PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

जितने लंबे समय से आपके पास पीसी होगा, उतना ही ज्यादा अनावश्यक, अस्थायी, या डुप्लिकेट फ़ाइल्स आपकी डिस्क पर जमा होंगी। ये फ़ाइल्स इतना स्पेस ले लेती हैं कि, आपके पीसी के गति को धीमा कर सकती हैं या आपके हार्ड-ड्राइव पर स्थान ले सकती है। इन फ़ाइल्स को डिलीट करके या कंसालिडेट (consolidate) करके आप आसानी से अपने पीसी के प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं और नई फाइल्स के लिए स्पेस भी बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने डिस्क को क्लीन करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस ड्राइव को आप क्लीन करना चाहते हैं उस पर राइट-क्लिक करें और मेन्यू के बॉटम में स्थित "प्रॉपर्टीज़ Properties" को सेलेक्ट करें।
  2. यह "डिस्क-प्रॉपर्टीज़ मेन्यू (Disk Properties Menu)" में पाया जा सकता है। डिस्क क्लीनअप विंडोज़ का एक बिल्ट-इन फीचर (built in feature) होता है जो आपको अपने पीसी से अनावश्यक फ़ाइल्स को हटाने की सुविधा देता है।
  3. जिन फ़ाइल्स को आप डिलीट करना चाहते हैं, उन की पहचान करें: ज्यादा संभव है कि, आप टेम्पररी फाइल्स, लॉग फाइल्स, अपने री-साइकिल बिन में स्थित फाइल्स और अन्य अनावश्यक फाइल्स को हटाना चाहेंगे, तो आप इनके नाम के बगल में स्थित बॉक्स को टिक करके ऐसा कर सकते हैं। [१]
  4. एक बार आप डिलीट किए जाने वाले फाइल्स को सेलेक्ट कर लेते हैं, फिर "ओके OK" सेलेक्ट करें। ऐसा करने से प्रोमोट होकर एक विंडो दिखने लगेगा जो आपके कार्यों की पुष्टि करेगा। उसके बाद "यस Yes" पर क्लिक करें।
    1. ऐसी सिस्टम फ़ाइल्स भी हो सकती हैं जिन्हें आप डिलीट करना चाहेंगे, लेकिन वे डिस्क-क्लीनअप मेन्यू में नहीं दिखेंगी। उन्हें एक्सेस (access) करने के लिए, डिस्क-क्लीनअप विंडो के बॉटम में स्थित "क्लीनअप-सिस्टम फ़ाइल्स Cleanup System Files" पर जाएं।
  5. एक बार मोर-ऑप्शंस टैब दिखने लगे तो उसके बाद, "सिस्टम रिस्टोर एंड शैडो कॉपीज़ (System Restore and Shadow Copies)" नामक सेक्शन के अंतर्गत "क्लीन-अप Clean Up" को ढूंढें और उसे सेलेक्ट करें। इसे पूरा करने में कुछ मिनट लग सकते हैं।
  6. अब जब आपने अपने कंप्यूटर पर अनावश्यक या अस्थायी फ़ाइल्स हटा दी हैं, तो आपके पीसी को ज्यादा फ़ास्ट (fast) और स्मूद (smooth) चलना चाहिए। आप कंप्यूटर पर जाकर, अपनी हार्ड-ड्राइव को सेलेक्ट करके यह जान सकते हैं कि, आपने हार्ड ड्राइव पर कितना स्पेस फ्री किया है। आपके पास उपलब्ध स्पेस का अमाऊंट (amaount) विंडो के बॉटम में दिखेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अस्थायी इंटरनेट फ़ाइल्स को डिलीट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस पर पहुँचने के लिए आपको, स्टार्ट आइकन सेलेक्ट करने के बाद, "कंट्रोल पैनेल Control Panel" और फिर "नेटवर्क एंड इंटरनेट Network and Internet" को सेलेक्ट करना होगा। इस विधि से, आप उन अस्थायी इंटरनेट फ़ाइल्स को डिलीट कर पाएंगे, जो कुछ वेबसाइट्स पर विजिट करते समय एक्यूमुलेट हो जाती हैं। वे आपके ब्राउज़र के कैश (browser's cache) के रूप में कार्य करती हैं और वीडियो और संगीत जैसे पेजेज़ और कंटेन्ट को सेव (save) करती हैं ताकि अगली बार जब आप उस साइट पर जाएँ तो यह तेज़ी से लोड हो जाएगा।
  2. ब्राउज़िंग हिस्ट्री के अंतर्गत, "डिलीट Delete" सेलेक्ट करें। यह एक विंडो को प्रॉम्प्ट करेगा जो आपसे पुष्टि करने के लिए पूछेगा कि क्या आप इन फ़ाइलों को डिलीट करना चाहते हैं। उसके बाद, आप "डिलीट ऑल Delete All" और फिर "यस Yes" को सेलेक्ट करें। [२]
  3. यह आपके डिस्क पर स्पेस फ्री करने के लिए आपके कंप्यूटर पर उपस्थित सभी अस्थायी इंटरनेट फ़ाइल्स के फ़ोल्डर को डिलीट कर देगा।
  4. एक बार जब आप इस कार्य को पूरा कर लेते हैं, तो प्रोग्राम से बाहर निकल आएँ और, अपने हार्ड-ड्राइव पर कितनी स्पेस फ्री हुई है, यह जानें। आप कंप्यूटर में अपनी हार्ड-ड्राइव पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं। आपके पास कितना स्पेस है, यह विंडो के बॉटम में दिखेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डुप्लिकेट (Duplicate) फ़ाइल्स को डिलीट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी डुप्लिकेट फ़ाइंडिंग एप्लिकेशन (Duplicate Finding Application) को चुनें: ऐसे बहुत सारे एप्लिकेशन्स उपलब्ध हैं, जो स्पेस को फ्री करने के लिए, आपके हार्ड-ड्राइव पर डुप्लिकेट फ़ाइल्स को ढूंढते और डिलीट करते हैं। ज्यादा लोकप्रिय विकल्पों में से कुछ ड्यूपगुरु (dupeGuru), वीज़ीपिक्स (VisiPics), डुप्लिकेट फाइल फाइंडर (Duplicate File Finder) और डिजिटल वोल्केनो (Digital Volcano) का डुप्लिकेट क्लीनर फ्री हैं [३]
  2. आपके सामने एक विंडो आएगा जहां आप उन फ़ाइल्स और फ़ोल्डर्स को इनपुट कर सकते हैं जिन्हें आप स्कैन करना चाहते हैं। जब आप कुछ फ़ाइल्स को एंटर कर लें, तो उसके बाद, "स्कैन Scan" सेलेक्ट करें।
  3. एक बार प्रोग्राम, सेलेक्टेड फाइल्स को स्कैन कर लेगा, तो वह आपको जहां भी डुप्लीकेट फाइल्स होंगी उन्हें दिखाएगा। बस उन्हें सेलेक्ट करें और फिर "डिलीट Delete" दबा करके डिलीट करें। [४]
  4. एक बार जब आप वांछित फ़ोल्डर्स को स्कैन कर लेते हैं, तो प्रोग्राम से बाहर निकल लें और देखें कि, आपके हार्ड-ड्राइव पर कितना स्पेस फ्री हुआ है। आप फ्री स्पेस के अमाउंट की जांच करने से पहले, दो से तीन फ़ोल्डर्स को स्कैन कर सकते हैं। आप कंप्यूटर पर जाकर और फिर अपने हार्ड-ड्राइव पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं। आपके पास कितना स्पेस है यह विंडो के बॉटम में दिखेगा।

सलाह

  • इसे हर दिन करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन शायद महीने में एक बार, या जब ऐसा लगे कि आपका पीसी धीरे रन कर रहा है, इसे करें।
  • इंटरनेट पर ऐसे बहुत से प्रोग्राम्स हैं जो आपको पीसी के 'जंक (junk)' को हटाने में मदद करते हैं, आप इन टूल्स के लिए www.tucows.com और अन्य फ्रीवेयर साइट्स पर विजिट करके देखें।
  • यह निर्धारित करने के लिए कि आपकी कौन सी फाइल्स या प्रोग्राम्स ज्यादा स्पेस ले रहे हैं, एक एप्लिकेशन डाउनलोड करके, आप अपने डिस्क में उप्लब्ध स्पेस का विश्लेषण कर सकते हैं।

चेतावनी

  • सावधान रहें कि, डिलीट करने के इस प्रक्रिया में आप, किसी महत्वपूर्ण फाइल या अपने डोक्यूमेंट्स को, डिलीट न कर बैठें। यदि आप गाइड का सावधानीपूर्वक पालन करेंगे, तो आपसे ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन 'री-साइकिल बिन (Recycle bin)' को खाली करने से पहले उसकी जांच कर लेना हमेशा एक अच्छा विचार होता है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?