आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप भक्ति भावना से पढ़ें, संस्कृति के कारण पढ़ें या व्यक्तिगत कारणों से पढ़ें, बाइबल पढ़ने के लिए एक वर्ष का समय बहुत रीज़नेबल (reasonable) है। आप शुरू करें, उसके पहले कुछ समय निकाल कर यह सोच लीजिये कि आप इस काम पर किस प्रकार से अप्रोच (approach) करना चाहेंगे। आप अकेले पढ़ सकते हैं, या एक ग्रुप में पढ़ सकते हैं। आप बाइबल का एक ट्रांसलेशन पढ़ सकते हैं, या अनेक। आप बिना कमेंटरी या कंटेक्स्ट (context) वाली बाइबल पढ़ सकते हैं या उसके साथ वाली। अपनी स्पीड तय कर लीजिये और अपनी प्रोग्रेस (progress) का हिसाब रखिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

चुनना कि आप कैसे पढ़ेंगे

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ताकि आप बिना फ़ोकस खोये किसी लंबे टेक्स्ट को पढ़ सकें, इसलिए कोशिश करिए कि आप बाइबल को एक निश्चित समय के लिए, प्रतिदिन पढ़ें। अपनी पढ़ने की स्पीड और अटेन्शन स्पान (attention span) को ध्यान में रखते हुये आप 20 मिनट से एक घंटे तक कितने भी समय के लिए पढ़ सकते हैं। अगर आपके दिन का कोई ऐसा समय हो जिसे आप शांतिपूर्ण समय के रूप में लेते हों, तब उस समय पढ़िये।
    • एक कैलेंडर (calendar) रखिए और अपनी प्रोग्रेस का हिसाब रखिए। हर दिन जब आप पढ़ लें तब एक बॉक्स को टिक (Tick) कर दीजिये।
    • अगर आपकी पढ़ने की स्पीड एवरेज (average) होगी और आप प्रतिदिन करीब दस मिनट पढ़ेंगे, तब आपको समय रहते उसे पूरा कर लेना चाहिए। कुछ दिनों छुट्टी कर सकने के लिए, और डेन्स (dense) पैसेजेज़ को कुछ अधिक समय देने के लिए एक बार में कम से कम बीस मिनट पढ़ने की कोशिश करिए।
  2. बाइबल के अपने एडिशन (edition) के पेजेज़ की संख्या गिनिए, और उनको 365 से भाग दे दीजिये। उसके बाद, प्रतिदिन उतने पेज पढ़िये। जैसे कि अगर आपकी बाइबल के एडिशन में 1760 पेज हों, तब उसका मतलब हुआ प्रतिदिन 4.8 पेज। इसको राउंड अप करके प्रतिदिन 5 पेज पढ़िये। अपनी प्रोग्रेस को हर महीने चेक करिए जिससे यह निश्चित हो सके कि आपने अपना महीने का पेज काउंट पूरा कर लिया है।
    • अगर अपने पढ़ने को प्रतिदिन के हिसाब से डिवाइड (divide) करने से आपका काम नहीं चले, क्योंकि आपका शिड्यूल बदलता रहता हो, तब साप्ताहिक या मासिक गोल सेट करने की कोशिश करिए।
  3. आप पाएंगे कि अगर आपके पास कंपनी (company) होगी तब पढ़ने के गोल को पाना आसान होगा और आपको समझ में भी अधिक आयेगा। आप किसी पहले से बने हुये पढ़ने वाले ग्रुप में शामिल हो सकते हैं, या अपना ग्रुप बना सकते हैं। अगर आप किसी चर्च, इंटरफेथ ऑर्गनाइज़ेशन (interfaith organization) या एनार्किस्ट (anarchist) फ़्री स्कूल जैसे किसी सेकुलर (secular) ऑर्गनाइज़ेशन को अटेण्ड (attend) करते हों, तब वहाँ प्रोपोज़ (propose) करिए कि एक रीडिंग ग्रुप बनाया जाये, और उसके लिए ऐसा पेस (pace), क्रम तथा मीटिंग का शिड्यूल तय करिए जो आपके ग्रुप को सूट (suit) करता हो। आपके ग्रुप के सदस्य किसी एक कमरे में एक साथ पढ़ सकते हैं, या मासिक मीटिंग्स में मिल सकते हैं।
    • इसकी जगह पर, किसी दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से साथ पढ़ने के लिए कहिए। कोई दूर रहने वाला दोस्त भी बढ़िया रीडिंग बडी (reading buddy) हो सकता है, जिसके साथ आप पढ़ने के गोल बना सकते हैं, और ऑनलाइन, व्यक्तिगत रूप से मिल कर या फोन पर, साप्ताहिक डिस्कशन डेट कर सकते हैं।
    • क्लास में भर्ती हो जाइए: बाइबल स्टडी क्लासेज़ के लिए ऑनलाइन, स्थानीय कम्यूनिटी कॉलेज, चर्च या फ़्री स्कूल में पता कीजिये। ऐसे कोर्स में शामिल होने से, जिसमें आपको पूरी बाइबल पढ़ने की ज़रूरत हो, आप बाइबल पढ़ने के लिए मोटिवेट (motivate) होंगे और उसके साथ ही आपको कीमती हिस्टोरिकल कंटेक्स्ट (historical context) भी मिलेगा।
  4. किसी टेक्स्ट को समझ कर पढ़ना, उसको स्किम (skim) करने से बहुत फ़र्क होता है। इस तरह से पढ़िये, जिससे कि आपके सामने जो भी आए उसे आप एब्ज़ोर्ब (absorb) कर सकें। बोल कर पढ़ने से आपको अपने सामने आए हुये सभी शब्दों को वास्तव में एब्ज़ोर्ब करने में सहायता मिलती है। [१] Rereading can also be helpful.
    • अगर आप मॉर्निंग पर्सन (morning person) हों, तब सुबह पढ़िये। अगर आप रात में ज़्यादा अच्छी तरह फ़ोकस कर पाते हैं, तब उस समय पढ़िये।
    • अगर आपको लगता हो कि आपका दिमाग़ भटक जाता है, तब सेक्शन्स में पढ़ने की कोशिश करिए। उदाहरण के लिए, बीस मिनट तक पढ़िये, फिर खड़े हो जाइए और एक ग्लास पानी पी लीजिये, उसके बाद फिर बीस मिनट तक पढ़िये।
  5. अगर आपको पढ़ने से समझ में आने में दिक्कत हो रही है, या बस अपना काम काज अथवा एकसरसाइज़ करते समय बाइबल सुनना चाहते हैं, तब किसी के बाइबल पढ़ने की रिकॉर्डिंग को डाउनलोड कर लीजिये। अगर आप ऑनलाइन खोजेंगे तब आपको ऐसी ऑडियोबुक्स भी मिल जाएंगी, जिनको ऐसा बनाया गया है कि उन्हें एक साल में सुना जा सके।
    • आप चाहे बाइबल पढ़ भी रहे हों, तब भी आप उसको सुनने के बारे में सोच सकते हैं। जैसे कि, अगर आप कोई एक ट्रांसलेशन पढ़ रहे हों, तब आप किसी दूसरे ट्रांसलेशन को सुनने के बारे में सोच सकते हैं।
  6. किसी ऑनलाइन बाइबल ईमेल सर्विस के लिए साइन अप करिए: आप किसी ऐसे प्लान के लिए साइन अप कर सकते हैं जो आपको डेली रीडिंग्स (daily readings) ईमेल कर दे। अगर आपको नियमित रूप से किसी किताब को उठाने में परेशानी होती है, मगर आप अपने ईमेल्स के मामले में बहुत प्रॉम्प्ट (prompt) हैं, तब आप अपने बाइबल ईमेल "read" मार्क करके ख़ुद को मोटिवेट कर सकते हैं।
  7. अगर आप भक्ति की भावना से पढ़ रहे हैं, तब अपने दैनिक फ़ेथ रुटीन (faith routine) में इसको शामिल कर लीजिये। पढ़ने के पहले या बाद में प्रार्थना करिए। उद्देश्य के साथ ऐसे पढ़िये, जैसे कि आप प्रार्थना कर रहे हों। पढ़ने के लिए गाइडेंस (guidance) मांगिए। अपने मन में कोई सवाल रख कर पढ़िये, या बस यूं ही पढ़ते जाइए और अपने दिमाग़ को शब्दों के विज़डम (wisdom) को एब्ज़ोर्ब करने दीजिये।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पढ़ने का क्रम चुन लीजिये

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बाइबल को ऐसे पढ़ने के लिए उठा लीजिये जैसे कि वह कोई नॉवेल हो, और उसे जेनेसिस से रिवीलीशन्स तक पढ़ डालिए। [२] यह तरीका तब ठीक होगा जबकि आप "canonical order" में विश्वास करते हो, अर्थात ऐसा ऑर्डर (order) जिसे ईश्वर द्वारा ऑर्डेन (ordain) किया गया हो। यह तरीका उस हालत में भी बढ़िया होगा जबकि वर्स नंबर (verse number) या चैप्टर्स को देखने से आपकी पढ़ने की स्पीड कम हो जाती हो। ऐसी हालत में आप नंबर्स को भूल जाइए और पहले पेज से पढ़ना शुरू कर दीजिये।
    • अगर आप चाहें, तो बाइबल के ऐसे वर्जन भी खरीद सकते हैं जिनमें वर्स नंबर हो ही नहीं।
  2. आप बाइबल उस क्रम में पढ़ सकते हैं, जिस क्रम में घटनाएँ हुई थीं। ऑनलाइन, इस प्रकार के पढ़ने के प्लान खोजने की कोशिश करिए जिनमें बाइबल में हुई घटनाओं का क्रम दिया हुआ हो। [३] अगर आप क्रोनोलॉजी के हिसाब से पढ़ेंगे, तब आप पाएंगे की आपको किताबों में से तोड़ तोड़ कर पढ़ना पड़ेगा। जैसे कि, आपको जेनेसिस को बीच में छोड़ कर बुक ऑफ जॉब पर जाना होगा, क्योंकि जॉब उस समय में था जिसे जेनेसिस में कवर किया गया है। [४]
  3. बाइबल की किताबों को उस क्रम में पढ़िये जिस क्रम में उन्हें लिखे जाने का अंदाज़ा है। अगर आपकी दिलचस्पी इस बात में है कि किस प्रकार बाइबल के विभिन्न लेखकों ने एक दूसरे के विचारों के जवाब दिये हैं, और रिवीज़न (revision) किया है, तब आप इस क्रम में पढ़ने का निर्णय कर सकते हैं। तारीखों का अंदाज़ा आप ऑनलाइन जान सकते हैं। [५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

बाइबल को शुरू से आख़िर तक पढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बाइबल पढ़ने का एक तरीका है कि जनवरी से शुरू करके, प्रतिदिन पढ़ा जाये। अगर आप किसी और महीने में शुरू करना चाहें, तब उसी के अनुसार अपना शिड्यूल एडजस्ट (adjust) कर लीजिये।
  2. जेनेसिस और एक्सोडस, पेंटाटेउच (Pentateuch) (बाइबल की पहली पाँच पुस्तकों) का भाग हैं और इन्हें कानून की पुस्तकें कहा जाता है क्योंकि इनमें इस्राइल के लोगों के लिए कानून और इन्सट्रक्शन (instruction) दिये गए हैं।
    • प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये: इस स्पीड से आप जेनेसिस की किताब जनवरी 17 तक, और एक्सोडस की किताब जनवरी 31 तक पूरी कर लेंगे।
    • अगर आप इस शिड्यूल का पालन करना चाहते हैं, मगर इसे जनवरी में शुरू करने का आपका प्लान नहीं है, तब अपने मासिक प्लान को उसी के हिसाब से एडजस्ट कर लीजिये।
  3. लेविटिकस (Leviticus) और नंबर्स को फरवरी में पढ़िये, और ड्यूटेरोनॉमी (Deuteronomy) की किताब शुरू कर दीजिये: इस महीने की पढ़ाई कानून की किताबों पर फ़ोकस करेगी। प्रतिदिन औसतन 3 चैप्टर्स पढ़ते रहिए। चैप्टर्स की लंबाई बदलती रहेगी।
    • 1 फरवरी को 4 चैप्टर्स पढ़िये; 2 से 4 फरवरी तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये; 5 फरवरी को 2 चैप्टर्स; 6-7 फरवरी को प्रतिदिन 3 चैप्टर्स; 8-13 फरवरी तक प्रतिदिन 2 चैप्टर्स; और 14 फरवरी को 1 चैप्टर।
    • 15-16 फरवरी को प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये, 17-18 फरवरी को प्रतिदिन 2 चैप्टर्स; 19 फरवरी को 3 चैप्टर्स; 20 फरवरी को 2 चैप्टर्स; 21 फरवरी को 3 चैप्टर्स; 22 फरवरी को 3 चैप्टर्स; 23 फरवरी को 3 चैप्टर्स; और 24-28 फरवरी तक प्रतिदिन 2 चैप्टर्स।
    • पढ़ने के इस प्लान का पालन करने से, आप लेविटिकस को 10 फरवरी को पूरा कर लेंगे, और नंबर्स को 26 फरवरी तक पूरा कर लेंगे। फरवरी के अंतिम दिन आप ड्यूटेरेनोमी 4 (ड्यूटेरेनोमी के 4 चैप्टर्स) पूरा कर चुके होंगे।
  4. शेष ड्यूटेरेनोमी, जोशुआ, जजेज़, रूथ, और सैमुएल का भाग 1 मार्च में पूरा कर लीजिये: ड्यूटेरेनोमी की किताब के साथ ही कानून की किताबों की पढ़ाई पूरी हो जाएगी। इस महीने की शेष पुस्तकें ऐतिहासिक किताबें मानी जाती हैं, जिसमें, ओल्ड टेस्टामेंट में ईश्वर के लोगों का इतिहास शेयर (share) किया गया है।
    • ड्यूटेरेनोमी के चैप्टर 5 से शुरू कीजिये। मार्च 1-4 तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये; मार्च 5 को 4 चैप्टर्स; मार्च 6 को 3 चैप्टर्स; मार्च 7 को 4 चैप्टर्स; मार्च 8-9 को प्रतिदिन 2 चैप्टर्स और मार्च 10 को 3 चैप्टर्स।
    • मार्च 11-12 को प्रतिदिन 4 चैप्टर्स पढ़िये; मार्च 13 को 3 चैप्टर्स और मार्च 14 को 4 चैप्टर्स; मार्च 15-17 तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स; मार्च 18 को 2 चैप्टर्स; मार्च 19 को 3 चैप्टर्स; मार्च 20-21 को प्रतिदिन 2 चैप्टर्स।
    • मार्च 22-25 तक प्रतिदिन 4 चैप्टर्स पढ़िये; 26 मार्च को 4 चैप्टर्स; 27 मार्च को 3 चैप्टर्स; 28 मार्च को 5 चैप्टर्स; 29 मार्च को 4 चैप्टर्स; 30 मार्च को 2 चैप्टर्स; और 31 मार्च को 3 चैप्टर्स।
    • अगर आप इस प्लान को फॉलो करेंगे तब आप ड्यूटेरेनोमी को मार्च 10 तक पूरा कर लेंगे, जोशुआ मार्च 17 तक, जजेज़ मार्च 25 को, और रूथ मार्च 26 को। इसके साथ ही 1 सैमुएल के 17 चैप्टर्स पूरे कर लेंगे, जिसका मतलब है कि किताब का आधे से अधिक पूरा हो चुका होगा।
  5. अप्रैल में 1 सैमुएल, 2 सैमुएल, 1 किंग्स, तथा 2 किंग्स पूरा कर लीजिये: इन किताबों को ऐतिहासिक ओल्ड टेस्टामेंट किताबों के रूप में क्लासिफ़ाई किया गया है।
    • 1 सैमुएल 18 से शुरू करके, अप्रैल 1 को 3 चैप्टर्स पढ़िये; अप्रैल 2 को 4 चैप्टर्स; अप्रैल 3 को 3 चैप्टर्स; अप्रैल 4 को 4 चैप्टर्स; अप्रैल 7 को 5 चैप्टर्स और अप्रैल 8-11 तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स।
    • अप्रैल 12 को 2 चैप्टर्स पढ़िये; अप्रैल 13 को 3 चैप्टर्स; अप्रैल 14-16 तक प्रतिदिन 2 चैप्टर्स; अप्रैल 17-19 तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स और अप्रैल 20 को 2 चैप्टर्स।
    • अप्रैल 21 को 3 चैप्टर्स पढ़िये; अप्रैल 22 को 2 चैप्टर्स; अप्रैल 23-26 तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स; अप्रैल 27 को 2 चैप्टर्स; अप्रैल 28-29 को प्रतिदिन 3 चैप्टर्स; और अप्रैल 30 को 2 चैप्टर्स।
    • इस प्लान को फॉलो करने से, आप 1 सैमुएल को 4 अप्रैल को पूरा कर लेंगे, 2 सैमुएल को 11 अप्रैल, 1 किंग्स को 20 अप्रैल, और 22 किंग्स को 29 अप्रैल को पूरा कर लेंगे। महीने के अंतिम दिन आप 1 क्रौनिकल्स की किताब शुरू करेंगे।
  6. मई में 1 क्रौनिकल्स, 2 क्रौनिकल्स, एज़रा, नेहेमिया (Nehemiah) और एस्थर पढ़ लेंगे: इन किताबों से ओल्ड टेस्टामेंट की ऐतिहासिक किताबें पूरी हो जाएंगी।
    • मई में 1 क्रौनिकल्स के तीसरे चैप्टर से पढ़ना शुरू करिए। 1 मई को 3 चैप्टर्स पढ़िये; 2 मई को 1 चैप्टर; 3 मई को 2 चैप्टर्स; 4-6 मई तक 3 चैप्टर्स प्रतिदिन; 7 मई को 4 चैप्टर्स; और 8-10 मई तक 3 चैप्टर्स प्रतिदिन।
    • 11 मई को 4 चैप्टर्स पढ़िये; 12 मई को 3 चैप्टर्स; 13 मई को 4 चैप्टर्स; 14 मई को 5 चैप्टर्स; 15 मई को 3 चैप्टर्स; 16 मई को 4 चैप्टर्स; 17 मई को 3 चैप्टर्स; 18 मई को 4 चैप्टर्स; 19 मई को 3 चैप्टर्स और 20 मई को 2 चैप्टर्स।
    • 21 मई को 3 चैप्टर्स पढ़िये; 22 मई को 4 चैप्टर्स; 23-25 मई तक 3 चैप्टर्स प्रतिदिन; 26 मई को 1 चैप्टर; 27-29 मई तक प्रतिदिन 2 चैप्टर्स; और 30-31 मई को 5 चैप्टर्स प्रतिदिन।
    • पढ़ने के इस प्लान से आप 1 क्रौनिकल को 10 मई तक पूरा कर लेंगे, 2 क्रौनिकल को 20 मई, एज़रा 23 मई, नेज़ेमिया 29 मई और एस्थर 31 मई को।
  7. ये किताबें ओल्ड टेस्टामेंट की पोएटिक (poetic) पुस्तकों के रूप में क्लासिफ़ाइड हैं।
    • जॉब की किताब के चैप्टर 1 से शुरुआत करिए। 1 जून को 4 चैप्टर्स पढ़िये; 2-5 जून तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स; 6 जून को 4 चैप्टर्स; 7 जून को 3 चैप्टर्स; 8 जून को 5 चैप्टर्स; और 9-11 जून तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स।
    • 12 जून को 2 चैप्टर्स पढ़िये; 13 जून को 3 चैप्टर्स; 14-15 जून को प्रतिदिन 8 चैप्टर्स; 16 जून को 4 चैप्टर्स; 17 जून को 5 चैप्टर्स; 18 जून को 6 चैप्टर्स; और 19-20 जून को प्रतिदिन 4 चैप्टर्स।
    • 21 जून को 6 चैप्टर्स पढ़िये; 22 जून को 5 चैप्टर्स; 23 जून को 7 चैप्टर्स; 24 जून को 8 चैप्टर्स; 25-27 जून तक प्रतिदिन 4 चैप्टर्स; 28 जून को 2 चैप्टर्स; 29 जून को 6 चैप्टर्स; और 30 जून को 6 चैप्टर्स।
    • पढ़ने के इस प्लान से आप जॉब की पुस्तक को 13 जून को पूरा कर लेंगे और साम की किताब को आधे से अधिक पूरा कर लेंगे।
  8. जुलाई में साम, प्रोवर्ब्स, एकलेसियस्टेस, सॉन्ग ऑफ सोलोमन, और इसाइयाह का कुछ भाग पढ़िये: साम, प्रोवर्ब्स, एकलेसियस्टेस, और सॉन्ग ऑफ सोलोमन ओल्ड टेस्टामेंट की पोएटिक (poetic) पुस्तकेन मानी जाती हैं।
    • साम 90 से शुरुआत करिए। 1 जुलाई को 6 चैप्टर्स पढ़िये। 2 जुलाई को 7 चैप्टर्स; 3 जुलाई को 3 चैप्टर्स; 4 जुलाई को 2 चैप्टर्स; 5 जुलाई को 7 चैप्टर्स; 6 जुलाई को 4 चैप्टर्स; 7-8 जुलाई को बाँट के 1 चैप्टर (यह साम 119 है, जो कि लंबा चैप्टर है); 9 जुलाई को 13 चैप्टर्स; और 10 जुलाई को 7 चैप्टर्स।
    • 11 जुलाई को 6 चैप्टर्स पढ़िये; 12 जुलाई को 5 चैप्टर्स; 13-19 जुलाई तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स; और 20 जुलाई को 2 चैप्टर्स।
    • 21-22 जुलाई को प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये; 23 जुलाई को 2 चैप्टर्स; 24-26 जुलाई तब प्रतिदिन 4 चैप्टर्स; 27 जुलाई को 8 चैप्टर्स; और 28-31 जुलाई तक प्रतिदिन 8 चैप्टर्स।
    • पढ़ने के इस शिड्यूल का इस्तेमाल करके आप 12 जुलाई को साम पूरा कर लेंगे, 23 जुलाई को प्रोवर्ब्स, 26 जुलाई को एकलेसियस्टेस और 27 जुलाई को सॉन्ग ऑफ सोलोमन। महीने के अंतिम 4 दिन इसाइयाह के पहले 17 चैप्टर पढ़ने में लगाए जाएँगे।
  9. अगस्त में इसाइयाह, जेरेमियाह और लेमेंटेशन्स की किताबें पूरी कर लीजिये: इन किताबों को मेजर प्रोफेट्स (Major Prophets) की तरह क्लासिफ़ाई किया गया है, और इनमें इस्राइल के प्रोफेट्स की कहानियाँ और चेतावनियाँ शेयर की गई हैं।
    • अगस्त की पढ़ाई इसाइयाह 18 से शुरू करिए। 1-2 अगस्त को प्रतिदिन 5 चैप्टर्स पढ़िये; 3 अगस्त को 3 चैप्टर्स; 4 अगस्त को 5 चैप्टर्स; 5 अगस्त को 6 चैप्टर्स; और 7-10 अगस्त तक प्रतिदिन 5 चैप्टर्स।
    • 11-14 अगस्त तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये; 15-16 अगस्त तक प्रतिदिन 4 चैप्टर्स पढ़िये; 17 अगस्त को 5 चैप्टर्स; 18 अगस्त को 3 चैप्टर्स; 19 अगस्त को 4 चैप्टर्स; और 20 अगस्त को 2 चैप्टर्स।
    • 21-22 अगस्त तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये; 23-24 अगस्त तक प्रतिदिन 4 चैप्टर्स; 25 अगस्त को 3 चैप्टर्स; 26-27 अगस्त तक प्रतिदिन 2 चैप्टर्स; 28 अगस्त को 3 चैप्टर्स; 29 अगस्त को 2 चैप्टर्स; और 30-31 अगस्त तक प्रतिदिन 4 चैप्टर्स।
    • पढ़ने के इस प्लान से आप इसाइयाह को 11 अगस्त को पूरा कर लेंगे, 27 अगस्त को जेरेमियाह, और 29 अगस्त को लेमेंटेशन्स। महीने के अंतिम 2 दिनों में आप एज़ेकील की किताब शुरू कर देंगे।
  10. सितंबर में एज़ेकील, डेनियल, होसिया, जोएल, आमोस, ओबादिया, जोनाह, मिकाह, नाहूम, हबाक्कुक, ज़ेफनियाह, हग्गाई, और ज़ेकारियाह पढ़ लीजिये: एज़ेकील और डेनियल की किताबें मेजर प्रॉफ़ेट द्वारा लिखी क्लासिफ़ाई की जाती हैं, जबकि इस महीने की बाकी पुस्तकें माइनर प्रोफेट्स द्वारा लिखी हुई क्लासिफ़ाई की जाती हैं। पढ़ने के प्लान से ऐसा लग सकता है कि एक महीने में पढ़ने के हिसाब से मैटीरियल बहुत अधिक है, मगर बहुत सारी किताबें छोटी हैं और उनमें से प्रत्येक में कुछ ही चैप्टर्स हैं।
    • एज़ेकील की किताब के चैप्टर 9 से शुरुआत करिए। 1 सितंबर को 4 चैप्टर्स पढ़िये; 2 सितंबर को 3 चैप्टर्स; 4 सितंबर को 3 चैप्टर्स; 5-6 सितंबर को प्रतिदिन 2 चैप्टर्स; और 7-18 सितंबर तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स।
    • 19-20 सितंबर को प्रतिदिन 7 चैप्टर्स; 21 सितंबर को 3 चैप्टर्स; 22 सितंबर को 5 चैप्टर्स; 23 सितंबर को 4 चैप्टर्स; 24 सितंबर को 5 चैप्टर्स; 25 सितंबर को 7 चैप्टर्स; 26 सितंबर को 3 चैप्टर्स; 27 सितंबर को 6 चैप्टर्स; 28 सितंबर को 2 चैप्टर्स; और 29-30 सितंबर को प्रतिदिन 7 चैप्टर्स।
    • पढ़ने के इस प्लान से आप एज़ेकील को 14 सितंबर को पूरा कर लेंगे; 18 सितंबर को डेनियल, 20 सितंबर को होसेया, 21 सितंबर को जोएल, 23 सितंबर को आमोस, 24 सितंबर को ओबादीयाह और जोनाह, 25 सितंबर को मिकाह, 26 सितंबर को नाहूम, 27 सितंबर को हबक्कुक और ज़ेफनियाह, 28 सितंबर को हग्गई, और 30 सितंबर को ज़ेकारियाह।
  11. अक्तूबर में मलाची, मैथ्यू, मार्क और ल्यूक का अधिकांश भाग पढ़िये: मलाची, ओल्ड टेस्टामेंट की अंतिम किताब है, तो अगर आप इस महीने पढ़ने के प्लान को फॉलो करेंगे, तब आप ओल्ड टेस्टामेंट पूरा करके न्यू टेस्टामेंट शुरू करेंगे। इसके साथ ही आप न्यू टेस्टामेंट में गोस्पेल नाम के नए चैप्टर्स पढ़ना भी शुरू करेंगे।
    • मलाची 1 से पढ़ना शुरू करिए। 1-2 अक्तूबर को प्रतिदिन 4 चैप्टर्स पढ़िये; 3-7 अक्तूबर को प्रतिदिन 2 चैप्टर्स; 8 अक्तूबर को 3 चैप्टर; 9-12 अक्तूबर तक प्रतिदिन 2 चैप्टर्स; 13 अक्तूबर को 1 चैप्टर; 14 अक्तूबर को 2 चैप्टर; और 15 अक्तूबर को 3 चैप्टर।
    • 16-20 अक्तूबर तक प्रतिदिन 2 चैप्टर पढ़िये; 21 अक्तूबर को 1 चैप्टर; 22 अक्तूबर को 2 चैप्टर्स; 23 अक्तूबर को 1 चैप्टर; 24-29 अक्तूबर तक प्रतिदिन 2 चैप्टर्स; 30 अक्तूबर को 3 चैप्टर्स; और 31 अक्तूबर को 2 चैप्टर्स।
    • अगर आप पढ़ने के इस प्लान पर टिके रहेंगे, तब आप 1 अक्तूबर को मलाची को पूरा कर लेंगे, 14 अक्तूबर को मैथ्यू और 22 अक्तूबर को मार्क।
  12. नवंबर में ल्यूक, जॉन, ऐक्ट्स तथा रोमन्स को पूरा कर लीजिये और 1 कोरिञ्चियंस शुरू कर दीजिये: इस महीने में आप गोस्पेल्स पूरा कर लेंगे और ऐक्ट्स की किताब के ज़रिये से न्यू टेस्टामेंट के इतिहास के बारे में जान लेंगे। आप एपिसल्स भी शुरू करेंगे, जो कि ख़ास कम्युनिटीज़ को लिखे गए पत्र हैं।
    • इस महीने ल्यूक 19 से पढ़ना शुरू करिये। 1-9 नवंबर तक प्रतिदिन 2 चैप्टर्स पढ़िये; 10-15 नवंबर तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये।
    • 16 नवंबर को 2 चैप्टर्स पढ़िये; 17 नवंबर को 3 चैप्टर्स पढ़िये; 18-19 नवंबर को प्रतिदिन 2 चैप्टर्स पढ़िये; 20-24 नवंबर तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये; 25 नवंबर को 4 चैप्टर्स पढ़िये; 26-28 नवंबर तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये; और 29-30 नवंबर को प्रतिदिन 4 चैप्टर्स पढ़िये।
    • पढ़ने के इस शिड्यूल का इस्तेमाल करके आप नवंबर 3 को ल्यूक पूरा कर लेंगे, 12 नवंबर को जॉन, 23 नवंबर को ऐक्ट्स तथा 28 नवंबर को रोमन्स।
  13. इस महीने की किताबों में शामिल हैं 1 कोरिञ्चियंस, 2 कोरिञ्चियंस, गैलेशियन्स, एफेसियन्स, फ़िलिपियंस, कोलोसियन्स, 1 थेसलोनियन्स, 2 थेसलोनियन्स, 1 तिमोथी, 2 तिमोथी, टाइटस, फ़िलेमोन, हिब्रूज़, जेम्स, 1 पीटर, 2 पीटर, 1 जॉन, 2 जॉन, 3 जॉन, जूड और रिवीलीशन। रिवीलीशन्स के सिवा, इन सभी किताबों को एपिसल्स की तरह कैटेगराइज़ किया गया है, क्योंकि उसे विशेषकर प्रोफेसी की पुस्तक माना जाता है। किताबों की संख्या के आधार पर लग सकता है कि इस महीने का पढ़ाई का काम बहुत भारी होगा, मगर इनमें से बहुत सारी किताबें बहुत ही छोटी हैं और कुछ में तो केवल एक ही चैप्टर है।
    • 1 कोरिञ्चियंस 9 से शुरुआत करिए। 1-2 दिसंबर तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स पढ़िये; 3 दिसंबर को 3 चैप्टर्स; 4 दिसंबर को 4 चैप्टर्स; 5 दिसंबर को 5 चैप्टर्स; 6 दिसंबर को 4 चैप्टर्स; 7-10 दिसंबर तक प्रतिदिन 3 चैप्टर्स।
    • 11 दिसंबर को 4 चैप्टर्स पढ़िये; 12 दिसंबर को 4 चैप्टर्स; 13 दिसंबर को 5 चैप्टर्स; 14 दिसंबर को 3 चैप्टर्स; 15 दिसंबर को 6 चैप्टर्स; 16-17 दिसंबर को प्रतिदिन 4 चैप्टर्स; 18 दिसंबर को 6 चैप्टर्स; 19 दिसंबर को 4 चैप्टर्स; और 20 दिसंबर को 3 चैप्टर्स।
    • 21 दिसंबर को 3 चैप्टर्स पढ़िये; 22 दिसंबर को 5 चैप्टर्स; 23 दिसंबर को 3 चैप्टर्स; दिसंबर को 5 चैप्टर्स; 25 दिसंबर को 3 चैप्टर्स; 26 दिसंबर को 3 चैप्टर्स; 27 दिसंबर को 5 चैप्टर्स; 28-29 दिसंबर को प्रतिदिन 3 चैप्टर्स; और 30-31 दिसंबर को प्रतिदिन 3 चैप्टर्स।
    • पढ़ने के इस प्लान के इस्तेमाल से आप 3 दिसंबर को 1 कोरिञ्चियंस पूरा कर लेंगे, 6 दिसंबर को 2 कोरिङ्कियंस, 8 दिसंबर को गैलेशियन्स, 10 दिसंबर को एफेसियन्स, 11 दिसंबर को फ़िलिपियन्स, 12 दिसंबर को कोलोसियन्स, 13 दिसंबर को 1 थेसालोनियन्स, 14 दिसंबर को 2 थेसालोनियन्स, 15 दिसंबर को 1 टिमोथी, 16 दिसंबर को 2 टिमोथी, 17 दिसंबर को टाइटस और फ़िलेमोन, 20 दिसंबर को हिब्रूज़, 21 दिसंबर को जेम्स, 22 दिसंबर को 1 पीटर, 23 दिसंबर को 2 पीटर, 24 दिसंबर को 1 जॉन, 25 दिसंबर को 2 जॉन, 3 जॉन और जूड, और 31 दिसंबर को रिवीलीशन्स।
    • सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपने एक साल में बाइबल को शुरू से अंत तक पूरा कर लिया होगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बाइबल का आपकी पसंद का ट्रांसलेशन और फ़ारमैट।

संबंधित लेखों

हाथ की रेखायें पढें
दाहिनी हथेली में खुजली का क्या मतलब है
हाथ की रेखाएँ पढ़ें
न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)
क्या होते हैं एंजेल नंबर? अंकज्योतिष में 1111 नंबर का दिलचस्प अर्थ
कैसे जानें की आप पर किसी ने जादू-टोना किया है
जानें अंकज्योतिष में 555 नंबर का क्या मतलब है
बुरी आत्मा या पिशाच से छुटकारा पाएँ (Pretatma, Pishach, Buri Aatma Se Chutkara Payen)
जानें अंकज्योतिष के अनुसार क्या हैं एंजेल नंबर 1212 के दिलचस्प अर्थ?
किसी मृत व्यक्ति से बात करें
हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)
गहराई से ध्यान लगायें
पामिस्ट्री का इस्तेमाल कर किसी की आयु की गणना करें
अपने आत्मिक चक्रों को खोलें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?