आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसिंग, इसे करने में न केवल मजा आता है, बल्कि ये असल में आपको अपने पार्टनर के साथ बॉन्ड बनाने में और रिश्ते को मजबूत करने में मदद भी करता है। [१] यदि आप सिम्पल, पुराने तरीके से किस करके ऊब चुके हैं, तो चिंता न करें—हमने अलग-अलग तरह की किसिंग स्टाइल की एक लिस्ट तैयार की है जिसे आप अपने बॉयफ्रेंड/पार्टनर के साथ आजमा सकती हैं! तो अगली बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ अंतरंग पल बिताते समय कौन सी स्टाइल आज़माएँ, ये जानने के लिए पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 24:

होठों पर चुंबन (Lip Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इस क्लासिक किस को लगभग कभी भी और कहीं भी दे सकते हैं: अपने बॉयफ्रेंड की ओर झुकें और अपना मुंह बंद रखते हुए अपने होठों को थोड़ा सा सिकोड़ लें। कुछ सेकंड के लिए धीरे से अपने होठों को उसके होंठों के सामने दबाएं, फिर वापस पीछे हटा लें। [२]
    • जल्दी से होंठ पर दिया एक छोटा सा किस शायद सार्वजनिक रूप से उपयुक्त हो सकता है, बशर्ते आप इसे बहुत आगे न ले जाएँ!
    • चुंबन करते समय, आपको हमेशा ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आप पहेली (puzzle) के टुकड़ों की तरह एक साथ फिट हों। किसिंग को आरामदायक होना चाहिए, असुविधाजनक नहीं!
विधि 2
विधि 2 का 24:

फ्रेंच किस (French Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पार्टनर के साथ मेकआउट सेशन के लिए इस किस को बचाकर रखें: अपने पार्टनर की तरफ झुकें और अपने होठों को उसके होंठों पर दबाएं, फिर अपना मुंह बहुत जरा सा खोलें। धीरे से अपनी जीभ को अपने पार्टनर के मुंह में डालें और फिर इसे वापिस बाहर निकाल लें। यहाँ पर आपको अपनी पूरी जीभ को अपने साथी के मुंह में डालने की जरूरत नहीं है—केवल जीभ के सिरे के साथ में शुरुआत करें और फिर लीड के साथ आगे बढ़ते जाएँ। [3]
    • फ्रेंच किस, मुंह बंद करके किए किस (close-mouthed kiss) की तुलना में थोड़ा अधिक अंतरंग होता है। एक बार जब आप एक-दूसरे को फ्रेंच किस देने की हद तक पहुंच जाते हैं, इसका मतलब कि आप एक-दूसरे के साथ ज्यादा कम्फ़र्टेबल महसूस करते हैं।
    • किस करते समय हमेशा अपने पार्टनर की बराबरी करने की कोशिश करें।
विधि 3
विधि 3 का 24:

बाइटिंग किस (Biting Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बीच-बीच में कुछ जगह पर थोड़ा सा जरा सा काटने से आप दोनों बहुत अच्छे मूड में आ सकते हैं: जब आप दोनों किस कर रहे हैं, तो धीरे से (बहुत नरमी से!) उसके होठों या ईयरलोब, या उसकी गर्दन या जॉलाइन को काटने की कोशिश करें। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि उसे इतनी जोर से न काटें कि निशान पड़ जाए, और यदि वो पीछे हट जाता है या अपना चेहरा आपसे दूर खींच लेता है, तो रुकें और पूछें कि क्या वो ठीक है। [4]
    • यदि आप बहुत जोर से काटती हैं, तो इसकी वजह से उस पर हिक्की छोड़ने का जोखिम भी उठाती हैं। हिक्की यानि ज़ोर के चुंबन के निशान से निपटना कष्टप्रद होता है, और ये भी संभव है कि आपका बॉयफ्रेंड शायद उसकी त्वचा पर पड़े लाल निशानों के बारे में अपने परिवार और दोस्तों को न बताना चाहे।
विधि 4
विधि 4 का 24:

लिप ट्रेस किस यानि होंठ पर जीभ फेरना (Lip Trace Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मेकआउट सेशन से पहले अपने पार्टनर के होठों को ट्रेस करने के लिए अपनी जीभ का इस्तेमाल करें: अपने चेहरे को अपने साथी के चेहरे के करीब लाएं, लेकिन इससे पहले कि आपके होंठ स्पर्श करें, धीरे से अपनी जीभ बाहर निकालें और उसके निचले होंठ को ट्रेस करें। बहुत अधिक सलाइवा यानि लार इस्तेमाल करने की कोशिश न करें और इसे इतने सौम्य तरीके से करें कि जिससे गुदगुदी महसूस हो। आपका ये मूव आपके साथी के होश उड़ा सकता है! [5]
    • अगर आप बहुत बोल्ड फील कर रही हैं, तो आप इसे अपने फ्रेंड्स ग्रुप के सामने (लेकिन अपने पैरेंट्स के सामने नहीं) भी आजमा सकती हैं। और अगर ऐसा नहीं करना चाहते, तो इसे एक ऐसे कमरे में करें जहाँ कोई और न हो ताकि आप वास्तव में इस पल का आनंद उठा सकें।
विधि 5
विधि 5 का 24:

लिजार्ड किस (Lizard Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्रेंच किस की तरह ही, इस किस में आपकी जीभ का इस्तेमाल शामिल होता है: जैसे ही आपका बंद मुंह आपके बॉयफ्रेंड के मुंह पर दबाव डालता है, जल्दी से अपनी जीभ की नोक को बाहर निकालें और तुरंत उसे वापस अंदर खींच लें (ठीक एक छिपकली या सांप की तरह)। ये छोटे, कोमल स्ट्रोक आप दोनों को उत्तेजित कर सकते हैं, और यदि आप पारंपरिक फ्रेंच किस से थक चुके हैं तो ये अपने मेकआउट सेशन को बदलने का एक अच्छा तरीका हैं। [6]
    • थूक के आदान प्रदान के बारे में चिंतित हैं? तो चिंता न करें! स्टडीज़ से पता चला है कि किसी के साथ लार का आदान-प्रदान वास्तव में आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) को बढ़ा सकता है, जिससे आप ज्यादा खुश और स्वस्थ हो सकते हैं [7]
विधि 6
विधि 6 का 24:

गर्दन पर किस (Neck Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका मेकआउट सेशन जरा बोरिंग हो रहा है, तो पहले थोड़ा दूर हो जाएँ, फिर अपने मुंह को करीब लाएं और अपने पार्टनर की गर्दन पर हल्के से किस करें। गर्दन एक इरोजेनस ज़ोन यानि संवेदनशील यौन क्षेत्र (erogenous zone) है, जिसका अर्थ है कि इसमें कई तंत्रिका अंत होते हैं। इसलिए उस स्थान पर एक हल्का सा चुंबन अत्यधिक रोमांचक लगता है! [8]
    • आप इसे और अधिक भावुक बनाने के लिए जबड़े पर चुंबन भी निर्देशित कर सकते हैं।
    • क्या आप गर्दन पर किस करने में अच्छे हैं? तो इस किसिंग स्टाइल को जरा सा काटने वाली स्टाइल के साथ मिलाएं।
विधि 7
विधि 7 का 24:

कानों को चूमें (Earlobe Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कान पर एक छोटे से चुंबन के साथ अपने बॉयफ्रेंड की कल्पना को उत्तेजित करें: कान, ये एक और इरोजेनस ज़ोन है, जो आपके साथी को अगला कदम उठाने के लिए और भी उत्साहित कर सकता है। सामने झुकें और उसके ईयरलोब को बहुत धीरे से चूमें, चूसें या हल्का सा काटें (इसमें अपनी जीभ का उपयोग करने से भी न डरें)। [9]
    • हर किसी को कानों पर किस पसंद नहीं होता, और यह ठीक भी है। अगर आपका बॉयफ्रेंड तनावग्रस्त लग रहा है या पीछे हटता हुआ महसूस होता है, तो किसी और जगह पर किस करने बढ़ जाएँ।
विधि 8
विधि 8 का 24:

उंगली पर किस (Finger Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके हाथ शरीर के सबसे संवेदनशील अंगों (sensitive parts) में से एक हैं: अपने बॉयफ्रेंड का हाथ पकड़ें और धीरे से उनकी हथेली और उंगलियों के सिरों को चूमें। अगर आप चाहें तो उसकी एक उंगली को अपने मुंह में भी डाल सकती हैं और अपनी जीभ को धीरे से उसके चारों ओर घुमा सकती हैं। [10]
विधि 9
विधि 9 का 24:

एक होंठ से किस (Single Lip Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये मोहक चुंबन आपके बॉयफ्रेंड को बताता है कि आगे और भी बहुत कुछ आने वाला है: अंदर झुकें और जब वो आपके ऊपरी होंठ को चूम रहा हो, तब धीरे से उसके निचले होंठ को किस करें (या इसके विपरीत करें)। चूंकि इस समय आपके मुंह एक साथ पूरी तरह से नहीं दबे होंगे, इसलिए ये उसे बताने का एक अच्छा तरीका है कि आप आगे और भी कुछ करने की उम्मीद कर रहे हैं। [11]
    • एक साइंटिफिक जर्नल की स्टडी के अनुसार, किस करते समय ज्यादातर लोग दाहिनी ओर झुक जाते हैं। जब भी कुछ समझ न आए, तो इसी ओर झुकें!! [12]
विधि 10
विधि 10 का 24:

एंजेल किस (Angel Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसकी पलकों पर एक चुंबन आपके बॉयफ्रेंड को बताता है कि आप हमेशा उसके साथ हैं: जब आप दोनों एक साथ आराम कर रहे हों या लेट रहे हों, तो झुकें और उसकी (बंद) पलक को हल्के से चूम लें। नरमी बरतें और किस को बहुत हल्का रखें; नहीं तो आपका एंजेल किस उतना सुखद नहीं होगा, जितना आप चाहते हैं। [13]
    • ये एक प्यारा चुंबन है, जिसे आप अपने बॉयफ्रेंड के तनावग्रस्त या चिंतित होने पर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये उसे शांत करने में बहुत मदद करेगा और उसे बताएगा कि आप हमेशा उसके लिए हैं।
विधि 11
विधि 11 का 24:

पेट पर किस (Stomach Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. धीरे-धीरे नीचे आएं और बीच में रुककर उसके पेट पर किस करें: आपके बॉयफ्रेंड के पेट क्षेत्र में बहुत अधिक तंत्रिका अंत भी होते हैं, इसलिए पेट पर कुछ हल्के चुंबन उसे पागल कर सकते हैं। अपने मेकआउट सेशन में जरा बदलाव के लिए अपने बॉयफ्रेंड के पेट को चूमने, चूसने या यहां तक ​​कि हल्के से काटने की कोशिश करें। [14]
    • यदि आप अधिक साहसी महसूस कर रही हैं, तो आप संवेदना बढ़ाने के लिए उसके पेट पर हल्के से दबा भी सकती हैं (लेकिन बशर्ते जब आपको मालूम हो कि उसका ब्लेडर खाली है)।
विधि 12
विधि 12 का 24:

बांह पर किस (Arm Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बाजुओं के अंदरूनी हिस्से (inner arms) बहुत संवेदनशील होते हैं और अक्सर इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है: अपने मुंह को उसकी कोहनी के अंदर लाएं और धीरे से उसे अपनी जीभ से चूमें या सहलाएं। यह इरोजेनस ज़ोन उसे कंपकंपी देगा और आगे जो भी कुछ होने वाला है, उसके लिए उसे उत्साहित करेगा। [15]
विधि 13
विधि 13 का 24:

पैर चूमना (Feet Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि उसके पैर साफ हैं, तो फिर तंत्रिका अंत को उत्तेजित करने के बारे में विचार करें: अगर पैरों को चूमने में आप सहज नहीं, तो कोई बात नहीं-पैरों की मालिश भी उतनी ही प्रभावी है। जरा सा लोशन या मालिश का तेल (massage oil) लें और धीरे से उसके पैरों की बॉल और आर्च यानि घुमाव में दबाएं। अगर आप इस अनुभव में थोड़े और किस शामिल करना चाहती हैं, तो जरूर करें! [16]
    • अगर पैरों पर कुछ करने में आपको कोई आपत्ति नहीं है (इसमें शर्मिंदा होने जैसी कोई बात नहीं!), तो उसके पैर की उंगलियों को चूसने की कोशिश करें। यह बहुत कामुक हो सकता है, खासकर इसलिए, क्योंकि पैर को आमतौर पर फोरप्ले में शामिल नहीं किया जाता।
विधि 14
विधि 14 का 24:

निप्पल चुंबन (Nipple Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ पुरुष निप्पल उत्तेजना (nipple stimulation) का आनंद लेते हैं: अगर आपके बॉयफ्रेंड ने अपनी शर्ट उतार दी है, तो नीचे झुकें और उसके निप्पल को किस करें या उसके निप्पल को चूसें। यदि वह मोन (moan) करता है और आपकी ओर झुकता है, तो वह शायद इसे पसंद करता है-लेकिन यदि वह तनाव में आता है या पीछे हटता है, तो वह शायद चाहता है कि आप रुक जाएं। [17]
    • क्या आपको उसकी बॉडी लैंग्वेज पढ़ने में परेशानी हो रही है? तो उसी से पूछ लें! एक सरल सवाल जैसे "क्या आपको यह पसंद है?" किसी का मूड नहीं बिगाड़ेगा, और इससे आपको ये भी पता चल जाएगा कि आप जो कर रहे हैं आपका पार्टनर उसे एंजॉय कर रहा है।
विधि 15
विधि 15 का 24:

हैलो किस (Hello Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गले लगाकर और इस मीठे चुम्बन के साथ अपने बॉयफ्रेंड का अभिवादन करें: यदि आप दोनों ने कुछ समय से एक दूसरे को नहीं देखा है, तो उसे बताएं कि आप उसे अपने साथ वापस पाकर कितने खुश हैं। अपने होठों को उसके ऊपर रखते हुए झुकें और उसे गले लगाएं, फिर कुछ सेकंड के लिए रुकें। वो आपके इस तरह से अभिवादन से इतना प्रसन्न होगा कि उसे समझ भी नहीं आएगा कि क्या कहे! [18]
    • यदि आप सार्वजनिक रूप से बाहर हैं, तो आलिंगन को पाँच सेकंड से अधिक न रहने दें।
विधि 16
विधि 16 का 24:

माथे पर किस (Forehead Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये स्वीट किस एक-दूसरे के लिए आपके प्यार का प्रतीक है: यदि आपका बॉयफ्रेंड विशेष रूप से प्यारा है या आप किसी भी समय पर उसके लिए बहुत प्यार महसूस करते हैं, तो झुकें और उसे माथे पर जल्दी से एक चुंबन दें। एक माथा चुंबन उसे बिना शर्त प्यार दिखाने का एक शानदार तरीका है, जबकि साथ में आप उसे ये भी बताएँगी कि बदले में कुछ भी उम्मीद नहीं है। [19]
    • माथे पर एक किस रोमांटिक हो सकता है, लेकिन कुछ लोग इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी देते हैं।
    • इसी तरह के प्रभाव के लिए आप उसके सिर पर किस भी कर सकते हैं।
विधि 17
विधि 17 का 24:

गाल पर किस (Cheek Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस चुंबन से अपने बॉयफ्रेंड को बताएं कि आप उसके बारे में सोच रहे हैं: जब वह कुछ मीठा या मजाकिया कहता है, तो उसकी ओर झुकें और उसके गाल पर एक जल्दी से ये एक चुंबन दें। इस चुंबन से पता चलता है कि आप उसके साथ खुश हैं और ये सार्वजनिक रूप से आपके आसपास के लोगों को परेशान किए बिना स्नेह का एक इशारा है। [20]
    • गाल पर चुंबन करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ-साथ, जिनके भी साथ में सहज महसूस होता है, उस सभी व्यक्ति के बीच भी चुंबन है।
विधि 18
विधि 18 का 24:

बटरफ्लाई किस (Butterfly Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस हल्के किस में आमतौर पर आपकी आइलैश का इस्तेमाल होता है: अपना चेहरा अपने बॉयफ्रेंड के चेहरे के पास लाएँ, फिर अपनी पलकों को उसके गाल या माथे पर दबाएँ। अपनी पलकों को उसकी त्वचा पर सामने धीरे से ऊपर और नीचे झपकाएँ और उसे हल्की सी गुदगुदी का अहसास कराएं। [21]
    • यदि आप पारंपरिक लिप किस या हैलो किस से थक चुके हैं तो यह एक मज़ेदार चुंबन है।
विधि 19
विधि 19 का 24:

नाक पर किस (Nose Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना स्नेह दिखाने के लिए अपनी नाक को आपस में रगड़ें: अपने बॉयफ्रेंड के करीब झुकें और धीरे से अपनी नाक के सिरे को अपनी नाक के सिरे से छुएं। फिर एक दूसरे के लिए अपने प्यार को दिखाने के लिए एक प्यारे, कोमल इशारे के रूप में अपनी नाक को आगे और पीछे रगड़ें। [22]
    • हालांकि यह तकनीकी रूप से "लिप किस" नहीं है, लेकिन फिर भी ये एक ऐसा किस है जिसे आप शायद निजी पलों में आजमाना चाह सकते हैं।
विधि 20
विधि 20 का 24:

एयर किस (Air Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक कॉमन वेलकम किस है जिसे आप अपने बॉयफ्रेंड को दे सकते हैं: जब आप मिलते हैं, तब अपने गालों को उसके सामने ले जाएं और अपने होठों को उसके कान के पास रखते हुए किस करने की आवाज निकालें। अगर आप चाहें तो उसके दूसरे कान के साइड भी ऐसा ही कर सकते हैं। [23]
    • अपने बॉयफ्रेंड को हैलो कहने के लिए ये एक बहुत प्यारा चुंबन है। ये माता-पिता और परिवार के उन अन्य सदस्यों के सामने भी सही चुंबन है, जो सार्वजनिक रूप से इस तरह से प्यार दिखाना पसंद नहीं करते हैं।
विधि 21
विधि 21 का 24:

स्पाइडर मैन किस (Spider Man Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस आइकॉनिक उल्टे किस के साथ उसे थोड़ा उत्तेजित करें: अपने बॉयफ्रेंड को बिस्तर या सोफे पर इस तरह से लेटने को कहें, ताकि उसका सिर आपकी तरफ लटका हुआ रहे। फिर, आपकी बारी है कि आप झुकें और उसे स्पाइडर-मैन और MJ के फेमस मूवी किस की तरह होठों पर एक कोमल चुंबन दें।
    • ये चुंबन और भी अच्छा होगा यदि आप अपने बालों को शॉवर में गीला कर लें! (अपनी लाइफ के इतने बड़े किस से ठीक पहले, MJ बारिश के तूफान में फंस गई थी, इसलिए वह थोड़ी गीली हो गई थी।)
विधि 22
विधि 22 का 24:

लिप ग्लॉस किस (Lip Gloss Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पसंदीदा लिप ग्लॉस के साथ एक मजेदार गेम खेलें: अपने बॉयफ्रेंड को तब तक किस करें जब तक कि उसके होंठ लिप ग्लॉस से ढक न जाएं, फिर थोड़ा पीछे हटें और उससे लिपस्टिक का फ्लेवर बताने के लिए कहें। यदि वो सही बता देता है, तो फिर आपको मानना ​​पड़ेगा कि वह जीत गया!
    • अगर आपके बॉयफ्रेंड को कोई आपत्ति न हो तो आप टिंटेड लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
विधि 23
विधि 23 का 24:

कैंडी किस (Candy Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक चुंबन के साथ में कैंडी, खाना या यहां तक ​​कि अल्कोहल का आदान-प्रदान करें: अपने मुँह में एक मीठी कैंडी का टुकड़ा रखें या शराब का एक घूंट लें और इसे अपने मुँह में रखें। अपने बॉयफ्रेंड के करीब झुकें और उसके मुंह को चूमें, फिर अपने मुंह में जो कुछ है उसे धीरे से उसके मुंह में डालें। जब आप उससे दूर जाएंगी, तब उसके मुँह में कुछ तो टेस्टी चीज रह जाएगी।
    • अपने बॉयफ्रेंड को पहले से जरूर बताकर रखें कि आप ऐसा करने वाली हैं, क्योंकि अगर बिना किसी चेतावनी के अचानक कुछ उनके मुंह में चला जाए तो लोग चौंक सकते हैं।
विधि 24
विधि 24 का 24:

अंडरवॉटर किस (Underwater Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप किसी झील या पूल के पास रहते हैं तो ये वाला किस आपके लिए है: अपने बॉयफ्रेंड को पानी में नीचे जाने का बोलें और फिर आप भी गहराई तक नीचे उसका पीछा करें। पानी में नीचे जाते समय अपने फेफड़ों को पूरा हवा से भरें, फिर पानी में नीचे उसके होंठ पर अपने होंठ दबाएँ। धीरे से उसके मुंह में हवा डालें ताकि वो सांस ले सके और थोड़ी ज्यादा देर के लिए पानी में रह सके।
    • यदि आप अपने साथी के मुंह में हवा नहीं डालना चाहते हैं, तो जब आप पानी के भीतर हों तो बस उसके होठों पर एक हल्का चुंबन दें।

सलाह

  • आपके द्वारा आजमाए गए हर नए चुंबन के साथ, सुनिश्चित करें कि आपके बॉयफ्रेंड को इसमें कोई आपत्ति नहीं है! सहमति महत्वपूर्ण है, और उसे यह जानने का पूरा अधिकार है कि आप कुछ नया आजमा रही हैं।
  • क्या आप तनाव महसूस करते हैं? अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा मेकआउट सेशन आज़माएँ। विज्ञान ने साबित कर दिया है कि, कई लोगों के लिए, चुंबन एक अच्छा तनाव निवारक (stress reliever) होता है। [24]
  • चुंबन दुनिया में सबसे स्वाभाविक प्रवृत्ति की तरह लग सकता है, लेकिन यह सुझाव देने के लिए डेटा भी है कि यह सीखने योग्य है। यदि आप अभी तक चुंबन करना नहीं जानते हैं, तो घबराएं नहीं; प्रैक्टिस के साथ आप बेहतर होते जाएंगे! [25]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)
किसी लड़की को इम्प्रेस करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,१४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?