आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने राउटर फर्मवेयर को अपडेट करने से कनेक्टिविटी को इम्प्रूव करने के लिए और अपने राउटर को सिक्योर रखने में मदद मिल सकती है। अपने नेटवर्क को सेफ और एफ़िशिएंट रखने के लिए हमेशा लेटेस्ट उपलब्ध अपडेट्स इन्स्टाल करने की सलाह दी जाती है। ज़्यादातर राउटर्स पर एक बिल्ट-इन अपडेट चेकर रहता है, जो शायद पूरी प्रोसेस को ऑटोमेटिकली परफ़ोर्म करेगा या न भी करेगा। यदि आप ऐप्पल राउटर का यूज कर रहे हैं, तो आप अपडेट को चेक करने के लिए एयरपोर्ट यूटिलिटी प्रोग्राम का यूज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

आपके राउटर का एड्रैस ढूँढना (विंडोज)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने आईपी एड्रैस को अपने वेब ब्राउज़र में एंटर करके अपने राउटर तक एक्सैस कर सकते हैं। यह आईपी एड्रैस अधिकतर राउटर के नीचे की तरफ चिपकाए गए स्टिकर पर प्रिंट होता है। यदि आपका राउटर नहीं है, या आपके पास फिजिकल राउटर तक एक्सैस नहीं है, तो इसे खोजने के लिए इन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • यदि आप मैक (Mac) का यूज कर रहे हैं, तो अगले सेक्शन पर जाएं।
  2. स्टार्ट मेनू या स्क्रीन खोलें और "network status" टाइप करें, अगले सेक्शन पर जाएं: यह "View network status and tasks" विंडो खोलेगा।
  3. टॉप-राइट कॉर्नर में अपने हाल ही के कनेक्शन के नाम पर क्लिक करें: इसमें एक आइकॉन होगा, जो आपके द्वारा यूज किए जा रहे कनेक्शन के प्रकार (वाई-फाई, ईथरनेट, आदि) को इंडिकेट करता है।
    • सुनिश्चित करें कि आप राउटर के नेटवर्क से जुड़े हैं।
  4. दिखाई देने वाली नई विंडो में "Details" बटन पर क्लिक करें: यह एंट्री की एक लिस्ट डिस्प्ले करेगा।
  5. एंट्री खोजें: यहाँ लिस्ट किया गया IP एड्रैस आपके राउटर का IP एड्रैस है। [१] इसका एक नोट बनाएं और नीचे दिए गए इंस्टॉलेशन राउटर अपडेट सेक्शन पर जाएं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आपके राउटर का एड्रैस ढूँढना (मैक)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने कंप्यूटर पर एक वेब ब्राउज़र में अपना आईपी एड्रैस एंटर करके अपने राउटर के कॉन्फ़िगरेशन पेज तक एक्सैस करेंगे। अधिकतर राउटर्स में नीचे स्टिकर पर आईपी एड्रेस प्रिंट होता है। अगर आपके राउटर में यह स्टिकर नहीं है, या आप फिजिकली राउटर तक नहीं एक्सैस नहीं कर सकते हैं, तो इस मेथड के इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • यदि आप एक ऐप्पल एयरपोर्ट (Apple AirPort) राउटर का यूज कर रहे हैं, तो इसके बजाय नीचे दिए एयरपोर्ट राउटर अपडेट करने वाले सेक्शन को देखें।
  2. ऐप्पल मेनू पर क्लिक करें और "System Preferences" को सिलैक्ट करें: यह एक नया सिस्टम प्राथमिकता विंडो खोलेगा।
  3. यह आपके सभी नेटवर्क कनेक्शन को डिस्प्ले करेगा।
  4. बाएं फ्रेम में अपने एक्टिव कनेक्शन को सिलैक्ट करें: इसके साइड में एक ग्रीन कलर का इंडिकेटर होगा, और नीचे "Connected" लिखा होगा।
    • सुनिश्चित करें कि आप राउटर के नेटवर्क से जुड़े हैं।
  5. यह एक नया विंडो खोलेगा।
  6. यह आपके राउटर के लिए आईपी एड्रेस है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

राउटर अपडेट इंस्टॉल करना (Installing Router Updates)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप वाई-फाई के द्वारा कनेक्ट हैं, तो ऐसे में कुछ राउटर उनके कॉन्फ़िगरेशन पेज तक एक्सैस नहीं करने देते हैं। ईथरनेट के द्वारा कनेक्ट करने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि आप कॉन्फ़िगरेशन टूल को ठीक तरह से एक्सेस कर सकते हैं।
  2. वेब ब्राउजर के एड्रेस बार में अपने राउटर का आईपी एड्रेस एंटर करें: आप इस एड्रैस को ऊपर आउटलाइन मेथड को फॉलो करके पा सकते हैं।
    • एड्रैस एंटर करें जैसे कि आप एक वेबपेज पर विजिट कर रहे हैं।
  3. जब आप कॉन्फ़िगरेशन पेज खोलने की कोशिश करते हैं, तो आपको अपनी राउटर लॉगिन इन्फॉर्मेशन एंटर करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। यदि आपके पास में यह इन्फॉर्मेशन सेव नहीं है, तो आप कुछ कॉमन डिफ़ाल्ट यूज करके देख सकते हैं:
    • दोनों फील्ड को ब्लैंक छोड़ने की कोशिश करें। कई राउटर के पास कोई यूजर नेम या पासवर्ड नहीं है।
    • यूजर नेम के रूप में "admin" एंटर करने की कोशिश करें, और फिर पासवर्ड को ब्लैंक छोड़ दें। यदि वह काम नहीं करता है, तो पासवर्ड के रूप में "admin" एंटर करें।
    • routerpasswords.com पर अपना राउटर मेक और मॉडल देखें: यह डिफ़ॉल्ट लॉगिन इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले करेगा।
    • यदि डिफ़ॉल्ट लॉगिन इन्फॉर्मेशन काम नहीं करती है और आप यह पता नहीं लगा सकते हैं कि लॉग इन कैसे करना है, तो आप फ़िज़िकल रीसेट बटन को पीछे की ओर दबाकर और राउटर को रीसेट कर सकते हैं। यह आपके राउटर की सभी सेटिंग्स को मिटा देगा, संभवतः आपके वायरलेस नेटवर्क को बाधित कर सकता है यदि आपने इसके लिए कोई डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदल दी है। फिर आप डिफ़ॉल्ट लॉगिन का यूज कर सकते हैं।
  4. इस पेज का नाम हर अलग-अलग राउटर मेनुफ़ेक्चरर के लिए अलग होगा। लोकेशन अलग-अलग होता है, लेकिन आप इसे आमतौर पर "Administration," "Utilities," या "Maintenance" सेक्शन में पा सकते हैं।
  5. यदि अपडेट उपलब्ध है, तो उसे देखने के लिए "Check" बटन पर क्लिक करें: कई राउटर में एक बटन होता है, जो यह देखने के लिए चेक करेगा कि राउटर के फर्मवेयर का नया वर्जन उपलब्ध है या नहीं।
  6. यदि लिंक के साथ प्रजेंट किया गया है, तो लेटैस्ट फर्मवेयर फाइल्स डाउनलोड करें: राउटर के आधार पर, आपको लेटैस्ट फर्मवेयर वर्जन के लिए एक लिंक प्रोवाइड किया जा सकता है, या राउटर भी इसे खुद से डाउनलोड कर सकता है।
  7. कोई लिंक नहीं दिए जाने पर मेनुफ़ेक्चरर की सपोर्ट साइट पर जाएं: यदि फर्मवेयर का एक नया वर्जन उपलब्ध है, लेकिन कोई लिंक नहीं दिया गया है, तो आपको मेनुफ़ेक्चरर से फर्मवेयर डाउनलोड करना होगा। आप इन फ़ाइल्स को इन साइट के सपोर्ट सेक्शन से पा सकते हैं।
    • सपोर्ट साइट को खोजने करने के लिए एक वेब को सर्च करें। उदाहरण के लिए, "Netgear support" को सर्च करने पर आपको netgear.com/support link मिलेगा।
  8. सपोर्ट साइट की सर्च में अपने राउटर के मॉडल को एंटर करें: आप कॉन्फ़िगरेशन पेज के टॉप पर अपना राउटर मॉडल नंबर पा सकते हैं। मेनुफ़ेक्चरर की वेबसाइट पर सर्च में इस मॉडल नंबर को एंटर करें।
  9. राउटर के आधार पर, एक फर्मवेयर फाइल्स, कई अलग-अलग, या बिल्कुल भी नहीं, हो सकती हैं। लेटैस्ट वर्जन, या तो डेट या नंबर के हिसाब से डाउनलोड करें। फ़ाइल आमतौर पर ज़िप फॉर्मेट में डाउनलोड होगी।
    • सुनिश्चित करें कि आप अपने द्वारा यूज किए जा रहे वर्जन से पहले का कोई वर्जन डाउनलोड नहीं कर रहे हैं। आप अपने राउटर के फर्मवेयर अपडेट कॉन्फ़िगरेशन पेज पर जाकर, इस्तेमाल किए जा रहे वर्जन को देख सकते हैं।
  10. फर्मवेयर फ़ाइल डाउनलोड होने के बाद, इसे खोलने के लिए डाउनलोड की गई ज़िप फ़ाइल को डबल-क्लिक करें, फिर कंटैंट एक्सट्रैक्ट करने के लिए "Extract" पर क्लिक करें। यह आमतौर पर आपको अलग ही एक्सटेंशन के साथ एक फ़ाइल देगा।
  11. अपने राउटर के फर्मवेयर अपडेट पेज पर वापस, "Choose File" बटन पर क्लिक करें और अपनी नई एक्सट्रैक्ट की गई फ़ाइल पर नेविगेट करें। इसे सिलैक्ट करें और फिर राउटर कॉन्फ़िगरेशन पेज में "Upload" बटन पर क्लिक करें।
  12. फ़ाइल अपलोड होते ही फ़र्मवेयर अपडेट का प्रोसैस शुरू हो जाएगा। आप आमतौर पर एक प्रोग्रैस बार देखेंगे, और अपडेट प्रोसैस में 3-5 मिनट लग सकते हैं। आपका राउटर बाद में रीसेट हो जाएगा, जो आपको कुछ सेकंड के लिए नेटवर्क से डिस्कनेक्ट कर देगा।
  13. यदि फर्मवेयर अपडेट काम नहीं करता है, और आप अब राउटर से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं, तो आप इसे मैन्युअली रीसेट कर सकते हैं और फिर से कोशिश कर सकते हैं। फ़ैक्टरी डिफॉल्ट्स को रीसेट करने के लिए 30 सेकंड के लिए राउटर के पीछे स्थित रीसेट बटन को दबाकर रखें। यदि आपने पहले डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स में कोई बदलाव किया है, तो आपको अपने नेटवर्क को फिर से कॉन्फ़िगर करना होगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक एयरपोर्ट राउटर को अपडेट करना (Updating an AirPort Router)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने यूटिलिटीज फोल्डर में एयरपोर्ट यूटिलिटी प्रोग्राम खोलें: यह प्रोग्राम आपको अपने एयरपोर्ट राउटर की सेटिंग्स को बदलने देता है। आप यूटिलिटी फ़ोल्डर को अपने एप्लिकेशन फ़ोल्डर में पा सकते हैं।
    • यदि आप iOS डिवाइस का यूज कर रहे हैं, तो आप ऐप स्टोर से एयरपोर्ट यूटिलिटी डाउनलोड कर सकते हैं।
    • एयरपोर्ट यूटिलिटी केवल मैक OS X और iOS डिवाइस पर उपलब्ध है।
  2. अपने बेस स्टेशन पर क्लिक करें और अपना पासवर्ड एंटर करें: बेस स्टेशन आइकॉन में एक लाल बैज नंबर हो सकता है, जो इंडिकेट करता है कि एक अपडेट उपलब्ध है, लेकिन जब तक आप अपना पासवर्ड एंटर नहीं करते हैं, तब तक यह दिखाई नहीं दे सकता है।
  3. अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए "Update" बटन पर क्लिक करें: यदि अपडेट उपलब्ध है तो यह बटन केवल दिखाई देता है। यदि प्रॉम्प्ट हो, तो कन्फ़र्म करने के लिए "Continue" पर क्लिक करें।
  4. इसे पूरा होने में कई मिनट लग सकते हैं। आपको अपडेट प्रोसैस के दौरान थोड़े समय के लिए नेटवर्क से डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। [२]

संबंधित लेखों

राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)
अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)
Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)
TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)
एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)
अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)
अपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करें
अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)
कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)
किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)
एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)
CDMA या GSM चेक करें (Check CDMA or GSM)
ट्रैकफोन मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करें (Unlock TracFone Mobile Phones)
वॉल में ईथरनेट जैक (Ethernet jack) इंस्टॉल करें (Install an Ethernet jack in a Wall)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९८१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?