आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको आपके एंड्रॉयड (Android) फ़ोन पर किसी ऐप के लिए स्क्रीन ओवरले (Overlay) पर्मिशन (एक ऐसा फीचर, जो किसी ऐप को दूसरे ऐप पर दिखाई देने की पर्मिशन देता है) को डिसेबल करना सिखाएगी। कभी-कभी, जब स्क्रीन ओवरले दूसरे ऐप के साथ कोंफिलिक्ट में या सामने आ जाता है, तो एक एरर मैसेज आता है। यह कुछ ऐप्स को लॉन्च करने या सही तरीके से काम करने से रोक सकता है। आप किसी स्टॉक एंड्रॉयड फोन, सैमसंग गैलेक्सी फोन या एलजी फोन पर सेटिंग्स मेनू में ऐप के स्क्रीन ओवरले की पर्मिशन को डिसेबल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्टॉक एंड्रॉयड पर (On Stock Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह स्क्वायर के एक ग्रिड के आइकॉन के साइड में मेनू के टॉप की तरफ होता है। [१]
  2. पर टैप करें: यह पेज के नीचे की तरफ होता है।
  3. पर टैप करें: यह मेनू के नीचे लास्ट ऑप्शन होता है।
  4. पर टैप करें: यह टॉप से फोर्थ ऑप्शन पर होता है।
  5. उस एप्लिकेशन पर टैप करें, जिसके लिए आप स्क्रीन ओवरले को डिसेबल करना चाहते हैं: यदि आप एक एरर मैसेज की वजह से इस फीचर को बंद कर रहे हैं, तो उस एप्लिकेशन को सिलैक्ट करें, जिसने आपको एरर मैसेज दिया है या ऐसा ऐप जो आपको लगता है कि प्रॉब्लम की वजह हो सकता है। फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप, ट्वाइलाइट, ये वो आम एप्लिकेशन, जिनमें, स्क्रीन ओवरले होते हैं।
    • कुछ डिवाइस पर, आपको केवल उनके साइड में स्विच के साथ स्क्रीन ओवरले के साथ एप्लिकेशन की एक लिस्ट दिखाई देगी, इस केस में, सिलैक्टेड ऐप के लिए स्क्रीन ओवरले को बंद करने के लिए स्विच पर टैप करें।
  6. जिस ऐप को आप डिसेबल करना चाहते हैं, उसके लिए स्विच ऑफ पर टैप करें: यह उस ऐप के लिए स्क्रीन ओवरले पर्मिशन को बंद कर देगा।
    • यदि आपको पता नहीं है कि किस ऐप की वजह से प्रॉब्लम हो रही है, तो आप उन सभी को डिसेबल करने की कोशिश कर सकते हैं और उन्हें एक-एक करके वापस से एनेबल कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक सैमसंग गैलेक्सी पर (On a Samsung Galaxy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर टैप करें: यह चार डॉट्स के आइकॉन के साइड में, मेनू से लगभग आधा नीचे होता है। यह आपके फ़ोन के सभी ऐप्स की एक लिस्ट को खोलेगा।
  2. पर टैप करें: यह पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में थ्री-डॉट आइकॉन होता है। यह कुछ एक्सट्रा ऑप्शन के साथ एक ड्रॉप-डाउन मेनू को खोलता है।
  3. पर टैप करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में दूसरा आखिरी ऑप्शन होता है। यह स्पेशल ऐप सेटिंग्स के एक मेनू को खोलता है।
  4. पर टैप करें: यह ऊपर से फोर्थ ऑप्शन होता है, पेज को नीचे की तरफ रखें।
  5. जिस ऐप को आप डिसेबल करना चाहते हैं, उसके लिए स्विच ऑफ पर टैप करें: यह उस ऐप के लिए स्क्रीन ओवरले पर्मिशन को बंद कर देगा।
    • यदि आपको पता नहीं है कि किस ऐप की वजह से प्रॉब्लम हो रही है, तो आप उन सभी को डिसेबल करने की कोशिश कर सकते हैं और उन्हें एक-एक करके वापस से एनेबल कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एलजी पर (On an LG)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर यह ग्रे गियर आइकॉन ऐप ड्रावर में पाया जाता है।
    • आप नोटिफिकेशन शेड तक एक्सैस करने के लिए ऊपर से नीचे स्वाइप करके सेटिंग्स मेन्यू को भी एक्सैस कर सकते हैं और फिर अपर-राइट कॉर्नर में गियर आइकॉन पर टैप करें।
  2. पर टैप करें: यह एक पाई (pie) चार्ट और तीन डॉट्स वाले आइकॉन के साइड में होता है।
  3. पर टैप करें: यह ऐप्स मेनू के अपर-राइट कॉर्नर में मौजूद होता है। यह एक ड्रॉप-डाउन मेनू डिस्प्ले करेगा।
  4. पर टैप करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में पहला ऑप्शन होता है।
  5. पर टैप करें: यह "Advanced" हैडिंग के अंतर्गत होता है।
  6. कॉमन ऐप्स, जिनमें स्क्रीन ओवरले होता है, मैसेंजर, व्हाट्सएप (WhatsApp), क्लीन मास्टर (Clean Master), ड्रूप (Drupe), स्क्रीन रिकार्डर (screen recorders) और लक्स (Lux) होते हैं
  7. “Permit drawing over other apps” स्विच को ऑफ पोजीशन पर स्लाइड करें: स्क्रीन ओवरले अब इस ऐप के लिए डिसेबल हो गए हैं। अब आप उस ऐप पर वापस लौट सकते हैं, जिसमें आपने दोबारा कोशिश करने के लिए एरर मैसेज देखा था।
    • यदि आपको पता नहीं है कि किस ऐप की वजह से प्रॉब्लम हो रही है, तो आपको उन सभी को डिसेबल करना पड़ सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,९०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?