आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको ऐसा लगता है की आपका प्रेमी कुछ दिनों से थोड़ा खिंचा खिंचा सा है? अगर हाँ, तो शायद आपको उसे ये याद दिलाने की ज़रुरत है की आप कितनी कमाल की गर्लफ्रेंड हैं | अपने बॉयफ्रेंड का ध्यान आकर्षित करने का एक तरीका है उसे जलाना, पर इसके साथ थोड़ी सावधानी बरतें क्योंकि आप उसे कोई गलत सन्देश तो नहीं देना चाहेंगी | अपने बॉयफ्रेंड को जलाने के लिए आपको उसका दिल तोड़ने की ज़रुरत नहीं है, बस उसके बिना भी एक अच्छा समय बिता कर दिखा दें | अंत में आप उसके और औरों के साथ एक बेहतरीन रिश्ता कायम रखना चाहेंगे |

विधि 1
विधि 1 का 2:

उसे जलन महसूस कराना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जलन महसूस कराने का एक आसान तरीका है अपने बॉयफ्रेंड को इस बात का एहसास कराना की आपको मज़े करने के लिए उसकी ज़रुरत नहीं है | अपने दोस्तों के साथ मज़े करें और जब वो आपसे बाद में पूछे तो कह दें की आपने अपने दोस्तों के साथ समय नहीं बिताकर कितनी बढ़ी गलती की है और कैसे आपको अपने "गर्ल टाइम" की ज़रुरत है | आपको उसे ये एहसास दिलाना है की आप उसके बिना बहुत खुश है और उसके बिना भी मज़े कर रहे हैं | [१]
    • अपने दोस्तों को कॉल करें, क्लब जाएँ, या कुछ ऐसा करें जो आप एक दूसरे के साथ मज़े से कर सकते हैं | गर्ल्स नाईट आउट करें | अगर आपको लग रहा है की आपका बॉयफ्रेंड आप पर ध्यान नहीं दे रहा है, तो उसके बिना समय बिताकर आप उसे अपनी अहमियत का एहसास करा सकते हैं | इसके साथ आप उस दर्द को भी कम कर सकते हैं जो उनके ध्यान नहीं देने की वजह से आपके दिल को महसूस हो रहा है |
    • अपने बॉयफ्रेंड को जलाने के लिए अपने दोस्तों का "इस्तेमाल" नहीं करें | कोई भी ऐसे व्यक्ति से दोस्ती नहीं करना चाहता जो उन्हें लग रहा है की उनका इस्तेमाल कर रहा है | अपने दोस्तों का ख्याल रखने के लिए समय निकालें और वाकई में उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएं-अगर आपका रिश्ता ख़त्म हो भी जाता है तो भी ये लोग आपके साथ होंगे |
  2. अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को सिर्फ इसलिए जलाना चाहती हैं क्योंकि वह और लड़कियों से बात या टेक्स्ट करके आपको जला रहा है, तो सबसे पहले खुद को शांत कर लें | अगर वो आपको चिड़ाना चाहता है, तो लड़ना या गुस्सा करके आप वो ही कर देंगी जो वो चाहता था | इसके बजाय, शांति बनाये रखें और ऐसे दिखाएं जैसे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता | [२]
    • ये भी संभव है की आपका बॉयफ्रेंड अन्य लड़कियों के साथ फ़्लर्ट कर रहा है और उसे इसका अंदाज़ा नहीं है, इसलिए उसे माफ़ करने की कोशिश करें और अगर ये बात आपको परेशान कर रही है तो उससे बात करने की कोशिश करें | ध्यान रहे की उससे बातचीत बहुत विनम्रता और समझदारी से हो, नफरत और गुस्से से नहीं |
    • अगर आप उसे और लड़कियों से बात करते देखें और ऐसा लगे की वो आपको चिड़ाने के लिए कर रहा है, इसका जवब देने का एक आसान तरीका है ऐसे व्यव्हार करना की जैसे कुछ हुआ ही नहीं है | आप भी किसी और से बात करें, और अगर वो आपके सामने किसी लड़की से बात कर रहा है तो बातचीत के बीच में आ जायें और उससे दोस्त की तरह बात करें | इससे वो घबरा जाएगा क्योंकि उसे लगेगा की आपको उसके और लड़कियों से बात करने से कोई फर्क नहीं पड़ता | इसके इलावा, अगर आपका बॉयफ्रेंड हमेशा ऐसे ही वर्ताव करता है, तो आपको ये सोचना चाहिए की आप उसके साथ रिश्ते में क्यों हैं |
  3. अपने बॉयफ्रेंड को ये सोचने दें की आप कहाँ बिजी हैं | जब वो आपको टेक्स्ट या कॉल करे तो जवाब देने में अपना समय लें | अब इसको ज्यादा नहीं कर लें (जैसे कई दिन) पर अगर आपने उनकी कॉल मिस की है, तो उसे एक या दो घंटे तक वापस काल नहीं करें | [३]
    • अगर आपका बॉयफ्रेंड पूछे की आप क्या कर रही थीं, ऐसे दिखाएं की जैसे आपको कुछ बहुत मज़ेदार कर रही थी | आपको शायद उसके ऊपर गुस्सा करने का मन कर रहा होगा, पर इससे वो और परेशान होगा और ये भी सोचेगा की आप बात करने में रूचि नहीं रखती हैं | उसे ऐसे एहसास कराएं की जैसे उसने कोई मज़ेदार चीज़ मिस कर दी है |
  4. अन्य लड़कों से फ़्लर्ट करना आसान नहीं है, और हो सकता है की आपका बॉयफ्रेंड गुस्सा हो जाए, लेकिन पुरुष दोस्तों के साथ समय बिताना असरदार और मासूम भी हो सकता है | अपने पुरुष दोस्तों के साथ अकेले समय बिताएं, और ऐसे काम और बातें करें जो आप उनके साथ ज्यादा मज़े से कर सकती हैं | फिर जब आपका बॉयफ्रेंड आपसे आपके बिताये वक़्त के बारे में पूछे तो आराम से बातें बताएं- इससे वो रिश्ते की सच्चाई को लेकर परेशान हो जायेगा | [४]
    • हो सकता है की आपका बॉयफ्रेंड आपकी अपने पुरुष दोस्तों के साथ समय बिताने के बारे में ज्यादा नहीं सोचे, इसलिए उसे साफ़ बता दें की ये दोस्त आपके बहुत नजदीकी हैं और उनके साथ आप बहुत खुश रहती हैं | अगर फिर भी आपके बॉयफ्रेंड पर असर नहीं हो, तो तब तक अपने पुरुष दोस्तों के साथ समय बिताएं जब तक वो इस बात पर ध्यान नहीं देने लगे की आप उसका समय औरों को दे रही हैं |
    • एक और बेहतरीन तरीका है अपने और अपने बॉयफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए इन पुरुष दोस्तों को बुलाना | अगर आपके पुरुष दोस्त आपसे ज्यादा आपके बॉयफ्रेंड से ज्यादा घुले मिले हैं तो ये एक अच्छा विचार नहीं होगा | पर अगर आप अपने पुरुष दोस्तों से बहुत नज़दीक हैं तो उनके साथ हंस कर बात करते हुए अपने बॉयफ्रेंड को जलाएं | ज्यादा फ़्लर्ट नहीं करें, बस जब वो आयें तो उन्हें एक हग दे कर उनकी स्टाइल की तारीफ करें | आप अपने बॉयफ्रेंड से कह सकते हैं "तुम्हें उसकी तरह बाल कटाने चाहिए" या "मुझे इसकी ड्रेस बहुत पसंद आई है; तुम्हें भी उसकी तरह कपड़े पहनने चाहिए |"
  5. शायद आपके बॉयफ्रेंड को आपके बनाये हुए चॉकलेट चिप कूकीज पसंद हैं या वो बेसबॉल खेलता है | उसकी पसंद की रेसिपी बनाने या उसके पसंदीदा खेल इवेंट की टिकेट खरीदने के बजाय, किसी और के लिए बेक या एक्टिविटी करें | ज़रूरी नहीं की ये कोई लड़का हो, पर ये मददगार साबित होता है!
    • अगर आप किसी और के लिए कुकी बना रहे हैं तो कुकी का फोटो लेकर उसे मेसेज करें "ताज़े बैक हुए कुकीज़", और फिर अगर वो पूछे तो कह दें की आपने उसके लिए नहीं उस व्यक्ति के लिए बनाया है | इस तरह अगर आपके पास कुकी बचें भी हों, तो भी कह दें की नहीं हैं |
    • अगर वो स्पोर्ट्स में है, तो टिकेट खरीद किसी और के साथ जाइये और उसके गेम के स्थान पर मोजूद होने का फोटो या स्नेपचैट भेजें | इसे किसी ऐसे के साथ करें की जो आपके साथ वाकई में उस इवेंट के मज़े ले सके, ताकि ऐसा नहीं लगे की आपने जान बूझ कर अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया |
  6. अपने प्रेमी का ध्यान पाने का एक असरदार तरीका है सुन्दर देखना | अपने बालों, स्टाइल में बदलाव लायें या एक्सरसाइज करें ताकि आपका शरीर फिट लगे | सबसे अहम् है आत्मविश्वास महसूस करना, क्योंकि औरतों में आत्मविशवास आदमियों को लुभाती हैं |
    • अपने बालों को बदलें: अपनी हेयरस्टाइल को ज्यादा सेक्सी दिखाएं, ट्रिम करें या एक्सटेंशन जोडें | इसके इलावा अपने बालों को किसी अलग रंग का बनाएं, या थोड़ा हाईलाइट कर दें | अगर आप उन्हें स्ट्रैट रखते हैं तो कर्ल कर लें, और अगर कर्ली हैं तो सीधे कर लें |
    • सेक्सी कपड़े जैसे शॉर्ट्स, टाइट ड्रेस, क्रॉप टॉप्स, स्किनी जींस और हाई हील्स | कुछ लड़कों को ट्रैकसूट भी सेक्सी लगता है | या, उसका विपरीत करें और ऐसा ऑउटफिट पहने जो क्लासी और सोफिस्टिकेटेड हो, ताकि उनको ये दिखा सकें की आप अपनी शरीर में कॉंफिडेंट महसूस करती हैं |
    • अपना मेकअप अलग तरीकों से करें: ब्लैक ऑय लाइनर की मदद से स्मोकी लुक बनाएं और अगर आपका मेकअप अक्सर कम लगता है तो ग्रे ऑय शैडो के रंग इस्तेमाल करें | और अगर आप अपना मेकअप दिन में ज्यादा रखती हैं, तो ऐसा कुछ मेकअप करें जिससे आपके उत्तम फीचर सामने आयें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक अच्छा रिश्ता निभाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको जला रहा है और आप पर ध्यान नहीं दे रहा है, तो उससे इसके बारे में बात करें | उस पर किसी चीज़ का इल्जाम नहीं लगायें, पर उससे समझदारी से बात करें की आपको इस रिश्ते में कैसा महसूस हो रहा है | उन्हें ऐसे समय पर घेरें जब वह शांत हों- आप ऐसी तकलीफदायक बात तब नहीं करना चाहेंगे जब वो पहले ही थके हुए या परेशान हैं | [५]
    • रिश्ते भी पार्टनरशिप जैसे होते हैं, और उन्हें चलाने के लिए कुर्बानियां देनी पड़ती हैं और समझौते भी करने पड़ते हैं | अगर आपको लग रहा है की इतना करने के बाद भी आपका बॉयफ्रेंड आपसे अच्छा व्यव्हार नहीं करता है, टॉस शायद रिश्ता खत्म करना बेहतर होगा |
  2. अपने बॉयफ्रेंड को समझाएं की आप नेगलेक्टेड महसूस कर रही हैं: अगर आपको लग रहा है की आपका बॉयफ्रेंड आपसे दूरी बना कर रख रहा है तो उन्हें बताएं की वो आपका अच्छा ख्याल नहीं रख रहे हैं | चालाकी के तरीके इस्तेमाल करने से पहले उन्हें साथ होने पर ज्यादा प्रेम दर्शाने के लिए प्रोत्साहित करें |
    • अगर आपको लग रहा की वह इस रिश्ते से बोर हो गया है तो अपनी एक्टिविटीज को ज्यादा क्रिएटिव बनाएं | ऐसे काम करें जो वो एन्जॉय करता है और ऐसा कर अपने रिश्ते को गति दें | आप चाहें तो उससे पूछ सकते हैं की क्या वो आपसे बोर हो गए हैं या फिर इस रिश्ते से | इससे आपको अंदाज़ा हो जायेगा की कैसे रिश्ते को सुधारा जा सकता है |
  3. अगर आपको लग रहा है की किसी एक प्रकार के व्यव्हार को करने से आपका बॉयफ्रेंड जलेगा तो ये गलत है | इसका मतलब है की आप आपस में ढंग से बात नहीं कर रहे हैं और आपका रिश्ता बुरे हाल में हैं | अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को जलाने में कामयाब हो भी गयी हो सकता है वो ज्यादा प्रेम दिखाने के बजाय रिश्ते को ख़तम ही कर दे | अगर आप चाहती हैं की वो आप पर ध्यान दें, उसे बताएं की आप चाहती हैं की आप एक तरफ के रिश्ते में नहीं रह सकती आर उन्हें भी समर्पित होना होगा |
  4. अगर फिर भी आपका बॉयफ्रेंड ध्यान नहीं दे, तो हो सकता है की उसने आप में रूचि खो दी है या रिश्ते को लेकर वो थक गया है | रिश्ते का आंकलन करें और ये देख लें की क्या वो ऐसा इन्सान है जिसके साथ रिश्ते को बनाये रखना चाहिए या फिर उसे तोड़ देना बेहतर होगा | [६]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,४६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?