आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप किसी भी खरीददारी के लिए वीजा गिफ्ट कार्ड को यूज कर सकते हैं, जिसे आप एक स्टैंडर्ड क्रेडिट या डेबिट कार्ड से बना सकते हैं। कुछ वीजा गिफ्ट कार्ड खरीदने पर ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाते हैं, जबकि दूसरों को एक्टिवेट होने के लिए कुछ स्टेप की आवश्यकता होती है। आप अपने कार्ड पर छपे फोन नंबर पर कॉल करके या ऑनलाइन जाकर कार्ड की जानकारी डालकर उसे एक्टिवेट कर सकते हैं। एक्टिवेट हो जाने के बाद, अगर आप उसे ऑनलाइन खरीददारी के लिए यूज करना चाहते हैं, तो आप अपने कार्ड को रजिस्टर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने कार्ड के नंबर को कॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कार्ड के आगे दिए स्टीकर वाले नंबर पर कॉल करें: जब आपको कार्ड पहली बार मिलते हैं, तो ज्यादातर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के आगे स्टीकर चिपका होता है। इस स्टीकर में एक नंबर होता है, जिसकी आपको अपने कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए जरुरत होती है। यह कुछ वीजा कार्ड के लिए भी सही होता है। अगर आपके कार्ड के आगे एक स्टीकर है, तो दिए नंबर पर कॉल करें और उसे एक्टिवेट करने के लिए ऑटोमेटेड प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें। [१]
    • फ़ोन में अपने कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए, आपको कार्ड के एकाउंट नंबर और कार्ड वेरीफिकेशन नंबर (या CVN) को कीपैड में डालकर वेरीफाई कराना होगा। [२]
    • CVN तीन नंबर का होता है, और आमतौर पर कार्ड के पीछे लिखा होता है। [३]
  2. अगर आगे कोई स्टीकर नहीं है, तो कार्ड के पीछे दिए नंबर को डायल करें: आपके वीजा गिफ्ट कार्ड के पीछे एक कस्टमर सर्विस नंबर दिया होगा। इस नंबर को कॉल करें और उसे एक्टिवेट करने के लिए जरुरी बटन के प्रॉम्प्ट को फॉलो करें। आपको फ़ोन पर अपने कार्ड का एकाउंट नंबर डालकर और अपने कार्ड को यूज करने से पहले एक पिन बनाकर अपने कार्ड को वेरीफाई करना होगा। [४]
    • कुछ वीजा कार्ड उसे ऑटोमेटिकली असाइन किए पिन के साथ आते हैं। आपको कार्ड एक्टिवेट करते समय आपके कार्ड का पिन दिया जाएगा।
    • अगर आप एक ऑटोमेटेड मेनू सिस्टम को फॉलो करने से ज्यादा एक एक्चुअल पर्सन से बात करना पसंद करते हैं, तो आप अपने फ़ोन पर बार-बार “0” दबाना ट्राई कर सकते हैं। यह आपको कस्टमर सपोर्ट एम्प्लोयी पर ले जाता है।
  3. अगर आपको नहीं पता है कि अपने कार्ड को कैसे एक्टिवेट करना है, तो वीजा को डायरेक्टली कांटेक्ट करें: अगर अपने कार्ड को एक्टिवेट करते समय आपके कुछ सवाल हैं, तो वीजा को डायरेक्टली कांटेक्ट करें। अगर आपके एक्टिवेशन में कोई समस्या है, तो उनके कस्टमर सर्विस नम्बर को कॉल करना सबसे अच्छा हो सकता है। [५]
    • कस्टमर सर्विस नंबर आपके कार्ड के पीछे मिलता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कार्ड के आगे स्टीकर पर दी हुई एक्टिवेशन लिंक पर जाएँ: अगर आपको कॉल करना अच्छा नहीं लगता है, तो आप अपने गिफ्ट कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं। आपके कार्ड के पीछे या आगे स्टीकर पर एक एक्टिवेशन लिंक होनी चाहिए। वह आपको अपने कार्ड को ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए भी कहेगी। [६]
  2. अगर कोई स्टीकर नहीं है, तो कार्ड के पीछे दी हुई वेबसाइट को यूज करें: अगर एक स्टीकर पर कोई स्पेसिफिक एक्टिवेशन लिंक नहीं दी हुई है, तो आप कार्ड को पलट सकते हैं और इशू करने वाले वेंडर की वेबसाइट खोज सकते हैं। वेंडर की वेबसाइट पर गिफ्ट कार्ड को एक्टिवेट करने वाली लिंक होनी चाहिए। [७]
  3. अपने कार्ड को रजिस्टर करने के लिए अपनी जानकारी डालें: वैसे यह जरुरी नहीं है, लेकिन भविष्य में कार्ड के साथ समस्या हो जाने पर अपने कार्ड को रजिस्टर करना एक अच्छा विचार हो सकता है। ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए आपको ऑरिजिनल वेंडर के साथ अपना कार्ड रजिस्टर करना होता है। [८]
    • अपने कार्ड को एक्टिवेट करना आपको खुद जाकर खरीददारी करते समय उसे यूज करने देता है। कार्ड को रजिस्टर करना आपको कार्ड से जुड़े एकाउंट को यूज करने देता है, जो आप ऑनलाइन खरीददारी के समय करते हैं। [९]
    • आपको अपना पूरा नाम, एड्रेस, जन्मतिथि, या सोशल सिक्योर नंबर देने के लिए कह सकता है। ज्यादातर मामलों में यह कानूनी रूप से जरूरी होता है। [१०]
    • अपने रजिस्टर्ड कार्ड से ऑनलाइन खरीददारी करते समय, आपका डाला हुआ एड्रेस और नाम कार्ड की रजिस्टर्ड जानकारी से चेक किया जाता है। अगर वे मैच नहीं करते हैं, तो आपको अपनी खरीददारी पूरी करने में समस्या होगी। [११]
  4. अपने कार्ड को रजिस्टर करते समय गहरी वेबसाइट्स और स्कैम से सावधान रहें: सुनिश्चित करें कि आप अपने कार्ड को सही वेबसाइट पर रजिस्टर कर रहे हैं। कई ऑनलाइन स्कैम होते हैं, जो आपको अपने गिफ्ट कार्ड से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी डालने के लिए कहते हैं, और अगर किसी गलत व्यक्ति के पास आपके कार्ड की जानकारी की एक्सेस होती है, तो आप फंड को एक्सेस करने का अवसर खो सकते हैं। अपने कार्ड को वीजा या कार्ड पर दिए वेंडर से ही रजिस्टर या एक्टिवेट कराएँ। [१२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने कार्ड को सुरक्षित रूप से यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आइडेंटिटी थेफ्ट रोकने के लिए अपने कार्ड के पीछे साइन कर दें: भविष्य में फ्रॉड खरीददारी से बचने के लिए, अपने कार्ड को पलटें और पीछे स्ट्रिप पर साइन कर दें। आपके कार्ड को यूज करते समय, मर्चेंट कार्ड के यूज को वेरीफाई करने के लिए पीछे दिए साइन को चेक और सेल की रसीद से उसकी तुलना कर सकता है। [१३]
  2. कार्ड खो जाने के मामले में कार्ड की जानकारी रिकॉर्ड कर लें: एकाउंट नंबर और अपने कार्ड से जुड़ी रजिस्टर्ड जानकारी लिखें और उसे सुरक्षित जगह पर स्टोर करें। अगर आप अपने कार्ड को खो देते हैं, तो आप उसे रिप्लेस नहीं कर सकते हैं। हालाँकि, अगर आपके पास एकाउंट की जानकारी कहीं स्टोर है, तो आप अभी भी उसे ऑनलाइन खरीददारी के लिए यूज कर सकते हैं।
  3. वीजा गिफ्ट कार्ड की आमतौर पर एक एक्सपायरी डेट होती है। अगर आप एक्सपायर होने से पहले अपने कार्ड को एक्टिवेट और यूज नहीं करते हैं, तो आपके पास बचे हुए बैलेंस की एक्सेस नहीं रहेगी। [१४]
    • एक्सपायरी डेट आमतौर पर आपके कार्ड के आगे प्रिंट होती है, लेकिन वह कभी-कभी पीछे भी मिलती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?