पर "Required" लिखा हो।
  7. टैप करें: ऐसा करने से आपको वापस VPN पेज पर पहुंचा दिया जाएगा, जहां पर आपके VPN के सामने एक नीला चेकमार्क रहेगा।
  8. प्रॉम्प्ट होने पर अपनी लॉगिन इन्फोर्मेशन एंटर करें: पॉप-अप मेनू में पासवर्ड (या ऑथेंटिकेशन इन्फोर्मेशन) टाइप करें, फिर OK टैप करें। ये आपके आईफोन को आपके VPN से कनेक्ट कर देगा, जहां से आप आपके आईपी एड्रेस को दिखाए बिना ब्राउज़ कर सकेंगे।
विधि 5
विधि 5 का 5:

एंड्रॉयड पर VPN इस्तेमाल करना (Using a VPN on Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप VPN सर्विस को सब्सक्राइब करेंगे, तब आमतौर पर आपको एक यूजरनेम, एक पासवर्ड और एक VPN सर्वर एड्रेस मिलेगा। VPN सब्स्क्रिप्शन फ्री नहीं होते और अक्सर हर महीने इनके लिए बिल किया जाता है।
    • ExpressVPN को आमतौर पर विंडोज, मैक, आईफोन, एंड्रॉयड और लिनक्स के लिए कुछ बेस्ट चॉइस में से एक माना जाता है।
    • एक फ्री VPN सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना एक अलग प्रोसेस है, क्योंकि ऐसा करने से आपको एक प्रोग्राम मिलेगा, जो आपके आईपी एड्रेस को लगभग सभी ब्राउजर्स में ब्लॉक करेगा, लेकिन ये बंद और चालू होता रहना चाहिए।
  2. ये एप अक्सर एक कलरफुल बैकग्राउंड के ऊपर एक सफेद गियर बना हुआ नजर आता है और इसे एप ड्रॉअर में पाया जा सकता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपनी एंड्रॉयड की स्क्रीन पर ऊपर से नीचे स्वाइप कर सकते हैं और फिर सामने आए ड्रॉप-डाउन में गियर आइकॉन पर टैप कर सकते हैं।
  3. टैप करें: आप आमतौर पर इसे सेटिंग्स पेज में सबसे ऊपर पाएंगे, हालांकि इसे देखने के लिए आपको काफी नीचे तक स्क्रॉल करना पड़ेगा।
    • कुछ एंड्रॉयड पर, पहले आपको "Wireless & networks" सेक्शन के नीचे मौजूद More पर टैप करना होगा।
    • सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) फोन पर, सबसे पहले Connections टैप करें, फिर More connection settings टैप करें, इसके बाद VPN टैप करें।
  4. या ADD VPN टैप करें: ये ऑप्शन स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होगा।
  5. सामने लेबल किए फील्ड में अपने VPN का नाम, कनैक्शन टाइप, सर्वर एड्रेस, यूजरनेम और/या पासवर्ड एंटर करें।
    • आपके द्वारा सिलेक्ट किए कनैक्शन के टाइप के आधार पर, आपके पास में यहाँ पर एडिशनल इन्फोर्मेशन रहेंगी।
  6. टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से आपकी VPN सेटिंग्स सेव हो जाएंगी और आपके एंड्रॉयड पर VPN कनैक्शन एड हो जाएगा।
  7. VPN पर टैप करके, उसके पेज को ओपन करें।
  8. अपना यूजरनेम, पासवर्ड और/या मांगे गए दूसरे क्रेडेंशियल्स एंटर करें, फिर CONNECT टैप करें। ऐसा करने से आपका VPN एक्टिवेट हो जाएगा, जो आपके आईपी एड्रेस को छिपाएगा।

सलाह

  • हॉटस्पॉट शील्ड (Hotspot Shield) मैक और विंडोज के लिए मौजूद एक फ्री, सिम्पल VPN है।
  • प्रॉक्सी (Proxies) आमतौर पर इस्तेमाल में एक स्पेसिफिक ब्राउज़र में आपके आईपी एड्रेस को छिपाता है, जबकि VPN जब भी आप ऑनलाइन आते हैं, तब आपके आईपी एड्रेस को छिपाएगा।
  • हमेशा पहले अपने पसंद के VPN या प्रॉक्सी के लिए रिसर्च जरूर कर लिया करें।

चेतावनी

  • आपके आईपी के ब्लॉक होने पर भी, एक हैकर समय के साथ आपके आईपी एड्रेस को कैसे भी ढूंढ के निकाल सकता है। एक VPN या प्रॉक्सी को कभी भी एक टोटल सुरक्षा की तरह न मान कर बैठ जाएँ और अभी भी ठीक उसी तरह से सावधानियाँ बरतें, जैसे की आप अपने आईपी एड्रेस के अनब्लॉक होने पर बरता करते थे।
  • अगर आपकी VPN सर्विस कभी भी बंद हो जाए या कनैक्शन खो जाए, आपका आईपी एड्रेस भी खुल जाएगा। इससे बचने के लिए, कई डेस्कटॉप VPN प्रोग्राम पर एक "किल स्विच (kill switch)" नाम का फीचर होता है, जो आपके आईपी एड्रेस को प्रोटेक्ट करने के लिए VPN में गड़बड़ी या बंद होते ही आपके कंप्यूटर को तुरंत बूट कर देगा।

संबंधित लेखों

राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)
अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)
Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)
TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)
एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)
अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)
अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)
कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)
किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)
एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)
राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)
CDMA या GSM चेक करें (Check CDMA or GSM)
ट्रैकफोन मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करें (Unlock TracFone Mobile Phones)
वॉल में ईथरनेट जैक (Ethernet jack) इंस्टॉल करें (Install an Ethernet jack in a Wall)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,४३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?