आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको, आपके आईफोन (iPhone) या आईपैड (iPad) पर किसी ईमेल एड्रेस को ब्लॉक करना सिखाएगा। ईमेल एड्रेस को ब्लॉक करने से, आगे जाकर उस ईमेल एड्रेस से आने वाली ईमेल, आपके स्पेम (spam) फोल्डर में पहुँच जाएंगी। आप जीमेल पर जीमेल (Gmail) एप यूज करते हुए ईमेल ब्लॉक कर सकते हैं। दूसरी ईमेल सर्विसेज के लिए, आपको डेस्कटॉप वेबसाइट यूज करके ईमेल एड्रेस ब्लॉक करना होगा। डेस्कटॉप वेबसाइट को आप आपके कंप्यूटर पर या फिर आईफोन और आईपैड के लिए सफारी (Safari) एप में डेस्कटॉप वेबसाइट रिक्वेस्ट करके देख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

जीमेल यूज करना (Using Gmail)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जीमेल एप का आइकॉन एक एन्वलोप के अंदर एक रेड "M" बना हुआ नजर आता है। अपनी होमस्क्रीन पर जीमेल खोलने के लिए जीमेल आइकॉन पर टैप करें। ये जीमेल में आपके प्राइमरी इनबॉक्स को खोल देता है।
  2. आप जिस यूजर को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसकी ईमेल को टैप करें: ये ईमेल मेसेज में सबसे ऊपर इसके सेंडर के नाम को डिस्प्ले करते हुए ईमेल मेसेज को खोल देता है।
  3. तीन डॉट्स वाली बटन और भी बहुत सारे ऑप्शन्स के साथ पॉप-अप डिस्प्ले करता है। ये पेज में सबसे ऊपर सेंडर के नाम से ईमेल मेसेज के राइट साइड मौजूद होता है।
  4. टैप करें: ये पॉप-अप मेन्यू में मौजूद लास्ट ऑप्शन होता है। ये उस सेंडर को आपकी ब्लॉक की हुई लिस्ट में एड कर देता है। आगे इस सेंडर से आने वाले मेसेज आपके स्पेम फोल्डर पर भेज दिए जाते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आईक्लाउड मेल यूज करना (Using iCloud Mail)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सफारी में https://www.icloud.com/# mail पर जाएँ: सफारी आईफोन और आईपैड का डिफ़ाल्ट ब्राउज़र होता है। ये एक ब्लू कम्पास लिए हुए आइकॉन वाला एक एप होता है। ये स्क्रीन में सबसे नीचे डॉक (Dock) में होता है।
  2. टैप करें: शेयर बटन एक ऐसा आइकॉन होता है, जिस पर ऊपर की तरफ पॉइंट किया हुआ एरो (तीर) बना होता है। ये सफारी वेब ब्राउज़र के अपर-राइट कॉर्नर में होता है। ये शेयर (Share) मेन्यू डिस्प्ले करता है।
  3. टैप करें: ये शेयर मेन्यू की बॉटम लाइन में मौजूद ऑप्शन की लिस्ट में होता है। सारे ऑप्शन देखने के लिए लेफ्ट स्वाइप करें। ये एक डेस्कटॉप कंप्यूटर स्क्रीन बने आइकॉन के नीचे होता है। यह वेबसाइट को ठीक आपके डेस्कटॉप कंप्यूटर पर दिखाई देने जैसे डिस्प्ले करता है।
    • अगर आप लॉगिन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने से पहले अपनी एप्पल आईडी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  4. ये गियर-शेप का आइकॉन पेज के लोअर-लेफ्ट कॉर्नर में होता है। ये एक पॉप-अप मेन्यू सामने लाता है।
  5. टैप करें: ये पॉप-अप मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद होता है। ऐसा करते ही रूल्स विंडो (Rules window) खुलती है।
  6. टैप करें: ये ब्लू लिंक विंडो की अपर-राइट साइड में मौजूद होती है।
    • अगर आपको ये ऑप्शन नजर नहीं आता है, तो पहले सुनिश्चित करें, कि आप विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद Rules टैब पर हैं।
  7. "is from" हैडिंग के नीचे मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में, आप जिस ईमेल एड्रेस को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे टाइप करें।
    • अगर इस टेक्स्ट बॉक्स के ऊपर की हैडिंग और कुछ कहती है, तो हैडिंग पर टैप करें और फिर सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में is from टैप करें।
  8. ये मेन्यू में सबसे नीचे ही कहीं होता है। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आता है।
  9. टैप करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होता है।
  10. टैप करें: ये मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद होता है। ये आपका रूल तैयार कर देगा, जो आपके ब्लॉक किए हुए किसी भी ईमेल एड्रेस को आते ही सीधे ट्रेश में ले जाता है। ये सेटिंग आपके आईफोन पर भी काम आएगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

याहू मेल यूज करना (Using Yahoo Mail)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सफारी में https://mail.yahoo.com/ पर जाएँ: सफारी आईफोन और आईपैड का डिफ़ाल्ट ब्राउज़र होता है। ये एक ब्लू कम्पास लिए हुए आइकॉन वाला एक एप होता है। ये स्क्रीन में सबसे नीचे डॉक (Dock) में होता है।
  2. टैप करें: जब आप आपके सफारी वेब ब्राउज़र में पहली बार याहू मेल (Yahoo Mail) वेबसाइट पर जाते हैं, तब वो आप से याहू मेल एप डाउनलोड करने के लिए पूछता है। सफारी में याहू मेल देखने के लिए, Continue to mobile site टैप करें।
  3. टैप करें: शेयर बटन एक ऐसा आइकॉन होता है, जिस पर ऊपर की तरफ पॉइंट किया हुआ एरो (तीर) बना होता है। ये सफारी वेब ब्राउज़र के अपर-राइट कॉर्नर में होता है। ये शेयर (Share) मेन्यू डिस्प्ले करता है।
  4. टैप करें: ये शेयर मेन्यू की बॉटम लाइन में मौजूद ऑप्शन की लिस्ट में होता है। सारे ऑप्शन देखने के लिए लेफ्ट स्वाइप करें। ये एक डेस्कटॉप कंप्यूटर स्क्रीन बने आइकॉन के नीचे होता है। यह वेबसाइट को प्रदर्शित करता है, जैसे कि यह आपके डेस्कटॉप कंप्यूटर पर दिखाई देगा।
    • अगर आप याहू पर लॉगिन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने से पहले अपना याहू ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  5. टैप करें: ये इनबॉक्स के अपर-राइट साइड में गियर-शेप आइकॉन के सामने होता है। इस ऑप्शन को अपने आईफोन या आईपैड में देखने के लिए, राइट में स्क्रॉल करें। राइट में स्क्रॉल करने के लिए, लेफ्ट स्वाइप करें। इस ऑप्शन को टैप करने से, आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू आता है।
    • अगर आप अभी तक याहू इनबॉक्स के नए वर्जन का यूज नहीं कर रहे हैं, तो पहले पेज के लेफ्ट साइड में मौजूद ब्लू One click away from your upgraded mailbox बटन टैप करें।
  6. टैप करें: आप इस ऑप्शन को ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे देखेंगे। ऐसा करते ही सेटिंग्स पेज खुल जाएगा।
  7. टैप करें: ये टैब पेज के लेफ्ट साइड में होता है।
  8. टैप करें: ये "Security and Privacy" सेक्शन के बीच में "Blocked addresses" हैडिंग के राइट में होता है।
  9. आप जिस ईमेल एड्रेस को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे पेज के अपर-राइट साइड में मौजूद "Address" टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करें।
  10. टैप करें: ये ईमेल एड्रेस फील्ड के नीचे मौजूद ब्लू बटन होती है। ऐसा करते ही वो ईमेल एड्रेस जाकर आपके याहू इनबॉक्स की ब्लॉक लिस्ट में एड हो जाता है, जो आगे जाकर उस ईमेल एड्रेस से आने वाले ईमेल को किसी भी प्लेटफॉर्म (आपका आईफोन भी शामिल है) में आपके इनबॉक्स तक पहुँचने से रोक देता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक यूज करना (Using Microsoft Outlook)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सफारी में https://www.outlook.com/ पर जाएँ: ये, अगर आप आपके अकाउंट पर लॉगिन होंगे, तो आपका माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक अकाउंट खोल देगा।
    • अगर आप लॉगिन नहीं हैं, तो पहले Sign in क्लिक करें और आपका ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
    • आउटलुक (Outlook) अब हॉटमेल (Hotmail) और लाइव (Live) अकाउंट्स का डिफ़ाल्ट नेम होता है।
  2. टैप करें: शेयर बटन एक ऐसा आइकॉन होता है, जिस पर ऊपर की तरफ पॉइंट किया हुआ एरो बना होता है। ये सफारी वेब ब्राउज़र के अपर-राइट कॉर्नर में होता है। ये शेयर (Share) मेन्यू डिस्प्ले करता है।
  3. टैप करें: ये शेयर मेन्यू की बॉटम लाइन में मौजूद ऑप्शन की लिस्ट में होता है। सारे ऑप्शन देखने के लिए लेफ्ट स्वाइप करें। ये एक डेस्कटॉप कंप्यूटर स्क्रीन बने आइकॉन के नीचे होता है। यह वेबसाइट को ठीक आपके डेस्कटॉप कंप्यूटर पर दिखाई देने जैसे डिस्प्ले करता है।
  4. टैप करें: ये गियर-शेप आइकॉन आपकी आउटलुक विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू खोल देता है। आपके आईफोन या आईपैड में इस ऑप्शन को पाने के लिए, आपको राइट में स्क्रॉल करना होगा।
  5. ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नीचे मौजूद एक लिंक है। ये सेटिंग्स (Settings) विंडो खोल देगा।
  6. टैब पर टैप करें: आप इसे विंडो के लेफ्ट-साइड में पाएंगे।
  7. टैप करें: ये सेटिंग्स विंडो के मिडिल कॉलम में होता है।
  8. विंडो के "Blocked senders" सेक्शन में सबसे ऊपर मौजूस टेक्स्ट बॉक्स में, उस ईमेल एड्रेस को टाइप करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  9. टैप करें: ये ईमेल एड्रेस के टेक्स्ट बॉक्स के राइट में मौजूद ब्लू बटन होती है। ये ईमेल एड्रेस को ब्लॉक लिस्ट में एड कर देता है।
  10. टैप करें: ये ब्लू बटन सेटिंग्स विंडो में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करते ही आपके किए सारे चेंजेस सेव हो जाते हैं और उस ईमेल एड्रेस से आने वाले किसी भी मेल को आपके आउटलुक इनबॉक्स तक पहुँचने से रोक देता है, जिसमें आपके आईफोन का इनबॉक्स भी शामिल है।

सलाह

  • ज़्यादातर ईमेल सर्विसेज आपको ठीक उसी मेन्यू के अंतर्गत किसी ईमेल एड्रेस को अनब्लॉक करने देते हैं, जहां से आपने उन्हें ब्लॉक किया है।

चेतावनी

  • हालांकि आप आपके आईफोन पर फोन नंबर्स और कांटैक्ट्स जैसी चीज़ें ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन आईफोन मेल (iPhone Mail) एप पर या फिर कॉमन ईमेल सर्विसेज (जैसे कि, जीमेल) जैसे किसी भी एप वर्जन्स पर किसी खास ईमेल को ब्लॉक करने का कोई तरीका मौजूद नहीं है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?