आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाउ गाइड में आपको सिखाया गया है कि किस प्रकार किसी इमेज फ़ाइल (जैसे कि जेपीजी अथवा पीएनजी) को पीडीएफ़ फ़ाइल में बदला जा सकता है। आप विंडोज़ तथा मैक कम्प्यूटर्स पर, और आईफोन तथा एण्ड्रोइड स्मार्टफ़ोन्स पर इमेज को पीडीएफ़ फ़ाइल में बदल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज़ पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम बाएँ कोने पर विंडोज़ लोगो पर क्लिक करिए। वहाँ Start मेनू पॉप अप करेगा।
    • इसके स्थान पर, अगर आपके पास कोई ऐसी इमेज हो जिसे आप अपने डेस्कटॉप पर या वैसी ही किसी आसान पहुँच वाली लोकेशन पर बदलना चाहते हों, तब उस इमेज पर राइट क्लिक (right-click) करिए, Open with चुनिये, और उस इमेज को फ़ोटोज़ ऐप में खोलने के लिए Photos पर क्लिक करिए। अगर आप ऐसा करेंगे तब आप सीधे "Click the Print icon" चरण पर पहुँच सकते हैं।
  2. टाइप करिए: यह आपके कंप्यूटर को फ़ोटोज़ ऐप के लिए खोजेगा, जहां आपके कंप्यूटर की सभी इमेज स्टोर (store) की गई होंगी।
  3. क्लिक करिए: यह Start मेनू के टॉप पर होना चाहिए।
  4. जिस इमेज को आप पीडीएफ़ में बदलना चाहते हैं उसे खोलने के लिए उस पर क्लिक करिए।
    • अगर आप एक से अधिक इमेज के लिए पीडीएफ़ बनाना चाहते हैं, तब फ़ोटो विंडो के ऊपर दायें कोने पर पहले Select क्लिक करिए, फिर हर उस फ़ोटो पर क्लिक करिए जिसे आप पीडीएफ़ में शामिल करना चाहते हैं।
  5. यह विंडो में ऊपर दाईं ओर एक प्रिन्टर के आकार की रूपरेखा होती है। यह "Print" मेनू को खुलने के लिए प्रॉम्प्ट करेगी।
    • आप Ctrl + P को भी प्रेस सकते हैं।
  6. "Printer" ड्रॉप डाउन बॉक्स पर क्लिक करिए, फिर परिणामस्वरूप सामने आने वाले ड्रॉप डाउन मेनू में Microsoft Print to PDF पर क्लिक करिए। [१]
  7. पर क्लिक करिए: यह मेनू के बॉटम में होता है। ऐसा करने से आपके लिए अपनी फ़ाइल को सेव करने को तुरंत एक विंडो खुल जाएगी।
  8. विंडो के बॉटम के निकट "File name" टेक्स्ट बॉक्स में अपने पीडीएफ़ के लिए एक नाम टाइप करिए।
  9. उसे अपने पीडीएफ़ की सेव लोकेशन बनाने के लिए विंडो के बाईं ओर किसी फ़ोल्डर पर क्लिक करिए।
  10. पर क्लिक करिए: यह विंडो के बॉटम दायें कोने पर होता है। ऐसा करने से आपका नया पीडीएफ़ सेव हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रीव्यू ऐप आइकन पर क्लिक करिए, जो कि आपके मैक के डॉक (Dock) में कुछ फ़ोटोज़ के टॉप (top) पर मैग्नीफ़ायर (magnifier) की तरह दिखता है।
  2. जो फ़ाइल सिलेक्शन (selection) विंडो खुलेगी, उसमें उस फ़ोल्डर पर जाइए जहां आपकी इमेज लोकेटेड हो, फिर जो इमेज मन में हो उसे चुनने के लिए उस पर क्लिक कर लीजिये। [२]
    • आप Command को दबाए रख कर और हर उस इमेज पर क्लिक करके, जिसे आप चुनना चाहते हैं, एक से अधिक इमेज को भी चुन सकते हैं।
  3. पर क्लिक करिए: यह विंडो के निचले दायें भाग में होता है। ऐसा करने से आपके इमेज प्रीव्यू में खुल जाते हैं।
  4. पर क्लिक करिए: यह मेनू आइटम आपके मैक के स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में होता है। इसको क्लिक करने से एक ड्रॉप डाउन मेनू सामने आने के लिए प्रॉम्प्ट होता है।
    • अगर आप अपनी इमेज के क्रम को फिर से व्यवस्थित करना चाहते हैं, तब बाएँ हाथ के साइड बार में उनको ऊपर या नीचे ड्रैग (drag) करके आप ऐसा कर सकते हैं।
  5. पर क्लिक करिए: यह आपको File ड्रॉप डाउन मेनू के बॉटम में मिलेगा।
  6. ड्रॉप डाउन बॉक्स पर क्लिक करिए: यह विंडो के बॉटम बाएँ कोने पर होगा। एक ड्रॉप डाउन मेनू सामने आयेगा।
    • अगर आपको प्रिंट सेटिंग्स में किसी परिवर्तन की आवश्यकता हो (जैसे कि फ़ोटो का ओरिएंटेशन (orientation)), पहले विंडो के बॉटम में Show Details पर क्लिक करिए, और अपनी मनपसंद सेटिंग्स चुन लीजिये।
  7. पर क्लिक करिए: यह विकल्प ड्रॉप डाउन मेनू में होता है। ऐसा करने से आपके लिए अपनी इमेज को पीडीएफ़ फ़ाइल में सेव करने के लिए विंडो खुल जाएगी।
  8. अपने पीडीएफ़ का नाम "Title" टेक्स्ट फ़ील्ड में टाइप करिए।
  9. विंडो के बाईं ओर, एक फ़ोल्डर (जैसे कि डेस्कटॉप ) पर क्लिक करिए जिसमें आप पीडीएफ़ सेव करेंगे।
  10. पर क्लिक करिए: यह विंडो के बॉटम दायें कोने पर होता है। ऐसा करने से आपका पीडीएफ़ सेव हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आईफोन पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़ोटोज़ ऐप आइकन पर टैप करिए, जो कि सफ़ेद बैकग्राउंड पर रंगबिरंगे पिनव्हील (pinwheel) जैसा दिखता है।
  2. उस अलबम पर टैप करिए जिसमें से आपको फ़ोटो चुनना है, फिर उस फ़ोटो पर टैप करिए जिसे आप पीडीएफ़ में बदलना चाहते हैं। फ़ोटो खुल जाएगी।
    • पहले आपको स्क्रीन के बॉटम दायें कोने पर Albums टैब को टैप करना होगा।
    • अगर आप अनेक फ़ोटो चुनना चाहते हैं, तब स्क्रीन के टॉप दायें कोने में Select पर टैप करिए, फिर प्रत्येक फ़ोटो जिसको आप चुनना चाहते हैं, उसे टैप करिए।
  3. यह स्क्रीन के बॉटम बाएँ कोने पर होता है। एक पॉप अप मेनू सामने आयेगा।
  4. पर टैप करिए: आपको यह प्रिन्टर के आकार का आइकन, मेनू की बॉटम पंक्ति में मिलेगा।
  5. "Printer Options" पेज पर, स्क्रीन के बॉटम में प्रीव्यू पर अपनी उँगलियों को एक दूसरे से दूर की ओर फैला कर ज़ूम इन करिए। यह आपकी चुनी हुई इमेज को पीडीएफ़ प्रीव्यू में खोल देगा। [३]
    • अगर आपके फोन में 3D टच है, तो आप प्रीव्यू पर नीचे को दबा कर एक नई विंडो खोल सकते हैं और फिर थोड़ी और ज़ोर से दबा कर पीडीएफ़ प्रीव्यू खोल सकते हैं।
  6. यह स्क्रीन के टॉप दायें कोने में होता है। यह स्क्रीन के बॉटम में एक मेनू को खोलेगा।
  7. को टैप करिए: फ़ोल्डर के आकार का यह आइकन मेनू की बॉटम पंक्ति में होता है। ऐसा करने से आपकी फ़ाइल ऐप की उपलब्ध लोकेशन्स की सूची खुल जाएगी।
  8. उस फ़ोल्डर या लोकेशन को टैप करिए जहां आप अपने पीडीएफ़ को सेव करना चाहते हैं।
    • अगर आपने On My iPhone लोकेशन चुनी है, तब आप अपने आईफोन पर एक लोकेशन (जैसे कि Numbers ) चुन सकेंगे।
  9. पर टैप करिए: यह स्क्रीन के टॉप दायें कोने पर होगा। आपका पीडीएफ़ आपकी चुनी हुई लोकेशन पर सेव हो जाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एण्ड्रोइड पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मुफ़्त इमेज से पीडीएफ़ कन्वर्टर ऐप को डाउनलोड कर लीजिये: Google Play Store ऐप खोलिए और फिर निम्नलिखित करिए:
    • सर्च बार पर टैप करिए।
    • image to pdf converter में टाइप करिए और Return या Search पर टैप करिए।
    • Image to PDF Converter ऐप पर टैप करिए जो सूर्य, दो पहाड़ों तथा शब्द "PDF" जैसा दिखता है।
    • टैप करिए INSTALL
    • जब प्रॉम्प्ट किया जाये तब ACCEPT टैप करिए।
  2. जब गूगल प्लेस्टोर में ऐप का डाउनलोड पूरा हो जाये तब OPEN पर टैप करिए, या अपने एण्ड्रोइड की ऐप ड्रावर (drawer) में इमेज टु पीडीएफ़ कन्वर्टर आइकन पर टैप करिए।
  3. पर टैप करिए: यह स्क्रीन के टॉप बाएँ कोने में होता है। इससे आपके एण्ड्रोइड पर इमेज की लोकेशन्स की लिस्ट आ जाएगी।
  4. आप जिस अलबम या लोकेशन से इमेजेज़ चुनना चाहते हैं उस पर टैप करिए।
  5. आप जिस इमेज को भी पीडीएफ़ फ़ाइल में शामिल करना चाहते हैं उस पर टैप करिए। प्रत्येक चुनी हुई इमेज के बॉटम दायें कोने पर आपको एक चेक का निशान दिखाई देना चाहिए।
  6. पर टैप करिए: यह स्क्रीन के टॉप दायें कोने पर होता है। ऐसा करने से वे इमेज आपकी पीडीएफ़ की सूची में जुड़ जाएँगी।
  7. यह स्क्रीन के टॉप पर "PDF" लिखे एक काग़ज़ के बगल में दाईं ओर मुँह किए तीर के निशान की तरह होता है। यह पीडीएफ़ पेज को खोलता है।
  8. पर टैप करिए: यह स्क्रीन के बॉटम में एक नीला बटन होता है। आपकी चुनी हुई इमेज(जेज़) पीडीएफ़ में जुड़ जाएंगी और आपके "Image to PDF Converter" फ़ोल्डर में शामिल हो जाएंगी जो आपके एण्ड्रोइड के डिफ़ौल्ट लोकेशन (जैसे कि एसडी कार्ड) में होगा।

सलाह

  • पीडीएफ़ अनेक सम्बद्ध इमेजेज़ को स्टोर करने की उपयोगी विधि है (जैसे कि आपके ड्राइवर्स लाइसेन्स का सामने और पीछे का भाग, आपके पासपोर्ट के पेज, तथा/या आपका आधार कार्ड)।

चेतावनी

  • पीडीएफ़ आम तौर पर अपने इमेज काउंटरपार्ट्स (counterparts) की तुलना में कहीं कम जगह घेरती हैं, इसलिए आप अपेक्षा कर सकते हैं कि आपकी इमेज की क्वालिटी में तो कमी आ ही जाएगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?