आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डेबिट कार्ड सुविधाजनक हैं, लेकिन अपने बैलेंस को चेक करने में परेशानी हो सकती है। अपना बैलेंस चेक करने का प्रयास करते समय, हमेशा अपने कार्ड जारीकर्ता (issuer) के ऑफिशियल सोर्सेज पर जाएं। इसमें स्वयं बैंक या स्टोर पर जाना, उनकी वेबसाइट पर जाना, या उनके मोबाइल एप्लिकेशन का यूज करना हो सकता है। इसके अलावा, अपने बैलेंस को पाने के लिए आप जिन नंबर्स पर कॉल या टेक्स्ट कर सकते हैं, उनको ऑनलाइन चेक करें। अंत में, आप अपने कार्ड को स्वीकार करने के लिए जारीकर्ता द्वारा अप्रूव किए गए मर्चेंट या ATM का यूज करके अपने बैलेंस को पता कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बैंक डेबिट कार्ड को चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यदि आप अभी तक नहीं आए हैं, तो आपको अपने अकाउंट की जानकारी को यूजर ID और पासवर्ड से जोड़ना होगा। वेबसाइट में लॉग इन करने के लिए इनका यूज करें। आपके अकाउंट की समरी पेज पर प्रमुखता से दिखाई जाएगी। [१]
  2. अधिकांश बैंक के पास अब बैंकिंग के लिए ऑफिशियल एप्लीकेशन्स हैं। उदाहरण के लिए, हंटिंगटन बैंक (Huntington Bank) के पास हंटिंगटन मोबाइल और एली बैंक (Ally Bank) के पास एली मोबाइल है। उसी यूजर आईडी और पासवर्ड का यूज करके ऐप्लिकेशन में लॉगिन करें जिसे आप बैंक की वेबसाइट को ऐक्सेस करने के लिए यूज करते हैं, या यदि आपने रेजिस्टर नहीं किया है तो उसके लिए रेजिस्टर करें।
  3. किसी भी ATM को काम करना चाहिए, क्योंकि वे सभी फाइनेंसियल सिस्टम से जुड़े हुए हैं। बस मशीन में अपना कार्ड डालें, अपना पिन नंबर डालें, और बैलेंस ऑप्शन पर जाएँ।
    • आपके कार्ड जारीकर्ता से अफ़िलीएटेड कोई भी ATM यूज के लिए फीस चार्ज नहीं कर सकता है।
  4. कई बैंक आपको अपने अकाउंट में बदलावों जैसे कि डिपॉज़िट और विथड्रॉल के लिए टेक्स्ट मैसेज भेजेंगे। आपको अपने अकाउंट में वेबसाइट या एप्लिकेशन के द्वारा लॉग इन करना होगा, फिर मैसेजेस के लिए साइन अप करना होगा। अपना बैलेंस देखने के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स को फ़ॉलो करें। [२]
    • कई बैंक आपको अपने फ़ोन के बजाय आपके ईमेल एड्रेस पर भी इन अलर्ट्स को भेजने की अनुमति देते हैं।
    • टेक्स्ट मैसेज यूज करने पर, आपके फोन कैरियर द्वारा निर्धारित मैसेज और डेटा रेट्स भी लगते हैं।
  5. जब आप बैंक में जाते हैं, तो टेलर आपकी मदद कर सकेगा। अपना बैलेंस या अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के बारे में उनसे बात करें। वे आपको डिटेल जानकारी दे सकते हैं जो आपको हर महीने में स्नेल मेल या ईमेल द्वारा भेजे गए स्टेट्मेंट्स से मिलती है।
    • कुछ प्रीपेड कार्ड, जैसे कि यू.एस. बैंक रिलियाकार्ड (U.S. Bank ReliaCard) में, अधिक संभावना है कि टेलर आपके बैलेंस को नहीं देख पाएंगे। [३]
  6. अपने बैंक की वेबसाइट या बैंक की ऑफिशियल मेल को चेक करके उनका फोन नंबर पता करें। आपके बैंक में एक ऑटोमेटेड सिस्टम हो सकता है जहाँ आप सिस्टम के प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करके अपने बैलेंस को देख सकते हैं। हालांकि, सिस्टम आपको यह भी बताएगा कि आप बैंक रिप्रेजेंटेटिव से बात करने के लिए अक्सर 0 नंबर दबा सकते हैं। [४]
    • आपके अकाउंट को एक्सेस करने से पहले बैंक रिप्रेजेंटेटिव को आपके सोशल सिक्योरिटी नंबर के अंतिम चार अंकों जैसी पर्सनल आइडेंटिफिकेशन की जरूरत होगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

प्रीपेड डेबिट कार्ड्स को चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आप कार्ड जारीकर्ता की वेबसाइट पर जाते हैं। उदाहरण के लिए, वॉलमार्ट से आपको मिले डेबिट कार्ड के लिए वॉलमार्ट में जाएं। अपना बैलेंस चेक करने के लिए लॉग इन करें। आपको अपना कार्ड नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर अपना कार्ड रजिस्टर करना होगा। [५]
    • आमतौर पर, तीन से छह अंकों का सिक्योरिटी कोड कार्ड के पीछे सिक्योरिटी स्ट्रिप के नीचे होता है, जिसे आपको खरोंचना या छीलना पडेगा। कार्ड नंबर कार्ड के आगे या पीछे 16 नंबर्स की एक स्ट्रिंग है।
  2. घर से दूर अपने कार्ड को चेक करने का एक क्विक तरीका इसको वहाँ यूज करना है जहां आपको पता है कि यह काम करेगा। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास कोई वीजा (VISA) प्रीपेड डेबिट कार्ड है, तो वीजा को स्वीकार करने वाली जगह पर कैशियर आपका बैलेंस दिखा सकता है, जब वे आपके कार्ड को स्कैन करते हैं।
  3. कार्ड जारीकर्ता की फोन ऐप्लिकेशन में लॉगिन करें: ज्यादातर बड़े स्टोर चेन और क्रेडिट कंपनियों जैसे कुछ कार्ड जारीकर्ताओं ने एप्लीकेशन निकाल दी हैं। वॉलमार्ट के पास वॉलमार्ट मनीकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस द्वारा ब्लूबर्ड के पास ब्लूबर्ड मोबाइल एप्लिकेशन है। अपने कार्ड को रेजिस्टर करने के लिए एप्लिकेशन का यूज करें और आपके द्वारा चुने गए यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें। [६]
  4. कुछ कार्ड जारीकर्ता आपको अपने कार्डहोल्डर अकाउंट में अपना फ़ोन रेजिस्टर करने के बाद एक टेक्स्ट भेजने देते हैं। उदाहरण के लिए, वॉलमार्ट (Walmart) कार्ड के बैलेंस को चेक करने के लिए अपने कार्ड के अंतिम चार नंबर्स के बाद BAL लिखकर 96411 पर टेक्स्ट करें। टेक्सटिंग ऑप्शन्स के लिए अपने कार्ड जारीकर्ता की वेबसाइट देखें। [७]
    • याद रखें, मैसेज और डेटा रेट्स आपके फ़ोन कैरियर के अनुसार लगती हैं।

सलाह

  • अपने अकाउंट को ऐक्सेस करने पर केवल कार्ड जारीकर्ता (issuer) की ऑफ़िशियल साइट का यूज़ करें।
  • नेटवर्क के ATM का यूज करें। इससे सुनिश्चित रहेगा कि आपको अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २१,०८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?