आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जेन्यूइन, प्रीमियम लेदर—इसी तरह से आप किसी चीज की अच्छी क्वालिटी के बने होने की पुष्टि करते हैं। और बात जब लेदर की आती है, तो इटैलियन लेदर दुनिया में उपलब्ध सबसे अच्छे टाइप के लेदर में से एक होता है। ये असल में एक उपयुक्त नाम नहीं है क्योंकि जरूरी नहीं है कि "इटैलियन लेदर" को आवश्यक रूप से इटली में ही बनाया गया हो। दरअसल, इतालवी चमड़ा एक ऐसा शब्द है जो चमड़े की गुणवत्ता और उस प्रक्रिया को संदर्भित करता है जो चमड़े के उत्पादन में उपयोग की जाती है। अगर आप किसी चीज के असली इटैलियन लेदर से बने होने का पता लगाने की कोशिश में हैं, तो ऐसी कुछ बातें हैं, जिन्हें आप ध्यान में रख सकते हैं। (Asli Italian Leather ki Pahchan Kaise Karen)

विधि 1
विधि 1 का 8:

लेदर की सतह की जांच करें (Examine the surface of the leather) [१]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सभी छोटे डिस्कलरेशन (मलिनकिरण) और चमड़े पर झुर्रियाँ, निशान और खरोंच के जैसी छोटी खामियों को देखने की कोशिश करें। नकली चमड़े की सतह आमतौर पर चिकनी और एक समान होती है।
    • उपचार प्रक्रिया के कारण और साथ ही उन्हें बनाने के लिए अलग-अलग खाल का उपयोग किए जाने की वजह से इटैलियन चमड़े के कोई भी दो टुकड़े बिल्कुल समान नहीं होंगे।
    • ध्यान दें कि इन छोटी खामियों को वास्तव में क्षति नहीं माना जाता है। ये केवल चमड़े के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्राकृतिक टेनिंग प्रक्रिया के कारण होने वाले निशान हैं। [२]
विधि 2
विधि 2 का 8:

लेदर की महक लें (Smell the leather) [३]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. असली लेदर में एक अच्छी, मिट्टी जैसी खुशबू होती है: वहीं दूसरी ओर नकली लेदर में एक केमिकल जैसी गंध होगी या फिर कोई महक ही नहीं होगी।
    • असली लेदर की गंध को छिपाने के लिए कभी-कभी अन्य लेदर की उपचार प्रक्रिया में केमिकल्स का उपयोग किया जाता है, लेकिन इटैलियन लेदर के साथ ऐसा नहीं है।
विधि 3
विधि 3 का 8:

सिलाई के छेद चेक करें (Check the stitching holes) [४]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. असली लेदर पर सिलाई के छेद खुरदुरे और थोड़े असमान दिखते हैं: नकली चमड़े में टांकों के छेद आमतौर पर एक समान होते हैं। टांकों के छेद के लिए सीम और चमड़े के किनारों की जांच करें, और उनके आकार का निरीक्षण करें।
विधि 4
विधि 4 का 8:

लेदर की सतह को दबाएँ (Press down on the surface of the leather) [५]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके द्वारा दबाए जाने पर इटैलियन चमड़े पर झुर्रियाँ पड़ जाती हैं: जब आप चमड़े को दबाते हैं तो यह शिकन पैटर्न बहुत हल्के रूप से दिखाई देगा और जब आप इसे छोड़ देंगे तो गायब हो जाएंगे। नकली चमड़े को जब आप दबाएँगे, तब उस पर कोई भी शिकन नहीं पड़ेगी।
    • नकली लेदर विनाइल या प्लास्टिक की तरह भी महसूस हो सकता है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। नए नकली चमड़े को केवल महसूस करने के तरीके को ध्यान में रखकर असली चमड़े से अलग बता पाना कभी-कभी मुश्किल होता है।
विधि 5
विधि 5 का 8:

अगर संभव हो, तो चमड़े को पानी की एक बूंद से टेस्ट करें (Test the leather with a drop of water if you can) [६]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लेदर पर पानी की केवल एक बूंद डालें, फिर कुछ मिनट इंतज़ार करें। अगर चमड़े ने पानी सोख लिया है, तो ये असली है। अगर पानी नहीं सोखता है, तो इसे नकली होने की संभावना ज्यादा है।
    • नकली लेदर पर पानी का जमाव हो जाएगा।
विधि 6
विधि 6 का 8:

प्रामाणिकता के प्रमाण पत्र की जांच करें (Check for a certificate of authenticity) [७]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. असली इटैलियन चमड़ा एक सर्टिफिकेट टैग के साथ में आता है जो इसकी प्रामाणिकता को प्रमाणित करता है: इस टैग पर “100% Italian leather” या “certified Italian leather” जैसा कुछ लिखा होना चाहिए। एक प्रतिष्ठित कंपनी, जो अपने प्रॉडक्ट की गुणवत्ता के साथ में समझौता नहीं करती, इस तरह का एक टैग भी शामिल करेगी।
    • प्रामाणिकता का कोई सर्टिफिकेट न होना, एक चेतावनी संकेत है। कोई भी क्वालिटी मेनूफेक्चरर इसे जरूर शामिल करेगा।
    • असली लेदर बनाने वाली कंपनी या सेलर के बारे में पता करने के लिए ऑनलाइन या चेक करें। अगर इनके लिए बेकार रिव्यू मौजूद हैं (या फिर कोई भी रिव्यू नहीं है) या फिर इनकी अपनी कोई वैबसाइट नहीं है, तो ये शायद भरोसेमंद नहीं है।
विधि 7
विधि 7 का 8:

संदिग्ध रूप से कम कीमतों से सावधान रहें (Be wary of suspiciously-low prices) [८]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके प्रॉडक्ट की कीमत की तुलना इटैलियन लेदर से बने अन्य प्रॉडक्ट के साथ में करें। अगर आपको लगता है कि कीमत काफी कम है, तो ये सच में असली नहीं है। आपका प्रॉडक्ट शायद नकली लेदर से बना हो सकता है।
    • रेफरेंस के लिए, एक इटैलियन लेदर हैंडबैग की कीमत कुछ 13,000 से 22,000 रुपये तक हो सकती है।
    • कभी-कभी आपकी किस्मत अच्छी हो सकती है और आपको कम दाम में भी असली लेदर से बनी चीज को पा सकते हैं। ऐसे मामले में, हो सकता है कि इसकी कीमत पर कुछ ऑफर रखा गया हो।
    • आपको आवश्यक रूप से इटैलियन लेदर के नाम पर जाने की जरूरत नहीं है। ऐसे बहुत से छोटे, और कम जाने-माने निर्माता भी हैं जो अच्छे, प्रामाणिक इतालवी चमड़े का उत्पादन करते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 8:

वॉरन्टी के बारे में पूछें (Ask about the warranty) [९]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश इटैलियन चमड़े के सामान किसी न किसी प्रकार की वॉरंटी के साथ आते हैं: ये वॉरंटी दर्शाती है कि मेनूफेक्चरर अपने प्रॉडक्ट की गारंटी लेता है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप सही डील कर रहे हैं या नहीं, तो ऐसे इटैलियन लेदर को खरीदें, जो वॉरन्टी के साथ में आता है।
    • सभी इटैलियन प्रॉडक्ट वॉरंटी के साथ में नहीं आते हैं, लेकिन वॉरंटी लेदर के असली होने का एक उपयोगी संकेत हो सकता है।

सलाह

  • अगर आप इटैलियन प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं, जैसे कि एक पर्स, हैंडबैग या कोई दूसरा प्रॉडक्ट, तो इसके असली होने की पुष्टि करने के लिए एक प्रतिष्ठित और जाने-माने निर्माता को चुनें।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?