आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाएगा कि आप कैसे एंड्राइड या आईफ़ोन के व्हाट्सप्प में फ़ॉन्ट को बदल सकते है या फिर उसे स्टाइलिश बना सकते है | पर ध्यान रहे आप हमेशा के लिए व्हाट्सप्प के फ़ॉन्ट को बदल नहीं सकते | आप इसे बोल्ड, इटैलिक्स, क्रॉस आउट या फिर FixedSys फॉन्ट में बदल सकते है लेकिन हर मैसेज के लिए आपको हर बार कमांड का यूज़ करना होगा |

  1. व्हाट्सप्प आइकॉन पर टैप करें जो एक हरे रंग के बैकग्राउंड पर एक सफ़ेद स्पीच बबल और रिसीवर के जैसा लगता है |
    • अगर व्हाट्सप्प लॉगिन स्क्रीन को प्रांप्ट करती है तो ऑनस्क्रीन निदेशों का पालन करते हुए अपने फ़ोन नंबर से लॉगिन करें |
  2. पर टैप करें: यह एक स्पीच बबल शेप का आइकॉन होगा जो स्क्रीन पर नीचे की तरफ दिखाई देगा | यह करंट (हाल में हुई) कन्वर्सेशन की लिस्ट खोल देगा |
    • एंड्राइड का इस्तेमाल करते हुए आप चैट्स टैब पर क्लिक करेंगे जो आपको स्क्रीन में टॉप पर दिखाई देगा | #*अगर व्हाट्सप्प किसी चैट पर ओपन होता है तो चैट पेज पर जाने के लिए बैक बटन का इस्तेमाल करें जो आपको स्क्रीन में ऊपर बायीं ओर दिखाई देगा |
  3. उस चैट पर टैप करें जिसे आपको किसी अलग फॉन्ट में मैसेज करना है |
    • ऊपर दायीं ओर (आईफ़ोन में ) और नीचे बायीं ओर (एंड्राइड) में “न्यू-चैट” पर टैप करके आप आप एक नयी चैट भी ओपन कर सकते है ओर फिर कांटेक्ट सेलेक्ट करें |
  4. यह आपको स्क्रीन में नीचे की ओर दिखाई देगा | ऐसा करते ही स्मार्ट फ़ोन का ऑनस्क्रीन कीबोर्ड (Keyboard) खुल जायेगा |
  5. वह मैसेज लिखें जिसे आप अलग फ़ॉन्ट में भेजना चाहते हैं |
  6. आपके पास फ़ॉन्ट को बदलने की कई सारी अलग-अलग ऑप्शन हैं: [१]
    • टैक्स्ट को bold करने के लिए मैसेज की शुरुआत और अंत में * एस्ट्रिक टाइप करें जैसे *Hello!* बन जायेगा Hello!
    • टैक्स्ट को italicize करने के लिए मैसेज की शुरुआत और अंत में _ अंडरस्कोर डालें जैसे _How are you?_ बन जायेगा How are you?
    • स्ट्राइकथ्रू डालने के लिए (टैक्स्ट को काटती हुई लाइन ), मैसेज की शुरुआत और अंत में ~ एक टिल्ड टाइप करें (उदाहरण के लिए ~I made a typo~ )
  7. मैसेज की शुरुआत और अंत में तीन बैककॉटस टाइप करके (apostrophes ``` आप एक सीक्रेट फ़ॉन्ट अनलॉक कर सकते हैं जो बिल्कुल कमांड प्रांप्ट एंड टर्मिनल में यूज़ होने वाले टैक्स्ट से मिलता-जुलता होगा |
    • उदहारण के लिए, ```Computers will conquer mankind``` बन जायेगा Computers will conquer mankind जब इसे भेजा जायेगा |
    • आईफोन पर आपको कीबोर्ड (Keyboard) पर दिए गए 123 बटन को टैप करना पड़ेगा अब एपॉस्ट्रॉफ़ी की ' को टैप करके होल्ड करें |अब बैककॉटस लाने के लिए रिजल्ट में आए पॉप-अप (Pop-up) मैन्यू में सबसे बायीं तरफ दी गयी ऑप्शन को सेलेक्ट करें |
  8. "Send" आइकॉन पर टैप करें जो आपको टैक्स्ट बॉक्स के दायीं ओर दिखेगा | आपका मैसेज अपने आप ही फॉर्मेट होकर चला जायेगा |
    • अपने मैसेज के दोनों तरफ आपने जिन चिन्हों का इस्तेमाल किया हैं वें कन्वर्सेशन में दिखाई नहीं देंगें |

सलाह

  • आईफोन यूज़र को पॉप-अप मैन्यू लाने के लिए अपने टैक्सट को टैप और होल्ड करना होगा | सारा टैक्स्ट सेलेक्ट करने के लिए अब मैन्यू में Select All ऑप्शन पर टैप करें और B , I या U पर टैप करें ताकि आप पूरे टैक्स्ट को बोल्ड इटैलिक्स या अंडरलाइन कर सकें |एंड्राइड यूज़र भी इस ऑप्शन का यूज़ कर सकता है पर इसमें टैप करने के बाद टैक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए होल्ड करके रखना होगा और फिर ऊपर दायीं ओर दिए गए को टैप करना होगा और फिर कोई भी ऑप्शन (e.g., B for bold) सेलेक्ट किया जा सकता है |

चेतावनी

  • फॉर्मेटिंग सिंबल (Formatting symbol) के बीच वाला ही टैक्स्ट बदलेगा |
  • व्हाट्सप्प में हमेशा के लिए टैक्स्ट को बदलने का कोई तरीका नहीं है |

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?