आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक बिल्ली को पालना सुनने में आसान लगता है, लेकिन बच्चों के लिए और उन लोगों के लिए जिन्होंने बिल्लियों के आस पास ज्यादा समय नहीं बिताया है, उनके लिए यह पता होना जरूरी है कि बिल्लियों को अप्रोच करने और छूने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है। गलत जगह पर पैटइंग या फिर बहुत ज़्यादा फोर्स या स्पीड का इस्तेमाल करना कुछ बिल्लियों को गुस्सा दिला सकता है, जिससे कि वह आपको काट सकती है या खरोंच सकती है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यह सब बिल्ली की मर्ज़ी से ही होने दें: बिल्ली की परमीशन से ही उसे छुएं, और बिल्ली को ही इस इंटरैक्शन को कंट्रोल करने दें। कुछ जगह ऐसी हैं जहां गलती करने की संभावना कम है: वह जगह जहां पर बिल्लियों के सैंट ग्लांड्स होते हैं वह पैटिंग करने के लिए परफेक्ट है। अपनी खुशबू को फैलने से उनका एन्वाइरन्मेंट एक जानी पहचानी खुशबू से भर जाता है, जिससे कि वो खुश और अच्छा महसूस करती हैं। [१] यह पता होना कि बिल्ली को कब छूना है, और कब उससे दूर रहना, यह आपके कैट-हूंमन कॉन्टैक्ट को एंजॉय करने में मदद करेगा।

भाग 1
भाग 1 का 3:

सैंट गलांड्स वाली जगह पर फोकस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चिन को आराम से रब करने के लिए फिंगर-टिप्स या नाखूनों का इस्तेमाल करें, खास तौर पर जहां जॉ बोन और स्कल (skull) हैं। यह मुमकिन है कि बिल्ली या तो आपकी तरफ बढ़ेगी या अपनी चिन को बाहर की तरफ ले जाएगी, दोनों का ही मतलब कि वो एन्जॉय कर रही है। [२] [३]
  2. अपनी उंगलियों के सबसे ऊपर वाले हिस्से का इस्तेमाल करें और धीरे से दबाव बनाएं। कानों का बेस बिल्लियों के लिए एक और सैंट-मार्किंग स्पॉट है।

    Tip: अगर वह अपना सिर आपके अगेंस्ट बंप करती है तो (जिसे "बंटिंग (bunting)" कहा जाता है), वह आपको अपना होने का संकेत दे रही है। [४]

  3. अगर बिल्ली को यह पसंद आया, तो वह अपने व्हिस्कर्स या मूँछों को आगे की ओर घुमाएगी, मतलब वह ऐसा और करने के लिए कह रही है। [५]
  4. अपने हाथ के पीछे के हिस्से को बिल्ली के चेहरे के साइड पर घुमायें: एक बार बिल्ली वॉर्मड उप हो जाएं तो बीच वाली उंगली से बिल्ली की "मूंछ" (ऊपर वाले होंठ के ठीक ऊपर) पर सहलाएं, साथ-साथ उसके पूरे चेहरे पर घूमाते हुए और अपने अंगूठे से उसके सिर पर सहलाते हुए। इसके बाद बिल्ली आपकी हो जाएगी।
  5. माथे को प्यार से छुएं, फिर अपने हाथ को माथे से लेके पूंछ के बेस तक घुमाएं, सिर से लेके पूंछ तक बार-बार करते हुए। बिल्ली की गर्दन के मसल्स (muscles) को धीरे से पिंच (pinch) करते हुए मसाज करें। धीमा दबाव बनाएं रखें और ऐसा लगातार करते रहें, स्लो-मोशन में। सिर्फ एक ही दिशा में यह काम करें (माथे से पूछ की ओर), क्योंकि कुछ बिल्लियों को पीछे से आगे की ओर सहलाना पसंद नहीं आता।
    • पूंछ को ना छुएं या अपने हाथ को उसके साइड में ना घुमाएं।
    • अगर बिल्ली को वह पसंद आया जो आप कर रहे हैं, तो वह अपनी पीठ से आपके हाथ पर और दबाव बनाएगी। जब आप अपने हाथ को फिर से वहीं पर लाएंगे जहां से आपने शुरू किया था, तो बिल्ली हो सकता है अपने माथे को ज़ोर से आपके हाथ पर रगड़ेगी ऐसा फिर से करने को कहने के लिए। अगर बिल्ली अपने कानों को पीछे करे, आपके हाथ से दूर हटे, या फिर बस दूर चली जाए, तो आप सहलाना रोक दें।
    • आप अपने हाथ को बिल्ली की पाठ से नीचे लाते हुए सहला सकते है, लेकिन एक जगह पर रुक कर ना सहलाएं। अपने हाथ को चलाते रहें।
    • पूंछ के बेस पर थोड़ा दबाव बनाएं, लेकिन सावधानी से। यह भी एक सैंट ग्लैंड वाली जगह है, और कुछ बिल्लियों को यहां पर सहलाया जाना पसंद है। [६] लेकिन, बाकी बिल्लियों की यह आदत होती है कि वह अचानक अपने दांतों से आपको काट सकती है जब उन्हें लगे की यह बहुत ज्यादा हो रहा है।
भाग 2
भाग 2 का 3:

बिल्ली को अपने पास आने दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे पहले कि आप उसे प्यार से सहलाएं बिल्ली को आपको सूंघने दें, ताकि वह आपके साथ कंफर्टेबल (comfortable) हो जाए। एक हाथ या एक उंगली को आगे बढ़ाएं और बिल्ली को अपनी नाक आप पर छूने दें।
    • अगर वह आपके हाथ में दिलचस्पी नहीं दिखाती और सिर्फ शक करते हुए घूरती है, तो उसे छूने के इरादे के बारे में एक बार दोबारा सोचें।

    टिप: अगर बिल्ली आपके हाथ को सूंघे, मीआ..ऊ करे, और फिर अपने चीन को या अपने सिर की साइड को रगड़े, या अपने शरीर के एक तरफ को घिसे, तो संभावना हैं कि वह अब छूने के लिए तैयार है। अपनी हथेली को खोलें और हल्के हाथ से उसके शरीर को छुएं।

  2. बिल्ली को अपने सिर को आपकी तरफ बंप (bump) करने का इंतजार करें: जब एक बिल्ली अपने सिर को आपके हाथ पे बंप करती है, तो यह एक संकेत है कि वह आपका ध्यान खीचना चाहती है। अगर आप उस वक़्त व्यस्त हैं तो कम से कम बिल्ली को एक या दो बार प्यार से सहलाएं ताकि उसे पता चल जाए कि आप उसे नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं।
  3. बिल्ली को एक बार प्यार से सहलाएं अगर वह आपकी गोद पर कूद के आ जाती है और लेट जाती है। देखिए क्या वह हिल रही है। अगर वह ऐसा करती है, तो शायद वह सिर्फ वहां लेटना और आराम करना चाहती है, क्योंंकि इंसान गरमी का एक अच्छा साधन होते हैं। अगर वह हिल नहीं रही है, तो आप रीढ़ की हड्डी वाली जगह पर और जो जगह पार्ट-2 में बताएं गई हैं वहां पर हल्के से सहलाना जारी रख सकते हैं।
  4. बिल्ली को तब सहलाएं जब वह अपनी साइड पर लेटी हुई हो: बिल्लियों को तब प्यार से सहलाया जाना पसंद है जब वह अपनी साइड पर लेटी हों।
    • लेकिन, पेट को ना सहलाएं ( देखिएं पार्ट 3, स्टेप 3)।
  5. समझिए कि आपकी बिल्ली कैसे कम्युनिकेट (comunicate) करती है: बिल्लियां कुछ बहुत ही हल्की सुनाई देने वाली आवाज़ें करती हैं (जिसे पुरिंग (purring) कहते हैं)। पुरिंग एक तरीका है जिससे बिल्ली यह संकेत देती है कि वो घुलने-मिलने के बारे में महसूस कर रही है और आपका ध्यान चाहती है। जब बिल्ली हिप बम्प्स (hip bumps), एंकल्स टीवनिंग (ankle twinning) या हेड बंपिंग (head bumping) करें, तो इसका मतलब है कि आपकी बिल्ली यह चाहती है कि आप उसे अभी प्यार से सहलाएं। कभी-कभी बिल्ली आपसे सिर्फ एक बार, थोड़ा सा ही सहलाया जाना चाहती है, जैसे कि सिर्फ एक बार हाथ मिलना या प्यार से बुलाना, बजाए कि लंबे वक़्त तक गले मिलने या लिपटने के।
    • बिल्ली की पुरिंग की आवाज़ कितनी ज़ोर से आती है यह उसके खुशी के स्तर को बताती है। पुरिंग जितनी ज़्यादा ऊंची आवाज़ में है, बिल्ली उस वक़्त उतनी ही ज़्यादा खुश है। एक हल्की पुरिंग की आवाज़ का मतलब वो थोड़ी खुश है, एक ज़ोर की पुरिंग की आवाज़ का मतलब वो बहुत खुश है। हद से ज़्यादा जोर से पुरिंग का मतलब वो हद से ज्यादा खुश है, जो कि कभी कभी बहुत जल्द ही चिड़चिड़ेपन में बदल सकता है, तो सावधान रहें।
  6. उन संकेतों पर ध्यान दें जिसका मतलब है कि बिल्ली नहीं चाहती कि उसे अभी और ज़्यादा सहलाया जाए। कभी-कभी वहीं प्यार से सहलाना जो कि बिल्ली को पसंद है वो भी हद से ज़्यादा उतावला होना या चिड़चिड़ाहट की वजह बन सकती है, खास तौर पर अगर ये बार बार किया जाए तो। अगर आप ध्यान नहीं दे रहे हैं तो रुक जाने का संकेत एक हल्के, खरोच मारने या काटने के रूप में भी आ सकता हैं। अक्सर, हालांकि, बिल्ली काटने से पहले कई सारे हल्के संकेत देती है कि अब वह और ज्यादा सहलाया नहीं जाना चाहती है। उन पहले से मिलने वाली चेतावनियों की तरफ ध्यान दें, और अगर आपको ऐसा कुछ दिखे तो, सहलाना रोक दें:
भाग 3
भाग 3 का 3:

सीखें कि क्या नहीं करना है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ बिल्लियों को पूंछ से सिर की ओर सहलाए जाना पसंद नहीं होता है।
  2. कुछ बिल्लियां इसे पसंद करती हैं, लेकिन कुछ नहीं करती, और अगर आप बिल्लियों के आस पास रहने के आदी नहीं हैं, तो बेहतर होगा आप ऐसा प्रयोग ना करें जब तक कि आप किसी खरोच या काटे जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।
  3. जब बिल्लियों रिलैक्स(relax) होंचुकी होती हैं, तो हो सकता है वो अपने पीठ के बल लेट जाएं और अपने पेट को सामने कर दें। [८] इसको हमेशा यह ना समझे कि वो आपको पेट पर रगड़ने या सहलाने के लिए कह रही है, क्यूंकि बहुत सी बिल्लियों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आता। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुदरती रूप से बिल्लियों को खुदको जानलेवा जानवरों से बचाने के लिए सतर्क होना पड़ता है (यह कुत्तों से बिल्कुल उल्टा है, जो कि इस मामले में ज़्यादा आश्वस्त होते हैं - और पेट को सहलाया जाना पसंद करते हैं)। पेट बहुत ही असुरक्षित जगह है जहां सारे ही महत्वपूर्ण अंग होते हैं, तो बहुत सी बिल्लियां बिना कुछ सोचे दांत और पंजे चला देंगी अगर उन्हें यहां पर छुआ तो। [९]
    • कुछ बिल्लियों को ये पसंद है, लेकिन वो इसका मतलब यह समझती है कि आप रफ (rough) खेलना चाहते हैं या पंजो और खरोचों के साथ कुश्ती खेलना चाहते हैं। वो अपने पंजों को आपके हाथ या बांह के चारों ओर लपेटलेंगी, उसे काटेंगी, और उस पर अपने आगे और पीछे के पंजे से जोर से खरोचेंगी। इसका मतलब हमेशा ये ही नहीं होता कि वे आप पर हमला कर रही हैं, कुछ बिल्लियां ऐसे ही कुश्ती खेलती हैं।
    • अगर एक बिल्ली आपको अपने पंजे के साथ पकड़ लेती है, तो स्थिर खड़े रहे और बिल्ली को उसके पंजे को हटाने का समय दें। यदि आवश्यक हो, तो अपने दूसरे हाथ से उस जगह के ऊपर, पंजे को बिना हिलाए, धीरे से पंजे को पीछे खींचें। जब उनके पंजे फंस जाते हैं तो बिल्लियाँ अक्सर गहरा खरोंचती हैं। वे पंजे को पकड़ने और जकड़ने के लिए उपयोग करतीं हैं, इसलिए जब वह आपके हाथ को रोकने के लिए कहना चाहती है, तो वे खुद भी रुक जाएंगी अगर आप रुक जाते हैं।
  4. बिल्ली के पैरों के साथ तब तक ना खेलें जब तक कि आप बिल्ली को अच्छी तरह से नहीं जानते और जब तक कि आपको ये पता नहीं है कि उसे यह पसंद है। बिल्ली के साथ सिर्फ प्यार से सहलाते हुए शुरुवात करें ताकि वो रिलैक्स कर सके, फिर उसके बाद उसके एक पैर को अपनी उंगली से एक बार छूते हुए उसके पैर को सहलाने कि इजाज़त मांगे।
    • बहुत सी बिल्लियों को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं होता कि उनके पैरों छुआ जाए, लेकिन उनको एक धीमे और सक्सैसिव रिवॉर्ड सिस्टम (successive reward system) के साथ नाखून काटने जैसे काम सिखाएं जा सकते हैं।

    टिप: अगर बिल्ली को इससे कोई आपत्ति नहीं है तो हल्के से उस पैर को एक उंगली से प्यार से सहलाना शुरू करें, उसी दिशा में जिसमें बिल्ली के शरीर के बाल जा रहे हैं (कलाई से पैर की उंगलियों तक)। अगर एक बार भी बिल्ली अपने पैर को दूर खींचती है, फुफकारती है, अपने कानों को खड़ा करती है या दूर जाती है, तो रुक जाइए।

सलाह

  • आपको हमेशा बिल्ली के साथ बहुत ही धीरे धीरे और ज़मीनी स्तर पर आकर आगे बढ़ना चाहिए। ज्यादातर बिल्लियों को ये अच्छा नहीं लगता जब आप उनसे बड़े दिखाई देते हैं।
  • अगर आप अपनी बिल्ली को सहला रहे हैं और वो लेटी हुई है, तो हो सकता है कि वो स्ट्रैच (Strech) करे (अगर पहले से नहीं कर रखा है तो) ये जताने के लिए कि जो आप कर रहे है वह उससे खुश है। अक्सर बिल्लियां इसके साथ पुरिंग भी करती हैं। यह भी हो सकता है कि बिल्ली अपको तिरछी आंखो से देखते हुए मुस्कुराए। यह एक संकेत है कि आपकी बिल्ली इसका आनंद ले रही है कि आप इस वक़्त उस पर ध्यान दे रहे हैं।
  • अगर आप बिल्ली के लिए एक अजनबी हैं तो थोड़ा धैर्य रखें। कभी कभी बिल्ली अपने मालिकों को तो सह लेती है, जिनको कि वो पहले से जानती है, लेकिन नए लोगों को नहीं।
  • अगर आप देखते हैं कि एक बिल्ली की पूंछ हिल रही है, उसके कान आगे-पीछे हो रहे हैं, आंखो की पुतलियां बड़ी हो गई है, या पंजे सामने हैं, तो उसे ना छुए क्यूंकि बिल्ली चिढ़ रही है और वो आपको काट सकती है या खरोंच मार सकती है!
  • बिल्ली को अच्छा लगता है जब आप उसके गालों को धीरे से सहलाते है। कुछ बिल्लियों को वो भी अच्छा लगता है जब आप अपनी उंगली से उनकी नाक को सहलाते हैं।
  • कुछ बिल्लियों को यह पसंद आता हैं जब आप उनके कान को रगड़ते है। अगर आप उनके दोनों कानों के बाहर के हिस्से को एक साथ प्यार से रगड़ेगें तो उन्हें अच्छा लगेगा। लेकिन फिर भी सावधान रहे, कुछ बिल्लियों को यह पसंद नहीं है।
  • पुरिंग (Purring) हमेशा इस बात का संकेत नहीं है कि एक बिल्ली खुश है, इसलिए यह सोचने की गलती न करें कि एक पुरिंग करती हुई बिल्ली काट नहीं सकती। कई लोग पुरिंग को इस बात का संकेत मानते हैं कि एक बिल्ली कह रही है "इस पर ध्यान दो," जो कि इसलिए भी हो सकता कि क्यूंकि बिल्ली खुश है, लेकिन यह झुंझलाहट का संकेत भी हो सकता है।
  • ध्यान दें कि क्या आपकी बिल्ली सहलाया जाना पसंद करती है और ये जाने कि क्या आपकी बिल्ली खुश मेहसूस नहीं करती जब आप उसको प्यार से छूते या सहलाते हैं।
  • अगर बिल्ली आपके हाथ पर सिर मारती है, तो डरे नहीं। वो बस खेलना चाहती है।
  • कुछ बिल्लियां मिआऊ करती हैं जब वे चाहती हैं कि आप रुक जाए, और कुछ तब मिआऊ करती जब वे चाहती है कि आप और ज़ोर से सहलाएं। एक हल्की आवाज़ वाला मिआऊ गुस्से का संकेत हो सकता है। इसलिए आम तौर पर, अगर ऐसा हो तो बेहतर है कि आप रुक जाए।
  • कुछ बिल्लियों को उठाया जाना पसन्द है, जब की कुछ को नहीं। अगर एक बिल्ली आपके हाथों से कूद के दूर जाने की कोशिश करती है, तो यह एक संकेत है कि वह इस वक़्त ऐसा नहीं चाहती कि आप उसे उठाएं।
  • कई बिल्लियों को पूंछ के आस पास छुआ जाना पसंद नहीं है। ये देखने के लिए कि आपकी बिल्ली को ये पसंद है या नहीं, उनको एक बार वहां पर प्यार से छू कर देखें और अगर वो नाखुश होकर या गुस्से के साथ दूर हटती है, फर्फुराती है या मियाऊ करती है, तो यह रुक जाने के लिए एक चेतावनी है। बिल्ली को उस हिस्से में छूने से बचें और मेहमानों को भी इस बारे में सावधान कर दें।
  • अगर ये आपकी अपनी बिल्ली है जिसे आप प्यार से सहला रहे है, तो ये बेहतर होगा कि आप उसके उन रिएक्शन के प्रति संवेदनशील हों, जो वो तब देती है जब आप उसे अपने रोज़ के नियम के अनुसार सहलाते हैं। कोई जगह आम तौर पर सहलाने के लिए ठीक है लेकिन हो सकता है कि किसी नई चोट या हैल्थ की स्थिति के चलते उसको दर्द दे रही हो। आपकी बिल्ली मिआऊ कर सकती है या पीछे हट सकती है – या काट या खरोच भी सकती है – अगर आप किसी नए संवेदनशील जगह पर सहला रहें है। अन्य बिल्लियों के साथ मुठभेड़ों के कारण बाहर की बिल्लियों को विशेष रूप से चोट पहुंचने का खतरा होता है। यदि आप एक दर्द देने वाली जगह या एक चोट को देखते हैं, तो अपनी बिल्ली को जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाएं।
  • एक बिल्ली को पालने से स्ट्रैस (stress) कम करने वाले हार्मोन्स(hormones) रिलीज हो सकते हैं, [१०] ब्लड प्रेशर कम हो सकता है और हार्ट अटैक की संभावना भी कम हो सकती हैं। [११]
  • अगर आप एक बिल्ली का बच्चा पालना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि भले ही वो दिखने में मासूम होते हैं लेकिन उनका काटना और खरोंच मारना बड़ी बिल्लियों के काटने और खरोंच मारने से ज़्यादा दर्दनाक होता है।
  • बिल्ली को पालना आपको और बिल्ली को खुश और कंफर्टेबल महसूस करवाता है।

चेतावनी

  • अगर आपको एलर्जी हो तो बिल्ली ना पालें।
  • अगर आपको बिल्ली के काटने या खरोंच से चोट पहुंची है तो उस जगह को पूरी तरह से एक एंटीबैक्टीरयल (Antibacterial) साबुन से साफ करें और वहां पे एंटीसेप्टिक (Antiseptic) लगाएं। फिर उसके बाद, डॉक्टर की सहायता लें।
  • अगर बिल्ली गुस्से में दिखे तो दूर ही रहे क्योंकि वे आपको काटकर या खरोंचकर चोट पहुंचा सकती है।
  • अगर बिल्ली नाखुश हो तो उसे ना सहलाएं करें।
  • बिल्ली को पालते समय बच्चों की बारीकी से देखरेख करनी चाहिए। वे आसानी से उसे उत्तेजित कर सकते हैं, जिससे बिल्ली काटना या खरोचना शुरू कर सकती है। बिल्लियाँ जो बड़े लोगों के प्रति दोस्ताना बर्ताव की होती हैं, जरूरी नहीं है कि बच्चों के प्रति भी दोस्ताना बर्ताव रखें। विशेष रूप से सावधान रहें कि बच्चे अपना चेहरा बिल्ली के बहुत करीब नहीं ले जाएं।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

सभी बिल्लियाँ एक-दूसरे से अलग होती हैं इसलिए कुछ को उनके ऊपर हाथ फेरा जाना अच्छा लगता है, और कुछ को नहीं। इसके पहले कि आप बिल्ली पर हाथ फेरने की कोशिश करें, उसे ये दिखाने के लिए कि उसे आप से कोई खतरा नहीं है, उसे आपके हाथों को सूंघने दें। अगर बिल्ली पीछे जाए, उसके कानों को सीधा करे, गुर्राये, हिस्स आवाज करे या फिर उसकी आँखों को बढ़ा ले, तो उससे थोड़ा दूर हो जाएँ, ताकि आप खुद को उसके पंजा मारने या काटने से बचा सकें। अगर बिल्ली रिलैक्स नजर आए, तो आप उसे प्यार कर सकते हैं। ज़्यादातर बिल्लियों को उनके सिर के पीछे, ठुड्डी के नीचे और कानों के पीछे हाथ फेरा जाना अच्छा लगता है। कुछ बिल्लियाँ आपको उनकी पीठ के ऊपर भी हाथ फेरने देती हैं। बहुत नरमी से पेश आएँ और बिल्ली पर उसके फर की ग्रोथ की ही डाइरैक्शन में हाथ फेरें। काफी सारी बिल्लियों को उनके पेट, पूंछ और पंजों पर हाथ फेरा जाना पसंद नहीं होता, इसलिए कोशिश करें कि इन हिस्सों पर अपना हाथ न ले जाएँ। बिल्ली की तरफ से मिलने वाले दूसरे संकेतों और इशारों को समझना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,६२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?