आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके आइपॉड की जेनरेशन (Generation) का पता लगाना सिखाएगी। अपने आइपॉड को एप्पल वेबसाइट पर लिस्टेड अलग-अलग जेनरेशन से कंपेयर करना, ऐसा करने का सबसे आसान तरीका है, लेकिन आप इसकी जेनरेशन का पता लगाने के लिए अपने आइपॉड के मॉडल नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

एप्पल वेबसाइट का उपयोग करना (Using the Apple Website)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://support.apple.com/en-us/ht204217 पर जाएं। यह वह वेबसाइट है, जिस पर एप्पल अपने अलग-अलग आइपॉड मॉडल को लिस्ट करता है।
  2. पेज पर ऊपर उस आईपॉड ऑप्शन पर क्लिक करें, जो आपके आईपॉड के मॉडल के जैसा हो। यह आपको आपके सिलैक्टेड आइपॉड की हाल ही की जेनरेशन तक ले जाएगा।
    • यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आपके पास कौन सा आइपॉड मॉडल है, तो तब तक नीचे स्क्रॉल करें, जब तक कि आप आपके आइपॉड से मैच करता हुआ न पा लें।
  3. जब तक कि आपको आपके आईपॉड मॉडल की तरह दिखने वाला एक न मिल जाए, तब तक अलग-अलग जेनरेशन पर स्क्रॉल करते रहें।
  4. मॉडल की जेनरेशन के हेडिंग के नीचे, आपको आइपॉड में शामिल फीचर की एक लिस्ट दिखाई देगी। यदि साइट पर लिस्टेड फीचर आपके आइपॉड के फीचर्स से मिलते हैं, तो समझ जाएँ कि आपको अपनी आइपॉड की जेनरेशन मिल गई है।
    • यदि हाल ही की जेनरेशन के नीचे लिस्टेड फीचर आपके आइपॉड से मिलते नहीं हैं, तो एक जेनरेशन को स्क्रॉल करें और रिपीट करें।
  5. यदि आप एप्पल की साइट के विजुअल्स से आइपॉड की जेनरेशन का पता नहीं लगा सकते हैं - या यदि आप अपने आइपॉड की जेनरेशन को वेरिफ़ाई करना चाहते हैं - तो नीचे दिए अनुसार करें:
    • अपने आइपॉड के मॉडल नंबर (अपने आइपॉड के पीछे "Model" के साइड में फाइव-कैरक्टर कोड) खोजें।
    • एप्पल वेबसाइट पर "Find" विंडो खोलने के लिए Ctrl + F (Windows) या Command + F (Mac) को दबाएं।
    • अपने आइपॉड के मॉडल नंबर में टाइप करें।
    • नंबर से ऊपर जेनरेशन हेडिंग को खोजें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

आइपॉड टच (iPod Touch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आइपॉड टच एक आइफोन जैसा दिखता है, और एक फुल-साइज़ की टच स्क्रीन रखने वाला केवल यहीं आइपॉड मॉडल है।
  2. आप आइपॉड टच की बैक सर्फ़ेस के नीचे की तरफ छोटे प्रिंट में अपने आईपॉड टच के मॉडल नंबर को आसानी से पा सकते हैं। [१]
  3. आपका आइपॉड टच का मॉडल नंबर उसकी जेनरेशन तय करेगा:
    • A1574 — 6th जेनरेशन (2015 और इसके आगे)
    • A1509 या A1421 — 5th जेनरेशन (2012 - 2014)
    • A1367 — 4th जेनरेशन (2010 - 2012)
    • A1318 — 3rd जेनरेशन (2009)
    • A1288 या A1319 (केवल चाइना) — 2nd जेनरेशन (2008)
    • A1213 — 1st जेनरेशन (2007 - 2008)
विधि 3
विधि 3 का 5:

आईपॉड नैनो (iPod Nano)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईपॉड नैनो को पांच खास अलग अलग फॉर्म में रिलीज़ किया गया है। इससे आपको आइडिया लग सकता है कि आपका समय कितना पुराना है।
    • टच स्क्रीन के साथ रेक्टेंगुलर (Rectangular with touch screen) — 7th जेनरेशन (2012 - 2015)
    • टच स्क्रीन के साथ स्क्वेर (Square with touch screen) — 6th जेनरेशन (2010)
    • क्लिक व्हील के साथ रेक्टेंगुलर (Rectangular with click wheel) — 4th और 5th जेनरेशन (2008 - 2009)
    • क्लिक व्हील के साथ चौड़ी स्क्रीन (Wide screen with click wheel) — 3rd जेनरेशन (2007)
    • छोटी स्क्रीन और क्लिक व्हील (Small screen and click wheel) — 1st और 2nd जेनरेशन (2005 - 2006)
  2. आप आइपॉड नैनो के मॉडल नंबर को आइपॉड के पीछे, नीचे के पास ही पा सकते हैं।
  3. नीचे दिए गए मॉडल नंबर्स नीचे दिए गए जेनरेशन के हिसाब से हैं:
    • A1446 — 7th जेनरेशन
    • A1366 — 6th जेनरेशन
    • A1320 — 5th जेनरेशन
    • A1285 — 4th जेनरेशन
    • A1236 (सीरियल नंबर YOP, YOR, YXR, YXT, YXV, या YXX के साथ भी खत्म होते हैं) — 3rd जेनरेशन
    • A1199 — 2nd जेनरेशन
    • A1137 — 1st जेनरेशन
विधि 4
विधि 4 का 5:

आइपॉड शफ़ल (iPod Shuffle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नॉन आइपॉड शफ़ल बहुत छोटे होते हैं और उनमें से किसी में भी डिस्प्ले नहीं है। आइपॉड शफ़ल की जेनरेशन के बीच कई विजुअल्स डिफ़्रेंस हैं।
    • सर्कुलर कंट्रोल के साथ स्क्वेर (Square with circular controls) — 4th जेनरेशन (2010 - 2015)
    • ऊपर किनारे पर कंट्रोल के साथ रेक्टेंगुलर (Rectangular with controls along the top edge) — 3rd जेनरेशन (2009)
    • सर्कुलर कंट्रोल के साथ रेक्टेंगुलर (Rectangular with circular controls) — 2nd जेनरेशन (2006 - 2008)
    • छोटे सर्कुलर कंट्रोल के साथ संकरा रेकटेंगल (केवल सफेद) — 1st जेनरेशन (2005)
  2. आइपॉड शफ़ल मॉडल नंबर छोटे टाइप में प्रिंटेड होते हैं: [२]
    • A1373 — 4th जेनरेशन (मॉडल नंबर क्लिप के उस पार्ट पर प्रिंट होता है, जो बेस को टच करता है)।
    • A1271 — 3rd जेनरेशन (मॉडल नंबर क्लिप के नीचे, बैक के नीचे प्रिंट किया जाता है)।
    • A1204 — 2nd जेनरेशन (मॉडल नंबर उस किनारे पर प्रिंट होता है, जो क्लिप की नोक से कवर होता है)।
    • A1112 — 1st जेनरेशन (मॉडल नंबर नीचे की तरफ, आइपॉड के बैक पर प्रिंट होता है)।
विधि 5
विधि 5 का 5:

आइपॉड क्लासिक (iPod Classic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आइपॉड क्लासिक मॉडल पहले के आईपॉड्स की ही एक वेराइटी है, जिसे जेनरेशन में नहीं बांटा गया है। क्लासिक लाइन में आइपॉड मिनी के द्वारा ओरिजिनल आइपॉड (2001) शामिल है।
    • यदि आपके आइपॉड में टच स्क्रीन नहीं है, रेक्टेंगुलर है, और शायद थोड़ा भारी भी है, तो उम्मीद है कि आपके पास आइपॉड क्लासिक है।
  2. आपके पास कौन सा मॉडल आइपॉड है, इसका आइडिया लगाने का यह सबसे आसान तरीका है।
    • एक पूरी कलर स्क्रीन का मतलब है कि आइपॉड एक 4th जेनरेशन (2005) या नया है।
    • एक मोनोक्रोम डिस्प्ले का मतलब है कि आइपॉड 4th जेनरेशन या उससे पुराना है, जिसमें एक चेतावनी है: 4th जेनरेशन में एक कलर और एक मोनोक्रोम मॉडल था। मोनोक्रोम 4th जेनरेशन में स्क्रीन के नीचे एक रो में चार कंट्रोल बटन होते हैं।
  3. आइपॉड क्लासिक लाइन कई कंट्रोल रिवीजन के द्वारा जा चुकी है। यह आपको जेनरेशन तय करने में मदद करेगा।
    • सभी 4th जेनरेशन और नए आइपॉड क्लासिक्स में एक क्लिक व्हील इंटरफ़ेस है। यह एक सर्कुलर टचपैड है, जिसे आप क्लिक करने के लिए दबा सकते हैं।
    • 3rd जेनरेशन के बॉटम में एक क्लिक व्हील और एक डॉक कनेक्टर है। इसमें डिस्प्ले के नीचे चार कंट्रोल बटन भी हैं।
    • 2nd जेनरेशन आईपॉड में टच व्हील होते हैं। व्हील के बाहर एक सर्कल में बटन होते हैं।
    • 1st जेनरेशन के आईपॉड में स्क्रॉल व्हील होते हैं। जब आप अपनी उंगली उनके चारों ओर घुमाएंगे, तो ये फ़िज़िकली आगे बढ़ेंगे।
  4. कलर आपको नई जेनरेशन के बीच डिफ़्रेंस खोजने में मदद कर सकता है।
    • 6th जेनरेशन के आईपॉड (आइपॉड क्लासिक # जीबी मॉडल) या तो सिल्वर या काले रंग में और अनोडाइज्ड एल्यूमिनियम फिनिश में आते हैं।
    • 5th जेनरेशन के आईपॉड (वीडियो के साथ आईपॉड) एक चमकदार फिनिश के साथ या तो काले या सफेद में आते हैं।
    • 4th जेनरेशन के आईपॉड (कलर के साथ आइपॉड) एक चमकदार फिनिश के साथ सफेद रंग में आते हैं।
  5. यदि आप जेनरेशन को विजुअली पहचान नहीं सकते हैं, तो आप को जेनरेशन तय करने के लिए मॉडल नंबर को चेक कर सकते हैं:
    • A1051 — iPod Mini। यदि प्ले बटन के टेक्स्ट का कलर (जैसे, "MENU") आइपॉड के केस के कलर से मैच होता है, तो यह 2nd जेनरेशन आइपॉड मिनी है; नहीं तो, यह एक 1st जेनरेशन है।
    • A1238 — iPod Classic। 2009 मॉडल 160 जीबी के साथ आते हैं। 2008 मॉडल 120 जीबी के साथ आते हैं। 2007 मॉडल 80 या 160 जीबी के साथ आते हैं, और सीरियल नंबर दिए अनुसार: Y5N, YMU, YMV, या YMX इनमें से एक के साथ खत्म होते हैं।
    • A1238 — iPod with video (5th जेनरेशन) यह आइपॉड क्लासिक लाइन के एक जैसे ही मॉडल नंबर है। 5th जेनरेशन के सीरियल नंबर: V9K, V9P, V9M, V9R, V9L, V9N, V9Q, V9S, WU9, WUA, WUB, WUC, या X3N के साथ खत्म होते हैं।
      • यदि आपके पास U2 स्पेशल एडिशन है, तो सीरियल नंबर W9G के साथ खत्म हो जाएगा।
    • A1099 — कलर के साथ iPod (4th जेनरेशन)
    • A1059 — मोनोक्रोम 4th जेनरेशन
    • A1040 — iPod 3rd जेनरेशन
    • A1019 — iPod 2nd जेनरेशन
    • M8541 — iPod 1st जेनरेशन

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?