आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपका राउटर आपके नेटवर्क की रीढ़ की हड्डी है। ठीक से कन्फ़िग्यर किया हुआ आपका राउटर आपकी जानकारी को ताक झाँक करने वालों से बचाएगा, सुरक्षित रूप से आपके घर के सभी डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करेगा, और आपके बच्चों को ऐसी चीजें भी नहीं देखने देगा, जो उन्हें नहीं देखनी चाहिए। अपने राउटर को कुछ मिनटों में कन्फ़िग्यर करने के लिए इस गाइड को फ़ॉलो करें।

भाग 1
भाग 1 का 4:

राउटर को कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने राउटर को अपने कंप्यूटर और अपने मॉडेम से कनेक्ट करें: अपने मॉडेम को अपने राउटर के WAN/WLAN/इंटरनेट पोर्ट से कनेक्ट करने के लिए ईथरनेट केबल को यूज करें, और अपने कंप्यूटर को राउटर के “1”, “2”, “3”, या “4” पोर्ट से कनेक्ट करें।
  2. आपके राउटर के कन्फ़िग्यरेशन पेज को किसी भी कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते हैं, जो एक ही नेटवर्क से कनेक्ट हो। अपने राउटर को कन्फ़िग्यर करते समय अगर आप राउटर से ईथरनेट केबल द्वारा जुड़े कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं, तो आपको सबसे अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
  3. राउटर्स को अपने वेब ब्राउज़र से एड्रेस बार में IP एड्रेस डालकर एक्सेस किया जाता है। IP एड्रेस मैन्युफैक्चरर के अनुसार बदलता है, लेकिन ज्यादातर एक जैसे या समान होते हैं। ये कुछ प्रसिद्ध मैन्युफैक्चरर और संबंधित एड्रेस हैं: [१]
    • Linksys - http://192.168.1.1
    • 3Com - http://192.168.1.1
    • D-Link - http://192.168.0.1
    • Belkin - http://192.168.2.1
    • Netgear - http://192.168.1.1
    • Arris - http://10.0.0.1
    • ज्यादातर राउटर में उनका डिफ़ॉल्ट एड्रेस डॉक्यूमेंटेशन में या राउटर के ऊपर स्टीकर पर प्रिंट होता है। आप उसे मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं या अगर राउटर का दिया हुआ एड्रेस काम नहीं करता है, तो आप राउटर को उसकी डिफ़ॉल्ट स्टेट में रीसेट कर सकते हैं। [२]
  4. कन्फ़िग्यरेशन पेज एक्सेस करने से पहले, आपको यूजरनेम और पासवर्ड के लिए पूछा जाएगा। ज्यादातर राउटर डिफ़ॉल्ट यूजरनेम/पासवर्ड कॉम्बो के साथ आएँगे, जबकि कुछ आपको कुछ भी डाले बिना आगे बढ़ने देते हैं।
    • आपके राउटर के डॉक्यूमेंट आपको डिफ़ॉल्ट यूजरनेम और पासवर्ड बता देंगे। वे राउटर पर भी प्रिंट हो सकते हैं।
    • ”admin” एक सबसे कॉमन डिफ़ॉल्ट यूजरनेम है।
    • ”admin” या “password” दो सबसे कॉमन पासवर्ड हैं।
  5. अगर आपको राउटर की एक्सेस नहीं मिलती है, तो उसे रीसेट कर दें: अगर आपने अपने डिफ़ॉल्ट एड्रेस और यूजरनेम/पासवर्ड कॉम्बो को देख लिया है और आप अभी भी अपने राउटर की एक्सेस नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, तो आप किसी भी हुए बदलाव को हटाने के लिए उसे फैक्ट्री डिफ़ॉल्ट में रीसेट कर सकते हैं। यह सेकंडहैंड राउटर या पुराने बदलाव के लिए उपयोगी होता है, जो आपको याद नहीं हैं।
    • आप अपने राउटर को उसके रीसेट बटन को दबाकर रीसेट कर सकते हैं। यह बटन आमतौर पर छोटा और धँसा हुआ होता है, और इस तक केवल पेपर क्लिप से पहुँच सकते हैं। कुछ राउटर में ऐसा बटन होता है, जिसे आराम से दबा सकते हैं।
    • रीसेट बटन दबाने के बाद, 30-60 सेकंड तक इंतजार करें और फिर राउटर के एड्रेस और यूजरनेम/ पासवर्ड के कॉमिनेशन को फिर से डालने की कोशिश करें।
  6. अपने राउटर को डिफॉल्ट यूजरनेम और पासवर्ड के साथ छोड़ना बहुत ही असुरक्षित है, और आपको इसे सेटअप करने के बाद तुरंत चेंज करना चाहिए। आप आमतौर पर राउटर कन्फ़िग्यरेशन को एडमिनिस्ट्रेशन सेक्शन में पा सकते हैं।
    • ऐसे यूजरनेम और पासवर्ड चुने जिन्हें आसानी से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। नंबर्स और सिंबल को पासवर्ड में शामिल करके सुनिश्चित करें कि इसे कैसे भी ट्रैक करना बहुत कठिन है।
भाग 2
भाग 2 का 4:

वायरलेस नेटवर्क सेटअप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटरनेट, सेटअप, या आपके राउटर के होम मेनू में, चेक करें कि आपका IP एड्रेस, DCHP, और DNS सेटिंग्स सेट हैं। ये ऑटोमेटिक पर सेट होनी चाहिए जब तक कि आपके सर्विस प्रोवाइडर ने आपको नहीं बताया हो।
    • कई राउटर्स में इंटरनेट मेनू पेज पर एक टेस्ट बटन दिया होगा। इसे क्लिक करके चेक करें कि क्या आपकी इंटरनेट सेटिंग सही से कन्फ़िग्यर हो गई हैं।
  2. इस मेनू को वायरलेस, वायरलेस सेटिंग्स, बेसिक सेटअप, या कुछ और भी कहा जा सकता है। यह पेज आपकी वायरलेस SSID, चैनल, एंक्रिप्शन, और दूसरी सेंटिंग्स को दिखाएगा।
  3. SSID लेबल वाले फील्ड को खोजें। यह आपके नेटवर्क का नाम है, और यह आपकी वायरलेस डिवाइस में सभी उपलब्ध नेटवर्क की लिस्ट में दिखेगा। सुनिश्चित करें कि अपने नेटवर्क नेम में कोई पर्सनल इन्फ़र्मेशन न डालें क्योंकि नेम पब्लिक होगा।
    • सुनिश्चित करें कि “Enable SSID Broadcast” बॉक्स चेक किया हुआ है।
    • चैनल ऑटो पर सेट होना चाहिए। यदि आपके एरिया में कई सारे वायरलेस नेटवर्क हैं, तो आपका राउटर ऑटोमैटिकली नेटवर्क को एक क्लीन चैनल पर मूव कर देगा।
  4. इसे सिक्योरिटी ऑप्शंस भी कहा जा सकता है। यहाँ आप चुन पाएँगे कि आप अपने नेटवर्क ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट करने के लिए कौन सा मेथड यूज करना चाहते हैं। ज्यादातर राउटर के लिए WEP, WPA-PSK, और WPA2-PSK ऑप्शन होते हैं।
    • WPA2 एन्क्रिप्शन का सबसे सुरक्षित मोड है, और अगर आपके सभी डिवाइस उसे सपोर्ट करते हैं, तो आपको उसे यूज करना चाहिए। केवल पुराने डिवाइस WPA2 को सपोर्ट नहीं करते हैं।
  5. पासफ्रेज आप तब डालते हैं जब कोई डिवाइस आपके नेटवर्क से कनेक्ट होता है। एक मजबूत पासफ्रेज आपके नेटवर्क को अनचाहे घुसपैठियों से बचाने में सहायता करेगा। आपको अपने नेटवर्क के लिए हमेशा एक पासफ्रेज रखना चाहिए।
  6. अपनी SSID, एन्क्रिप्शन टाइप, और पासफ्रेज चुन लेने के बाद, अपने वायरलेस नेटवर्क को शुरू करने के लिए अप्लाई या सेव बटन को दबाएँ। आपका राउटर कुछ सेकंड के लिए प्रॉसेस करेगा, और फिर आपका वायरलेस नेटवर्क आपके वायरलेस डिवाइस द्वारा डिटेक्ट हो सकेगा। [३]
भाग 3
भाग 3 का 4:

पोर्ट्स को फॉरवर्ड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आमतौर पर राउटर के कन्फ़िग्यरेशन पेज के एडवांस्ड सेक्शन में मिल सकता है।
  2. कस्टम सर्विस को ऐड करने के लिए बटन को क्लिक करें। इससे एक फ़ॉर्म ओपन होगा जहां आप पोर्ट फॉरवर्डिंग इन्फ़र्मेशन डाल सकते हैं।
    • Name/Service Name – यह उस प्रोग्राम का नाम है जिसकी आप पोस्ट फॉरवर्डिंग कर रहे हैं। नाम केवल आपके लिए एक लिस्ट में उसे आसानी से पहचानने के लिए है।
    • Protocol – आपके ऑप्शन्स TCP, UDP, और TCP/UDP हैं। आपको कौन सा ऑप्शन चुनना चाहिए देखने के लिए, उस प्रोग्राम का संदर्भ लें जिसके लिए आप पोर्ट को फॉरवर्ड कर रहे हैं।
    • External Starting Port – यह पोर्ट की रेंज में पहला पोर्ट है, जिसे आप ओपन करना चाहते है।
    • External Ending Port – यह पोर्ट की रेंज में अंतिम पोर्ट है, जिसे आप ओपन करना चाहते है। अगर आप केवल एक पोर्ट ओपन कर रहे हैं, तो इस फील्ड में समान पोर्ट डालें।
    • इंटरनल पोर्ट के लिए एक समान पोर्ट रेंज यूज करने वाले बॉक्स को चेक करें या इंटरनल पोर्ट फ़ील्ड में समान जानकारी भर दें।
    • Internal IP address – यह कंप्यूटर का IP एड्रेस है जिसके लिए आप पोर्ट ओपन करना चाहते हैं। डिवाइस के लिए IP एड्रेस पता करने के लिए, PC के लिए इस गाइड को या Mac OS X के लिए इस गाइड को फ़ॉलो करें।
  3. आपका राउटर थोड़ी देर के लिए प्रॉसेस करेगा, और फिर चेंजेस अप्लाई हो जाएँगे। आपका प्रोग्राम अब आपके बताए गए कंप्यूटर के ओपन पोर्ट को एक्सेस कर पाएगा।
भाग 4
भाग 4 का 4:

वेबसाइट्स को ब्लॉक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह कन्फ़िग्यरेशन मेनू के सिक्योरिटी या परेंटल सेक्शन में मिल सकता है। आप अपने नेटवर्क पर साइट्स को किसी भी डिवाइस से एक्सेस किए जाने के लिए ब्लॉक कर सकते हैं, हालाँकि आप एक स्पेसिफिक डिवाइस को उनकी एक्सेस दे सकते हैं। आप ब्लॉक का एक शेड्यूल सेट कर सकते हैं, जो विशेष रूप से होमवर्क के समय के लिए उपयोगी होता है या जब आपको काम पर ध्यान देना हो।
  2. आपके यूज किए जाने वाले राउटर के अनुसार ऑप्शन बदल जाएँगे। कुछ राउटर आपको कीवर्ड के साथ-साथ स्पेसिफिक साइट्स को ब्लॉक करने देते हैं। जो साइट्स आप ब्लॉक करना चाहते हैं उन्हें लिस्ट में ऐड करें।
  3. ब्लॉक की गई साइट्स को देखने के लिए ट्रस्टेड कंप्यूटर्स को अलाउ करें: आप ट्रस्टेड IP एड्रेस को ब्लॉक साइट्स देखने देने के लिए एक बॉक्स को चेक कर सकते हैं। यह उन पेरेंट्स के लिए उपयोगी हो सकता है, जो उन साइट्स की एक्सेस चाहते हैं जिन्हें उन्होंने अपने बच्चों के लिए ब्लॉक कर दिया है।
    • एक़बार बॉक्स को चेक करने के बाद, आप जिन ब्लॉक को बाईपास कराना चाहते हैं उनके IP एड्रेस को इसमें ऐड कर दें। यह गाइड आपको बताएगी कि कैसे अपने IP ऐड्रेस को पता करना है।
  4. यह ब्लॉक लिस्ट से अलग मेनू में हो सकता है। आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि सप्ताह के कौन से दिन, साथ-साथ दिन में किस समय आप ब्लॉक करना चाहते हैं। एक बार आपने सेलेक्ट कर लिया है, तो अप्लाई बटन पर क्लिक करें।

संबंधित लेखों

अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)
Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)
TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)
एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)
अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)
अपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करें
अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)
किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)
एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)
कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)
राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)
ट्रैकफोन मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करें (Unlock TracFone Mobile Phones)
CDMA या GSM चेक करें (Check CDMA or GSM)
वॉल में ईथरनेट जैक (Ethernet jack) इंस्टॉल करें (Install an Ethernet jack in a Wall)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,०७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?