आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपने घर में किसी वॉल पर एक नए ईथरनेट जैक को लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप उसे खुद लगाकर कुछ पैसे बचा सकते हैं। एक नेटवर्क जैक को इंस्टॉल करना बहुत आसान है, और सही टूल्स और जानकारी के साथ केवल कुछ मिनट लगते हैं। अपने नेटवर्किंग हार्डवेयर की लोकेशन और बाकी रूम के लेआउट को ध्यान में रखकर अपने जैक के लिए अच्छा स्पॉट चुनकर शुरू करें। फिर, वॉल प्लेट के लिए एक छेद को ट्रेस करें और काटें जिसे आप जैक को माउंट करने के लिए यूज करेंगे। उसके बाद, आउटलेट और अपने मॉडम के बीच ईथरनेट केबल लगाने और जैक के अंदर फिट होने के लिए डिज़ाइन किए स्पेशल कनेक्टर में केबल लगाने का काम रह जाएगा।

भाग 1
भाग 1 का 3:

एक आउट्लेट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रूम में वॉल पर नीचे की ओर, विशेषकर इलेक्ट्रिकल आउटलेट के पास एक खुला स्पॉट खोजें। आउटलेट से सबसे पास वाले स्टड की एकदम सही लोकेशन पता लगाने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक स्टड फाइंडर (stud finder) को यूज करें। आप अपने ईथरनेट जैक को या तो इस स्टड के विपरीत या अगले स्टड के बग़ल में दोनों तरफ लगा सकते हैं। [१]
    • आमतौर पर, आपकी चुनी हुई लोकेशन के आसपास चीजें नहीं होनी चाहिए और बाद में आपकी ईथरनेट केबल को लगाने के लिए सीधा रास्ता होना चाहिए।
    • ज्यादातर इंटरनेट इंस्टॉलर एक नए नेटवर्क जैक को सिमिट्री बिठाने और दीवार के दूसरे हिस्सों पर गंदी दिखने वाली वायरिंग को कम करने के लिए एक मौजूदा आउटलेट से कुछ इंच दूर सेट करने की सलाह देते हैं। [२]

    सलाह: अपने जैक के लिए सबसे सही लोकेशन निर्धारित करते समय इस बात पर ध्यान दें कि आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दिया गया नेटवर्क हार्डवेयर कहाँ लगा है। आप अपने ईथरनेट केबल की रनिंग प्रोसेस और अपनी ईथरनेट केबल को कनेक्ट करना आसान बनाने के लिए अपने जैक को इस स्पॉट के पास लगाना चाह सकते हैं।

  2. 2
    वॉल पर उस स्पॉट को मार्क करें जहाँ आप जैक को लगाना चाहते हैं: जहाँ जैक लगेगा वहाँ छोटा ‘X’ ड्रॉ करने के लिए पेंसिल को यूज करें। प्लेसमेंट पर ज्यादा ध्यान न दें—आप माउंटिंग ब्रैकेट की सही लोकेशन मार्क करते समय ज़रूरी बदलाव कर पाएँगे।
    • अपना मार्क इतना गहरा बनाएँ कि वह साफ़ दिखाई दे जिससे आपको दूसरी चीजें करते समय उसे खोजना न पड़े।
  3. अपने माउंटिंग ब्रैकेट को मार्किंग के ऊपर रखें और अंदर चारों तरफ ट्रेस करें: एकबार आपने ब्रैकेट को सही से लगा दिया है जहाँ आप इसे लगाना चाहते हैं, तो अपने नेटवर्क जैक के वॉल प्लेट माउंटिंग जैक के अंदर वाली एज पर अपनी पेंसिल की नोक चलाएँ। जब आपने कर लिया है, आपको एक रफ़ आउटलाइन मिल जाएगी जिसे आप वॉल प्लेट के लिए छेद बनाने के लिए टेम्पलेट की तरह यूज कर सकते हैं। [३]
    • वॉल माउंटिंग ब्रैकेट को जितना ज्यादा हो सके पास वाली इलेक्ट्रिकल आउटलेट के साथ लगाएँ।
    • ज़रूरत पड़ने पर, आपकी आउटलाइन के ऊपरी और निचले किनारे फ्लोर से पैरलल हैं इसे सुनिश्चित करने के लिए, बबल लेवल को यूज करें।
  4. आसपास के क्षेत्र के किसी भी सर्किट की इलेक्ट्रिसिटी को बंद कर दें: अपनी बिल्डिंग के मेन सर्किट ब्रेकर पैनल या इलेक्ट्रिकल कंट्रोल बॉक्स पर जाएँ और उस आउटलेट के करेस्पोंडिंग स्विच को बंद कर दें जिस आउटलेट के बगल में आपने अपने नेटवर्क जैक को लगाना चुना है। इससे आपको इलेक्ट्रिक शॉक लगने का खतरा कम हो जाएगा, क्योंकि आप उसके पास काम कर रहे होंगे। [४]
    • आपके ब्रेकर पैनल पर इंडिविजुअल सर्किट लेबल होने चाहिए।
    • अगर आप अपने घर के अलावा कहीं और ईथरनेट जैक इंस्टॉल कर रहे हैं, तो आपको सही ब्रेकर खोजने के लिए थोड़ी मदद की जरुरत पड़ सकती है।
    • अगर किसी कारण आपके ब्रेकर लेबल नहीं हैं, या गलती से गलत लेबल कर दिए गए हैं, तो इलेक्ट्रॉनिक सर्किट ब्रेकर फाइंडर आपको पता लगाने में मदद कर सकता है कि कौन सा ब्रेकर बंद करना है। [५]
  5. यूटिलिटी नाइफ को यूज करके अभी ड्रॉ की गई आउटलाइन पर काटें: आपकी लाइन साफ़ और सटीक हैं इसे सुनिश्चित करने के लिए, आउटलाइन को हल्के से खरोंचें। फिर, हर लाइन पर ज्यादा प्रेशर लगाकर कई बार करें। कुछ समय बाद, अतिरिक्त ड्राईवॉल बाहर निकल आएगी और आपके पास अपने ईथरनेट जैक की वॉल प्लेट के लिए एक साफ़ छेद रह जाएगा। [६]
    • अगर आप चाहें, तो आप ड्राईवॉल सॉ का यूज करके भी अपनी वॉल प्लेट के लिए आउटलाइन काट सकते हैं। [७]
    • ध्यान रखें कि छेद बहुत बड़ा न हो। अगर आप उसे बहुत छोटा काटते हैं, तो आप हमेशा वापस जा सकते हैं और उसे बड़ा कर सकते हैं, लेकिन अगर वह वॉल प्लेट के माउंटिंग ब्रैकेट से बड़ा हो जाता है, तो आप भाग्य खराब हो जाएगा।
भाग 2
भाग 2 का 3:

केबल को जैक तक ले जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    ज़रूरत पड़ने पर अपनी जैक आउटलेट के पीछे फ़्लोर या सीलिंग में एक छेद ड्रिल करें: आपका इंटरनेट इक्विपमेंट कहाँ लगा है उसके अनुसार, आपको अपनी ईथरनेट केबल को उसके टर्मिनल पॉइंट के एक लेवल ऊपर या नीचे लगाने की जरुरत पड़ सकती है। पॉवर ड्रिल में एक 1 2  in (1.3 cm) ड्रिल बिट लगाएँ और जो आउटलेट ओपनिंग आपने अभी वॉल के पीछे काटी है उसके ऊपर या नीचे एक छेद करें। इससे केबल को आपके नेटवर्किंग हार्डवेयर से नए जैक तक ले जा पाएँगे। [८]
    • ज्यादातर केस में, इंटरनेट की वायर एक्सेस देने वाला हार्डवेयर सेटअप आपके घर के नीचे अटारी, बेसमेंट या क्रॉल स्पेस में मिल जाएगा।
  2. अपनी ईथरनेट केबल को अपने नेटवर्किंग हार्डवेयर से जैक आउटलेट तक ले जाएँ: अगर आपने अपने इंटरनेट इक्विपमेंट तक जाने के लिए फ्लोर में ड्रिल किया है, तो केबल को आउटलेट ओपनिंग में डालें और नीचे ले जाएँ। अगर आपने ऊपर सीलिंग से ड्रिल किया है, तो अपने नेटवर्किंग सेंटर से शुरू करना और केबल को नीचे जैक की लोकेशन तक गाइड करना ठीक रहेगा। दूसरे शब्दों में, हमेशा टॉप से बॉटम की ओर काम करें। [९]
    • केबल को इलेक्ट्रिकल लाइन, पानी के पाइप, या आपकी वॉल के पीछे या आपके फ्लोर के नीचे छिपी अन्य चीजों के काफी पास लगाने से बचें। अगर किसी कारण से आपके पास इलेक्ट्रिकल लाइन को पार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, तो पोटेंशियल इलेक्ट्रिकल इंटरफेरेंस को कम करने के लिए इसे पर्पेंडिकुलर्ली एक पॉइंट पर करें।

    सलाह: अगर आप अपने नेटवर्क जैक पर एक से अधिक ईथरनेट केबल को हुक करने की योजना बना रहे हैं, तो केबल्स के सिरों के चारों ओर टेप की एक स्ट्रिप रैप करें जिससे आप उन्हें वॉल से एक साथ निकाल सकें। [१०]

  3. अपनी वॉल प्लेट के माउंटिंग ब्रैकेट को वॉल में लगाएँ: बीच में अपने ईथरनेट केबल के स्लैक एंड को बाँधने के बाद, रेक्टेंगुलर प्लास्टिक ब्रैकेट को उस ओपनिंग में लगा दें जिसे आपने पहले काटा था। ब्रैकेट को उसके साथ आए इंस्टॉलेशन स्क्रू को टॉप और बॉटम कोने के मोल्डेड छेदों से होकर डायरेक्टली ड्राईवॉल में ड्रिल करके लगा दें। [११]
    • इंस्टॉलेशन स्क्रू को ओवरटाइट करने से बचें, क्योंकि उससे वॉल प्लेट के चारों तरफ दिखने वाले क्रैक आ सकते हैं।
  4. आउटलेट से निकलने वाली केबल को 6–12 inches (15–30 cm) लंबाई तक काटें: अतिरिक्त केबल को हटाने के लिए वायर कटर को यूज करें। केबल की विड्थ के अक्रॉस एक क्लीन, 90-डिग्री का कट करें, और कम्फर्टेबल फिटिंग को सुनिश्चित करने और अनावश्यक खिंचाव से बचने के लिए, आउटलेट के बाहर 1 2 –1 ft (15–30 cm) केबल लटकते रहने दें। [१२]
    • अगर आप केबल को बहुत छोटा काट देते हैं, तो उससे पैदा होने वाले खिंचाव से इंटरनल वायरिंग डैमेज हो सकती है या समय के साथ पूरी केबल जैक से लूज हो सकती है।
भाग 3
भाग 3 का 3:

अपनी ईथरनेट केबल की वायरिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. केबल को वायर स्ट्रिपर में उसके गेज साइज़ के उचित खांचे में रखें। केबल की चारों ओर जॉ को जकड़ने और शीथ को काटने के लिए टूल के हैंडल्स को दबाएँ, फिर केबल को स्थिर रखते हुए लूज शीथ को स्लाइड कर दें। [१३]
    • आपकी ईथरनेट केबल का सही गेज आपको पैकेज पर कहीं दिया हुआ मिल जाना चाहिए।
    • अगर आपके पास एक केबल स्ट्रिपर नहीं है, तो आप यूटिलिटी नाइफ या कैंची से भी केबल कवरिंग को छील सकते हैं। बस सावधान रहें कि किसी भी वायर को गंभीर या किसी भी तरह का नुक्सान न हो जाए। [१४]
  2. एक्सपोज किए हुए वायर्स को कीस्टोन कनेक्टर के कलर-कोडेड स्लॉट में लगा दें: ज्यादातर ईथरनेट केबल में एक जैसे कलर के 4 पेयर वायर होते हैं। इंडिविजुअल वायर को अलग करने के लिए हर पेयर को सुलझाएँ, फिर उन्हें उनके संबंधित स्लॉट के पास ले जाने के लिए फैला दें। हर वायर को उसके संबंधित स्लॉट के साथ अलाइन करें और उसे नीचे खिसका दें। [१५]
    • ध्यान रखें कि आपको यह अपने मॉडम तक जाने वाले केबल के सिरे पर भी करना होगा।
    • अगर आप ख़ुद चीजों को काफ़ी आसान बनाना चाहते हैं, तो पहले से कनेक्टराइज की गई ईथरनेट केबल को चुनें। इस प्रकार की केबल पहले से ही कीस्टोन कनेक्टर के साथ फिट किए हुए सिरे के साथ आती हैं जो आपके नए जैक में फिट होने के लिए डिज़ाइन किए होते हैं, जिससे लगाना और चलाना आसान हो जाता है। [१६]

    सलाह: ईथरनेट केबल वायरिंग करने के दो स्टैंडर्ड कॉन्फ़िगरेशन T568A और T568B होते हैं। वायर का लेआउट दोनों स्टैंडर्ड में थोड़ा अलग होता है, लेकिन जब तक आपके केबल के दोनो सिरे एक ही स्टैंडर्ड को यूज कर रहे हैं तब तक आप कोई भी एक यूज कर सकते हैं। [१७]

  3. 110 पंच-टूल का यूज करके वायर्स को उनके स्लॉट में दबा दें: टूल के पॉइंटेड सिरे को पहले स्लॉट के टॉप से अलाइन करें और नीचे दबा दें। जैसे ही आप करते है, फॉर्क प्रोंग वायर को अच्छे से स्लॉट के बॉटम में घुसा देंगे, जिससे कंडक्टिविटी को इनेबल करने के लिए शीथ कट जाती है। बचे हर 7 वायर के लिए इस एक्शन को रिपीट करें। [१८]
    • कई नए पंच-डाउन टूल ऑटोमेटिकली अतिरिक्त वायर को भी हर स्लॉट की एज पर क्लिप कर देते हैं। अगर आपका टूल नहीं करता है, तो बस अपने वायर कटर को पकड़ें और उन्हें जितना हो सके कनेक्टर के पास से ट्रिम कर दें। [१९]
    • आपके द्वारा काम करते समय कीस्टोन कनेक्टर को ब्रेस करने के लिए पंच-डाउन पुक का यूज करने से मदद मिल सकती है। पंच-डाउन पुक एक प्रकार का स्टेबलाइज़र बेस होता है जो क्रिम्पिंग के दौरान छोटे कनेक्टर हेड्स को पकड़ कर रखता है।
  4. वायर्ड कनेक्टर हेड को वॉल प्लेट के पीछे प्लग करें: अगर आपका कीस्टोन कनेक्टर प्रोटेक्टिव कवर प्लेट के साथ आया है, तो उन्हें कनेक्टर हेड के टॉप या बॉटम पर सही जगह में लगा दें। फिर, वॉल की अंदर की तरफ फेस करने वाली साइड पर वॉल प्लेट में कनेक्टर इन्सर्ट करें। आपको एक क्लिक सुनाई देगी जिससे आपको पता लगेगा कि कनेक्शन सिक्योर है। [२०]
    • विशेष रूप से कीस्टोन कनेक्टर्स के लिए डिज़ाइन किए गए कवर को खरीदना याद रखें। नहीं तो, आपकी केबल फिट नहीं होगी।
    • अगर आप चाहें, तो आगे बढ़ने से पहले आपकी ईथरनेट केबल और कीस्टोन कनेक्टर सही से लगा है इसे कन्फर्म करने के लिए, आप केबल टेस्टर को यूज कर सकते हैं। इस प्रकार से, अगर आपको कनेक्टिविटी की समस्या होती है, तो आपको बाद में आउटलेट को खोलना नहीं पड़ेगा। [२१]
  5. 5
    इंस्टॉलेशन कम्पलीट करने के लिए वॉल प्लेट को जैक माउंटिंग ब्रैकेट के ऊपर लगा दें: साथ आए इंस्टॉलेशन स्क्रू को वॉल प्लेट के टॉप और बॉटम के छेदों में डाल दें। माउंटिंग ब्रैकेट के करेस्पोंडिंग होल में उन्हें टाइट करने के लिए पॉवर ड्रिल या स्क्रूड्राइवर को यूज करें। वॉल प्लेट सिक्योर है यह सुनिश्चित करने के लिए उसे हल्का सा धक्का दें, फिर ऑनलाइन जाने के लिए अपने कंप्यूटर या राउटर से कनेक्ट करें। [२२]
    • आउटलेट के सामने फर्श पर निकली हुई ड्राईवॉल या अन्य मलबे को साफ़ करना न भूलें।

सलाह

  • आपके बजट में आने वाली अच्छी क्वालिटी की ईथरनेट केबल को चुनें जो सुनिश्चित करे कि ईथरनेट केबल अधिक डाटा को हैंडल कर सकती है क्योंकि भविष्य में इंटरनेट की स्पीड में लगातार सुधार आना जारी है।
  • अगर आप नए नेटवर्क जैक को सही से इंस्टॉल करने की अपनी क्षमता पर कॉन्फिडेंट नहीं हैं, तो काम सही से हो जाए इसे सुनिश्चित करने के लिए एक क्वालिफाइड इंस्टॉलेशन सर्विस को हायर करना अच्छा है। अतिरिक्त लागत अपने आप को सिरदर्द और आपके घर को अनावश्यक नुकसान से बचाने के लिए ठीक है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

Positioning the Jack

  • पेंसिल
  • वॉल प्लेट माउंटिंग ब्रैकेट
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टड फाइंडर (ऑप्शनल)
  • बबल लेवल (ऑप्शनल)
  • इलेक्ट्रॉनिक सर्किट ब्रेकर फाइंडर (ऑप्शनल)

Running Cable to the Jack

  • यूटिलिटी नाइफ
  • पॉवर ड्रिल
  • 1 2  in (1.3 cm) ड्रिल बिट
  • ईथरनेट केबल
  • वायर कटर
  • ड्राईवॉल सॉ (ऑप्शनल)
  • टेप (ऑप्शनल)

Wiring Your Ethernet Cable

  • वायर स्ट्रिपर
  • कीस्टोन कनेक्टर हेड
  • 110 पंच-डाउन टूल
  • पॉवर ड्रिल या स्क्रूड्राइवर
  • यूटिलिटी नाइफ या कैची (ऑप्शनल)
  • पंच-डाउन पुक (ऑप्शनल)
  • केबल टेस्टर (ऑप्शनल)

संबंधित लेखों

राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)
अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)
Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)
TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)
एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)
अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)
अपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करें
अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)
कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)
किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)
एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)
CDMA या GSM चेक करें (Check CDMA or GSM)
राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)
ट्रैकफोन मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करें (Unlock TracFone Mobile Phones)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?