आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपनी एक ही हेयरस्टाइल को देखकर बोर हो गए हैं या फिर आप किसी वाइब्रेंट या उजले कलर के बालों के केरेक्टर के लिए ड्रेस करने का सोच रहे हैं, तो आप शायद सिंथेटिक विग को डाई करने का सोच सकते हैं। भले ही, क्योंकि आपको रेगुलर हेयर डाई वाला एक सिंथेटिक विग नहीं मिलता है, इसलिए ये शायद आपको कन्फ़्यूजिंग लग सकता है, लेकिन इसे किया जा सकता है। सबसे पहले, अपनी हेयर डाई बनाएँ और उसे लगाएँ और फिर धो लें। आप बस कुछ ही समय में स्टाइल बनाने और अपनी नई स्टाइल में रॉक करने को रेडी हो जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डाई बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक स्प्रे बॉटल में अल्कोहल-बेस्ड इंक और पानी को 1:1 रेशो में मिक्स कर लें: अपने लोकल क्राफ्ट स्टोर से उस कलर किस एक अल्कोहल-बेस्ड इंक खरीद लें, जिसमें आप आपकी विग को कलर करना चाहते हैं। इंक बॉटल के कंटेन्ट को एक स्प्रे बॉटल में खाली कर दें। [१] फिर, स्प्रे बॉटल में उसी मात्रा में पानी मिला लें, ऊपर से बंद कर दें और उसे हिलाकर उसके अंदर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। [२]
    • एक एवरेज विग के लिए, इंक की एक 30 ml बॉटल का यूज करें। बहुत लंबे और/या मोटे बालों वाली विग के लिए 20 ml वाली दो बॉटल का यूज करें।
  2. Watermark wikiHow to एक सिंथेटिक विग को डाई करें (Dye a Synthetic Wig)
    एक 1:1 के रेशो से आपको केवल एक अपारदर्शी, वाइब्रेंट कलर मिलेगा, जो काफी हद तक आपके चुने हुए इंक के कलर के ही जैसा होगा। अगर आप मिंट ग्रीन के जैसा एक ज्यादा पारदर्शी पेस्टल कलर शेड पाना चाहते हैं, तो आप एक केली ग्रीन (kelly green) के जैसा एक ज्यादा वाइब्रेंट ग्रीन खरीद सकते हैं और उस इंक की बॉटल को करीब 8 कप (1,900 ml) पानी के साथ में मिला सकते हैं। [३]
  3. एक विकल्प के रूप में शार्पी इंक (Sharpie ink) का यूज करें: अगर आप एक अल्कोहल-बेस्ड इंक नहीं खरीदना चाहते हैं और आपके पास में आपकी पसंद के कलर का एक शार्पी मार्कर है, तो आप उसे भी यूज कर सकते हैं। शार्पी के कैप को निकाल दें और पाइलर्स की मदद से शार्पी को अलग खींच लें। अंदर मौजूद इंक ट्यूब को बाहर खींच लें और एक चाकू की मदद से उसे काटकर खोल दें। फिर, इंक ट्यूब को आपकी स्प्रे बॉटल में डाल दें, फिर आपके हिसाब से पानी मिक्स कर लें और उसे रातभर के लिए छोड़ दें। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

डाई लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिसे भी चाहें उसे चुन सकते हैं, बशर्ते उसे हल्के कलर का रहना चाहिए, जैसे कि व्हाइट, लाइट ब्लोंड, सिल्वर या फिर एक पेस्टल शेड। इस तरह से, आप एक एकदम ब्लैंक केनवस के साथ में शुरुआत करेंगे, जो आपको आपकी विग को आपके मनचाहे कलर में डाई कर सकेंगे। [५]
    • आप इंसानी बालों की तरह सिंथेटिक बालों के कलर को ब्लीच से हल्का नहीं कर सकते हैं।
  2. सबसे पहले, बाहर एक ऐसी जगह चुनें, जहां आप आपके विग को डाई करने वाले हैं। डाई करने की प्रोसेस में बहुत गंदगी फैल सकती है, इसलिए एक ऐसी जगह को चुनना अच्छा रहेगा, जो आपकी काम की चीजों से बहुत दूर हो। आपकी चुनी हुई जगह पर एक टेबल रख लें और टेबल को न्यूज़पेपर से या फिर एक पुराने कपड़े कवर कर दें, जिसके खराब होने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता हो। फाइनली, अपनी विग को एक विग स्टैंड पर रख लें और उसे टेबल पर रख दें।
    • अगर आप बाहर विग को डाई नहीं कर सकते हैं, तो फिर एक गैरेज या बेसमेंट को चुनें।
  3. ऐसे पुराने कपड़े पहन लें, जिनके ऊपर अगर डाई लग भी जाए, तो उनके खराब होने से आपको कोई परेशानी न हो। साथ में, डाई करना शुरू करने से पहले लेटेक्स ग्लव्स भी पहन लें, क्योंकि ये आपके हाथों को साफ रखेगा और इससे गंदगी भी कम फैलेगी। [६]
  4. Watermark wikiHow to एक सिंथेटिक विग को डाई करें (Dye a Synthetic Wig)
    बालों के एक सेक्शन पर स्प्रे करें और उसमें से अपने हाथ फेरें: सबसे पहले बालों की ऊपरी लेयर को डाई करके शुरुआत करें, जो बालों को नेचुरली अलग करने पर सबसे ऊपर नजर आती है। अपनी स्प्रे बॉटल लें और अपनी डाई को 2–3 inches (5.1–7.6 cm) तक चौड़े 1 सेक्शन पर 3-5 बार स्प्रे कर लें। अपनी उँगलियों को जड़ों में अंदर डालें और जब उन्हें बालों में नीचे लेकर आएँ, तब उन्हें साइड-साइड में हिलाते जाएँ। बालों को पूरी तरह से कोट करने की पुष्टि करने के लिए अपने हाथों को एक ही सेक्शन में 2 से 3 बार फेरें। [७]
  5. Watermark wikiHow to एक सिंथेटिक विग को डाई करें (Dye a Synthetic Wig)
    इसी एप्लिकेशन प्रोसेस को बालों के हर एक सेक्शन के ऊपर दोहराएँ: डाई को पहले सेक्शन में लगाने के बाद, उसके ठीक आगे एक और 2–3 inches (5.1–7.6 cm) चौड़ा सेक्शन बना लें, उस पर डाई स्प्रे करें और अपने हाथों से उसे पूरा फैला लें। अब अपने पूरे सिर के ऊपर ऐसे ही डाई लगाएँ और जड़ों के ऊपर और अपने बालों की ऊपरी आधी स्ट्रेंड्स पर स्प्रे करते जाएँ। इसके बाद, जब आप फिर से अपने सिर के ऊपर के हिस्से के ऊपर काम करें और डाई को सेक्शन के अंदर डालें, तब ऊपरी सेक्शन को उठा लें। [८]
  6. Watermark wikiHow to एक सिंथेटिक विग को डाई करें (Dye a Synthetic Wig)
    चौड़े दांतों की एक कंघी से अपने विग पर कंघी फेरें: डाई से बालों के हर एक सेक्शन को स्प्रे करने के बाद और उसे जितना हो सके उतना अपने हाथ से फैला लेने के बाद, बाल अभी भी शायद सभी जगह से एक-जैसे नहीं लगेंगे। अपने डाई एप्लिकेशन की एक-सा करने के बाद, पूरे सिर के ऊपर के बालों को जड़ों से लेकर सिरों तक कोम्ब करने के लिए एक चौड़े दांतों की कंघी का यूज करें। [९]
  7. एक आसान विकल्प के लिए, विग और डाई को एक प्लास्टिक बैग में रखें: अगर आपके पास में बहुत ज्यादा समय नहीं है और/या आप डाई के हर जगह पर फैलने के बारे में चिंता नहीं करना चाहते हैं, तो इंक और पानी को एक ट्रेश बैग जैसी किसी प्लास्टिक बैग में रख लें। विग को बैग में रखें और उसे अच्छे से बांध लें। अगर आप एक ज्यादा वाइब्रेंट कलर पाना चाहते हैं, तो बैग को कुछ मिनट के लिए हिला लें। अगर आप एक पेस्टल कलर पाना चाहते हैं, विग को करीब 5 मिनट के लिए डाई में डूबा रहने दें। [१०]
    • डाई के गिरने के चांस को कम करने में मदद पाने के लिए डाई को डबल-बैग में रखने के बारे में सोचें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने विग को धोना और स्टाइल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने विग को डाई करने के बाद, उसे बाहर कहीं धूप में रख दें और उसे पूरा सूख जाने दें। ऐसा होने में आमतौर पर करीब एक घंटे का समय लगेगा, लेकिन अगर आपकी विग ज्यादा बड़ी या मोटी हुई, तो इसमें ज्यादा समय भी लग सकता है। [११]
    • अगर आप विग के पूरे सूखे होने को लेकर श्योर नहीं हैं, तो अपनी उँगलियाँ उसमें से फेरें। अगर आपके हाथ में डाई लग रही है, तो इसका मतलब कि विग को अभी और थोड़ी देर के लिए बाहर रखने की जरूरत है।
  2. Watermark wikiHow to एक सिंथेटिक विग को डाई करें (Dye a Synthetic Wig)
    अब जब तक साफ पानी निकलना शुरू न हो जाए, तब तक अपने विग को धोएँ: जैसे ही आपकी विग छूने पर सूखी महसूस होने लगे, उसे सिंक पर ले जाएँ और पानी चालू कर दें। अब जब तक कि पानी पूरा साफ निकलना शुरू नहीं हो जाता और उसमें इंक के कलर के निशान दिखना बंद न हो जाए, तब तक विग को धोएँ। [१२]
  3. Watermark wikiHow to एक सिंथेटिक विग को डाई करें (Dye a Synthetic Wig)
    एक चौड़े दांतों वाली कंघी से अपने विग के बालों को सुलझा लें: या तो आपके विग को स्टैंड पर रख दें या फिर अपने सिर पर लगा लें। विग पर एक सिंथेटिक हेयर कंडीशनर से स्प्रे करें, जिसे आप आपके लोकल ब्यूटी सप्लाई स्टोर से पा सकते हैं। विग के छोटे हिस्से को अलग करें और चौड़े दांत वाली एक कंघी का इस्तेमाल करके सेक्शन को सिरों से लेकर जड़ों तक कंघी करें। पूरी विग के सुलझने तक ऐसा ही करते रहें। [१३]
    • अपने सिंथेटिक विग पर रेगुलर हेयर ब्रश का यूज न करें, नहीं तो आप आपकी विग को खराब कर देंगे।
  4. Watermark wikiHow to एक सिंथेटिक विग को डाई करें (Dye a Synthetic Wig)
    अपने स्टाइलिंग टूल्स पर सबसे कम हीट सेटिंग का इस्तेमाल करें: अगर आप आपके विग को ड्रायर से सुखा रहे हैं, तो “कूल (cool)” सेटिंग का यूज करें। अगर आप आपके विग को ब्लो ड्राय नहीं कर रहे हैं, लेकिन आप हीट स्टाइलिंग टूल्स यूज करना चाहते हैं, तो सिंथेटिक हेयर को हवा में पूरा सूखने दें और अपने टूल्स पर सबसे कम हीट सेटिंग का यूज करें। स्ट्रेटनर्स और कर्लिंग आयरन को करीब 200–250 °F (93–121 °C) से ज्यादा टेम्परेचर पर मत सेट करें। [१४]

चेतावनी

  • विग के ऊपर ग्रीस या किसी भी हेयर प्रॉडक्ट के न होने की पुष्टि कर लें, क्योंकि इसकी वजह से एक-बराबर कलर नहीं हो पाएगा।
  • हमेशा एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करें, ताकि आप अल्कोहल-बेस्ड इंक से आने वाली गैस या धुएँ को ज्यादा न ले रहे हों।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

डाई बनाना

  • अल्कोहल-बेस्ड इंक
  • स्प्रे बॉटल
  • पानी
  • शार्पी मार्कर (ऑप्शनल)
  • पाइलर्स (ऑप्शनल)
  • चाकू (ऑप्शनल)

डाई लगाना

  • हल्के कलर का सिंथेटिक विग
  • टेबल
  • न्यूज़पेपर या टेबलक्लॉथ
  • विग स्टैंड
  • पुराने कपड़े
  • लेटेक्स ग्लव्स
  • डाई की स्प्रे बॉटल
  • चौड़े दांतों वाली कंघी

अपने विग को धोना और स्टाइल करना

  • सिंक
  • विग स्टैंड (ऑप्शनल)
  • सिंथेटिक हेयर कंडीशनर
  • चौड़े दांतों वाली कंघी
  • हीट स्टाइलिन टूल्स (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?