आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी एण्ड्रोइड डिवाइस, यूएसबी केबल के इस्तेमाल से आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हो सकती है। इससे आप अपने एण्ड्रोइड डिवाइस की फाइलों को किसी भी यूएसबी ड्राइव की फाइलों की तरह ब्राउज़ कर सकते हैं। अगर आप मैक का इस्तेमाल कर रहे होंगे तब आपको एण्ड्रोइड के डेवलपर्स से एण्ड्रोइड फ़ाइल ट्रांसफ़र नामक विशेष प्रोग्राम की आवश्यकता होगी। आप एयरड्रोइड नामक क्रॉस प्लेटफ़ॉर्म प्रोग्राम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप शीघ्रतापूर्वक वायरलेस ट्रांसफ़र कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मैक ओएस का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मैक पर एण्ड्रोइड फ़ाइल ट्रांसफ़र वेबसाइट पर विज़िट (visit) करिए: एण्ड्रोइड डिवाइस को अपने मैक से कनेक्ट करके फ़ाइल्स को ब्राउज़ कर पाने के लिए, आपको विशेष एण्ड्रोइड फ़ाइल ट्रांसफ़र सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ेगी।
    • डाउनलोड पेज को खोलने केलिए सफ़ारी में android.com/filetransfer/ पर विज़िट करिए।
  2. पर क्लिक करिए: इससे इन्स्टालेशन फ़ाइल आपके मैक पर डाउनलोड हो जाएगी।
  3. चूंकि डीएमजी फ़ाइल केवल कुछ मेगाबाइट्स की होती है, इसलिए उसे धीमे कनेक्शन्स तक में भी डाउनलोड होने में केवल कुछ ही पल लगेंगे।
  4. "Android File Transfer" को ड्रैग करके यूटिलिटीज़ फ़ोल्डर में ले जाइए: जब आप इन्स्टालर रन करेंगे, तब आपको विंडोज़ में दोनों आइकन दिखाई पड़ेंगे।
  5. डेस्कटॉप से, "Go" मेन्यू पर क्लिक करिए और "Applications" चुनिये।
  6. जब उसे रन करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाये तब "Open" पर क्लिक करिए। इन्स्टाल करने के बाद केवल पहली बार आपको प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
  7. आपका मैक एण्ड्रोइड के स्टोरेज तक पहुँच सके, इसलिए आपको स्क्रीन को अनलॉक करने की ज़रूरत पड़ेगी। [१]
  8. अपने एण्ड्रोइड को मैक से अपने यूएसबी के माध्यम से जोड़िए: अगर आपके एण्ड्रोइड की सेटिंग्स पहले से ही ठीक होंगी तब एण्ड्रोइड फ़ाइल ट्रांसफ़र विंडो लपक कर सामने आ जाएगी।
  9. उस पैनल को खोलने के लिए, जिस पर आपके सभी नोटिफ़िकेशन्स आते हैं, अपने स्क्रीन पर टॉप से नीचे की ओर स्वाइप करिए।
  10. इससे आप अपनी डिवाइस के लिए यूएसबी मोड चुन सकेंगे। अपनी नोटिफ़िकेशन्स की सूची में यूएसबी लोगो ढूंढ लीजिये।
  11. इस मोड में आपका एण्ड्रोइड आपके मैक से एक यूएसबी स्टोरेज डिवाइस के रूप में कनेक्ट हो सकता है और एण्ड्रोइड फ़ाइल ट्रांसफ़र में खुल सकता है।
  12. अपनी फाइलों को एण्ड्रोइड फ़ाइल ट्रांसफ़र विंडो में ब्राउज़ करिए: एण्ड्रोइड फ़ाइल ट्रांसफ़र विंडो आपकी डिवाइस के फ़ोल्डर्स को बहुत कुछ फ़ाइंडर विंडो की तरह ही दिखाएगा।
  13. जब काम पूरा हो जाये तब अपने एण्ड्रोइड को डिसकनेक्ट कर दीजिए: जब आप अपने एण्ड्रोइड पर फ़ाइल्स ट्रांसफ़र करना और उन तक पहुँचने का काम पूरा कर चुकें, तब उसे अपने मैक से डिसकनेक्ट करने के लिए केवल अनप्लग कर दीजिये। बस यह ध्यान रखिएगा कि अनप्लग करते समय कोई ट्रांसफ़र चल न रहा हो। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज़ का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूएसबी केबल का इस्तेमाल करके अपनी एण्ड्रोइड डिवाइस को अपने कंप्यूटर में प्लग करिए: आप उसी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका उपयोग आप अपनी एण्ड्रोइड डिवाइस को चार्ज करने के लिए करते हैं।
  2. अपने सभी नोटिफ़िकेशन्स को देखने के लिए स्क्रीन के टॉप से नीचे की ओर स्वाइप करिए।
  3. आपको यह अपने नोटिफ़िकेशन पैनल में नोटिफ़िकेशन्स की सूची में देखने को मिलेगा। वहाँ पर यूएसबी लोगो को खोज लीजिये।
  4. आपकी डिवाइस के आधार पर वर्डिंग (wording) फ़र्क हो सकती है। इससे आपकी डिवाइस ऐसी लगेगी जैसे कि वह आपके कंप्यूटर पर ही हो।
  5. आपका एण्ड्रोइड आपके कंप्यूटर से कम्युनिकेट कर सके इसके लिए सामान्यतः विंडोज़ सभी आवश्यक ड्राइवर्स को स्वतः लोड कर देगा। अगर ड्राइवर को इन्स्टाल करने की प्रक्रिया असफल रहेगी या विंडोज़ सही ड्राइवर्स को नहीं खोज पाएगा, तब आपको फोन निर्माता के ड्राइवर्स को इन्स्टाल करना पड़ेगा।
    • आप " phone model drivers" को गूगल सर्च में ढूंढ सकते हैं और फिर निर्माता के उस लिंक को फॉलो करिए। बस यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि आप किसी अज्ञात स्त्रोत से ड्राइवर्स को डाउनलोड न करें।
  6. यह आपके कंप्यूटर से सम्बद्ध सभी डिवाइसेज़ और ड्राइव्स को प्रदर्शित करेगा। आप इसे अपने स्टार्ट मेन्यू से खोल सकते हैं या Win + E को दबाइए।
  7. इसको संभवतः केवल मॉडेल संख्या से पहचाना जा सकता है। यह "Devices and drives" या "Devices with removable storage" सेक्शन में सूचीबद्ध होगा।
  8. अपने फ़ोन को कंप्यूटर/दिस पीसी विंडो में खोलने के बाद, आप एण्ड्रोइड फ़ाइल सिस्टम के विभिन्न फ़ोल्डर्स देख सकेंगे। सामान्य फ़ोल्डर्स में डीसीआईएम (कैमरा), चित्र, वीडियो, संगीत और रिंगटोन होते हैं। ऐप्स, अक्सर ऐप-स्पेसिफ़िक (app-specific) फोल्डर भी बना देते हैं।
  9. जब काम समाप्त हो जाये, तब अपनी एण्ड्रोइड डिवाइस को इजेक्ट कर दीजिये: जब आप अपने एण्ड्रोइड पर फ़ाइलों को देखना और इधर से उधर ले जाने का काम पूरा कर चुकें, तब डेस्कटॉप के निचले दायें कोने में बनी सिस्टम ट्रे में सेफ़ली रिमूव हार्डवेयर बटन पर क्लिक करिए। अपनी एण्ड्रोइड डिवाइस के लिए "Eject" चुन लीजिये।
    • सेफ़ली रिमूव हार्डवेयर बटन को खोजने के लिए शायद आपको छुपे हुये आइकन्स को एक्सपैन्ड (expand) करना पड़ेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

वायरलेस के लिए एयरड्रोइड का इस्तेमाल करना (मैक तथा विंडोज़)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी एण्ड्रोइड डिवाइस में एयर ड्रॉप ऐप को इन्स्टाल कर लीजिये: आपको यह ऐप निःशुल्क गूगल प्ले स्टोर में मिल सकता है। यह ऐप आपको अपने कंप्यूटर पर एयरड्रोइड से कनेक्ट होने देगा और फ़ाइल्स वायरलेस तरीके से ट्रांसफ़र हो पाएँगी। [३]
  2. इससे आपके एण्ड्रोइड और कंप्यूटर को कनेक्ट होना आसान हो जाएगा। जब आप पहली बार एयरड्रोइड शुरू करेंगे, तब "Sign Up" बटन पर टैप करिए और अकाउंट बनाने के लिए प्रॉम्प्ट फॉलो करिए।
  3. अपने कंप्यूटर के लिए एयरड्रोइड प्रोग्राम डाउनलोड कर लीजिये: विंडोज़ तथा मैक के लिए डेस्कटॉप ऐप निःशुल्क उपलब्ध है। आप इसको airdroid.com से डाउनलोड कर सकते हैं। साइट के बॉटम तक स्क्रोल करिए और अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करिए।
  4. जब डाउनलोड पूरा हो जाये, तब डेस्कटॉप क्लायंट को इन्स्टाल करने के लिए इन्स्टालर को रन करिए।
    • अगर आपको यह अनावश्यक अतिरिक्त प्रोग्राम नहीं चाहिए हो, तब मैकफी वेब एड्वाइज़र को इन्स्टाल करने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दीजिये।
  5. जब आपको प्रॉम्प्ट किया जाये तब अपनी विंडोज़ फ़ायरवॉल से आने की अनुमति दे दीजिये: उसको इन्स्टाल करने के बाद ऐप को लॉंच करिए और आपको प्रॉम्प्ट किया जाएगा कि आप एयरड्रोइड को अपनी फ़ायरवॉल में से आने की अनुमति दे दें। इससे आपकी एण्ड्रोइड डिवाइस के लिए रिमोट एक्सेस संभव हो जाएगी।
  6. उसी अकाउंट का इस्तेमाल करिए जिसका इस्तेमाल करके आपने एयरड्रोइड एण्ड्रोइड ऐप में साइन इन किया होगा। यह आपको स्वतः अपने एण्ड्रोइड ऐप से कनेक्ट कर देगा।
  7. अपने कंप्यूटर से फ़ाइल्स को अपने एण्ड्रोइड में भेजिये: अपनी फ़ाइल्स को ड्रैग करके और उन्हें एयरड्रोइड विंडो में ड्रॉप करके आप अपनी एण्ड्रोइड डिवाइस में फ़ाइल्स को बहुत तेज़ी से शामिल कर सकते हैं। "Transfer Files" बटन पर क्लिक करिए और "Device" टैब को चुन लीजिये, फिर आप जिन फ़ाइल्स को एण्ड्रोइड में शामिल करना चाहते हैं उनको ड्रैग और ड्रॉप करिए।
  8. फ़ाइल्स को अपने एण्ड्रोइड से अपने कंप्यूटर पर भेजिये: एयरड्रोइड ऐप के मुख्य मेन्यू में "File Transfer" बटन पर टैप करिए: "AirDroid Desktop" चुनिये, और फिर जिन फ़ाइल्स को आप भेजना चाहते हैं, उनको ब्राउज़ करिए। ये फ़ाइल्स वायरलेस तरीके से आपके कंप्यूटर पर ट्रांसफ़र हो जाएंगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?