आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने कंप्यूटर को ईथरनेट केबल का उपयोग करके सीधे इंटरनेट राउटर से कैसे जोड़ें, साथ ही साथ विंडोज और मैक पर अपने ईथरनेट सेटिंग्स को कैसे सेट करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

राऊटर से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ईथरनेट केबल, जिसे RJ-45, CAT5 या CAT6 केबल के नाम से भी जाना जाता है, के प्रत्येक छोर पर एक चौकोर प्लग होता है। आप अपने कंप्यूटर को अपने राउटर से कनेक्ट करने के लिए एक ईथरनेट केबल का उपयोग करेंगे।
    • आपके मॉडेम और आपके राउटर को जोड़ने वाली केबल एक ईथरनेट केबल है, लेकिन उसका उपयोग ना करें, क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि वह कहाँ है।
  2. आपका राउटर आपके मॉडेम से जुड़ा होना चाहिए, जो आपकी दीवार में एक केबल या ईथरनेट पोर्ट से जुड़ा होना चाहिए, और आपको राउटर और/ या मॉडेम के सामने निरंतर एक लाइट दिखनी चाहिए।
    • यदि आपके पास बस एक मॉडेम है, तो सिर्फ यह सुनिश्चित करें कि वह आपकी दीवार में केबल या ईथरनेट पोर्ट से जुड़ा हुआ है।
  3. अपने कंप्यूटर और राउटर पर ईथरनेट पोर्ट का पता लगाएँ: इथरनेट पोर्ट्स चौकोर होते हैं, और उनके पास आमतौर पर एक आइकॉन होता है जो जुड़े हुए बॉक्सों (connected boxes) की एक श्रृंखला (series) को दर्शाता है।
    • आपके राउटर पर, ईथरनेट पोर्ट में आमतौर पर उनके ऊपर "LAN" (लोकल एरिया नेटवर्क) लिखा हुआ होगा।
    • यदि आप केवल एक मॉडेम से कनेक्ट कर रहे हैं, तो आपको जिस पोर्ट की आवश्यकता होगी, उसपर आमतौर पर "इंटरनेट" या "WAN" लिखा होगा।
  4. अपने ईथरनेट केबल को अपने कंप्यूटर और अपने राउटर में प्लग करें: जब तक आपका राउटर ऑनलाइन है, ऐसा करने से आपका कंप्यूटर इंटरनेट से लगभग तुरंत जुड़ जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर ईथरनेट सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए, स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में या तो Windows लोगो पर क्लिक करें, या Win की (key) दबाएँ।
  2. यह स्टार्ट विंडो के निचले-बाईं ओर है।
  3. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन्स की शीर्ष पंक्ति (top row) में है।
  4. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो के बाईं ओर है।
  5. आपको इस पेज के टॉप पर अपने इंटरनेट का नेटवर्क नाम (network name) दिखना चाहिए, जिसके नीचे "Connected" लिखा हुआ होगा; यह दर्शाता है कि आपका ईथरनेट कनेक्शन लाइव (live) है।
    • यदि आपका ईथरनेट काम नहीं कर रहा है, तो राउटर पर उपलब्ध किसी अन्य पोर्ट का उपयोग करके देखें या किसी अन्य ईथरनेट केबल का उपयोग करके देखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर ईथरनेट सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में स्थित सेब के आकार के आइकन पर क्लिक करें।
  2. पर क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन एप्पल मेनू ड्राप-डाउन विंडो में दिखेगा।
  3. पर क्लिक करें: यह नेटवर्क विंडो ओपन करेगा।
  4. यह आपकी स्क्रीन के बाईं तरफ के हिस्से में होगा।
  5. पर क्लिक करें: यह विंडो के नीचले-दाहिने हिस्से में होगा।
  6. टैब पर क्लिक करें: यह टैब एडवांस्ड विंडो (Advanced Window) के शीर्ष (top) के पास होगा।
  7. यह सुनिश्चित करें कि "Configure IPv4" बॉक्स पर "Using DHCP" लिखा है: यदि नहीं, तो फिर स्क्रीन के टॉप पर "Configure IPv4" के दाईं ओर स्थित बॉक्स पर क्लिक करें और Using DHCP को चुनें।
  8. पर क्लिक करें: यह पेज के दाईं ओर है। यह सुनिश्चित करेगा कि आप ईथरनेट से कनेक्ट रहते हुए इंटरनेट का उपयोग कर पाएं।
  9. पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के निचले-दाएं कोने में है। आपका ईथरनेट कनेक्शन अब लाइव होना चाहिए।

सलाह

  • ऐसे Macs जिनमें ईथरनेट पोर्ट्स नहीं हैं, उनमें ईथरनेट से कनेक्ट करने के लिए आप एक USB-C-to-Ethernet converter का उपयोग कर सकते हैं।

चेतावनी

  • यदि आप एक प्राइमरी कनेक्शन टाइप के रूप में ईथरनेट का उपयोग करने वाले हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आपने इसे उस क्षेत्र में सेट किया है जिसमें आप अपना कंप्यूटर रखने वाले हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?