आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एचटीएमएल (HTML) और सीएसएस (CSS) में वेबसाइटों की कोडिंग करने की प्रक्रिया एक लम्बी और कठिन प्रक्रिया है, खासकर जब आप बुनियादी स्तर से सीखना शुरू करते हैं। आपको कई ऐसी किताबें मिलेंगी जिन्हें खरीदकर आप एचटीएमएल कोडिंग सीख सकते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ सिद्धांतों को ठीक से समझने के लिए आपको यह देखना होगा कि वे सिद्धांत क्रियात्मक रूप में कैसे अपनाये जाते हैं। अगर आप वेबसाइट कॉपी करने में सक्षम हैं तो आप अपने कोड को एक-एक बिट में विच्छेदित (dissect) कर के देख सकते हैं और एचटीएमएल कोडिंग की प्रक्रिया को भली-भांति समझ सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप एक बार में पूरी साईट, या साईट के बहुत सारे पेज कॉपी करना चाहते हैं तो आपको आटोमेटिक साईट डाउनलोडर की मदद लेनी चाहिए। अगर आप हर पेज को मैन्युअल तरीके से सेव करने की कोशिश करेंगे तो आपका बहुत ही ज्यादा समय बर्बाद होगा। लेकिन, यूटिलिटी प्रोग्राम का उपयोग करके आप कॉपी और सेविंग प्रक्रिया को स्वचालित (automatic) बना सकते हैं।
    • एचटीट्रैक सबसे शक्तिशाली और लोकप्रिय वेबसाइट कॉपी प्रोग्राम है। यह एक ओपन सोर्स (open source) प्रोग्राम है जिसे विंडोज (Windows) या लाइनक्स (Linux) में यूज किया जा सकता है। ये प्रोग्राम इतना शक्तिशाली है कि ये एक पूरे वेबपेज को, और यहाँ तक कि अगर इसे सही तरह से कॉन्फ़िगर (configure) कर दिया जाए तो पूरे इन्टरनेट के कॉन्टेंट को कॉपी कर सकता है। आप यहाँ से एचटीट्रैक मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं www.httrack.com
  2. कॉपी की हुई फाइलों के लिए गंतव्य (destination) निर्धारित करें: जब आप एचटीट्रैक को ओपन करते हैं, आपको वेबसाइट फाइलों के लिए डेस्टिनेशन फोल्डर सेट करना पड़ता है। किसी फोल्डर को सिर्फ वेबसाइट से कॉपी की हुई फाइलों को रखने के लिए चुन लें और उसमे अन्य प्रकार की फाइलें ना रखें जिससे कि आपको भविष्य में उन फाइलों को ढूँढने में परेशानी न उठानी पड़े।
    • अपने प्रोजेक्ट को आसानी से ढूँढ सकें, इसके लिए उसे कोई नाम दें। एचटीट्रैक प्रोग्राम अपने आप आपके डेस्टिनेशन डायरेक्टरी में आपके प्रोजेक्ट के नाम का एक फोल्डर बना देता है।
  3. ड्राप-डाउन मेनू से "डाउनलोड वेबसाइट (Download Website)" सेलेक्ट करें: ऐसा करने से ये सुनिश्चित हो जायेगा कि एचटीट्रैक इमेज, और बाकी तरह की फाइलों को सम्मिलित करते हुए वेबसाइट से सारा कॉन्टेंट डाउनलोड करेगा।
  4. उस वेबसाइट का एड्रेस एंटर करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं: अगर आप एक ही प्रोजेक्ट डायरेक्टरी में कई वेबसाइटों से कॉन्टेंट कॉपी करना चाहते हैं तो आप कई सारे एड्रेस भी एंटर कर सकते हैं। स्वत: ही एचटीट्रैक द्वारा वे सभी लिंक चुन लिए जाते हैं जो एक ही वेब सर्वर पर उपलब्ध होते हैं।
    • जिस वेबसाइट को आप कॉपी करना चाहते हैं, अगर उसमें "लॉग इन" करने की जरुरत पड़े तो वेबसाइट एड्रेस, यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करने के लिए "ऐड यूआरएल (Add URL)" बटन का प्रयोग करें।
  5. एक बार सभी यूआरएल एंटर करने के बाद आप कॉपी करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। डाउनलोड की प्रक्रिया में कितना समय लगेगा ये वेबसाइट के साइज़ पर निर्भर करता है। कभी-कभी इस प्रक्रिया में बहुत ही ज्यादा समय और बैंडविड्थ की खपत हो सकती है। एचटीट्रैक उन सभी फाइलों की प्रोग्रेस दिखाता है जिन्हें आप अपने कंप्यूटर पर कॉपी करते हैं। [१]
  6. जब डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी हो जाए तब आप कॉपी किए हुए वेबसाइट को आसानी से ओपन करके अपने कंप्यूटर से ब्राउज कर सकते हैं। आप किसी भी एचटीएम या एचटीएमएल फाइल को वेब ब्राउज़र में उसी तरह ओपन कर सकते हैं जैसे कि आप ऑनलाइन होने पर करते हैं। आप इन फाइलों को किसी वेबपेज एडिटर में भी ओपन कर सकते हैं और वो कोड देख सकते हैं जिनसे ये पेज काम करते हैं। स्वत: ही ये फाइलें लोकल फाइलों की तरह काम करेंगी, इसलिए लिंक डाउनलोड की हुई फाइलों की तरफ लक्ष्य करेंगे, ना कि वेबसाइट की तरफ। इस तरह से आप पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में जरुरी डेटा को देख सकते हैं और उपयोग में ला सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक फ्री प्रोग्राम है जिसे इस्तेमाल कर आप भिन्न-भिन्न वेबसाइटों की पूरी कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। आप यहाँ से भी साईटसकर डाउनलोड कर सकते हैं। ricks-apps.com/osx/sitesucker/index.html
    • अगर आप वेबसाइट से एप्प डाउनलोड करते हैं तो डाउनलोड किए हुए डीएमज़ी फाइल पर डबल-क्लिक करें। साईटसकर एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए इसके आइकॉन को ड्रैग करके एप्लीकेशन फोल्डर में लायें।
  2. जिस वेबसाइट को आप कॉपी करना चाहते हैं उसका यूआरएल एंटर करें: साईटसकर की स्वाभाविक सेटिंग ऐसी होती है कि वेबसाइट का हर पेज आपके कंप्यूटर पर कॉपी और डाउनलोड होता है। साईटसकर को जो भी लिंक मिलता है, ये एप्लीकेशन उसे फॉलो करता है, लेकिन ये एक ही वेबसर्वर से फाइलें डाउनलोड करता है।
    • एडवांस्ड यूजर साईटसकर की सेटिंग एडजस्ट कर सकते हैं, लेकिन आप अगर सिर्फ एक वेबसाइट कॉपी करना चाहते हैं तो आपको कोई भी सेटिंग बदलने के विषय में सोचने की जरुरत नही है। स्वत: ही साईटसकर पूरी वेबसाइट कॉपी कर देगा।
    • आप शायद अपने कंप्यूटर पर कॉपी किए हुए वेबसाइटों के लोकेशन की सेटिंग बदलना पसंद करेंगे। सेटिंग्स मेनू को ओपन करने के लिए गियर बटन पर क्लिक करें। फाइलों को कहाँ रखना है, इसके लिए जनरल (General) सेक्शन में डेस्टिनेशन मेनू का इस्तेमाल करें।
  3. वेबसाइट सेव करना शुरू करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें: जिस वेबसाइट का यूआरएल आप यूआरएल फील्ड में डालते हैं, साईटसकर उस वेबसाइट का कॉन्टेंट डाउनलोड करने लगता है। संभवत: ये प्रक्रिया बहुत ज्यादा समय ले। आप इस प्रक्रिया की प्रगति को साईटसकर विंडो के निचले भाग में मॉनिटर कर सकते हैं।
  4. प्रांप्ट किए जाने पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें: अगर आप किसी पासवर्ड प्रोटेक्टेड साईट से कॉन्टेंट डाउनलोड करने का प्रयास करते हैं तो आपको लॉग इन इनफार्मेशन एंटर करने के लिए प्रांप्ट किया जायेगा। आपकी लॉग इन इनफार्मेशन उपलब्ध है या नही, इसके लिए साईटसकर पहले आपका कीचैन चेक करेगा। अगर ये इनफार्मेशन पहले से स्टोर नही है तो आपको ये इनफार्मेशन मैन्युअल तरीके से एंटर करनी पड़ सकती है। [२]
  5. जब डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी हो जाए तब अपने कॉपी किए हुए वेबसाइट को देखें: जब आप साईट डाउनलोड प्रक्रिया पूरी कर लें तब आप इसे ऑफलाइन उसी तरह देख सकते हैं जैसे आप इसे ऑनलाइन होने पर देखते थे। साईटसकर वेबपेज़ों को लोकल बना देता है, इसलिए वो वास्तविक ऑनलाइन एड्रेस को इंगित करने की बजाय लोकल, डाउनलोड की हुई फाइलों को इंगित करते हैं। इस तरह से आप पूरी साईट बिना इन्टरनेट कनेक्शन के देख सकते हैं।

चेतावनी

  • बहुत सारे वेबमास्टर ऐसे फंक्शन का इस्तेमाल करते हैं जोकि कॉन्टेंट को किसी दूसरे वेबसाइट पर दिखाए जाने पर वेबमास्टर को आटोमेटिक सूचना भेज देते हैं। इसलिए ये ना समझे कि जो कॉन्टेंट आप इन्टरनेट पर देखते हैं वो इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है। हमेशा किसी भी रिसोर्स का निजी काम के लिए इस्तेमाल करने से पहले वेबमास्टर या वेबसाइट के मालिक से संपर्क करें।
  • एक वेबसाइट को कॉपी करने के बाद इसे पर्सनल वेबसाइट की तरह इस्तेमाल करने को प्लेजरिज्म (plagiarism) कहते हैं। इसे बौद्धिक संपत्ति की चोरी भी समझा जाता है। इसलिए, कभी भी किसी दूसरी साईट से कॉपी किए गए कॉन्टेंट को अपना समझ के इस्तेमाल ना करें। वैसे अगर आप चाहें तो किसी और के कॉन्टेंट के छोटे-छोटे भागों का उपयोग या उल्लेख कर सकते हैं लेकिन आपको कॉन्टेंट ओनर को कॉन्टेंट के लिए श्रेय देना पड़ेगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?