आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या कभी आपके मन में कभी ये ख्याल आया है कि काश आप Bumble पर फिर से नई शुरुआत कर पाते? बशर्ते आप ऐसा बार-बार नहीं करते हैं, अपने Bumble अकाउंट को डिलीट और रिक्रिएट करने से आपकी प्रोफ़ाइल पर ज्यादा व्यू पाने में और (उम्मीद से) और भी ज्यादा मैच पाने में मदद मिल सकती है। ये विकिहाउ गाइड आपको अपने लिए प्यार की तलाश करने के लिए बेहतर चांस बनाने के लिए, अपने Bumble अकाउंट को रीसेट करने का सबसे अच्छा तरीका बताएगी।

  1. भले Bumble स्पष्ट करता है कि वो आपको आपके अकाउंट को डिलीट करने और रीक्रिएट करने के लिए आपको सजा नहीं देता या शैडोबैन नहीं करता है, लेकिन बार-बार अपनी प्रोफ़ाइल को रीसेट करने के लिए शायद ये आपको चेतावनी जरूर दे सकता है। [१] अपने अकाउंट को रीक्रिएट करने से Bumble पर आपको पहले देखने वाले अन्य मेंबर्स को ऐसा लग सकता है कि आप स्पैम कर रहे हैं, जिसकी वजह से आपका नेगेटिव इम्प्रेसन पड़ सकता है।
    • अगर आपको अपनी मौजूदा प्रोफ़ाइल से मैच पाने में मुश्किल हो रही है, तो अपने बायो को सुधारने और बेहतर फोटो सिलेक्ट करने की कोशिश करें।
    • बेहतर कन्वर्जेशन को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रोफ़ाइल में इन्वाइटिंग प्रॉम्प्ट शामिल करें। [२]
    • यूजर्स को आपकी असली पहचान के बारे में एक आइडिया देने के लिए बेसिक इन्फो बैज (basic info badges) एड करें। [३]
  2. अगर आपने अपने Bumble अकाउंट को फेसबुक के साथ कनैक्ट किया है, तो आपको अकाउंट रीसेट करने के बीच में इस लिंक को तोड़ने की जरूरत होगी। यहाँ इसे करने का तरीका दिया है:
    • फेसबुक एप ओपन करें और तीन लाइन मेनू पर टेप करें।
    • Settings & Privacy और फिर Settings टेप करें। [४]
    • नीचे Security तक स्क्रॉल करें और Apps and Websites टेप करें।
    • Bumble सिलेक्ट करें और Remove टेप करें।
    • कन्फ़र्म करने के लिए Remove टेप करें।
  3. अपने अकाउंट को डिलीट करना आसान है:
    • अगर आपने Bumble Boost को सब्सक्राइब किया है, तो आपको पहले अपनी मेम्बरशिप को कैंसल करना होगा
    • Bumble एप ओपन करें और निचले बाएँ कोने में प्रोफ़ाइल आइकॉन को टेप करें। [५]
    • गियर आइकॉन को टेप करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और सबसे नीचे Delete account टेप करें।
    • अपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  4. भले ऐसा कोई नियम नहीं है कि अपने अकाउंट को डिलीट करने के बाद एप को हटाना ही चाहिए, लेकिन अपने नए अकाउंट पर साइन इन करने से पहले आपको कम से कम 24 घंटे इंतज़ार करना होगा। एप डिलीट करें और प्रोसेस को फिर से शुरू करने से पहले कम से कम एक दिन (और शायद अगर आप चाहें, तो कुछ और दिन तक) इंतज़ार करें।
    • आपका ये 24 घंटे का या और समय का Bumble ब्रेक, अपनी नई प्रोफ़ाइल के लिए नई फोटो इकट्ठे करने का और एक इंट्रेस्टिंग बायो तैयार करने का एक अच्छा मौका है!
    • Bumble एप को आप App Store (iPhone/iPad) या Play Store (Android) से डाउनलोड करके आसानी से वापिस इन्स्टाल कर सकते हैं।
  5. अपने Bumble अकाउंट को नए और बेहतर कंटेन्ट के साथ वापिस तैयार करें: जब आप Bumble के लिए वापिस साइन अप करें, तब अच्छा होगा कि आप अपनी नई प्रोफ़ाइल से ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के लिए एक नई प्रोफ़ाइल फोटो और एकदम नए बायो का इस्तेमाल करें। अपने पुराने अकाउंट के साथ इसी अकाउंट को रिसाइकिल करने से आपके पास आने वाले मैच में कोई सुधार नहीं आएगा और शायद इसकी वजह से पहले आपको मिले लोगों से आपके नए अकाउंट पर नेगेटिव अटेन्शन भी आ सकती है। नए अकाउंट के साथ अपने लिए प्यार ढूँढने के सफर पर आगे बढ़ें!

चेतावनी

  • यदि आप अपने Bumble अकाउंट को डिलीट करते हैं, तो आप अपने पिछले मैच और कन्वर्जेशन पर एक्सेस को खो देंगे।
  • Bumble ने पाया कि जो यूजर्स कम समय अंतराल में कई प्रोफ़ाइल तैयार करते हैं, आगे जाकर उन्हें बहुत कम मैच मिलते हैं।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?