आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऑनलाइन आर्टिक्ल्स और वैबसाइट पर लिंक देने से ऑनलाइन टेक्स्ट में निखार आ जाता है और उसके सर्च इंजिन (search engine) के अनुकूलन (optimization) में बढ़ोत्तरी होती है। आप लगभग सभी वैबसाइट का लिंक, कॉपी और पेस्ट करके, अपने ईमेल, टेक्स्ट मेसेज, या डॉकयुमेंट में दे सकते हैं। आप द्वारा प्रयोग किए जा रहे कंप्यूटर, डिवाइस या प्रोग्राम पर निर्भर करते हुए प्रक्रिया थोड़ी भिन्न हो सकती है।अगर एड्रेस बहुत लंबा है तो आप लिंक शोर्टेनिंग सर्विस ( link shortening service) का उपयोग कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज (Windows) और मैक (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप लिंक को वैबसाइट्स, ईमेल, वर्ड डॉकयुमेंट, और करीब बाकी हर प्रोग्राम से कॉपी कर सकते हैं।
    • वेबपेजों और ईमेल में टेक्स्ट लिंक के नीचे अधिकतर लाइन होती है और उसका रंग, बाकी टेक्स्ट के रंग से, अलग होता है। कई लिंक बटन और पिक्चर भी होते हैं।
  2. अगर लिंक एक पिक्चर है, तो पिक्चर पर राइट-क्लिक करने से, कॉपी विकल्प आयेगा।
    • अगर आप मैक पर, एक बटन वाले माऊस के साथ काम कर रहे हैं, तो Ctrl को दबाएँ और राइट-क्लिक मेन्यू खोलने के लिए, क्लिक करें।
  3. जब एक लिंक कॉपी की जाती है, तो उसे आपके क्लिपबोर्ड पर भेज दिया जाता है, कहीं और पेस्ट करने के लिए। क्लिपबोर्ड एक बार में केवल एक ही लिंक को स्टोर कर सकता है। इस विकल्प के विवरण के शब्द, आप किस प्रोग्राम का प्रयोग कर रहे हैं, के आधार पर, भिन्न हो सकते हैं। कुछ सामान्य उदाहरण निम्न हैं:
    • Chrome (क्रोम) - "Copy link address"
    • Firefox (फायरफॉक्स) - "Copy Link Location"
    • Internet Explorer (इन्टरनेट एक्सप्लोरर) - "Copy shortcut"
    • Safari (सफारी) - "Copy Link"
    • Word (वर्ड) - "Copy Hyperlink"
  4. अपने कर्सर को उस स्थान पर रखें जहां आप लिंक को पेस्ट करना चाहते है: एक बार लिंक के कॉपी होने के बाद, आप उसे कहीं भी, जहां आप टाइप कर सकते हों, पेस्ट कर सकते हैं। कर्सर को उस स्थान पर लाने के लिए, जहां आप लिंक पेस्ट करना चाहते हैं, क्लिक करें।
    • आप लिंक को कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं, जहां आप टाइप कर सकते हों, मय ईमेल, वर्ड डॉकयुमेंट, आपके ब्राउज़र का एड्रेस बार, फ़ेसबुक की चैट्सऔर अधिक।
  5. आपकी कॉपी की हुई लिंक को पेस्ट करने के कई तरीके हैं:
    • जहां भी आपका कर्सर है, वहाँ राइट-क्लिक करें, और "Paste" सिलैक्ट करें।
    • Ctrl + V (विंडोज-Windows) या Cmd + V (मैक-Mac) को प्रेस करें।
    • एडिट मेन्यू (यदि उपलब्ध हो) पर क्लिक करें और "Paste" सिलैक्ट करें। सभी प्रोग्रामों में, दिखाई देने वाला, एडिट मेन्यू नहीं होता है।
  6. लिंक को, भिन्न टेक्स्ट के साथ, एक हाइपरलिंक की तरह पोस्ट करें: कुछ प्रोग्राम, जैसे ब्लॉग, ईमेल प्रोग्राम, और वर्ड प्रॉसेसर, दिखाई पड़ने वाले टेक्स्ट को बदलने की आपको सुविधा देते हैं, बजाय पूरे लिंक एड्रेस को दिखाने के। इससे आप एक वाक्य (sentence) या शब्द (word) से लिंक बना सकते हैं: [१]
    • अपने कर्सर को उस स्थान पर रखें जहां आप हाइपरलिंक को ले जाना चाहते हैं।
    • "Insert Hyperlink" बटन पर क्लिक करें: यह टेक्स्ट फॉर्म के नीचे, या इन्सर्ट मेन्यू (वर्ड प्रॉसेसर) में हो सकता है। बटन में अधिकतर चैनलिंक (chainlink) आइकॉन होता है।
    • "Text to display" फील्ड में, आप जो दिखाना चाहते हों, उसे टाइप करें: यह क्लिकेबल (clickable) लिंक के रूप में दिखाई देगा।
    • लिंक को "Address," "URL," या "Link to" फील्ड में पेस्ट करें। कॉपी करी गई लिंक को पेस्ट करने के लिए, फील्ड पर क्लिक करें और Ctrl + V (विंडोज-Windows) या Cmd + V (मैक-Mac) पर प्रेस करें।
  7. अगर आप उस वैबसाइट को शेयर या सेव करना चाहते हैं, जहां आप गए हैं, तो आप उसका एड्रेस अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार से कॉपी कर सकते हैं:
    • अपने ब्राउज़र पर एड्रेस को क्लिक करें: इससे पूरा एड्रेस दिखाई पड़ेगा यद्यपि उसके हिस्से, ब्राउज़िंग (browsing) करते समय, छुपे हुए होंगे।
    • अगर पहले से नहीं है, तो पूरा एड्रेस सिलैक्ट करें: अक्सर आपके क्लिक करने पर, पूरा एड्रेस, अपने आप सिलैक्ट हो जायेगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो Ctrl / Cmd + A को, पूरी जानकारी को सिलैक्ट करने के लिए, प्रेस करें।
    • चुने हुए एड्रेस को कॉपी करने के लिए, सेलक्सन पर राइट-क्लिक करें और फिर "Copy" पर क्लिक करें, अथवा Ctrl / Cmd + C प्रेस करें।
    • अपने कर्सर को उस स्थान पर रखें जहां आप लिंक को पेस्ट करना चाहते हैं और Ctrl / Cmd + V प्रेस करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मोबाइल डिवाइसेस

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप वेब ब्राउज़र, ईमेल, और अन्य कई एप्स से लिंक कॉपी कर सकते हैं। लिंक साधारण टेक्स्ट लिंक या एक पिक्चर हो सकते हैं।
    • इसकी प्रक्रिया काफी समान है, बिना इसपर निर्भर किए कि आप किस प्रकार के मोबाइल डिवाइस (एंडरोइड, आईफोन, आईपैड, विंडोज मोबाइल आदि) का प्रयोग कर रहे हैं।
  2. उस लिंक को दबाएँ और दबाये रखें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं: एक बार आपको लिंक मिल जाने पर, उसे दबाएँ और तब तक दबाये रखें जब तक एक नया मेन्यू न दिखाई पड़े। मेन्यू को दिखाई पड़ने में कुछ छण का समय लग सकता है। [२]
  3. आप द्वारा प्रयोग की जा रही एप पर निर्भर करते हुए, इसके शब्दों (wording) में भिन्नता हो सकती है। इन उदाहरणो के समान शब्दों के लिए देखें:
    • कॉपी (Copy)
    • कॉपी लिंक एड्रेस (Copy link address)
    • कॉपी लिंक यूआरएल (Copy link URL)
    • कॉपी एड्रेस (Copy address)
  4. अपने कर्सर को उस स्थान पर रखें जहां आप लिंक को पेस्ट करना चाहते हैं: एक बार जब आपने लिंक कॉपी कर लिया है, तो उसे आप कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं। कर्सर को स्थान पर रखने के लिए, टेक्स्ट फील्ड पर टैप करें।
  5. अपनी उंगली को एक छण बाद छोड़ें। एक नया मेन्यू दिखाई पड़ेगा।
    • अगर आप एक iOS डिवाइस (आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच) का प्रयोग कर रहे हैं, तो मैग्निफायर लेन्स (magnifier lens) के दिखने के बाद ही उंगली को हटाएँ।
    • अगर आप एक एंडरोइड डिवाइस का प्रयोग कर रहे हैं, तो उंगली को, कर्सर के नीचे इंडिकेटर (indicator) दिखने पर, छोड़िए।
  6. अपनी कॉपी की गई लिंक को पेस्ट करने के लिए, "Paste" पर टैप करें: आपको दिखाई पड़ने वाले मेन्यू में "Paste" विकल्प दिखाई पड़ेगा। "Paste" पर टैप करने से, कॉपी किया गया एड्रेस, टेक्स्ट फील्ड में कॉपी हो जाएगा।
  7. टेक्स्ट मेसेज (एंडरोइड) से एक लिंक को कॉपी और पेस्ट करें: अगर आपको अपनी एंडरोइड डिवाइस पर, एक लिंक के साथ, एक टेक्स्ट मेसेज प्राप्त हुआ है, तो आपको उसे कॉपी करने के लिए कुछ अधिक काम करना पड़ेगा, विशेषकर अगर उसके साथ और टेक्स्ट भी है। सभी एंडरोइड मेसेजिंग एप्स एक समान काम नहीं करेंगे।
    • लिंक वाले मेसेज को दबाएँ और दबाये रखें।
    • दिखाई पड़ने वाले "Copy" बटन पर टैप करें। यह स्क्रीन के ऊपरी भाग में, एक दूसरे के ऊपर रखे दो पेज जैसा दिखने वाला आइकॉन, हो सकता है।
    • कॉपी किए गए टेक्स्ट को, जहां आप लिंक को पेस्ट करना चाहते हैं, वहाँ पेस्ट करें, और फिर मूल मेसेज के साथ आए एक्सट्रा टेक्स्ट को मैन्यूली (manually) डिलीट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक लिंक शोर्टनर (Link Shortener) का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आपको किसी लिंक को टेक्स्ट या ट्वीट करना हो, तो लिंक शोर्टनर (link shortener) सेवा का प्रयोग करें: वैबसाइट के एड्रेस काफी लंबे हो सकते हैं, विशेषकर जब वे बहुत अंदर के पेजों से संबन्धित हों। लिंक शोर्टनर सेवा आपको लंबे एड्रेस के छोटे वर्जन (version) बनाने कि अनुमति देती है जिसे आप आसानी से टेक्स्ट, ट्वीट, या अन्यथा शेयर कर सकते हैं।
  2. उपरलिखित तरीकों से उस लिंक को कॉपी करें जिसे आप छोटा करना, और शेयर करना चाहते हैं।
  3. लिंक को छोटा करने की कई सेवाएँ उपलब्ध हैं और ज़्यादातर समान रूप से काम करती हैं:
    • bit.ly
    • goo.gl
    • ow.ly
    • tinyurl.com
  4. अपनी बड़ी लिंक को शोर्टनर साइट की फील्ड पर पेस्ट करें: फील्ड पर क्लिक करें, और Ctrl / Cmd + V को प्रेस करें या "Paste" को सिलैक्ट करें और देर तक दबाएँ जिससे आपकी लंबी लिंक शोर्टनर साइट की फील्ड में पेस्ट हो जाए।
  5. नयी लिंक बनाने के लिए, "Shorten" या "Shrink" बटन पर टैप या क्लिक करें: आपको लिंक का छोटा वर्जन प्रस्तुत किया जाएगा जो सेवा के फ़ारमैट को प्रयोग करता है बजाय मूल साइट के फ़ारमैट के।
  6. आप उसे ऊपर दिये गए, सामान्य लिंक को कॉपी करने के तरीकों के इस्तेमाल से कॉपी कर सकते हैं, या "Copy" बटन पर टैप या क्लिक करके, जो कुछ साइट्स दर्शाती हैं।
  7. अब जब आपकी छोटी हुई लिंक कॉपी हो चुकी है, आप उसे किसी दूसरी लिंक जैसे ही पेस्ट कर सकते हैं। आप लिंक का संदर्भ (context) देना चाह सकते हैं, क्योंकि वह छोटी हुई लिंक को देख कर स्पष्ट नहीं होगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,७५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?