आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने कम्प्युटर की "specs" (स्पेसिफिकेशन्स) पता होने से आपको सही सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर ख़रीदने में मदद मिल सकती है। जब आप अपने सभी हार्डवेयर के सटीक मॉडल को जानते हैं, तो यह आपको तकनीकी समस्याओं को कम करने में भी मदद कर सकता है। आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में अपने सिस्टम स्पेसिफिकेशन्स को जल्दी से ढूंढ सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे स्टार्ट मेन्यू में या Win + R को दबाकर पा सकते हैं।
  2. msinfo32 टाइप करें और Enter दबाएं: इससे सिस्टम इंफॉर्मेशन विंडो खुल जाएगी। [१]
    • विंडो खुलने में कुछ समय लग सकता है।
    • विंडोज़ में आपके सिस्टम स्पेसिफिकेशन्स की जांच करने के कई तरीके हैं, लेकिन सिस्टम नोटिफ़िकेशन एक ही लोकेशन पर सबसे बड़ी रिपोर्ट प्रदान करती है।
  3. अपनी बेसिक जानकारी पाने के लिए सिस्टम समरी का रिव्यू करें: सिस्टम समरी स्क्रीन में कई नोट करने वाली एंट्रीज हैं, जो कि सिस्टम नोटिफ़िकेशन विंडो लॉन्च करते समय डिफ़ॉल्ट व्यू होता है।
    • OS Name - यह विंडोज़ का वह वर्जन है, जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हैं।
    • System Manufacturer/Model - यह आपके कंप्यूटर और मॉडल का निर्माता है।
    • System Type - यह इंडिकेट करता है कि आप विंडोज (Windows) का 32-बिट (x86) या 64-बिट (x64) वर्जन चला रहे हैं।
    • Processor - यह आपके प्रोसेसर का मॉडल और स्पीड है। बताई गई स्पीड प्रोसेसर की एडवरटाइज़ स्पीड होती है। यदि आपके प्रोसेसर में कई कोर हैं, तो वे यहां डिस्प्ले होंगे। ध्यान दें कि यदि आपने अपने CPU को ओवरक्लॉक कर दिया है, तो नए रिजल्ट्स शायद यहां दिखाई नहीं देंगे। प्रोसेसर की स्पीड को मापने के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
    • Installed Physical Memory (RAM) - यह RAM की मात्रा है, जिसे आपने अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल किया है।
    • Baseboard Manufacturer/Model - यह आपके मदरबोर्ड का निर्माता और मॉडल है। मॉडल को हमेशा ठीक से रिपोर्ट नहीं किया जा सकता है।
  4. कॉम्पोनेंट सेक्शन आपको अपने ग्राफिक्स कार्ड और हार्ड ड्राइव के बारे में डिटेल्स को देखने देगा।
  5. यह आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए ग्राफिक्स कार्ड को दिखाएगा। यदि आपके मदरबोर्ड में इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स हैं और आपके पास एक ग्राफिक्स कार्ड इन्स्टाल है, तो आपको स्पेसिफिकेशन के दो अलग-अलग सेट दिखाई देंगे।
    • अपने ग्राफ़िक्स कार्ड के स्पेसिफिकेशन्स को देखते समय, सबसे सामान्य चीज़ें, आपको Name और Adapter RAM के बारे में जानना होगा। एडेप्टर रैम बाइट्स में डिस्प्ले होता है, लेकिन आमतौर पर सिस्टम की जरूरतों की लिस्ट में गीगाबाइट्स (GB) के रूप में लिस्ट किया गया होता है। एक गीगाबाइट में लगभग 1 बिलियन बाइट्स होते हैं (विंडोज निर्माता की तुलना में अलग-अलग नंबर्स की रिपोर्ट करेगा)।
  6. यह आपके सभी इन्स्टाल ड्राइव और अलग होने पर फ्री स्पेस और कुल स्टोरेज स्पेस की मात्रा को डिस्प्ले करेगा।
    • अपने फ़िज़िकल डिस्क और सभी में अलग होने को देखने के लिए "Disks" ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
  7. ऊपर दी गई जानकारी से आपको सॉफ़्टवेयर या हार्डवेयर के लिए सिस्टम जरूरतों को रेफर करते समय अपने स्पेसिफिकेशन्स को तय करने की अनुमति मिलनी चाहिए। हालांकि ये केवल बेसिक बातें हैं और आप हर एंट्री में बहुत सारी डिटेल्ड जानकारी पा सकते हैं।
    • "Software Environment" सेक्शन आपके सभी ड्राइवर्स, रन हो रहे प्रोसैस और स्टार्टअप प्रोग्राम्स को दिखाएगा।
  8. यदि आप अपने कंप्यूटर के ट्रबलशूटिंग के लिए किसी तकनीशियन के साथ काम कर रहे हैं, तो हो सकता है कि वे आपके कंप्यूटर की स्पेसिफिकेशन्स का एक डॉक्युमेंट देखना चाहें। आप "File" मेनू पर क्लिक करके और "Export" को सिलैक्ट करके अपने सिस्टम स्पेसिफिकेशन्स को एक्सपोर्ट कर सकते हैं। फ़ाइल को एक नाम दें और इसे टेक्स्ट फ़ाइल के रूप में सेव किया जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप्पल (Apple) मेनू पर क्लिक करें और "About This Mac" को सिलैक्ट करें: यह आपके OS X वर्जन और आपके सिस्टम स्पेसिफिकेशन्स की समरी डिस्प्ले करने वाली एक विंडो खोलेगा। इसमें आपके प्रोसेसर की स्पीड, मेमोरी (RAM) और ग्राफिक्स एडेप्टर (यदि इन्स्टाल है) शामिल हैं।
  2. विंडो (Yosemite) के ऊपर की ओर मौजूद टैब का इस्तेमाल करें: OS X के सबसे नए वर्जन में अबाउट दिस मैक विंडो के ऊपर की ओर टैब हैं, जो आपको हार्डवेयर की अलग-अलग केटेगरी के बीच जल्दी से जंप करने की अनुमति देते हैं। यदि आप मावेरिक्स (Mavericks) (os x 10.9) या इससे पहले का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अगले स्टेप पर जाएं।
    • ओवरव्यू टैब आपको आपके द्वारा सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले स्पेसिफिकेशन्स का एक एनालिसिस देता है। यह पेज यह तय करने के लिए काफी होना चाहिए कि आप कोई प्रोग्राम रन कर सकते हैं या नहीं।
    • डिस्प्ले टैब आपके सभी कनेक्टेड डिस्प्ले को दिखाएगा।
    • स्टोरेज टैब आपकी ड्राइव दिखाएगा और उनमें से सभी के पास कितनी जगह होगी।
  3. . More Info पर क्लिक करें: यह डिटेल्ड हार्डवेयर जानकारी के साथ एक नई विंडो खोलेगा। जिस हार्डवेयर की आप जाँच करना चाहते हैं, उसे खोजने के लिए बाएं ओर दिए गए नेविगेशन ट्री का इस्तेमाल करें। [२]
    • हार्डवेयर सेक्शन आपके सभी हार्डवेयर कम्पोनेंट के लिए डिटेल्ड जानकारी डिस्प्ले करेगा। जब आप "Hardware" को सिलैक्ट हैं, तो आपको CPU की जानकारी सही फ्रेम में दिखाई जाएगी। यदि आपके CPU में एक से अधिक कोर हैं, तो वे यहां लिस्ट किए गए होंगे।
    • नोट: यह प्रोसेसर की एडवरटाइज़ की स्पीड को दिखाता है, जो यह तय करते समय सही होता है, यदि आपका कंप्यूटर प्रोग्राम रन करने के लिए जरूरतों को पूरा करता है। हालाँकि, यह किसी भी ओवरक्लॉकिंग के रिजल्ट्स को नहीं दिखाएगा। अपनी प्रोसेसर की असल स्पीड को खोजने के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
विधि 3
विधि 3 का 4:

लिनक्स (Linux)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक कम वजन के हार्डवेयर लिस्टिंग प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कई लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल होता है। यदि आपके पास यह नहीं है, तो इसे आसानी से इन्स्टाल किया जा सकता है। आप ज़्यादातर डिस्ट्रीब्यूशन में Ctrl + Alt + T दबाकर जल्दी से टर्मिनल खोल सकते हैं।
  2. इन्स्टाल करें (यदि जरूरी हो): उबंटू और मिंट (mint) सहित कई लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन में lshw शामिल करें। lshw को इन्स्टाल करने के लिए नीचे दिए अनुसार में से किसी एक कमांड का इस्तेमाल करें। यदि आपके पास पहले से है, तो आपको सूचित किया जाएगा कि यह पहले से ही इन्स्टाल है। [३]
    • डेबियन - sudo apt-get install lshw
    • Red Hat/Fedora - sudo yum install lshw
  3. अपने इन्स्टाल हार्डवेयर का रीडआउट देखने के लिए lshw को रन करें: ज़्यादातर कचरे को दूर करने और ज़्यादातर लोगों के द्वारा सर्च किए जाने वाली सर्च को डिस्प्ले करें, इस कमांड को रन करें:
    • sudo lshw -short . [४]
  4. अपनी पसंद के आइटम को खोजने के लिए "Class" कॉलम का इस्तेमाल करें। आप प्रोसेसर, मेमोरी (Ram), ग्राफिक्स कार्ड ("display") और डिस्क वॉल्यूम पा सकते हैं।
  5. अपने हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स की एक टेक्स्ट फ़ाइल बनाएँ: यह तब उपयोगी हो सकता है, जब कोई ट्रबलशूटिंग में आपकी सहायता कर रहा हो या आप कंप्यूटर बेचना चाहते हों।
    • sudo lshw -short > specs.txt टाइप करें: आप जो चाहें फ़ाइल का नाम बदल सकते हैं। आपको टेक्स्ट फ़ाइल आपके/होम फोल्डर में मिल जाएगी।
    • आप sudo lshw -html > specs.html को भी टाइप कर सकते हैं। यह एक HTML फ़ाइल बनाएगा, जो वेब ब्राउज़र में खोले जाने पर पढ़ने में आसान हो सकती है।
  6. यह आपको अपने हार्डवेयर को एक ग्राफिकल विंडो में देखने की अनुमति देगा, जिसे आप नेविगेट कर सकते हैं। यह विंडोज या OS X से आने वाले यूजर्स के लिए ज्यादा आरामदायक हो सकता है।
    • sudo apt-get install lshw-gtk (Debian) या sudo yum install lshw-gui (RH/Fedora) टाइप करें।
    • lshw के लिए GUI लॉन्च करने के लिए sudo lshw -X टाइप करें। GUI "3-frame" लेआउट का इस्तेमाल करता है। जब आप बाएं फ़्रेम में किसी चीज़ को आगे बढ़ाते हैं, तो सब-सेक्शन फ़्रेम में दाएं ओर दिखाई देंगे। अपनी स्पेसिफिकेशन्स को खोजने के लिए अलग-अलग केटेगरी को आगे बढ़ाएँ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एंड्रॉयड (Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप अपने फ़ोन के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने सेटिंग मेनू का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आप अपने प्रोसेसर या मेमोरी के बारे में कोई डिटेल्ड जानकारी नहीं देख पाएंगे। एक टर्मिनल एमुलेटर के साथ, आप अपने सिस्टम स्पेसिफिकेशन्स को डिस्प्ले करने के लिए लिनक्स कमांड को परफ़ोर्म कर पाएंगे।
    • यदि आपके पास अपने डिवाइस (सेटिंग्स → डेवलपर टूल्स) पर देव टूल्स (Dev Tools) तक पहुंच है, तो आप वहां से टर्मिनल एमुलेटर लॉन्च कर सकते हैं। यदि आपके पास इन टूल्स तक पहुंच नहीं है, तो आप एक टर्मिनल एमुलेटर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे लोकप्रिय फ्री टर्मिनल एमुलेटर "Terminal Emulator for Android" है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर (google play store) से डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरीके को रूट एक्सेस की जरूरत नहीं है।
  2. आपको लिनक्स-स्टाइल के टर्मिनल प्रॉम्प्ट पर ले जाया जाएगा।
  3. cat /proc/cpuinfo टाइप करें और Enter दबाएँ: यह आपके एंड्रॉयड (Android) डिवाइस में मोबाइल प्रोसेसर के बारे में जानकारी को डिस्प्ले करेगा।
  4. cat /proc/meminfo टाइप करें और Enter दबाएँ: यह आपके डिवाइस की मेमोरी (RAM) के बारे में जानकारी डिस्प्ले करेगा, जिसमें कुल मेमोरी और इस्तेमाल की जा रही मात्रा शामिल है। [५]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?