आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी पसंद की किसी लड़की को पहली बार डाइरैक्ट मैसेज करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन इस एक कदम से आप एक अच्छी बातचीत की शुरुआत कर सकते हैं! ऐसा करने के कई तरीके मौजूद हैं, और कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा तरीका चुनते हैं, लेकिन इसमें थोड़ा अपना पर्सनल टच एड करने की कोशिश करें। हो सकता है कि उसके DM में पहले से ही उसके लुक्स के बारे में तारीफ वाले काफी सारे मैसेज मौजूद हों, इसलिए आप इससे हटके कुछ करने की कोशिश करें और फिर कन्वर्जेशन को एंजॉय करें! (How to Slide Into a Girl's DMs on Instagram, with Examples)

विधि 1
विधि 1 का 9:

उनकी स्टोरी पर रिस्पोंड करें (Respond to their story)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो आपको फॉलो नहीं करती है, तो उसकी स्टोरी देखें और उस पर रिप्लाई करें: आप जब किसी ऐसे व्यक्ति को डाइरैक्ट मैसेज करते हैं, जो आपको फॉलो नहीं करता, तब आपका मैसेज एक अलग इनबॉक्स में जाता है, जिस पर उनके उसे चेक करने की संभावना बहुत कम है। [१] उसकी स्टोरी देखें और फिर जवाब देने के लिए कुछ चुनें। इस तरह से, आप ऐसा दिखा सकते हैं कि आप दोनों के इन्टरेस्ट या विश्वास एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं। [२]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो आपके शहर में किसी नई जगह के बारे में पोस्ट करती है, तो आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “अरे वाह तुम नए पार्क गई थी? क्या यह उतना ही अच्छा है जितना दिखता है?”
    • अगर वह किसी ऐसे कॉन्सर्ट के बारे में कुछ पोस्ट करती है, जिसमें वह गई थी, तो आप उसे ऐसा एक डाइरैक्ट मैसेज भेज सकते हैं, “इस बैंड के बारे में तुम कैसे जानती हो! किसी को नहीं पता मैं भी इसे पसंद करता हूँ। मुझे इसका रीसेंट एल्बम बहुत अच्छा लगा।”
    • अगर वो कुछ म्यूचुअल फ्रेंड्स के साथ नाइट आउट की अपनी कुछ फोटो पोस्ट करती है, तो आप ऐसा कह सकते हैं, "तुम जूली और दक्ष को कैसे जानती हो? क्या तुम अगले हफ्ते उनकी पार्टी में जाने वाली हो?”
विधि 2
विधि 2 का 9:

गैर-दखल देने वाले सवाल करें (Ask a noninvasive question)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक अच्छा सवाल आपके जवाब पाने की संभावना को बढ़ा देता है: अगर वो आपको बिल्कुल भी नहीं जानती है, तो उसके पास आपके डाइरैक्ट मैसेज का जवाब देने का कोई कारण ही नहीं है बशर्ते कि आप उसे कुछ ऐसा न भेजें जिससे वह जवाब देना चाहे। आमतौर पर लोग सवालों के जवाब देना पसंद करते हैं, इसलिए उसकी हाल की पोस्ट देखें और उनमें पूछने के लिए कुछ खोजें। [३]
    • अगर उसने एक गाने के साथ वीडियो पोस्ट किया है, तो आप उसे ऐसा डाइरैक्ट मैसेज कर सकते हैं, “हाय मुझे ये गाना बहुत अच्छा लगा, जिसे तुमने बार वीडियो में डाला है। क्या तुम उस गाने का नाम जानती हो।?”
    • अगर उसने अपने खाने की तस्वीर पोस्ट की है, तो आप कह सकते हैं, "ये बर्गर बहुत अच्छा दिख रहा है! मुझे भी अपने लिए ऐसा ही नया बर्गर चाहिए।"
    • उसके द्वारा पोस्ट की गई एक कलात्मक तस्वीर में, आप पूछ सकते हैं, "स्काईलाईन की उस फोटो में तुमने कौन सा फिल्टर यूज किया था? तुम्हारी फोटो हमेशा अच्छी दिखती हैं। मेरे मन में कभी ऐसे आइडिया क्यों नहीं आते।”
    • अगर उसने अपनी हॉबी से संबन्धित किसी चीज की एक फोटो ली है, तो आप उससे पूछ सकते हैं, "तुम्हें बुनाई पसंद है, है ना? मैंने तुम्हारा बनाया स्वेटर देखा। मैं भी हमेशा से इसे ट्राई करना चाहता था, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि शुरुआत कहाँ से करूँ। कोई सलाह दोगी क्या?”
विधि 3
विधि 3 का 9:

किसी म्यूचुअल इन्टरेस्ट पर फोकस करें (Lean on a mutual interest)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर कुछ ऐसा है, जो आप दोनों के बीच में कॉमन है, तो आपके लिए उससे जुड़ना काफी आसान हो जाएगा: उसके आपके साथ किसी ऐसी चीज़ के बारे में बातचीत करने की अधिक संभावना रहती है जिसके बारे में वो पहले से ही काफी कुछ जानती है। अगर आप दोनों एक ही कॉलेज में जाते हैं या फिर किसी एक खास सोशल सर्कल से जुड़े हैं, तो उसी के साथ आगे बढ़ें। आप चाहें तो आप दोनों के कॉमन पॉलिटिकल विचारों, एक हॉबी या फिर एक फेवरिट मूवी के बारे में भी बात कर सकते हैं। [४] इस तरह के मैसेज को ट्राई करके देखें:
    • “क्या तुम ABC स्कूल जाती थी? तुम शायद मेरी जूनियर हो, है न? क्या तुम्हें वो लेडी याद है, जो हमेशा बच्चों से टिफिन में और खाना लेकर आने को कहती थी?”
    • “तुम ठीक मेरे जैसी हो। मुझे लगता था कि केवल मैं अकेला हूँ, जिसे पैट हेजहोग रखना इतना पसंद है। मैं हमेशा से एक रखना चाहता था। क्या इनकी देखभाल करना बहुत मुश्किल है?”
    • “मैंने तुम्हारे एक वीडियो में तुम्हें बताते हुए देखा है कि तुम हर हफ्ते वॉलीबॉल खेलती हो। मैं भी खेलने के लिए एक अच्छे पार्टनर की तलाश कर रहा हूँ। तुम साउथ कोर्ट में हो, है न? कोई रिकमेंडेशन?”
    • “मैंने तुम्हें बोर्ड गेम्स के बारे में पोस्ट करते देखा। क्या तुम Settlers of Catan की फैन हो? मैंने अभी-अभी इसे खेलना शुरू किया है, लेकिन इसमें मैं बहुत वीक हूँ।”
विधि 4
विधि 4 का 9:

एक मजाक के साथ उसे खुश करें (Hit her with a joke)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप उसे हंसा सकते हैं, तो आप बहुत जल्दी उसका दिल जीत लेंगे: उसके पोस्ट चेक करके देखें अगर आपको उनमें ऐसा कुछ मिल जाए, जिनमें थोड़ा ह्यूमर एड हो। अगर उसे जोक्स बहुत पसंद हैं, तो उसे मजेदार वर्डप्ले के साथ खुश करें। अगर वो अजीब जोक्स की तरफ ज्यादा इन्टरेस्ट लेती लगती है, तो थोड़ा मज़ाकिया बनने से न घबराएँ। बस सार्केज़्म के ऊपर नजर रखें—डाइरैक्ट मैसेज में इनके साथ बातचीत करना बहुत मुश्किल होता है। [५] आप ऐसा कुछ कह सकते हैं:
    • जैसे, “What did the ocean say to the beach?” जब वो “What?” के साथ इसका जवाब दे, तब “Nothing, it just waved” कहें। साथ में एक हाय करते हाथ की इमोजी भेजें और अपने बारे में बताएं।
    • ऐसा कुछ ट्राई करें, “Did you hear that joke about the random guy sliding into DMs to try and strike up a conversation?”
    • आप चाहें तो उसे अकेले एक बहुत फनी मीम भी भेज सकते हैं। ये शायद उसका ध्यान आकर्षित करने का एक अच्छा तरीका बन सकता है!
विधि 5
विधि 5 का 9:

थोड़ा क्रिएटिव तरीका आज़माएँ (Try a more creative approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप सबसे अलग दिखना चाहते हैं, तो थोड़ा और यूनिक अप्रोच को आज़माएँ: ये तब एक अच्छा प्लान होता है, जब अगर आप किसी ऐसी लड़की को डाइरैक्ट मैसेज कर रहे हैं, जिसके काफी सारे फॉलोअर्स हैं, क्योंकि ऐसे में उम्मीद है कि उसे पहले ही ढेरों रैनडम डाइरैक्ट मैसेज आते होंगे और आपको उन सबसे अलग दिखने की कोशिश करना है। यूनिक डाइरैक्ट मैसेज किसी भी तरह के हो सकते हैं, इसलिए एक ऐसा मैसेज चुनें, जो आपकी पर्सनेलिटी को दर्शा सके। [६] आप इन्हें आजमा सकते हैं:
    • “हाय मैं, एक सर्वे कर रहा हूँ कि लोग रैनडम लोग डाइरैक्ट मैसेज का जवाब देते हैं या नहीं। क्या तुम तैयार हो? ये सच में एक बड़ी अनोखी रिसर्च है।”
    • उसे एक डॉग इमोजी भेजें। फिर, उसे ऐसा कुछ भेजें, “Bugsy! Get back her! Oh, sorry, my dog just got out of the yard. Anyways, what’s going on?”
    • “मैं शर्मीला हूँ। अगर हमारे बीच बातचीत होती है, तो उसकी शुरुआत तुम्हें ही करना होगी।”
विधि 6
विधि 6 का 9:

उसकी तारीफ करें (Send her a compliment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप लाइन क्रॉस किए बिना फ़्लर्ट करना चाहते हैं, तो उसके लिए कोई अच्छी तारीफ भेजें: अगर आप चाहें तो किसी फिजिकल फीचर पर भी कमेन्ट कर सकते हैं—Instagram पर लगभग 80% सेल्फी उपलब्ध हैं, इसलिए ऐसा करने में कुछ भी गलत नहीं लगता है। हालांकि, कोशिश करें कि अपनी टोन को घटिया या जबरदस्ती में बढ़ा-चढ़ा के कुछ कहने जैसा रखने की बजाय, स्वीट और ऑनेस्ट रखें। [७] आप ऐसा आजमा सकते हैं:
    • “लास्ट पोस्ट में तुमने जो ड्रेस पहनी है, वो मुझे बहुत अच्छी लगी। वो सच में क्यूट लुक है!”
    • “मुझे नहीं मालूम कि पोस्ट करने से पहले तुमने कितनी बार उस सेल्फी को लिया होगा, लेकिन तुम उसमें बहुत अमेजिंग दिख रही हो।”
    • “तुम बहुत स्मार्ट हो। तुम्हें मेरी फ्रेंड ग्रुप की रिसर्च टीम में शामिल होना चाहिए। हम सबसे आगे रहेंगे!”
    • “तुम्हारी लास्ट सेल्फी अट्रेक्टिव है। तुमने सच में ‘Katy Perry meets 80s chic’ लुक को बहुत खूबसूरती से कैरी किया है।”
विधि 7
विधि 7 का 9:

स्ट्रेट बात करें और उससे डेट के लिए पूछें (Be straight up and ask her out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी उम्र ज्यादा है और आपको उस पर क्रश हुआ है, तो फिर सीधे अपनी बात कहें: Instagram पर अपनी पसंद की लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करना, सीधे अपनी बात कहने का एक बहुत अच्छा तरीका है। अगर आपकी उम्र थोड़ा ज्यादा है, तो बस अपनी बात सामने रखें और देखें वो क्या कहती है। कुछ भी अश्लील या अनुचित बात न कहें, लेकिन आप जो चाहते हैं उसके प्रति ईमानदार रहें! [८] आप ऐसा कह सकते हैं:
    • “सॉरी अगर मैं कुछ ज्यादा ही स्ट्रेटफॉरवर्ड कह रहा हूँ, लेकिन तुम बहुत कूल लग रही हो और मैं तुम्हें कभी अपने साथ कॉफी पर लेकर जाना चाहूँगा।”
    • “मैंने देखा हम Bumble पर मैच हुए हैं, इसलिए मुझे लगा कि मुझे तुमसे यहाँ बात करना चाहिए। मुझे तुम्हारे सारे पपी पोस्ट बहुत अच्छे लगे—तुम्हारे डॉग का नाम क्या है? अगर तुम चाहो, तो हम साथ में कॉफी के लिए चल सकते हैं!”
    • “हाय, मैं केवल अपनी बात कहना चाहता हूँ। तुम बहुत क्यूट हो। मैं भी क्यूट हूँ। चलो कभी मिलते हैं। अगर तुम इन्टरेस्टेड नहीं हो, तो कोई बात नहीं!”
    • “अगर मैं ये नहीं कहूँगा, तो मैं कभी खुद को माफ नहीं कर पाऊँगा, तो मैं अब कहने वाला हूँ। मुझे तुम पर क्रश है और हमें कभी मिलना चाहिए।”
विधि 8
विधि 8 का 9:

एक फिल्मी पिकअप लाइन यूज करें (Go for a cheesy pickup line)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक फनी पिकअप लाइन से उसके चेहरे पर हंसी लाना, एक मजेदार अप्रोच हो सकती है: हर किसी को एक बेकार पिकअप लाइन पसंद होती है। या तो वो इससे खुश हो जाएगी और वो भी आगे कुछ कहेगी, या फिर उसे हंसी आएगी और आप भी केवल मजाक कह रहे थे कहकर आसानी से इससे बचकर निकल सकते हैं। ऐसा करना तब खासतौर से अच्छा होता है, जब अगर वो उसके पोस्ट में इसी तरह की मज़ाकिया चीजों को शामिल करती है। [९] आप ऐसा आजमा सकते हैं:
    • “1 से 10 की स्केल पर, तुम 9 नंबर पर हो और मैं नंबर 1 हूँ।”
    • “क्या तुम्हें गले लगाना पसंद है? मैं एक क्लब शुरू कर रहा हूँ, जिसमें लोगों को गले लगा सकते हैं, लेकिन अभी तक मुझे केवल एक मेम्बर ही मिला।”
    • “किसी ने मुझे बताया, तुम्हें बैड बॉयज पसंद हैं। तो तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है, मैं हर चीज में बैड हूँ।” साथ में एक ऐसी फेस इमोजी शामिल करें, जिससे उसे पता चले कि आप केवल सार्केस्टिक टोन में बात कह रहे हैं।
विधि 9
विधि 9 का 9:

उसका नंबर मांगें (Get her number)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप दोनों काफी समय से एक-दूसरे से बात कर रहे हैं, तो उसका नंबर पाने के लिए डाइरैक्ट मैसेज का इस्तेमाल करें: आप जितना जल्दी इंस्टाग्राम के बाहर आ जाएँ, उतना ही बेहतर होगा। इंस्टाग्राम फ़ोटोज़ शेयर करने और केजुअल कन्वर्जेशन के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है, लेकिन ये किसी के बारे में अच्छी तरह से जानने के लिए एक सही माध्यम नहीं है। अगर आप दोनों काफी समय से ऐसे ही कमेन्ट कर रहे हैं, और आपको लगता है कि आपके बीच में सब ठीक चल रहा है, तो डाइरैक्ट मैसेज में उसका नंबर मांगें। [१०] आप ऐसा आजमा सकते हैं:
    • “हाय, अब हमें असल में, आमने-सामने मिलने जैसे चैट करना चाहिए। ये मेरा नंबर (अपना नंबर लिखें) है। अगर तुम बात करना चाहो, तो मुझे टेक्स्ट करना।” ये एक स्ट्रेट, फ्रेंडली फीलिंग देने के लिए अच्छा है।
    • “तुम्हें पता है, नॉर्मली मैं ऑनलाइन चैट करते रहता हूँ, लेकिन अब हमें इसके आगे बढ़ना चाहिए। हमें कभी असल में चैट करना चाहिए। तुम्हारा नंबर क्या है?” अगर आप उसे हिंट देना चाहते हैं कि आप उसमें रोमांटिकली इन्टरेस्टेड हैं, तो ऐसा करना आपके लिए सही होगा।
    • “तुम बहुत कूल हो। क्या तुम कभी मेरे साथ कॉफी पर चलना चाहोगी? मैं जाने वाला हूँ, ये मेरा नंबर (अपने नंबर लिखें) है, अगर तुम मुझसे बात करना चाहो, तो मुझे टेक्स्ट करना।” अगर आप उससे साथ में डेट के लिए भी पूछना चाहते हैं, तो ये एक अच्छी स्ट्रेटफॉरवर्ड अप्रोच है।

सलाह

  • अगर वो जवाब नहीं देती है, तो पीछे न पड़ें। आप चाहें तो 24 घंटे गुजरने के बाद एक बार फिर से मैसेज करके देख सकते हैं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ करना, पीछे पड़ने जैसा लग सकता है। ऐसा नहीं है कि सभी को, वो जो चाहें, वो मिल ही जाए। [११]
  • अपने डाइरैक्ट मैसेज को एक बार अच्छे से चेक करें। भले आप जानकर भी स्पेलिंग मिस्टेक करते हैं, तो भी वो केजुअल नहीं लगेगा, आप भी नहीं चाहेंगे कि आप गलती से कुछ भी गलत टाइप कर दें या फिर अनजाने में कोई बड़ी टाइपिंग मिस्टेक कर दें। [१२]

चेतावनी

  • बहुत ज्यादा इमोजी भी न यूज करें। कभी-कभी एक या दो इमोजी एड करना ठीक है, लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा ऐसा करेंगे, तो ये बचकाना या अनाकर्षक लगेगा। [१३]
  • उसके जवाब दिए बिना एक-साथ कई सारे डाइरैक्ट मैसेज भेजना, आपको बहुत उतावला या पीछे पड़ने वाला दिखाएगा। अगर हो सके, तो केवल एक ही डाइरैक्ट मैसेज करें और बहुत जरूरी हो, केवल तभी ज्यादा से ज्यादा दो भेजें। [१४]
  • ऐसा कुछ न बोलें, जो आप उसके सामने नहीं बोलेंगे। अगर कुछ आपके सोच के अनुसार न हो, तब ऐसे में कोई भी आसानी से फ्रस्ट्रेट हो जाता है, लेकिन चिल्लाना या अग्रेसिव हो जाने से आपको कभी कुछ नहीं हासिल होगा। [१५]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?