आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको किसी नेटवर्क या स्टेशन की वेबसाइट, ट्यूनर या स्ट्रीमिंग सर्विस का यूज करके अपने कंप्यूटर पर लाइव टीवी देखना सिखाएगी ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक टीवी वेबसाइट देखना (Watching on a TV Website)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर पर एक वेब ब्राउज़र खोलें।
  2. एक टीवी नेटवर्क या स्टेशन वेबसाइट के लिए सर्च करें: कई लोकल स्टेशन, साथ ही कुछ खास नेटवर्क और केबल चैनल, अपने पॉपुलर शो के लेटेस्ट एपिसोड को अपनी वेबसाइट पर फ्री में स्ट्रीम करते हैं और कुछ प्रोवाइडर कुछ एरिया में अपने लाइव टेलीकास्ट को स्ट्रीम करते हैं। स्ट्रीमिंग कंटैंट प्रोवाइड करने वाले कुछ खास नेटवर्क में शामिल हैं:
  3. सभी नेटवर्क या स्टेशन में यह ऑप्शन नहीं होगा। यदि किसी साइट में ऑनलाइन प्रोग्रामिंग का ऑफर नहीं है, तो दूसरी साइट, जैसे कि अलग-अलग मार्केट में नेटवर्क में सहयोग करने वाली कंपनी को चेक करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सब्स्क्रिप्शन सर्विस का यूज करना (Using Subscription Services)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में एक सब्स्क्रिप्शन सर्विस साइट पर जाएं।
    • यदि आप एक केबल या सेटेलाइट कस्टमर हैं, तो आप अपने सब्स्क्रिप्शन इन्फॉर्मेशन के साथ नेटवर्क की साइट पर साइन इन करके कई केबल नेटवर्क देख सकते हैं।
  2. उन सर्विस और प्लान को सिलैक्ट करें, जो आपकी जरूरत के हिसाब से हों।
  3. आप स्लिंग टीवी (Sling TV) या हूलू (Hulu) के लाइव टीवी बीटा (beta) प्रोग्राम के सब्स्क्रिप्शन के साथ अपने कंप्यूटर पर लाइव टीवी देख सकते हैं, और अब यूट्यूब (YouTube) ने कुछ चुने हुए शहर में एक फ्लैट मंथली रेट के लिए लाइव टीवी का ऑफर करने वाले यूट्यूब टीवी लॉन्च किए हैं।
    • आपको स्लिंग टीवी या हुलु का यूज करने के लिए केबल या सैटेलाइट टीवी सब्स्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है, दोनों में 50 से अधिक चैनल उपलब्ध हैं।
    • हुलु की लाइव टीवी सर्विस कुछ डिवाइस तक लिमिटेड है, जिनमें क्रोमकास्ट (Chromecast) और ऐप्पल टीवी (Apple TV) (4th जनरेशन) शामिल हैं।
    • हुलु आपको खास टेलीकास्ट और केबल नेटवर्क से प्रोग्रामिंग देखने देता है। कई मामलों में, नए शो उपलब्ध होने के एक दिन बाद वे टेलीकास्ट होते हैं। अधिकतर हूलू शो में अभी भी कमर्शियल ब्रेक हैं, लेकिन आप प्रीमियम नो-कमर्शियल सब्स्क्रिप्शन के लिए अधिक भुगतान कर सकते हैं।
    • एचबीओ नाउ (HBO Now) एचबीओ (HBO) की स्टैंडअलोन सब्स्क्रिप्शन सर्विस है, जिसके द्वारा आप "Game of Thrones" जैसी नई और आर्काइव एचबीओ सीरीज देख सकते हैं। नए एपिसोड उनके ओरिजिनल एयर टाइम के घंटो के अंदर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। केबल-एफिलेटेड सर्विस के विपरीत, एचबीओ गो (HBO go), एचबीओ नाउ को केबल या सेटेलाइट टीवी सब्स्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है।
  4. कई टेलीविज़न सीरीज़ के पूरे सीज़न हुलु और एचबीओ दोनों पर साथ ही साथ उपलब्ध हैं:
    • नेटफ्लिक्स (Netflix), जो अपनी ओरिजिनल प्रोग्रामिंग, जैसे "House of Cards" और "Orange is the New Black" एपिसोड के बजाय सीजन के अनुसार रिलीज करता है। नेटफ्लिक्स में कई नेटवर्क से कई पोपुलर टीवी सीरीज के पूरे आर्काइव सीज़न भी होते हैं।
    • अमेज़न प्राइम बड़े नंबर्स में आर्काइव सीरीज़, साथ ही साथ अपनी ओरिजिनल प्रोग्रामिंग, जैसे "Transparent" और "The Man in the High Castle" भी प्रोवाइड करता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक टीवी ट्यूनर का यूज करना (Using a TV Tuner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक टीवी ट्यूनर आपको अपने एंटीना या केबल बॉक्स को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करने देता है, और फिर अपने कंप्यूटर का यूज ऑनस्क्रीन कंट्रोल का यूज करके चैनल देखने और बदलने के लिए करता है।
    • कंप्यूटर के लिए टीवी ट्यूनर अधिकतर खास इलेक्ट्रॉनिक्स रीटेलर्स से या ऑनलाइन आउटलेट जैसे अमेज़न (Amazon) और न्यूएग (Newegg) के द्वारा उपलब्ध रहते हैं।
    • कई टीवी ट्यूनर आपको फुटेज रिकॉर्ड करने और बाद में देखने के लिए, बहुत कुछ डीवीआर (DVR) की तरह सेव करते हैं।
  2. यदि पोर्ट ट्यूनर को एडजस्ट करने के लिए बहुत पास हैं, तो ट्यूनर को सीधे अपने कंप्यूटर, या यूएसबी एक्सटेंशन केबल पर एक यूएसबी पोर्ट में स्लाइड करें। यूएसबी हब का यूज करने से बचें, क्योंकि वे आमतौर पर जरूरत के हिसाब से पॉवर नहीं ले पाते हैं।
    • आप अपने कंप्यूटर पर एक स्पेयर PCI स्लॉट में एक टीवी ट्यूनर कार्ड भी इन्स्टाल कर सकते हैं, हालांकि यूएसबी ट्यूनर में प्लगिंग की तुलना में यह काफी मुश्किल है। PCI कार्ड इन्स्टाल करने के डिटेल्स के लिए यह गाइड देखें।
    • एक एक्सटर्नल यूएसबी टीवी ट्यूनर को टीवी ट्यूनर कार्ड की तुलना में इन्स्टाल करना बहुत आसान है, और बस उतना ही पॉवरफुल है।
  3. कुछ ट्यूनर एक बिल्ट-इन एंटीना के साथ आते हैं। अन्यथा, अपने टीवी पर अपने एंटीना या केबल बॉक्स से एक केबल अटैच करने के लिए कोक्सियल (coaxial) कनेक्टर का यूज करें।
    • यदि आप अपने केबल बॉक्स को अपने टीवी से कनेक्ट रखना चाहते हैं, लेकिन इसे अपने कंप्यूटर से भी कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आपको एक कोक्सियल केबल स्पिलटर (coaxial cable splitter) की जरूरत होगी।
  4. आपको सॉफ़्टवेयर इन्स्टाल करने की जरूरत हो सकती है, जो ट्यूनर के साथ पैक किया गया था। ऐसा करने के लिए ट्यूनर के साथ आए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • विंडोज मीडिया सेंटर टीवी ट्यूनर को सपोर्ट करता है।
  5. टीवी ट्यूनर सॉफ़्टवेयर स्टार्ट करें और उपलब्ध चैनल के लिए स्कैन करने के इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। यदि आप एक एंटीना का यूज कर रहे हैं, तो आपको रिसीव होने वाले चैनल सिग्नल के पॉवर और आपके एंटीना के पॉवर पर डिपेंड करेंगे। [१]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?