आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपके पास एक लैपटॉप है, तो आपने शायद देखा होगा कि आप इन-बिल्ट स्पीकर पर आपकी पसंद का बहुत कुछ नहीं होता है। यदि आप अपने लैपटॉप पर मूवीज देखते हैं या म्यूजिक सुनते हैं, तो नए स्पीकर खरीदने से उस अनुभव में काफी सुधार हो सकता है। इस्तेमाल किए गए कनेक्शन के प्रकार वायरलेस, USB या 3.5mm (1/8") के बावजूद, उन्हें पीसी या मैक पर इन्स्टाल करना काफी आसान होता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

वायर्ड कंप्यूटर स्पीकर कनेक्ट करना (Connecting Wired Computer Speakers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [१] जब तक आपके लैपटॉप में USB या स्पीकर/हेडफोन जैक है, तब तक आपको ज़्यादातर वायर्ड कंप्यूटर स्पीकर का इस्तेमाल करना आना चाहिए।
    • ज़्यादातर कंप्यूटर स्पीकर में एक 3.5mm (1/8") ऑडियो इनपुट कनेक्टर होता है, जो एक छोटा प्लग है और एक विशेष हेडफ़ोन जैक में फिट होगा। इन स्पीकर्स को एक पॉवर सोर्स में प्लग करने की भी जरूरत होगी।
    • USB स्पीकर आपके कंप्यूटर द्वारा संचालित होते हैं, इसलिए उन्हें दीवार में प्लग करने की जरूरत नहीं होगी। यदि आपके पास USB पोर्ट उपलब्ध हैं, तो ये ओर भी अधिक सुविधाजनक हो सकते हैं।
  2. ज़्यादातर स्पीकर्स को इकाई के पीछे या नीचे साफ तौर से बाएं (L) या दाएं (R) के रूप में मार्क किया जाता है। यदि आपके स्पीकर सबवूफर (subwoofer) के साथ आते हैं, तो आप इसे अपने सिस्टम के पीछे या फ्लोर पर रखना चाह सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप जिस भी जगह को अपने स्पीकर लगाने के लिए चुनते हैं, तो कनेक्टर केबल आपके कंप्यूटर पर संबंधित इनपुट तक पहुंच जाएगी और पॉवर केबल (यदि आपके पास एक है) सुरक्षित रूप से एक आउटलेट तक पहुंच सकती है।
  3. यह स्पीकर पर वॉल्यूम डायल (वहां केवल एक है) को बाएं तरफ घुमाकर किया जाता है।
  4. [२] आप इसे टास्कबार (विंडोज़ पर निचले दाएं कोने) या मेनू बार (मैक पर ऊपरी दाएं कोने) में साउंड आइकॉन पर क्लिक करके और इसे ऊपर से ऊपर की ओर स्लाइड करके कर सकते हैं। विंडोज यूजर्स शायद दो अलग-अलग स्लाइडर देखेंगे- स्लाइडर के ऊपर “Applications” लिखे हुए का इस्तेमाल करें।
  5. अपने लैपटॉप के चालू होने पर, ऑडियो कनेक्टर केबल (USB या 3.5mm (1/8") कनेक्टर) को लैपटॉप के संबंधित पोर्ट में प्लग करें।
    • यदि आप 3.5mm (1/8") कनेक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने लैपटॉप के किनारों पर एक छोटा जैक देखें, जिसमें हेडफ़ोन या स्पीकर का ड्राइंग हो। माइक्रोफ़ोन की ड्राइंग के साथ इसे जैक में प्लग न करें।
    • यदि आप USB का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके स्पीकर को प्लग इन करने से सिस्टम ड्राइवर इन्स्टाल करना शुरू कर सकता है। यदि आपको डिस्क इन्सर्ट करने के लिए कहा जाता है, तो अपने स्पीकर के साथ आए डिस्क को इन्सर्ट करें और पैकेजिंग में आने वाले किसी भी निर्देश का पालन करें।
  6. आमतौर पर ऑन बटन किसी एक स्पीकर के पीछे मौजूद होता है। यदि आपके स्पीकर में पॉवर केबल है, तो स्पीकर चालू करने से पहले उसे प्लग इन करें।
  7. अपने लैपटॉप पर कुछ ऑडियो (स्ट्रीमिंग म्यूजिक, एक सीडी, एक यूट्यूब वीडियो, आदि) स्टार्ट करें।
    • एक आरामदायक लिशनिंग वॉल्यूम खोजें। अपने कंप्यूटर स्पीकर पर वॉल्यूम नॉब को धीरे-धीरे दाईं ओर घुमाएं, जब तक कि आप अपने मनचाहे वॉल्यूम तक नहीं पहुंच जाते हैं।
    • यदि आपको कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा हैं, तो सुनिश्चित करें कि स्पीकर जुड़े हुए हैं और यदि जरूरी हो, तो स्पीकर्स को प्लग इन हैं।
    • यदि आप विंडोज का इस्तेमाल कर रहे हैं और साउंड सुन सकते हैं, लेकिन यह आपके लैपटॉप स्पीकर्स के द्वारा आ रहा है, तो आपको अपनी ऑडियो सेटिंग्स को मैन्युअल रूप से बदलने की जरूरत हो सकती है। Win + S दबाएं और control टाइप करें। जब “Control Panel” दिखाई दे, तो उसे सिलैक्ट करें, फिर “Sound” पर क्लिक करें। “Playback” के अंतर्गत, आपको दो डिवाइस—आपका लैपटॉप ऑडियो कार्ड और आपके नए स्पीकर लिस्ट किए गए दिखाई देंगे। अपने डिफ़ॉल्ट साउंड डिवाइस को बदलने के लिए नए स्पीकर्स पर डबल-क्लिक करें। अपने नए स्पीकर के द्वारा ऑडियो सुनने के लिए “OK” पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

वायरलेस कंप्यूटर स्पीकर्स कनेक्ट करना (ब्लूटूथ) (Connecting Wireless Computer Speakers (Bluetooth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [३] यहां जांच करने का तरीका बताया गया है:
    • यदि आप मैक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐप्पल मेनू खोलें और “About this Mac” पर क्लिक करें। स्क्रीन के बाएं तरफ लिस्ट में “More Info” पर क्लिक करें, फिर “Bluetooth” पर क्लिक करें। यदि हार्डवेयर स्क्रीन का दाहिना भाग किसी भी प्रकार की डिवाइस के बारे में जानकारी (जैसे “Apple Bluetooth Software Version 4”) को दिखाता है, तो आपके पास ब्लूटूथ होता है।
    • विंडोज में Win + X दबाएं और “Device Manager” को सिलैक्ट करें। “Laptop” पर क्लिक करें। यदि आप “Bluetooth Radios” नाम के लैपटॉप के अंतर्गत एक केटेगरी को देखते हैं, तो ब्लूटूथ डिवाइस की लिस्ट का विस्तार करने के लिए उस पर क्लिक करें। यदि इस लिस्ट में कुछ दिखाई देता है, तो आपके पास ब्लूटूथ होता है।
  2. ब्लूटूथ स्पीकर लगाने के लिए अपने घर या ऑफिस में कोई लोकेशन को खोजें। ध्यान रखने के लिए कुछ बातें नीचे दी गई है:
    • स्पीकर्स को एक पॉवर सोर्स में प्लग करने की जरूरत होगी।
    • लैपटॉप और स्पीकर के बीच एक दीवार होने से कनेक्शन पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए, लेकिन यह साउंड की क्वालिटी को कुछ हद तक कम कर सकता है।
    • यदि आप स्पीकर को आसानी से चालू और बंद करना चाहते हैं, तो हो सकता है कि आप उन्हें मुश्किल जगह पर माउंट न करना चाहें।
    • आपके लैपटॉप और स्पीकर के बीच की दूरी अधिकतम कितनी हो सकती है, यह जानने के लिए अपने स्पीकर मैनुअल की जाँच करें। [४] आमतौर पर ये स्पीकर 30 फ़ीट तक दूर हो सकते हैं, लेकिन कुछ डिवाइस की रेंज कम हो सकती है।
  3. अपने ब्लूटूथ स्पीकर को चालू करें और इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां आप इसे आसानी से खोज सकें: यह प्रक्रिया आपके स्पीकर के मेनूफेक्च्ररर के आधार पर अलग-अलग होती है। अक्सर स्पीकर पर एक बटन होता है, जिसे डिवाइस को “discovery” मोड में डालने के लिए कुछ सेकंड के लिए दबाए रखना चाहिए। सुनिश्चित करने के लिए अपने मैनुअल की जाँच करें।
  4. यह प्रक्रिया आपके ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करती है:
    • यदि आप विंडोज 8 या 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो टास्कबार (क्लॉक के पास) में नोटिफ़िकेशन आइकॉन पर क्लिक करके एक्शन सेंटर खोलें। डिवाइस की सर्च शुरू करने के लिए “Bluetooth” फिर “Connect” को सिलैक्ट करें। जब स्पीकर दिखाई देते हैं, तो उन्हें कनेक्ट करने के लिए सिलैक्ट करें।
    • विंडोज 7 यूजर्स को स्टार्ट मेनू खोलना चाहिए, फिर “Devices and Printers” पर क्लिक करना चाहिए। ब्लूटूथ डिवाइस की सर्च शुरू करने के लिए “Add a device” पर क्लिक करें। जब स्पीकर दिखाई दें, तो उनको सिलैक्ट करें और डिवाइस को पेयर करने के लिए “Next” पर क्लिक करें।
    • मैक यूजर्स, ऐप्पल मेनू से “System Preferences” को सिलैक्ट करें और “Bluetooth” पर क्लिक करें। सुनिश्चित करें कि ब्लूटूथ चालू पर सेट है, फिर स्पीकर के लिस्ट में आने का इंतज़ार करें। उन्हें सिलैक्ट करें, फिर “Pair” पर क्लिक करें।
  5. स्पीकर के द्वारा ऑडियो प्ले करने के लिए अपने कंप्यूटर को कॉन्फ़िगर करें: यह विंडोज और मैक पर थोड़ा अलग होता है:
    • विंडोज यूजर्स Win + S दबाएं और control टाइप करें। जब आप “Control Panel” देखते हैं, तो उस पर क्लिक करें, फिर “Sound” को सिलैक्ट करें। प्लेबैक टैब पर, ब्लूटूथ स्पीकर को सिलैक्ट करें और “Set Default” पर क्लिक करें। ओके पर क्लिक करें।
    • मैक यूजर्स, ऐप्पल मेनू खोलें और “System Preferences” पर क्लिक करें। “Sound” पर क्लिक करें और आउटपुट टैब को सिलैक्ट करें। “Choose a device for sound output” के अंतर्गत, ब्लूटूथ स्पीकर को सिलैक्ट करें।
  6. आप अपने मेनू या टास्क बार में स्पीकर पर क्लिक करके, फिर वॉल्यूम स्लाइडर को लगभग 75% स्तर तक ले जाकर ऐसा कर सकते हैं। यदि आप विंडोज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो क्लॉक के पास स्पीकर आइकॉन पर क्लिक करें, फिर “Mixer” को सिलैक्ट करें। आप “Applications” के नीचे स्लाइडर को एडजस्ट करना चाहेंगे।
  7. यदि आपके ब्लूटूथ स्पीकर में हार्डवेयर वॉल्यूम नॉब है, तो वॉल्यूम को म्यूट करने के लिए इसे पूरी तरह से बाएं तरफ घुमाएं। यदि नहीं, तो अपने मेनू बार या टास्क बार पर साउंड आइकॉन पर क्लिक करें और वॉल्यूम स्तर को नीचे ड्रैग करें।
  8. एक सॉन्ग, वीडियो या साउंड फ़ाइल को प्ले करें, जैसा आप सामान्य रूप से करते हैं। धीरे-धीरे अपने ब्लूटूथ स्पीकर पर वॉल्यूम बढ़ाएं या जब तक वॉल्यूम एक कम्फर्टेबल प्लेस पर न हो जाए।

सलाह

  • कुछ स्पीकर आपके MP3 प्लेयर या आईपॉड को आपके स्पीकर के साथ इस्तेमाल करते समय स्टोर करने के लिए एक MP3 क्रैडल को शामिल करते हैं।
  • आप फ्री में म्यूजिक सुनने के लिए Spotify या Pandora जैसी स्ट्रीमिंग साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप अपने नए स्पीकर का इस्तेमाल अपने MP3 प्लेयर या आईपॉड के साथ भी कर सकते हैं। वायर्ड स्पीकर के लिए सेटअप एक जैसा ही है, लेकिन ब्लूटूथ के लिए अलग-अलग होगा।

चेतावनी

  • ज्यादा वॉल्यूम में ऑडियो सुनना आपके कानों के लिए हानिकारक हो सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?