आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपके नेटवर्क पर कई कंप्यूटर हैं, तो आप उनके ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सोचे बिना उन्हें दूर से या रिमोटली बंद कर सकते हैं। यदि आप विंडोज (Windows) कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको रिमोट कंप्यूटर को दूर से बंद करने में लायक बनाने के लिए सेट करना होगा। एक बार यह सेट हो जाने पर, आप लिनक्स (Linux) सहित किसी भी कंप्यूटर से शट डाउन कर सकते हैं। मैक (Mac) कंप्यूटर्स को दूर से सिम्पल टर्मिनल कमांड के साथ बंद किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

रिमोट रजिस्ट्री सर्विस (Windows) को एनेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस कंप्यूटर पर स्टार्ट मेनू खोलें, जिसे आप दूर से बंद करना चाहते हैं: इससे पहले कि आप अपने नेटवर्क पर किसी विंडोज (Windows) कंप्यूटर को दूर से बंद कर सकें, आपको उस पर रिमोट सर्विसेस एनेबल करनी होंगी। इसके लिए कंप्यूटर तक एडमिनिस्ट्रेशन एक्सैस की जरूरत होती है।
    • यदि आप किसी मैक को दूर से बंद करने की कोशिश कर रहे हैं, तो तरीका 4 देखें।
  2. services.msc टाइप करें और Enter को दबाएँ: यह माइक्रोसॉफ़्ट मैनेजमेंट कंसोल (microsoft Management Console) को "Services" सेक्शन के साथ खोलना स्टार्ट करता है।
  3. लिस्ट को डिफ़ॉल्ट रूप से अल्फाबेटिकली में सॉर्ट किया जाता है।
  4. "Properties" को सिलैक्ट करें: यह सर्विस के लिए प्रॉपर्टी विंडो खोलेगा।
  5. चेंजेज़ को सेव करने के लिए "OK" या "Apply" पर क्लिक करें।
  6. स्टार्ट बटन पर फिर से क्लिक करें और "firewall" टाइप करें: यह विंडोज फ़ायरवॉल लॉन्च करेगा।
  7. आपको यह विंडो के बाएँ साइड की तरफ मिलेगा।
  8. यह आपको नीचे दी गई लिस्ट में चेंज करने की पर्मिशन देगा।
  9. "Private" कॉलम में बॉक्स को चेक करें। [१]
विधि 2
विधि 2 का 5:

विंडोज कंप्यूटर को दूर से बंद करना (Shutting Down the Windows Computer Remotely)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने नेटवर्क पर मल्टिपल कंप्यूटर्स के लिए शटडाउन प्रोसैस को मैनेज करने के लिए आप शटडाउन प्रोग्राम का यूज कर सकते हैं। प्रोग्राम को खोलने का सबसे क्विक तरीका कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करना है।
    • विंडोज 10 और 8.1 - विंडोज बटन पर राइट-क्लिक करें और "Command Prompt" को सिलैक्ट करें।
    • विंडोज 7 और पहले - स्टार्ट मेनू से "Command Prompt" को सिलैक्ट करें।
  2. shutdown /i टाइप करें और Enter दबाएँ: यह एक अलग विंडो में रिमोट शटडाउन यूटिलिटि स्टार्ट करेगा।
  3. यह आपको अपने नेटवर्क पर एक कंप्यूटर को एड करने देगा, जिसे आप शटडाउन प्रोसैस के लिए मैनेज करना चाहते हैं।
    • जब तक वे सभी रिमोट शटडाउन के लिए कॉन्फ़िगर नहीं किए जाते, तब तक आप बहुत से कंप्यूटर्स को एड कर सकते हैं।
  4. कंप्यूटर का नाम एंटर करें और फिर लिस्ट में एड करने के लिए "OK" पर क्लिक करें।
    • आप इसकी "System" विंडो ( Win + Pause ) में कंप्यूटर का नाम पा सकते हैं।
  5. शटडाउन सिग्नल भेजने से पहले आप कई ऑप्शन सेट कर सकते हैं:
    • आप रिमोट कंप्यूटर को बंद करने या इसे रिस्टार्ट करने के ऑप्शन को चुन सकते हैं।
    • आप यूजर्स को चेतावनी दे सकते हैं कि उनके कंप्यूटर बंद हो जाएंगे। यदि आप जानते हैं कि लोग कंप्यूटर्स का यूज कर रहे हैं, तो इसे इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। आप डिस्प्ले होने वाली चेतावनी की लंबाई को एडजस्ट कर सकते हैं।
    • आप एक रीज़न एड कर सकते हैं और विंडो के नीचे कमेंट कर सकते हैं। ये लॉग में जोड़े जाएंगे, जो कि महत्वपूर्ण है यदि आपके पास मल्टिपल एडमिनिस्ट्रेशन हैं या बाद में अपने एक्शन को रिव्यू करने की जरूरत है।
  6. रिमोट कंप्यूटर्स को बंद करने के लिए "OK" पर क्लिक करें: यदि आप बंद करने की चेतावनी का समय सेट करते हैं, तो कंप्यूटर की समय सीमा खत्म होने पर बंद हो जाएगा, अन्यथा वे तुरंत बंद हो जाएंगे। [२]
विधि 3
विधि 3 का 5:

लिनक्स से दूर से विंडोज कंप्यूटर को बंद करना (Shutting Down the Windows Computer Remotely from Linux)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रिमोट शटडाउन के लिए विंडोज कंप्यूटर तैयार करने के लिए इस आर्टिकल के पहले आर्टिकल में दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
  2. लिनक्स से इसे बंद करने के लिए आपको रिमोट कंप्यूटर का आईपी एड्रैस जानना होगा। इसे निर्धारित करने के ऐसे कई तरीके हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • रिमोट कंप्यूटर पर कमांड प्रॉम्प्ट खोलें और ipconfig टाइप करें: IPv4 एड्रैस के लिए देखें।
    • अपना राउटर का कॉन्फ़िगरेशन पेज खोलें और DHCP क्लाइंट टेबल देखें। यह आपके नेटवर्क से जुड़े सभी टूल्स को डिस्प्ले करेगा।
  3. लिनक्स कंप्यूटर को उसी नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा, जिस विंडोज कंप्यूटर को आप बंद कर रहे हैं।
  4. यह प्रोटोकॉल विंडोज कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए जरूरी है। नीचे दिए अनुसार कमांड Ubuntu में सांबा इन्स्टाल करेगा:
    • sudo apt-get install samba-common
    • इन्स्टालेशन के साथ आगे बढ़ने के लिए आपको अपना लिनक्स रूट पासवर्ड एंटर करना होगा।
  5. एक बार सांबा (Samba) प्रोटोकॉल इन्स्टाल हो जाने के बाद, आप शट डाउन कमांड को डिस्प्ले कर सकते हैं:
    • net rpc shutdown -I IP address -U user % password
    • रिमोट कंप्यूटर के IP एड्रैस (जैसे 192.168.1.25 ) के साथ IP address रिप्लेस करें।
    • विंडोज यूजर्स नाम के साथ user रिप्लेस करें।
    • विंडोज यूजर्स पासवर्ड के साथ password रिप्लेस करें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

एक मैक कंप्यूटर दूर से बंद करना (Shutting Down a Mac Computer Remotely)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने नेटवर्क पर किसी भी मैक को बंद करने के लिए टर्मिनल का यूज कर सकते हैं, जिसके लिए आपके पास एडमिनिस्ट्रेशन एक्सैस है।
    • आप अपने एप्लिकेशन डायरेक्टरी में यूटिलिटीज फोल्डर में टर्मिनल पा सकते हैं।
    • आप कमांड लाइन के द्वारा मैक से कनेक्ट करने के लिए PuTTY जैसे SSH प्रोग्राम का यूज करके विंडोज से ऐसा कर सकते हैं। PuTTY का यूज करने पर डिटेल्स के लिए देखें। एक बार जब आप SSH के द्वारा कनेक्ट हो जाते हैं, तो आप उसी नीचे दिए अनुसार कमांड का यूज कर सकते हैं। [३]
  2. ssh username @ ipaddress टाइप करें: username की जगह पर रिमोट कंप्यूटर के लिए अपने यूजरनेम को लिखें। ipaddress को अपने रिमोट कंप्यूटर के IP एड्रैस से रिप्लेस करें।
  3. जब प्रॉम्प्ट हो, तो रिमोट मैक के लिए अपना यूजर्स पासवर्ड एंटर करें: पिछले स्टेप पर कमांड एंटर करने के बाद, आपको उस यूजर अकाउंट के लिए पासवर्ड एंटर करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
  4. sudo /sbin/shutdown now को टाइप करें और Return दबाएँ: यह मैक कंप्यूटर को दूर से बंद कर देगा, और कंप्यूटर के साथ आपका SSH कनेक्शन अलग हो जाएगा।
    • यदि आप कंप्यूटर को रीस्टार्ट करेंगे, तो shutdown के बाद -r को एड करें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

विंडोज 10 रिमोट डेस्कटॉप बंद करना (Shutting Down Windows 10 Remote Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि डेस्कटॉप एक्टिवेट नहीं है, तो आप शट डाउन मेनू खोलने के बजाय एक्टिव प्रोग्राम को बंद कर देंगे। सुनिश्चित करें कि डेस्कटॉप एक्टिव है और दूसरे सभी प्रोग्राम बंद या मिनीमाइज हैं।
  2. Alt + F4 दूर से लॉग इन करते समय दबाएँ: यदि आप विंडोज 10 रिमोट डेस्कटॉप का यूज करते हैं, तो आपने देखा होगा कि पावर मेनू में कोई शट डाउन ऑप्शन नहीं होता है। यदि आपको कंप्यूटर बंद करने की जरूरत है, तो आप नए शट डाउन विंडोज मेनू से ऐसा कर सकते हैं।
  3. आप "रीस्टार्ट", "स्लीप", और "साइन आउट" ऑप्शन में से भी चुन सकते हैं।
  4. चूंकि आप रिमोट डेस्कटॉप का यूज कर रहे हैं, आप रिमोट कंप्यूटर से अपना कनेक्शन खो देंगे। [४]

सलाह

  • किसी के कंप्यूटर को दूर से बंद करना संभव नहीं है, जब तक कि आप उनके क्रेडेंशियल को जाने बिना या उनके कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेशन एक्सैस को पा न लें।

संबंधित लेखों

राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)
अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)
Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)
TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)
एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)
अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)
अपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करें
अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)
कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)
एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)
राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)
CDMA या GSM चेक करें (Check CDMA or GSM)
ट्रैकफोन मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करें (Unlock TracFone Mobile Phones)
वॉल में ईथरनेट जैक (Ethernet jack) इंस्टॉल करें (Install an Ethernet jack in a Wall)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?