आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपकी कभी इच्छा हुई है कि पूरे ग्लोब को ज़ूम करके देखें, सभी प्रसिद्ध जगहें और भूगोल देखें और यह सभी मात्र माउस (mouse) के एक क्लिक से? गूगल अर्थ के माध्यम से आप सेटेलाइट इमेजरी से निर्मित वर्चुअल ग्लोब में नेविगेट कर सकते हैं। गूगल अर्थ मिनटों में डाउनलोड हो जाता है; आप चाहें तो इसे अपने वेब-ब्राउज़र में अभी इन्स्टाल कर सकते हैं या अपने फोन या टैबलेट के लिए एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने कंप्यूटर पर गूगल अर्थ इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जांच कर लें कि आपके कंप्यूटर में सभी आवश्यक चीजें हैं: सुचारु रूप से रन करने के लिए गूगल अर्थ को एक न्यूनतम स्तर के हार्डवेयर की आवश्यकता होती है और कुछ ज्यादा ही शक्तिशाली हार्डवेयर की संस्तुति करता है। इतना कहने के बावजूद, अधिकतर आधुनिक कंप्यूटर्स को इसे बिना किसी समस्या के रन कर लेना चाहिए। सर्वोत्तम निष्पादन के लिए संस्तुत स्पेसिफिकेशन्स नीचे दिये गए हैं:
    • विंडोज़ (Windows):
      • ओएस : विंडोज़ 7 या 8
      • सीपीयू : पेंटियम 4 2.4 गीगा हर्ट्ज+
      • आरएएम (RAM) : 1 जीबी+
      • हार्ड डिस्क फ्री : 2 जीबी+
      • इन्टरनेट स्पीड : 768 केबीपीएस
      • ग्रैफिक कार्ड : डीएक्स9 256 एमबी+
      • डिस्प्ले : 1280x1024+, 32-बिट
    • मैक ओएस एक्स :
      • ओएस : ओएस एक्स 10.6.8+
      • सीपीयू : डुएल कोर इंटेल
      • आरएएम (RAM) : 1 जीबी+
      • हार्ड डिस्क फ्री : 2 जीबी+
      • इन्टरनेट स्पीड : 768 केबीपीएस
      • ग्रैफिक कार्ड : डीएक्स9 256 एमबी+
      • डिस्प्ले : 1280x1024+, लाखों रंग
    • लिनक्स (Linux) :
      • केर्नेल (Kernel) 2.6+
      • जीएलआइबीसी (glibc) 2.3.5 डब्लू (w) / एनपीटीएल (NPTL) या उसके बाद का
      • एक्स.ओआरजी आर 6.7 (x.org R6.7) या उसके बाद का
      • आरएएम (RAM) : 1 जीबी+
      • हार्ड डिस्क फ्री : 2 जीबी+
      • इन्टरनेट स्पीड : 768 केबीपीएस
      • ग्रैफिक कार्ड : डीएक्स9 256 एमबी+
      • डिस्प्ले : 1280x1024+ 32-बिट
      • आधिकारिक तौर पर गूगल अर्थ, यूबीयूएनटीयू (Ubuntu) द्वारा सपोर्टेड है। [१]
  2. आप गूगल वेब-साइट से गूगल-अर्थ मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप गूगल-अर्थ वेब-साइट पर पहुंचेंगे तो “हेलो, अर्थ” (Hello, Earth) संदेश और गूगल मैप्स में से लिए गये किसी इमेज के साथ आपका स्वागत होगा।
  3. पृष्ठ के केंद्र में दो विकल्प मिलेंगे: गूगल-अर्थ और गूगल-अर्थ-प्रो। स्टैण्डर्ड गूगल-अर्थ प्रत्येक व्यक्ति के लिए मुफ्त है। प्रो-वर्जन पैसा देने पर मिलता है परंतु इसमें मार्केटिंग करने वालों और बिजनेस प्लानिंग करने वालों के लिए अतिरिक्त टूल्स उपलब्ध होते हैं।
  4. यह आपको “गूगल अर्थ फॉर डेस्कटॉप” पृष्ठ पर ले जाएगा। नोट करें कि यह वर्जन लैपटाप पर भी उतने ही अच्छे ढंग से चलता है, यहाँ “डेस्कटॉप” शब्द का प्रयोग डेस्कटॉप-ऐप्लिकेशन के लिए किया गया है न कि ब्राउज़र-बेस्ड-ऐप्लिकेशन के लिए।
  5. यह डेस्कटॉप पृष्ठ के लिए गूगल-अर्थ पर संग्रह (collage) के निचले-दाहिने कोने में स्थित होता है।
  6. इसके पहले कि आपको डाउनलोड करने को मिले, आपको पॉलिसी पढ़नी पड़ेगी। किसी प्रोग्राम को डाउनलोड करने का अर्थ है कि आप उसके सर्विस के टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी, दोनों से सहमत हैं।
  7. इन्स्टालेशन-प्रोग्राम आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगा। आपके ब्राउज़र सेटिंग्स के आधार पर आपको, डाउनलोड शुरू होने से पहले ही, उसे स्वीकार करना पड़ सकता है।
  8. एक बार सेट-अप फाइल, डाउनलोड करना समाप्त कर लेता है तो उसके बाद प्रोग्राम को इन्स्टाल करें ताकि आप उसे ऐक्सेस कर सकें। t:
    • विंडोज़ (Windows) – डाउनलोड किए गए सेट-अप फाइल पर डबल-क्लिक करें। प्रोग्राम, गूगल-अर्थ-सर्वर से जुड़ जायेगा और कुछ जरूरी फाइल्स को डाउनलोड करेगा। कुछ ही पलों में गूगल-अर्थ स्वयं को डाउनलोड कर लेगा और तुरंत ही स्टार्ट हो जायेगा। इन्स्टालेशन के दौरान आपको किसी भी विकल्प को सेट करने की जरूरत नहीं है।
    • मैक (Mac) – कंप्यूटर पर डाउनलोड हुए .डीएमजी (.dmg) फाइल पर डबल क्लिक करें। इससे एक नया फोल्डर खुल जाएगा जिसमें गूगल अर्थ ऐप्लिकेशन नीहित होगा। इस आइकॉन को खींच कर ऐप्लिकेशन फोल्डर में ले जायें। अब आप अपने ऐप्लिकेशन फोल्डर में स्थित आइकॉन को क्लिक करके गूगल अर्थ रन कर सकते हैं।
    • उबंटू लिनक्स (Ubuntu Linux) – टर्मिनल को खोलें ( Ctrl + Alt + T ) और टाइप करें sudo apt-get install lsb-core और Enter दबाएँ। आईएसबी-कोर (lsb-core) पैकेज इन्स्टाल हो जाने के बाद (या यदि पहले ही इन्स्टाल हो गया हो तो) गूगल अर्थ वेबसाइट से जो .डीईबी (.deb) फाइल डाउनलोड हुआ था उसपर डबल क्लिक करें। इससे गूगल अर्थ इन्स्टाल हो जाएगा और आप उसे ऐप्लिकेशन्स → इंटरनेट . [२] में देख सकते हैं।
  9. एक बार आपने गूगल अर्थ इन्स्टाल कर लिया उसके बाद आप उसका प्रयोग कर सकते हैं। जब आप इसे पहली बार शुरू करते हैं तो टिप्स और गाइड्स के साथ एक विंडो सामने आएगा। आप चाहें तो इसे आराम से पढ़ सकते हैं या फिर आप कार्य करना शुरू कर दें।
    • अपने द्वारा सेव किए गए मैप्स और लोकेशन से लिंक होने के लिए आप अपने गूगल एकाउंट से लॉग-इन कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आपके ब्राउज़र के लिए गूगल अर्थ प्लगइन इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित कर लें कि आप आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहे हैं: आप अपने ब्राउज़र के लिए एक प्लगइन डाउनलोड कर सकते हैं जिससे वेब पेजेज में आप गूगल अर्थ को देख सकते हैं और गूगल मैप्स में अर्थ व्यू को ऑन कर सकते हैं। आपके कंप्यूटर को गूगल अर्थ सिस्टेम की आवश्यकताओं के अनुसार होना चाहिए (पिछला अनुभाग देखें) और आपका ब्राउज़र इनमें से कोई एक वर्जन या उसके आगे का वर्जन होना चाहिए:
    • क्रोम 5.0+
    • इंटरनेट एक्सप्लोरर 7+
    • फायर्फ़ाक्स 2.0+ (3.0+ ओएस एक्स)
    • सफारी 3.1+(ओएस एक्स)
  2. आप गूगल अर्थ प्लगइन को गूगल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप गूगल अर्थ वेबसाइट पर जाएँगे तो आपका स्वागत "हेलो, अर्थ (Hello, Earth)" संदेश और गूगल मैप्स में से किसी एक इमेज के साथ किया जाएगा।
  3. पृष्ठ के केंद्र में दो विकल्प मिलेंगे: गूगल-अर्थ और गूगल-अर्थ-प्रो। स्टैण्डर्ड गूगल-अर्थ प्लगइन प्रत्येक व्यक्ति के लिए मुफ्त है।
  4. गूगल अर्थ प्लगइन तुरंत लोड हो जाएगा। गूगल, प्लगइन को स्वतः डाउनलोड करने का प्रयास करेगा। आपके ब्राउज़र सेटिंग्स के आधार पर आपको ऐसा होने से पहले ही इसकी पुष्टि करनी पड़ेगी।
    • फायर्फ़ाक्स यूजर्स, प्लगइन को, फायर्फ़ाक्स रन करते समय डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि प्लगइन को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी अन्य ब्राउज़र का प्रयोग करना पड़ेगा। सभी इन्स्टाल किए गए ब्राउजर्स में प्लगइन एक समान रहता है।
  5. प्लगइन इन्स्टाल हो जाने के बाद आप जिस भी पेज पर हैं उसे रिफ्रेश करें ( F5 )। "गूगल अर्थ" ग्लोब लोड आपको पेज के मिडिल फ्रेम में देखना चाहिए।
    • ग्लोब के नीचे आपको एक संदेश दिखेगा जो आपको बताएगा कि आपने प्लगइन को सफलतापूर्वक इन्स्टाल कर लिया है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने मोबाइल डिवाइस पर गूगल अर्थ प्लगइन इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐन्ड्रॉइड और आइओएस (iOS) दोनों पर ही गूगल अर्थ मुफ्त में उपलब्ध होता है। गूगल अर्थ को आप फोन और टैबलेट दोनों पर ही प्रयोग कर सकते हैं।
    • अपने फोन पर गूगल अर्थ वेबसाइट में जाकर “मोबाइल” सेलेक्ट करके अपने डिवाइस के उचित लिंक पर क्लिक करके आप स्टोर में उपलब्ध ऐप का सीधा लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
  2. सुनिश्चित करें कि आप गूगल इंक (Google Inc) द्वारा प्रकाशित मुफ्त ऐप ही डाउनलोड कर रहे हैं।
  3. ऐन्ड्रॉइड पर, ऐप डाउनलोड करना शुरू करने के लिए “इन्स्टाल” बटन को टैप करें। आइओएस (iOS) डिवाइस पर, “फ्री” बटन पर टैप करें और उसके पश्चात दिखाई पड़ रहे “इन्स्टाल” बटन को टैप करें। आपको अपने एकाउंट पासवर्ड को एंटर करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
    • यदि आपके इंटरनेट सेवा में कोई डेटा-सीमा है तो आप इसे तब डाउनलोड कर सकते हैं जब आपका वाई-फाई कनेक्शन ऑन हो।
  4. इन्स्टाल हो जाने के बाद आपको ऐप अपने होम-स्क्रीन या ऐप-ड्रायर में दिखना चाहिए। ऐप के आइकॉन पर टैप करके उसे खोलें और गूगल अर्थ का प्रयोग करना शुरू करें। इस बात की आपको सलाह दी जाती है कि आप ग्लोब को नेविगेट करने के लिए पहले क्विक ट्यूटोरियल के माध्यम से अपने उँगलियों को अभ्यास करने दें।
    • बाई-डिफ़ाल्ट, आपके डिवाइस के जीपीएस और वाई-फाई कनेक्शन द्वारा निर्धारित किए गए आपके लोकेशन पर गूगल अर्थ ज़ूम करना शुरू कर देगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?