आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऑइल पेंट एक ऐसा वर्स्टाइल मीडियम है, जिसे कई दशकों से खूबसूरत आर्ट तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। [१] ऑइल पेंट को गहराई का एक इलुजन या भ्रम पैदा करने के लिए लेयर्स या कई परतों में लगाया जाता है, लेकिन ऑइल पेंट को पूरा सूखने में कई दिनों से लेकर कई हफ्तों तक का समय भी लग जाता है। अच्छी बात ये है कि ऐसे कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से आप इस प्रोसेस को स्पीड दे सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने पेंट और सुखाने के तरीके को चुनना (Choosing Your Paint and Drying Mediums)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अर्थ टोन्स (earth tones, ब्राउन या मिट्टी जैसे रंग) के लिए आयरन ऑक्साइड (iron oxides) से बने ऑइल पेंट को चुनें: ऑइल पेंट में यूज होने वाले कुछ मिनरल्स दूसरे के मुक़ाबले तेजी से सूख जाते हैं। अगर आपको अपनी पेंटिंग को कम समय में पूरा करना है, तो अर्थ टोन्स यूज करके देखें। कई सारे अर्थ कलर्स में आयरन ऑक्साइड से बने पेंट का इस्तेमाल होता है, जो बाकी रंगों के मुक़ाबले कई दिनों पहले सूख जाता है। [२]
    • आइवरी ब्लैक (ivory black) और केडमियम (cadmium) जैसे रंगों से बचें, जो बहुत धीमी स्पीड से सूखते हैं।
  2. दूसरे रंगों के साथ लैड (lead) और कोबाल्ट (cobalt) के साथ बने पेंट्स को चुनें: लैड और कोबाल्ट से बने रंग तेजी से सूखने के लिए पहचाने जाते हैं। इन मेटल्स से बने कलर्स का यूज करना, आपकी पेंटिंग के सूखने के टाइम को तेज करने में मदद कर सकता है। [३]
  3. अलसी का तेल या लिनसीड ऑइल (linseed oil) से बने पेंट्स की तलाश करें: ऑइल पेंट के सूखने का समय, उनमें यूज हुए ऑइल के आधार पर अलग हो सकता है। लिनसीड ऑइल, वॉलनट ऑइल के मुक़ाबले तेजी से सूखता है, जो खुद भी पॉपी ऑइल (poppy oil) से तेज सूखता है। लिनसीड ऑइल से बने पेंट्स आपकी पेंटिंग के सूखने के समय को तेज कर देता है और इन्हें बहुत आसानी से ज़्यादातर आर्ट सप्लाई स्टोर्स में पाया जा सकता है। [४]
  4. गेस्सो एक प्राइमर है, जिसे केनवस को सील करने के लिए और पेंटिंग की लाइफ को बढ़ाने के लिए केनवस पर पहले लगाया जाता है। ग्लू चॉक गेस्सो ऑइल पेंटिंग के लिए अच्छा होता है, क्योंकि ये बेस लेयर से थोड़े ऑइल को सोख लेगा, जो पेंटिंग को तेजी से सूखने में मदद करता है। एक प्राइमर या स्पंज ब्रश को गेस्सो में डुबोएँ और उसे केनवस पर एक पतली लेयर में लगाएँ। ऑइल पेंट के साथ आगे बढ़ने से पहले, इसे पूरा सूख जाने दें। [५]
  5. आपके पेलेट में मौजूद पेंट में लिनसीड ऑइल मिला लें: जैसे कि लिनसीड ऑइल बाकी के दूसरे ऑइल के मुक़ाबले तेजी से सूखता है, इसलिए आपके पेलेट में मौजूद पेंट के साथ इसकी बहुत थोड़ी सी मात्रा मिलाना, आपकी पेंटिंग के सूखने के टाइम को तेज करने में मदद कर सकता है। [६]
  6. अपने पेंट को तारपीन (turpentine) या लिक्विन (Liquin) जैसे सोल्वेंट के साथ मिलाएं: ऐसे कई सारे प्रॉडक्ट मौजूद हैं, जो ऑइल को तेजी से सुखाने के लिए, उसे पतला करने के लिए डिजाइन किए होते हैं। तारपीन एक सबसे ट्रेडीशनल ड्राइंग मीडियम है, लेकिन लिक्विन के जैसे एल्केड माध्यम भी लोकप्रिय हैं। अलग-अलग तरह के सोल्वेंट आपके पेंट के अलग-अलग टेक्सचर प्रोड्यूस करते हैं, इसलिए एक्सपरिमेंट करके देखें कि आपको कौन सा ठीक लगता है। [७]
    • सोल्वेंट खतरनाक हो सकता है, इसलिए उसके लेबल इन्सट्रक्शन को फॉलो करने का ध्यान रखें और प्रॉडक्ट को सावधानी के साथ हैंडल करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऑइल पेंट को तेजी से सूखने के हिसाब से लगाना (Applying the Oil Paint to Dry Faster)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जब टेक्सचर्ड केनवस पर पेंट करते हैं, तब पेंट शायद दरारों में जमा हो सकता है, जिसकी वजह से एक मोटी परत तैयार हो जाती है, जिसे सूखने में ज्यादा समय लग जाता है। एक स्मूद सर्फ़ेस वाले केनवस की तलाश करें या फिर बोर्ड जैसी किसी दूसरी सर्फ़ेस पर पेंट करें। [८]
    • अगर आप एक ऐसे क्रिएटिव प्रोजेक्ट की तलाश में हैं, जो भी तेजी से सूखे, तो ऑइल पेंट को कॉपर पॉट पर लगाकर देखें। ऑइल पेंट्स कॉपर पर ज्यादा तेजी से ऑक्सीडाइज़ होते हैं, हालांकि ये आपकी पेंटिंग को एक हल्का सा हरा जैसा लुक दे सकता है। [९]
  2. एक फास्ट-ड्राइंग पेंट में एक बेस लेयर अप्लाई करें: बेस लेयर के लिए एक फास्ट-ड्राइंग पेंट का यूज करना बाकी की पेंटिंग को भी ज्यादा तेजी से सूखने में मदद कर सकता है। लैड, कोबाल्ट और कॉपर जैसे मेटल्स वाले पेंट्स ज्यादा तेजी से सूखते हैं। [१०]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप एक रेगिस्तानी जगह को पेंट कर रहे हैं, तो आप एक रेड आयरन ऑक्साइड से बने पेंट को बैकग्राउंड कलर की तरह यूज कर सकते हैं। [११]
  3. ऑइल पेंट को परतों में अच्छे से लगाया जाता है, लेकिन अगर आप पहले से एक मोटी परत लगा लेते हैं, तो ये हर एक अगली लेयर के सूखने के समय को बढ़ा सकता है। इसकी बजाय, अपनी पेंटिंग को पतले से लेकर मोटी पार्ट में बनाएँ। उदाहरण के लिए, अगर आपकी पेंटिंग में एक कैट है और आप उसके फर कोई ज्यादा असली जैसा बनाने के लिए मोटे पेंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको उसे आखिरी में लगाना होगा। [१२]
  4. आपके द्वारा यूज किए जाने वाली लेयर्स की संख्या को कम करें: अगर आप सच में जल्दी में हैं और आपको आपकी पेंटिंग को तेजी से सुखाना है, तो एक ऐसा सिम्पल सब्जेक्ट चुनें, जिसे आप आपकी पेंटिंग में आखिरी में डिटेल एड करते हुए, बस कुछ ही पतली वॉश या लेयर्स में पेंट कर सकें। आप जितनी ज्यादा लेयर्स अप्लाई करेंगे, पेंट को ऑक्सीडाइज़ होने में उतना ही ज्यादा समय लगेगा। [१३]
  5. हीट गन आपकी पेंटिंग को तेजी से सुखाने के लिए उसके ऑइल को बेक करने में मदद कर सकती हैं। हालांकि, अगर हीट बहुत ज्यादा हुई, तो पेंट शायद पीला हो जाएगा। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, अपने हीट गन को 130 °F (54 °C) से ज्यादा पर सेट न करें। [१४]
    • हीट गन को अपने पेंटिंग से कुछ इंच दूर रखें और उसे धीरे-धीरे मूव करें, ताकि हीट पेंट में अंदर तक जा सके। हीट गन की नोजल बहुत गरम हो जाती है, इसलिए ध्यान रखें कि आप उसे टच न करें या न ही उसे आपकी पेंटिंग पर टच होने दें। [१५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी पेंटिंग को एक सही माहौल में रखना (Keeping Your Painting in the Right Environment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी पेंटिंग को कम ह्यूमिडिटी वाले एक बड़े, अच्छे लाइट वाले कमरे में रखें: ऑइल पेंट्स को ऑक्सीडाइज़ होने में समय लगता है, जो कि पेंट के हार्ड होने के लिए हवा के साथ रिएक्ट करने की प्रोसेस होती है। दूसरे पेंट तब सूखते हैं, जब उनमें मौजूद पानी भाप बनकर उड़ता है, लेकिन ऑक्सीडेशन असल में पेंट की केमिस्ट्री में आने वाला एक बदलाव है। अच्छी नेचुरल लाइट, कम ह्यूमिडिटी वाले और अच्छे हवा के प्रवाह वाले एक कमरे में ऑक्सीडेशन अच्छी तरह से होता है। [१६]
  2. अगर आप एक नम या ह्यूमिड क्लाइमेट में रहते हैं, तो डीह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करें : ऑइल पेंट सूखी हवा में तेजी से ऑक्सीडाइज़ होते हैं। अगर आप एक नमी वाले माहौल में रहते हैं, तो एक छोटा डीह्यूमिडिफ़ायर ले आएँ और उसे अपनी पेंटिंग के करीब रख दें। ये हवा से अतिरिक्त नमी को हटा देगा, जो ऑइल पेंट के सूखने के टाइम को तेज करने में मदद करता है। [१७]
  3. एक फ़ैन को आपकी ऑइल पेंटिंग पर पॉइंट करना, ठीक उस तरह से आपकी पेंटिंग के सूखने के समय को तेज करने में मदद नहीं करेगा, जिस तरह से ये वॉटरकलर पेंटिंग के लिए करता है, लेकिन हवा का अच्छा सर्कुलेशन का होना ऑक्सीडेशन प्रोसेस को तेजी से होने में मदद जरूर करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑइल असल में ऑक्सीडेशन के दौरान हवा से ऑक्सीज़न लेता है, इसलिए हवा सर्कुलेट करना पेंट को सूखने के लिए जरूरी ऑक्सीज़न देने में मदद करेगा। आप या तो एक बॉक्स फ़ैन का या एक सीलिंग फ़ैन का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक धीमी या मीडियम सेटिंग भी काफी रहेगी। [१८]
  4. ऑइल पेंट गरम माहौल में तेजी से सूखते हैं। आपकी पेंटिंग जहां सूख रही है, उस कमरे का टेम्परेचर कम से कम 70 °F (21 °C) रहना चाहिए, लेकिन आप जितना ज्यादा गरम कर सकें, उतना बेहतर रहेगा। एक थर्मोस्टेट का यूज करके या फिर अपनी पेंटिंग के करीब एक डिजिटल थर्मामीटर रखकर अपने कमरे के टेम्परेचर पर नजर रखें। [१९]
    • ऑइल पेंट के लिए कोई भी टेम्परेचर बहुत गरम नहीं होता, लेकिन फिर भी अपने कमरे को आप से जितना सहन हो सके, उतना गरम रखने की कोशिश करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,९५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?