आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ लेख आपको एंड्राइड डिवाइस पर एप्स डिलीट करना सिखाएगा। फैक्ट्री-इंस्टॉल या बिल्ट-इन सिस्टम एप को हटाने के लिए, आपको पहले तो अपनी डिवाइस को रूट (Root) करना होगा फिर उसके बाद उन्हें एक डेस्कटॉप कंप्यूटर के माध्यम से डिलीट करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डाउनलोड किये हुए एप्स को अनइंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी डिवाइस के सेटिंग एप को खोलें।
    • आप अपनी डिवाइस के साथ पहले से ही इंस्टॉल होकर आये एप को इस विधि से नहीं हटा पाएँगे। पहले से लोड होकर आये एप (इन बिल्ट एप) हटाने की जानकारी पाने के लिए अगले भाग को देखें।
  2. यह आपको "Device" भाग में मिलेगा।
  3. नीचे तक स्क्रॉल करते जाएँ और फिर आप जिस एप को डिलीट करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
  4. पर टैप करें।
    • यदि आपको वहाँ पर कोई भी UNINSTALL बटन नजर नहीं आती, तो इसका मतलब कि वो एक डिफ़ॉल्ट या सिस्टम एप है, जिसे आपकी डिवाइस रूट किये बिना डिलीट नहीं किया जा सकता। आप चाहें तो इसकी कार्यप्रणाली पर रोक लगाने के लिए DISABLE पर टैप कर सकते हैं और इसे डिवाइस से छिपा भी सकते हैं। इसे पूरी तरह से हटाने के लिए आपको अपनी डिवाइस रूट करना होगी और फिर डेस्कटॉप कंप्यूटर के जरिये इसे डिलीट कर पाएँगे।
  5. एप आपकी डिवाइस से हट जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सिस्टम और डिवाइस के बिल्ट-इन एप्स को अनइंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैसे कि एंड्राइड की हर एक डिवाइस के लिए रूट करने की प्रक्रिया अलग होती है, इसलिए यह भाग इस विधि का बहुत ही मुश्किल हिस्सा है। यहाँ तक कि आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाली सर्विस भी डिवाइस रूट करने की आपकी क्षमता को प्रभावित कर सकती है। कुछ फोन, जैसे कि नेक्सस लाइन पर रूटिंग प्रक्रिया बहुत ही आसान भी होती है। इसके अलावा बाकी की डिवाइस पर यह प्रक्रिया नामुमकिन ही है। आपकी डिवाइस के साथ पहले से लोड होकर आने वाले एप्स को हटाने के लिए रूट प्रक्रिया जरूरी है।
    • ऐंसे में अलग-अलग डिवाइस पर एंड्राइड को रूट करने की ज्यादा जानकारी पाने, साथ ही अपनी डिवाइस के लिए जरूरी जानकारी पाने के लिए, खोज करें।
  2. अपने कंप्यूटर पर एंड्राइड एसडीके (Android SDK) इंस्टॉल करें: आपकी डिवाइस के रूट होने के बाद आप एंड्राइड डिबग ब्रिज (Android Debug Bridge (ADB)), जिसमें आपके एप को कमांड लाइन के जरिये हटाने के लिए एंड्राइड एसडीके (Android SDK) हो, इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो यहाँ से एंड्राइड एसडीके डाउनलोड कर सकते हैं। आपको इसके लिए सिर्फ "SDK Tools only" पैकेज की जरूरत होगी, ना कि पूरे डेवलपमेंट एनवायरनमेंट की। अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इंस्टॉलर डाउनलोड और रन करें।
  3. अपनी एंड्राइड डिवाइस को यूएसबी (USB) के जरिये कंप्यूटर से जोड़ें: अपनी एंड्राइड डिवाइस को जोड़ने के लिए एक अच्छी यूएसबी केबल का इस्तेमाल करें। आप से जिन भी ड्राईवर इंस्टॉल करने को कहा जाए, उन्हें इंस्टाल कर लें।
  4. अपनी डिवाइस पर यूएसबी डिबगिंग (USB Debugging) मोड चालू कर लें: यदि रूट प्रक्रिया के दौरान यह पहले से ही चालू नहीं हुआ है, तो अब आपको यूएसबी डिबगिंग चालू करना होगी। [१]
    • सेटिंग एप खोलें और "About phone" पर टैप करें।
    • छिपे हुए "Developer options" मेन्यू को जानने के लिए "Build number" एंट्री को सात बार क्लिक करें।
    • पहले वाली स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद "Developer options" मेन्यू को खोलें।
    • "USB debugging" को एनेबल करें।
  5. ADB कमांड प्रांप्ट के माध्यम से चलता है। इसे लांच करने का सबसे अच्छा तरीका इसे पहले विंडो एक्स्प्लोरर के जरिये खोजना है।
    • आपने जिस फोल्डर पर ADB को इंस्टॉल किया था, उस फोल्डर पर जाएँ। वैसे तो ये बाय डिफ़ॉल्ट C:\Users\ username \AppData\Local\Android\android-sdk\platform-tools ही होता है।
    • Shift को दबाएँ और फोल्डर में राईट क्लिक करें।
    • Open command window here पर क्लिक करें। यह आपके सामने कमांड प्रांप्ट लांच कर देगा।
  6. कमांड प्रांप्ट पर पहुँचने के बाद, आप ADB के जरिये आपकी डिवाइस पर इंस्टॉल एप्स की लिस्ट निकाल सकते हैं। कमांड प्रांप्ट पर ऐंसा लिखें:
    • adb shell लिखें और Enter दबाएँ। इस तरह से आपकी डिवाइस पर एक कमांड प्रांप्ट शुरू हो जाएगा।
    • cd system/app लिखें और Enter दबाएँ। इससे आपकी डिवाइस पर मौजूद एप्स का फोल्डर खुल जाएगा।
    • ls लिखें और Enter दबाएँ। इससे आपकी डिवाइस पर इंस्टॉल सारे एप्स की एक लिस्ट सामने आ जाएगी।
  7. एप्स की ये लिस्ट जरा बड़ी भी हो सकती है। लिस्ट पर स्क्रॉल करें और उस एप को ढूंढें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। उस एप की फाइल का पूरा नाम नोट कर लें।
  8. उस सिस्टम एप को अनइंस्टॉल करें, जिसे आप हटाना चाहते हैं : एप हटाने के लिए rm AppName .apk लिखें और Enter दबाएँ। किसी और एप को हटाने के लिए भी आप इसी तरह विधि को दोहरा सकते हैं। [२]
    • एप हटाने के बाद और अपने फोन को रिबूट कर प्रक्रिया पूरी करने के लिए reboot लिखें और Enter दबाएँ।

सलाह

  • यदि आप किसी ऐंसे एप को डिलीट कर देते हैं, जिसे आपने खरीदा है, तो आप उस एप को दोबारा इंस्टॉल कर सकते हैं, वो भी बिना किसी खर्च के। खरीदे हुए एप को दोबारा इंस्टॉल करने के लिए अपनी एंड्राइड डिवाइस पर प्ले स्टोर खोलें, ☰ टैप करें और फिर My Apps पर जाएँ। अब आप जिस एप को दोबारा इंस्टॉल करना चाहते हैं, उसके सामने मौजूद INSTALL पर क्लिक करें।

चेतावनी

  • जब भी आप एंड्राइड पर किसी एप को डिलीट करते हैं, तो उसके साथ ही उस एप से जुड़ी सारी जानकारी भी साथ में डिलीट हो जाती है। अपनी डिवाइस से एप डिलीट करने से पहले उस पर मौजूद हर उस जानकारी का बैकअप जरुर करके रख लें जिसे आप सेव करना चाहते हैं।
  • ADB टर्मिनल के जरिये एप्लीकेशन अनइंस्टॉल करते वक़्त जरा सावधानी बरतें। यदि आप गलती से अपनी डिवाइस की कार्यप्रणाली के लिए आवश्यक किसी जरूरी एप्लीकेशन को हटा देते हैं, तो आप अपनी डिवाइस को अनुपयोगी बना लेंगे। आप जिस एप को डिलीट करने जा रहे हैं, उसके बारे में हमेशा पहले खोजबीन जरुर कर लें।
  • कुछ एंड्राइड डिवाइस आपको कुछ खास एप्स डिलीट करने की अनुमति नहीं देते, ख़ास तौर पर तब, जब वो पहले से ही डिवाइस पर अपलोड होकर आए हों। आपकी एंड्राइड डिवाइस की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए जरूरी एप्स को कभी भी डिलीट नहीं किया जा सकता।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?