आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो आपने बिटकॉइन के बारे में सुना है और कुछ डिजिटल संपत्ति बनाने को तैयार हैं। आप बिटकॉइन्स खरीद और बेच सकते हैं, या उसको ‘माइन (mine)’ कर सकते हैं। बिटकॉइन माइनिंग दरअसल अन्य बिटकॉइन सौदों की पुष्टि की प्रक्रिया है, जिसके लिए यूज़र्स को रिवॉर्ड मिलता है। बिटकॉइन इकॉनमी (bitcoin economy) के पीछे यही केंद्रीय विचारधारा है, और माइनिंग का इस्तेमाल सौदों को सुरक्षित एवं विश्वसनीय बनाए रखने के लिए किया जाता है। इस गाइड में यह बताया जाएगा कि बिटकॉइन माइनिंग कैसे किया जाए व किस तरह संभावित आमदनी करें।

  1. जब बिटकॉइन पहले शुरू हुआ था तब यह संभव था कि डेस्कटॉप के सीपीयू तथा जीपीयू मात्र के उपयोग से माइनिंग कर लिया जाये। हालांकि, यह अभी भी संभव है, परंतु इसके परिणाम, इस विधि को अव्यवहार्य बना देते हैं। कॉइन्स के माइनिंग से होने वाली आय, बिजली पर होने वाले ख़र्च से कहीं कम होगी। इसके स्थान पर कस्टम हार्डवेयर उतनी ही पावर के ख़र्च में कहीं बेहतर प्रोसेसिंग करने देता है।
    • कस्टम हार्डवेयर कार्ड्स के रूप में मिलता है जिसे कम्प्युटर में वैसे ही लगाते हैं जैसे ग्राफिक कार्ड्स
    • बटरफ़्लाई लैब्स, बिटकॉइन अल्ट्रा, कॉइन टेरा आदि लोकप्रिय बिटकॉइन-माइनिंग हार्डवेयर हैं।
    • प्रति सेकंड किए जाने वाले ऑपरेशनों की संख्या के आधार पर, समर्पित बिटकॉइन माइनिंग मशीन की क़ीमत, कुछ सौ डॉलर से लेकर दसियों हज़ार तक हो सकती है।
  2. बिटकॉइन्स को डिजिटल वालेट में रखा जाता है, जो कि आपके धन की सुरक्षा के लिए एनक्रिप्टेड होते हैं। ये वालेट या तो स्थानीय या ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन सेवा जो आपके वालेट को होस्ट करती है उस तक पहुँच नहीं सकती, परंतु ये कम सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यदि उनकी ओर कुछ विनाशकारी होगा, तो संभवतः आपका धन खो सकता है।
    • सुरक्षा कारणों से, अधिकतर स्थापित बिटकॉइन यूज़र्स, स्थानीय वालेट के उपयोग की संस्तुति करते हैं।
    • स्थानीय वालेट में खास तौर पर सम्पूर्ण ब्लॉकचेन, जो बिटकॉइन के सौदों का सम्पूर्ण इतिहास होती है, की पुष्टि की आवश्यकता होती है। ब्लॉकचेन की होस्टिंग ही बिटकॉइन को चलाने और सुरक्षित रखने में मदद करती है। इस ब्लॉकचेन को पहली बार समकालीन करने में लगभग एक दिन या अधिक का समय लग सकता है।
    • बिटकॉइन क्यूटी, आर्मरी, और मल्टीबिट लोकप्रिय स्थानीय वालेट हैं। मल्टीबिट के लिए सम्पूर्ण ब्लॉकचेन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
    • आप अपनी मोबाइल डिवाइस के लिए भी वालेट ऐप पा सकते हैं। इनमें सम्पूर्ण ब्लॉकचेन को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ब्लॉकचेन तथा कॉइनजार लोकप्रिय ऐप्स में शामिल हैं।
    • वालेट के खोने से, आपका धन खो सकता है! [१]
  3. चूंकि वालेट्स का कोई स्वामित्व नहीं होता है, जो भी उस तक पहुंच जाएगा, वो अपनी इच्छानुसार आपके कॉइन्स इस्तेमाल कर सकता है। इसे बचाने के लिए, दो पदों वाले सत्यापन को सक्षम करिए तथा वालेट को ऐसे कंप्यूटर पर रखिए जिस तक इन्टरनेट की पहुँच न हो, हो सके तो वालेट को मेमोरी स्टिक में या एसडी कार्ड में रखिए जिसे आप निकाल और वालेट को साथ रख सकें।
  4. जब कॉइन्स के माइनिंग को शुरू करने का समय आता है, आपके पास दो मुख्य विकल्प होते हैं: किसी स्थापित पूल के साथ जुड़ जाइए या अकेले माइनिंग करिए। पूल में आप संसाधन साझा कर सकते हैं और परितोषिक में हिस्सा पा सकते हैं, जिससे लाभ जल्दी हो सकता है। अकेले माइनिंग दुष्कर हो सकता है, चूंकि नए बिटकॉइन्स को पाना बहुत प्रतिद्वंद्वितापूर्ण है, मगर आप जो भी माइनिंग करेंगे वह सब आपका ही होगा। [२]
    • बिना किसी पूल में सम्मिलित हुये, शायद आप को एक साल या उससे भी अधिक समय तक एक भी बिटकॉइन न मिले, चूंकि कॉइन उस पूल को मिलता है जो उसे खोजता है। [३]
    • अधिकांश पूल आपकी आय का कुछ भाग (लगभग 2 प्रतिशत) शुल्क के रूप में लेते हैं।
    • जब आप पूल में शामिल होंगे तब आपको “वर्कर” बनाना होगा। यह एक सबअकाउंट होगा जो पूल में आपके योगदान का हिसाब रखेगा। आप एक साथ कई वर्कर बना सकते हैं। प्रत्येक पूल में वर्कर बनाने के अपने नियम होते हैं।
  5. सामान्यतः माइनिंग प्रोग्राम, ओपेन सोर्स और निःशुल्क उपलब्ध होते हैं। इस्तेमाल किए जाने वाले हार्डवेयर के आधार पर विभिन्न माइनिंग प्रोग्राम उपलब्ध हैं। माइनिंग प्रोग्राम कमांड लाइन पर रन करते हैं, और सही तरह से शुरू करने के लिए शायद उनमें batch file की आवश्यकता हो, विशेषकर यदि उनको किसी पूल से जोड़ रहे होंगे तब।
    • सीजीमाइनर और बीएफ़जीमाइनर दो सबसे लोकप्रिय माइनिंग प्रोग्राम हैं। ईज़ीमाइनर कमांड लाइन के स्थान पर ग्राफ़िकल इंटरफ़ेस से चलता है।
    • अपने माइनिंग प्रोग्राम को पूल से सम्बद्ध करने के लिए विशिष्ट विवरणों को प्राप्त करने हेतु, अपने पूल के हेल्प प्रभाग को देखिये।
    • यदि आप अकेले माइनिंग कर रहे हैं, अपने माइनिंग प्रोग्राम को अपने व्यक्तिगत वालेट से संबद्ध करना सुनिश्चित करें, ताकि जो कुछ भी आप कमाएं, स्वतः जमा हो जाये। यदि आप पूल के भाग के रूप में माइनिंग कर रहे हैं, आप अपने वालेट को पूल में, अपने यूज़र खाते से संबद्ध कर देंगे। जब भी कमाई होगी कॉइन्स का अंतरण हो जाएगा।
  6. जब आपका माइनर कनफ़ीगर हो जाएगा, आप अपना माइनिंग ऑपरेशन शुरू कर सकते हैं। यदि आवश्यक हो तो अपनी बनाई हुई बैच फ़ाइल को रन करिए और माइनर को संबद्ध होते और माइनिंग करते हुये देखिये। जब माइनर काम कर रहा होगा तब आप अपने कंप्यूटर के शेष भाग को घिसटता हुआ जैसा धीमा पाएंगे।
  7. 7
    तापमान पर नज़र रखिए: माइनिंग प्रोग्राम हार्डवेयर को अतिरिक्त परिश्रम करवाते हैं, विशेषकर यदि हार्डवेयर माइनिंग के लिए डिज़ाइन ही न किया गया हो। यह सुनिश्चित करने के लिए कि तापमान सुरक्षित सीमा से ऊपर न जाये SpeedFan जैसे किसी प्रोग्राम का इस्तेमाल करें।
  8. अपनी लाभप्रदता की जांच करें। जब आप थोड़ा माइनिंग कर चुकें, तब आंकड़ों को इस लिए देखें कि क्या इसे करना उचित है। पिछले कुछ दिनों में आपने कितनी कमाई की? इसकी तुलना कंप्यूटर को पूरी गति से उतने समय चलाने के ख़र्च से करें (अधिकांश वीडियो कार्ड्स 300-500 वाट लेते हैं)। [४]

सलाह

  • Familiarize yourself with how to sell Bitcoins so you can do so quickly when you intend to.

चेतावनी

  • बिटकॉइन (और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी) एक वोलेटाइल (volatile) मार्केट है। बिटकॉइन की मार्केट वैल्यू बहुत फ्रेक्वेंटली चेंज होती है या हो सकती है। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपने जिस वैल्यू में बिटकॉइन माइनिंग की है या खरीदी है तो यही वैल्यू आगे आने वाले समय में भी रहेगी। इसलिए अपनी लिमिट में रह कर ही इन्वेस्ट करें जिससे आपको ज्यादा कुछ खोने का दर न रहे।
  • प्री-सेल्स कॉन्ट्रैक्ट से सावधान रहें। कुछ क्लाउड कम्पनीज (cloud companies) आपको ऐसे प्लान्स के लिए पे करने के लिए भी कह सकती हैं जो अभी या अगले कुछ हफ़्तों तक उपलब्ध भी नहीं हैं।
  • सेकंड हैंड ASIC माइनर्स खरीदना टालें। इस तरह के इक्विपमेंट्स में बर्नआउट एक कॉमन प्रॉब्लम है। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि सेकंड हैंड ASIC माइनर आपको कोई प्रॉफिट करा पायेगा।
  • ASIC माइनर बैक आर्डर पर खरीदते समय सावधान रहें। इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि जब आपकी ASIC माइनर फाइनली आ जायेगी तब बिटकॉइन मार्किट कैसा दिखेगा।
  • अपने CPU या GPU का उपयोग कर बिटकॉइन माइनिंग करने की कोशिश न करैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?