आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपने एक ऐसी लड़की को देखा, जो बहुत फिट है और आप उसके लिए कुछ अच्छा कहना चाहते हैं। ये सुनने में तो कितना सिम्पल लगता है, है न? लेकिन हकीकत में ये काम मुश्किल होता है। चूंकि महिलाएं नहीं चाहतीं कि उनके साथ वस्तुओं की तरह व्यवहार किया जाए, इसलिए उनकी शारीरिक बनावट पर एक राय व्यक्त करने के बजाय उनके प्रयासों की तारीफ करना बेहतर है। अच्छी बात ये है कि यह इतना मुश्किल नहीं है। किसी लड़की से बात करने और उसकी तारीफ करना सीखने के लिए इस गाइड दी गई सलाह को पढ़ें। (The 8 Best Ways to Compliment a Fit Girl in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 8:

एक सही पल चुनें (Choose the right moment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वह बिजी है या वर्कआउट कर रही है तो बात करने के लिए थोड़ा इंतज़ार कर लें: किसी को भी अपने काम के बीच में या फिर वर्कआउट करते समय रोका जाना पसंद नहीं होता है। ये उसका ध्यान भटका देता है और साथ ही संभावना ये भी है कि वो आपकी तारीफ की सराहना भी नहीं करेगी, इसलिए जब तक कि वो फ्री नहीं हो जाती, तब तक इंतज़ार करें। [१]
    • निश्चित रूप से अगर उसने कानों में ईयरबड्स लगाए हैं, तो उससे बात करने की कोशिश न करें। ये इस बात का एक अच्छा संकेत है कि वो अकेले रहना चाहती है।
विधि 2
विधि 2 का 8:

सच्चे रहें (Be genuine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी तारीफ को सच्चा, वास्तविक रखें, खासतौर से अगर उसे अक्सर ये मिलती रहती हैं: महिलाएं असली तारीफ को पहचान लेती हैं और जान सकती हैं कि आप सच कह रहे हैं या केवल उन्हें बहकाने की कोशिश कर रहे हैं। तो आप क्या कर सकते हैं? उसके साथ में सच्चे रहें! ऐसी किसी चीज के बारे में सोचें, जिसने आपको प्रभावित किया हो और यह तुरंत आपके अच्छे इरादों को पहचान लेगी। [२]
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कह सकते हैं, "तुमने आज बहुत अच्छी दौड़ लगाई। सच में बहुत अच्छा काम किया।"
विधि 3
विधि 3 का 8:

उसके लक्ष्यों को पहचानें, जिन्हें वो पूरा करने की कोशिश में है (Identify what she's working on)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वो जो कर रही है, उस पर ध्यान दें और फिर उसे एक सीधी और विशिष्ट तारीफ दें: यदि आपने उसे हर दिन सड़क पर दौड़ लगाते हुए देखा है, तो आप उसकी मांसपेशियों की टोन पर अस्पष्ट टिप्पणी करने के बजाय उसकी सहनशक्ति पर जोर दे सकते हैं।
    • महिलाएं सराहना करती हैं जब कोई उनके शारीरिक कौशल से परे उनकी अपनी प्रतिबद्धता पर ध्यान देता है। अगर आप दिखाते हैं कि आपने उसके काम पर ध्यान दिया, तो आपकी तारीफ का मोल कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा। उदाहरण के लिए, आप ऐसा कह सकते हैं, "मुझे मालूम है कि आपका अभी हाल ही में बेबी हुआ है। मैं आपको दोबारा इस तरह से एक्टिव देखकर बहुत प्रभावित हूँ।"
विधि 4
विधि 4 का 8:

उन पहलुओं की सराहना करें जिन पर उनका नियंत्रण है (Compliment things she has control over)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका मतलब उसे उसके सही आकार में होने की तारीफ करना हो सकता है: आप कह सकते हैं कि उसने बहुत अच्छा वर्कआउट किया है। इसका मतलब ये है कि यदि वो आपकी तारीफ सुनकर प्रेरित महसूस करती है, तो आपकी तारीफ के मायने बहुत बढ़ जाएंगे। [३]
    • उदाहरण के लिए, कहें, "तुमने आज वर्कआउट में बहुत मेहनत की," या, "तुमने वजन को खुद तक पहुँचने से रोक रखा है।"
विधि 5
विधि 5 का 8:

उसकी दृढ़ता को पहचानें (Acknowledge her persistence)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप उसकी तारीफ करते हैं, तब आप असल में उसके द्वारा की गई कड़ी मेहनत की तारीफ करते हैं: आखिरकार, अगर वो फिट दिखती है, तो ये कोई संयोग तो नहीं होगा! उसकी तारीफ करके, उसे बताएं कि आप उसके द्वारा किए हार्ड वर्क से प्रभावित हैं। आप उसे बता सकते हैं: [4]
    • "तुम बहुत कड़ी मेहनत कर रही हो।"
    • "मैं आपके समर्पण से प्रभावित हूं।"
    • "मैं आपकी प्रगति को देख सकता हूँ।"
विधि 6
विधि 6 का 8:

शारीरिक तारीफों से बचें (Keep your compliments non-physical)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. महिलाएं अपने शरीर के बारे में सेल्फ-कॉन्शस या संवेदनशील हो सकती हैं: आपको नहीं मालूम कि वो अपने शरीर के बारे में कैसा फील करती है और आप नहीं चाहेंगे कि आप गलती से उसे किसी बात को लेकर इनसिक्योर कर दें। इसके अलावा, आप नहीं चाहेंगे कि उसे अपने बारे में एक वस्तु की तरह महसूस हो, इसलिए आपको केवल भौतिकता पर केंद्रित तारीफों को छोड़ देना चाहिए। [5]
    • उदाहरण के लिए, ऐसा कुछ कहने से बचें, "तुम बहुत दुबली दिखती हो!" या "तुम्हारा शरीर परफेक्ट है।"
विधि 7
विधि 7 का 8:

केजुअल व्यवहार करें (Act casual)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको उसे डराने या एक खौफनाक व्यक्ति की तरह दिखने की ज़रूरत नहीं है: उसकी तारीफ करते समय स्वाभाविक रूप से व्यवहार करने की कोशिश करें। निश्चित रूप से उसे घूरें या अजीब तरीके से न देखें! फिर, उसकी प्रतिक्रिया पर ध्यान दें। यदि वो स्माइल करती है और आप उसे खुश होते हुए देखते हैं, तो हो सकता है कि वो आप में इन्टरेस्टेड हो। यदि वो तनाव में दिखती है या चुप हो जाती है, तो उसे अकेला छोड़ दें। [6]
विधि 8
विधि 8 का 8:

बहुत हल्की बातचीत करें (Keep your interaction brief)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप उसके साथ में रुके रहते हैं, तो ये थोड़ा अजीब हो सकता है। यदि आप उसे प्रोत्साहित करने के लिए उसकी तारीफ करना चाहते हैं, तो आगे बढ़ें और जो आप कर रहे थे उस पर तुरंत वापस जाएँ। यदि आप उसका फ़ोन नंबर प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं और वो भी इच्छुक लगती है, तो उससे पूछें कि क्या वह आपसे कभी मिलना चाहेगी। अगर वह चाहती है, तो नंबर लें और उसे बताएं कि आप उसे कॉल करेंगे। [7]
    • उसे बाहर आमंत्रित करने के लिए बाध्य महसूस न करें। उसकी तारीफ करना पूरी तरह से ठीक है और फिर वहाँ से आगे बढ़ जाएँ।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?